सफर का अंत - 4 Mehul Pasaya द्वारा यात्रा विशेष में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • स्वयंवधू - 31

    विनाशकारी जन्मदिन भाग 4दाहिने हाथ ज़ंजीर ने वो काली तरल महाश...

  • प्रेम और युद्ध - 5

    अध्याय 5: आर्या और अर्जुन की यात्रा में एक नए मोड़ की शुरुआत...

  • Krick और Nakchadi - 2

    " कहानी मे अब क्रिक और नकचडी की दोस्ती प्रेम मे बदल गई थी। क...

  • Devil I Hate You - 21

    जिसे सून मिहींर,,,,,,,,रूही को ऊपर से नीचे देखते हुए,,,,,अपन...

  • शोहरत का घमंड - 102

    अपनी मॉम की बाते सुन कर आर्यन को बहुत ही गुस्सा आता है और वो...

श्रेणी
शेयर करे

सफर का अंत - 4


रुद्र सुनो अब शिवानी को अकेले भेजना है मत कोई इतना लापरवाह कैसे हो सकता है। हद होती है किसी भी बात की"

"ठीक है मम्मी में किसिना किसीको इसके साथ भेज दिया करूंगा"

"अरे भईया इसकी कोई जरूरत नहीं है में देख लूंगी खुदको"

"हा बहुत खयाल रखती हो ना खुदका जो बोल रहे हो"

"अच्छा सुनो रुद्र बेटा शाम के 8 बज गए है सो हम खाने का इंतजाम करते है ओके"

"ओके मम्मी जरूर और हा मम्मी सिस्टर के लिए इस रूम में भिजवा देना ठीक है"

ठीक है भिजवा देंगे और इसकी दवाई है वो भी इसे पीला देना वरना ये बच्चो की तरह ड्रामा करेगी

ठीक है मम्मी पीला देंगे ठीक है। आप टेनसन ना लो में सब कर दूंगा ओके

हा ठीक है अब ना में जा रही हूं। और खाना खाने आजाना ओके जल्दी से

ठीक है हम अभी आते है। आप पहले जाओ

[अगली सुबह]

गुड मॉर्निंग रुद्र

गुड मॉर्निंग मम्मी

आज तुमको जल्दी नहीं जाना क्या वो तुम्हारी मैम वेट कर रही होगी पता भी है तुमको

अरे मम्मी क्या आप भी सुबह सुबह ऐसी बाते कर रहे हो। वो मेरी कंपनी की असेशियंट है

ओह अच्छा फिर तो कोई कोई बात ही नहीं है में तो जस्ट ऐसे ही मजाक कर रही थी

ओके कोई बात नहीं। वैसे मम्मी मुझे आज जाना पड़ेगा ओके सो नस्ता जल्दी लगा देना ताकि में जल्दी पहुंच पाऊ ओके। और मुझे वहा जॉब भी अप्लाई करनी है फिर से

ओके तो फिर ठीक है। में नाश्ता लगा देती हू तुम आजाओ फ्रेश हो कर ओके

शिवानी कहा हो अभी तक उठे की नहीं जल्दी आओ तो। तुम्हारे भैया जा रहे है।

हा मम्मी आ रही हूं।

[इनकमिंग कॉल]

हेल्लो क्या मेरी बात मिस्टर रुद्र से हो रही है।

येस हम रुद्र ही बोल रहे है कहिए क्या बात है।

सर आप आज कंपनी में आ सकते है

जी बिल्कुल हम आने के लिए निकल ही गए है बस थोड़ी देर में पहुंच जाएंगे बस थोड़ा सा वेट कार लीजिए में आ रहा हूं ओके

ठीक है सर हम वेट कर लेंगे थोड़ा जल्दी आ जाएगा वरना बॉस चले जाएंगे।

ठीक है हम जल्दी आने की कोशिश करेंगे।

ओके।

मम्मी कंपनी से कॉल आ है मुझे फोरना निकाल ना पड़ेगा ठीक है। नाश्ता में वहा कर लूंगा ठीक है

ठीक है जाओ बेटा लेकिन संभाल के ओके

हा मम्मी संभाल के जाऊंगा आप अपना खयाल रखना और सिस्टर को देखते रहना कुछ चाहिए तो देते रहना ठीक है। और हा वो ओवर मूव्स ना करे उसका ध्यान रखना। और हा सुबह सुबह आप इतना सिस्टर पे क्यू चिल्ला रहे थे आपको पता है ना कि उसकी तबीयत खराब है और उठ नहीं पाती सो आगे से ध्यान रखो ठीक है

वो ना बेटा तुम दोनों पे चिल्लाने की आदत जो पड़ गए है। क्या करू पता होते हुए भी चिल्ला दी में उसको

इट्स ओके मम्मी होता है डोंट वरी नो प्रॉब्लम

[सफर का अंत पढ़ने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ]
पढ़ना जारी रखे...