बातों बातों में Alok Mishra द्वारा हास्य कथाएं में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • शक्तिपुंज

    पृथ्वी से बहुत दूर,क्रॉडियम - पृथ्वी से अलग एक खूबसूरत दुनिय...

  • तेरा...होने लगा हूं - 9

    मोक्ष क्रिश को लेकर शेखावत हाउस के लिए निकल गया। वहीं स्कूल...

  • गुरु का मिलना

    कहावत सुनी ही होगी जब शिष्य तैयार होता है गुरु प्रकट होता है...

  • द्वारावती - 79

    79                             रात्रि भर उत्सव यमुना तट पर ब...

  • ट्यूशन

    मेरे पिता जी का ट्रांसफर जलालाबाद (थानाभवन) से बदायूं हो गया...

श्रेणी
शेयर करे

बातों बातों में

बातों बातों में
----000----
- आप कौन है ?
- नहीं पहचाना ?
- नहीं तो !
- अपना नाम तो बताइए ?
- दिमाग पर जोर डालिए।
- आप कौन ......................... कौन ......................?
- आप भूल गये।
- हम कहाॅं मिले थे ?
- यहीं , आपके घर में ।
- मुझे याद क्यों नहीं आ रहा ?
- और सोचो शायद याद आ जाये।
- आपकी वेशभूषा पहचानी सी है।
- चलिए ......................... कुछ तो याद आया।
- कुर्ता ...................... पैजा़मा .........टोपी .............. नमस्कार की मुद्रा..............!
- वाह आपको तो याद आ रहा है।
- तो क्या चुनाव फिर आ गये ?
- देखा............. आपको याद आ गया ।
- पाॅंच साल बीत गये .................... पप्पू भी पाॅंच साल का हो गया।
- पप्पू कौन ...................?
- मेरा बेटा .....................।
- कहाॅं है ?
- गाॅंव में।
- उसका चुनाव से क्या वास्ता ?
- पिछले चुनाव में रैली के कारण सड़क पर हुआ था।
- ओह नो ...........।
- ओह यस .........।
- इस बार वोट दो ऐसा नहीं होगा।
- आपने पिछली बार भी कुछ ऐसा ही कहा था।
- इस बार पूरा करेंगें।
- पिछली बार क्यों नहीं किया ?
- विरोधियों ने करने कहाॅं दिया।
- लेकिन इतने दिन से आप थे कहाॅं ?
- यहीं थे आपकी सेवा में।
- आप तो दिखे भी नहीं।
- तो क्या हुआ ? हमने सेवा तो की न।

- कौन सी सेवा ?
- कौन सी नहीं की आप ही पूछ लें ।
- बिजली .........?
- हमारे हाथ में क्या है ?
- सड़के ..............?
- विरोधियों ने कमीशन खा लिया।
- पानी ...........?
- ऊपरवाला भरपूर देता है।
- महॅंगाई .........?
- पुरे विश्व में है।
- भ्रष्टाचार ................?
- खत्म ................ भ्रष्टाचारियों की सजा है हमारा कमीशन।
- गरीबों के लिए क्या किया ?
- मेरी कामवाली के नाम दस एकड़ का खेत है।
- और .......?
- मेरे नौकरों के नाम दो - दो ट्रक हैं।
- और .............?
- मेरे ड्राइवर के नाम पाॅंच गाडीयाॅं है।
- और .................?
- और क्या बतलायें हमारे आस पास कोई गरीब नहीं है।
- दूसरे गरीबों का क्या ?
- जो बना हमने कर दिया।
- और क्या करना चाहते है ?
- अभी तो चुनाव जीतना हैं।
- फिर ....................?
- सरकार बनानी है।
- आपकी पार्टी न आई तो ?
- तो भी सरकार बनानी है।
- वो कैसे ?
- यदि हम कुछ कम हुए तो कुछ को खरीद लेंगें।
- नहीं तो ................?
- नहीं तो क्या कोई हमें खरीद लेगा।
- तो फिर ................?
- दोनो सूरत में सरकार हमारी होगी।
- फिर .........................?
- मंत्री बनना है।
- फिर ...............?

- फिर क्या देश का भ्रष्टाचार खत्म करना है।
- वो कैसे ?
- भ्रष्ट अधिकारिंयों को सजा देकर।
- सजा तो ज़ज देते है।
- अधिकारी भी बाल -बच्चेदार है , जज की सजा से तो मर ही जायेगें।
- आपकी सजा.................... ?
- हम उनकी जमा पूंजी को कम करेंगें।
- और कोई योजना ?
- हाॅं मै भी बाल-बच्चेदार गरीब हूॅं।
- गरीब .....................!
- हाॅं गरीब। मुझे अभी अपनी पत्नी और बच्चों को भी मंत्री बनवाना है।
- खैर आप आज कैसे पधारे ?
- पाॅंच साल बाद आयें है। आप नहीं समझे ?
- समझते तो हम सब है लेकिन आप कहे।
- आप अपना कीमती वोट हमें ही दें।
- क्या करें ................ ? वोट तो देना ही है।
- फिर हमें ही दें।
- क्यों ..............?
- हम गुंडे रामलाल से अच्छे है।
- गुड.....................।
- हम जमाखोर हरगोविंद से अच्छे है।
- गुड ...................।
- हम जेबकतरे राधेलाल से अच्छे है।
- गुड ........। लेकिन आप पर हत्याओं के केस है।
- आपको लगता है हम हत्यारें है ?
- नहीं .....................नहीं ..............नहीं।
- तो वोट हमें ही देे।
- क्या करें किसी को तो देना ही है चलो आपको ही दे देगें।
- नमस्कार।
- नमस्कार।

आलोक मिश्रा

-