लाईट हाउस - 1 WR.MESSI द्वारा डरावनी कहानी में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • स्वयंवधू - 31

    विनाशकारी जन्मदिन भाग 4दाहिने हाथ ज़ंजीर ने वो काली तरल महाश...

  • प्रेम और युद्ध - 5

    अध्याय 5: आर्या और अर्जुन की यात्रा में एक नए मोड़ की शुरुआत...

  • Krick और Nakchadi - 2

    " कहानी मे अब क्रिक और नकचडी की दोस्ती प्रेम मे बदल गई थी। क...

  • Devil I Hate You - 21

    जिसे सून मिहींर,,,,,,,,रूही को ऊपर से नीचे देखते हुए,,,,,अपन...

  • शोहरत का घमंड - 102

    अपनी मॉम की बाते सुन कर आर्यन को बहुत ही गुस्सा आता है और वो...

श्रेणी
शेयर करे

लाईट हाउस - 1


* लाईट हाउस *

CHAPTER - 1


अर्पण का एक ही सपना था, एक दिन वो एक ऐसा विडियो बनायेगा की जो वाईरल होगा और फिर उसको डिरेक्ट बनने से कोई नहीं रोक सकता,


इसी उम्मीद पर प्रियंका को अपने साथ लेकर एक लाईट हाउस पर गया,


जहा के बारे में सुना था की वहा रोज रात ठीक 2 बज कर 25 मिनट पर एक लड़की लम्बें सफ़ेद ग्राउन में दिखती हैं , जो लाईट हाउस से समुंदर में कुद जाती हैं,


अर्पण और प्रियंका ने केमरा उठाया और रात के एक बजे निकल पड़े लाईट हाउस की और...


ठीक लाईट हाउस की सबसे उँची खिड़की तक पहुंच कर, एक लकड़ीया की चौडी़ बली के पीछे से छुप कर पुरी रात बैठे रहे कैमरा लगाए...


कुछ दिखेगा.... अब कुछ दिखेगा...

लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ ☹️


अगली रात, फिर वही हुवा...
सारी रात बैठे रहे...

लेकीन सिवाय... जिंगुरों की अवाज...
समुंदर की लहरों और तेज सरसराती हवाओं के सिवा, कुछ ना तो दिखाय दिया और ना तो सुनाई दिया...☹️


हताश और पुरी तरह से निराश 😔

दोंनो वापस होटेल पहोंचे...

जहा प्रियंका के ही दिमाग से
एक गज़बकी तरकीब निकली...🧐

की क्यों न... वो खुद उस लड़की की तरह के कपड़े पहनकर वहा से कुदे और अर्पण विडियो शूट करले...

और वैसे भी प्रियंका को तैरना तो बहोत अच्छे से आता था, तो वो आराम से तैर कर किनारे तक भी आ जाती ।


यही प्लान के मुताबिक और वक़्त के मुताबिक ,

अर्पण बिलकुल ठीक एक घंटे पहले निकल कर, बिच पर पहुंच गया, और कैमरा सेट कर लिया । और...

बिलकुल सही टाईम पर
प्रियंका भी उसे आती हुई दिखाई दी।

तो उसने कैमरा का फोकस उसी पर डाला।


प्रियंका बिलकुल वैसे ही उसी लड़की की
सुनी सुनाई कहानीयों की तरह...

धीमे -धीमे आखरी चार सिड़िया चढ़ कर, बिलकुल खिड़की तक गई, और एक लम्बी... डरावनी चीख मार कर पानी में कुद गई ।

विडीयो बिलकुल असली सा दिखाने लिए
आखरी पल में थोड़ा हिला-डुला कर,
बेहतरीन विडीयो का जश़्न मनाने ही वाला था की...

तब अर्पण का फोन बजा 📱

अर्पण ने फोन देखा तो...
हैरान रह गया 😨

क्योंकि कॉल प्रियंका का था ।😟

उसे कमसे कम पंद्रह मिनट तो
लगते ही किनारे तक आने में ।


अर्पण ने तुरंत फोन उठाया तो उधर से प्रियंका ने कहा... अरे अर्पण सौरी यार आने में देर हो गई मुझे, क्या करु रास्ता भटक गई थी । और ये दरवाजा भी जाम हो गया है, प्लिज ज़रा आके खोल दो।


To Be Continued...


अब जरा सोचिए की प्रियंका ने तो पहले से ही लाईट हाउस से समुंदर में छलांग लगा दी थी। और किनारे पर भी नहीं पहुची थी, फिर भी अर्पण को उसका कॉल आता है, और कॉल में प्रियंका बोलती है, और प्रियंका कोनसे दरवाजे की बात कर रही है... वह सच में प्रियंका है या कोई और... वो कौन हो सकता है, और आगे क्या होगा यह जानने के लिए दुसरे भाग तक पढ़ते रहीए।

* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *

आगे क्या होगा यह सोचके आप भी हमें बता सकते हैं, मुझे इंबोक्स मेसेज में और कहानी पर आपके मूल्यवान रेटिंग और रिव्यू जरुर किजिए ।