लाईट हाउस - 3 WR.MESSI द्वारा डरावनी कहानी में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • स्वयंवधू - 31

    विनाशकारी जन्मदिन भाग 4दाहिने हाथ ज़ंजीर ने वो काली तरल महाश...

  • प्रेम और युद्ध - 5

    अध्याय 5: आर्या और अर्जुन की यात्रा में एक नए मोड़ की शुरुआत...

  • Krick और Nakchadi - 2

    " कहानी मे अब क्रिक और नकचडी की दोस्ती प्रेम मे बदल गई थी। क...

  • Devil I Hate You - 21

    जिसे सून मिहींर,,,,,,,,रूही को ऊपर से नीचे देखते हुए,,,,,अपन...

  • शोहरत का घमंड - 102

    अपनी मॉम की बाते सुन कर आर्यन को बहुत ही गुस्सा आता है और वो...

श्रेणी
शेयर करे

लाईट हाउस - 3


अगले भाग में देखा...


अर्पण के रुम का दरवाजे की डोरबेल बजती हैं, और अर्पण Eye Hall से देख कर दरवाज़ा खोलता हैं, और उसकी आँखें चौड़ी हो जाती है...


अब आगे...


दरवाज़ा खोलते ही अर्पण ने कहा तुम्हारी यार मज़ाक करने की आदत नहीं.... 😱

( अर्पण अपनी बात पूरी भी नहीं कर पाया, क्यूकी दरवाज़ा खोलते ही उसने देखा बहार कोई नहीं था। )


अर्पण ने फिर भी दो कदम बढ़ा कर दाए-बाऐ दोंनो तरफ देखा,

लेकिन सचमुच प्रियंका कही नहीं थी ।

एक बार फिर पुलिस केस और भूत प्रेत और पता नहीं कितने हजार ख्यालो से अर्पण का हाल खराब हो चुका था । 😰


अब अर्पण वहाँ से सिधा भागता हैं,

वो बाथरुम गया,
और मुह धोना शुरू ही किया था की...😦

बहार से उसे आती एक आवाज़ सुनाई दी, 🙄

अर्पण जैसे अच्छी तरह जानता था की क्या हो रहा था, उसने बहार झाँक कर देखा तो बहार का नज़ारा देख कर...😨 अर्पण ईतना घबरा गया की उसे महसूस की वजह से उसके गले में किसीने उसकी साँस की नली को दबा कर उसकी साँसे रोक दी हो, 🥵

अर्पण के सामने कमरे के दरवाजे से उसके पलंग तक मिट्टी, रेत और पानी से बने पैंरो के निशान थे । और उसके पलंग पर वही ड्रेस पड़ी थी, जो पहनकर प्रियंका समंदर में कुदी थी, 😦


अगले एक महीने तक अर्पण को रोज यही सपना आता, जो उसकी नींद ठीक रात के 2:25 पर तोड़ देता, 🥱😞

( सपने में वो सिर्फ एक ही चीज देखता,
प्रियंका किनारे आ ही चुकी है, जब उसे कोई वापस समुंदर में घसीट के ले गया और उसकी लाश पानी में तेरने लगी, 😖 )


अर्पण का जीना दुस्वार हो चुका था, 😢 एक ही महीने में ठीक से ना खाने पीने और सोने की वजह से अर्पण का वजन गिरता जा रहा था, दिमागी और जिस्मानी दोंनो ही तौर पर अर्पण बेहद बीमार होता जा रहा था,

जब एक रात ठीक 2 : 25 मिनट पर इसी सपने से अर्पण की नींद खुली, तो रोता हुआ अर्पण हाथ जोड़ कर बोला, 😰 🙏 🙏 🙏 ....

मैंने क्या किया है प्रियंका, मैंने क्या बिगाड़ा है तुम्हारा, ये तो तुम्हारा ही Idea था कुदने का, मैं तो तुम्हें नुकसान नहीं पोंहचाना चाहता था, तुम मेरे साथ ऐसा क्यू कर रही हो, क्यू आती हो मेरे सपने में, क्यू मुझे परेशान कर रही हो...😖😭😭😭

और... उस रात के बाद से प्रियंका ने अर्पण को सपनो में आ कर परेशान करना सचमुच में बंद कर दिया ।


तकरीबन 15 - 20 दिन बीते होंगे, अर्पण का दिमाग शांत रहने लगा, तो अर्पण अपने आप बेहतर होने लगा, 😇

और....

ठीक 20 - 25 दिन के बाद अर्पण ने घर पर ही बैठे - बैठे न जाने क्या सोचा की उस रात का बनाया विडीयो इंटरनेट पर अपलोड कर दिया,


बाद में अर्पण बस मुश्किल से 2 मिनट तक बाथरुम तक गया था की उसके फोन में प्रियंका का कॉल आने लगा... 😰


To Be Continued...


दोस्तों जरा सोचिए पहले प्रियंका से माफ़ी मांगने के बाद सब कुछ शांत हो गया है, लेकीन फिर एक दिन अर्पण के फोन में प्रियंका का कॉल..😕 आगे क्या होगा यह जानने के लिए चौथा भाग जरुर पढ़ीएगा ।


आपको कहानी अच्छी लगी है तो, आपके मूल्यवान रेटिंग और रिव्यू जरुर किजिए ।