लाईट हाउस - 2 WR.MESSI द्वारा डरावनी कहानी में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

लाईट हाउस - 2


अगले भाग में देखा...


अर्पण को प्रियंका का कॉल आता है,
अर्पण ने तुरंत फोन उठाया तो उधर से प्रियंका ने कहा... अरे अर्पण सौरी यार आने में देर हो गई मुझे, क्या करु रास्ता भटक गई थी और, और ये दरवाजा भी जाम हो गया है, प्लिज ज़रा आके खोल दो...



अब आगे....


प्रियंका का कॉल आने के बाद...


अर्पण की तो नस - नस में जैसे खून नहीं बेह रहा था बल्कि गिरगिट और छिपकलीयां रेग रही थी ... उसने कहा एक सेकंड रुक i just call you back...


इतना केह कर अर्पण ने तुरंत विडीयो निकाल कर जो शूट किया था अभी वो विडीयो चेक किया तो पाया की विडीयो ऐसा आया की जिसमें कुछ भी नहीं दिख रहा था , शूट करते वक़्त बिलकुल साफ था सब कुछ ठीक था लेकिन अब नहीं,


अर्पण ने तुरंत प्रियंका को वापस कॉल किया, तो उसने बताया की उसने रास्ता खोज लिया है और वो पहोंच रही है,


अर्पण ने किसी तरह से खुदको संभाला के जो हुवा सो हुवा कम से कम कोई नुकसान तो नहीं हुवा,


प्रियंका आई और प्लान के मुताबिक ही लाईट हाउस पर चढ़के उपर से एक डरावनी चीख मार कर पानी में कुद गई ।


अर्पण ने भी विडीयो सही से शूट किया, और शूट करते ही चेक भी कर लिया, विडीयो बिलकुल असली आया था खुशी-खुशी जा कर नीचे रिलिंग के पास खड़ा हो गया, और प्रियंका को खुशी से हाथ हिला- हिलाके जल्दी आने का ईशारा करने लगा।


प्रियंका बस किनारे तक पहुंचने ही वाली थी... की अचानक ही... तकरीबन किनारे तक पहुंच चुकी प्रियंका को किसीने वापस समुंदर में घसीट लिया, और 5 ही मिनट में प्रियंका की लाश समुंदर में सफ़ेद गाउन में दिखने लगी।


अर्पण के लिए इस वक़्त कुछ भी समझ पाना बेहद मुश्किल था, अर्पण ने अपनी आँखों से जो देख लिया था उसके चक्कर में अब वो वहाँ तो रुकने वाला था नहीं, तुरंत अर्पण वहाँ से पास भागा और सिधा अपने होटेल पर पहुंचा अपने कमरे के दरवाजे को बंद करके चुप चाप पलंग के उपर चड़के बैठ गया, और पुरी तरह से हांफता रहा और रोते हुए बोलने लगा...
😭😭😭😭😭😭

( ये सब कुछ क्या हो गया... 😖 )

काफी देर के बाद अर्पण की साँस में एक साँस आयी वो चुप चाप बैठा ही हुवा था की...जब उसकी जागता हुई ये बेहोशी उसके रुम की डोरबेल की आवाज़ से टूटी, और वो उठ कर दरवाजे तक गया और कही पुलिस ना हो ये देखने को जब अर्पणने Eye Hall से जाख़ा, तो बहार का नज़ारा देख कर उसकी साँस में साँस आयी,


क्योंकि प्रियंका जींदा थी और बहार खड़ी थी, अर्पण ने दरवाज़ा खोलते ही कहा तुम्हारी यार मज़ाक करने की आदत नहीं... 😨😨😨


To Be Continued...


अब जरा सोचिए की प्रियंका की मौत और लाश समुंदर में अर्पण अपनी आँखों से देखके आया था...और Eye Hall से देखने पर अर्पण को प्रियंका उसके रुम के बहार खड़ी हुई दिखाई देती हैं, लेकिन जैसे ही अर्पण ने दरवाज़ा खोला की उसकी बोलती बंद हो जाती है, आगे क्या होगा यह जानने के लिए तीसरा भाग पढ़ीएगा ।


आपको कहानी अच्छी लगी है तो, आपके मूल्यवान रेटिंग और रिव्यू जरुर किजिए 🙏