कातिल - 7 Monty Khandelwal द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • You Are My Choice - 41

    श्रेया अपने दोनो हाथों से आकाश का हाथ कसके पकड़कर सो रही थी।...

  • Podcast mein Comedy

    1.       Carryminati podcastकैरी     तो कैसे है आप लोग चलो श...

  • जिंदगी के रंग हजार - 16

    कोई न कोई ऐसा ही कारनामा करता रहता था।और अटक लड़ाई मोल लेना उ...

  • I Hate Love - 7

     जानवी की भी अब उठ कर वहां से जाने की हिम्मत नहीं हो रही थी,...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 48

    पिछले भाग में हम ने देखा कि लूना के कातिल पिता का किसी ने बह...

श्रेणी
शेयर करे

कातिल - 7

कातिल मूवी स्टोरी का भाग 7 है

सोच रहा था कि जैसे ही कोई अच्छा मौका आएगा तो मैं उसे अपने दिल की बात बता दूंगा

लेकिन मैं यह सब तुझे क्यों बता रहा हूं

और तुम मुझे यह सब क्यों पूछ रहा है

मेरी मोहब्बत के कातिल तो तुम ही हो

अर्जुन- नहीं मैंने कुछ नहीं किया और हां मैं अपनी गर्लफ्रेंड को क्यों मारूंगा जबकि वह मुझसे शादी करना चाहती थी

झूठ मत बोलो सब कुछ साबित हो चुका है और तुमने अपना जुर्म मान भी लिया है और अब जेल से भाग कर आए हो और सवाल मुझसे कर रहे हो

अर्जुन गुस्से मैं- मैंने नहीं मारा

तुमने नहीं मारा तो किसने मारा तो किसने उसका रेप किया और मार कर सड़क पर उसे फेंक दिया

रुको - रुको एक बात बताओ .... तुमको कैसे पता कि रितु मैंने मारा है

अर्जुन- क्या मतलब है तुम्हारा

_____
हम दोनों की आपस में एक दूसरे के ऊपर आरोप लगा रहे थे कि मैं बोल रहा था तूने मारा और वह बोला था कि मैंने मारा है

sameer - इसका मतलब है कातिल कोई और है

अर्जुन- क्या बोल रहे हो

sameer - हां मैं सच बोल रहा हूं
कोई तो है जो हमे फसाना चाहता है

अर्जुन तुम एक बात बताओ

sameer - तुमको किसने बताया कि रितु को मैंने मारा है

अर्जुन- मुझे तो तुम्हारी फ्रेंड सोनल ने यह बताया है की तुमने ही उसे मारा है

तुमको सोनल ने बोला
ओह अब पूरी बात समझ में आई

सोनल ने ही साजिस रची हैं क्योंकि

शायद उस रात जब मेरे घर पर मेरी birthday पार्टी थी तो मैंने रितु को भी बुलाया था लेकिन कुछ देर बाद किसी का उसके ऊपर कॉल आता है और ऋतू वहां से बिना बताए चली जाती है

तो शायद यह कॉल सोनल का था क्योंकि मैंने उसे नहीं बुलाया था

वो सोनल नहीं चाहती थी कि उस दिन रितु मेरे पार्टी में रहे क्योंकि उसे शायद ईश बात का पता चल गया था की में रितु को प्रपोज करने वाला हूँ

सोनल चाहती हैं की मैं सिर्फ उसका ही रहूं क्यों की
सोनल को मेरी धन दौलत से बहुत ज्यादा प्यार करती थी उसके शौक मौज पूरे करने के लिए वह मुझे अपना जीवनसाथी बनाना चाहती थी इसीलिए उसने ऐसा किया होगा

उसी दिन साजिश रच कर रितु को बुलाया और उसका रेप करवाकर उसे सड़क किनारे फेंक दिया
ताकि उसके रास्ते का कांटा निकल सके

उसी समय में अर्जुन के फोन पर उसके दोस्त जो पुलिस में होता है जिसका नाम Madan है Madan की मदद से ही वह पुलिस थाने से भागता है उसका कॉल आता है और वह कहता है कि मुझे एक सबूत मिला है जिसे तुम आकर देखो

लेकिन अर्जुन उसे अपने पास बुला लेता है वहां पर जब वह पूरा वीडियो देखता है तो उसकी आंखें फटी की फटी रह जाती है और चिल्लाने लगता है क्योंकि वह कोई आम वीडियो नहीं था वह वीडियो

क्यों की उस रात उसके साथ क्या क्या हुआ था वो सब उस विडियो में था लेकिन उसमे उस वक्ती का चेहरा दिखाई नही दे रहा था बस उसकी आवाज़ सुनाई दे रही थी

अर्जुन - sameer तुझे ये सबुत कहा से मिले

Madan - वही जहाँ पे Ritu को मार कर किसी ने फेंक दिया था उस दिन जब में Ritu केे सरीर को ले गया था उसके कुछ दिनों बाद में जब मैं उसी रास्ते से पुलिस स्टेशन आ रहा था तभी मैंने वही अपनी गाड़ी को रोका और छानबीन करने चालू कर दी और मुझे ये वीडियो कैसेट वही पर झाड़ियों में मिली

लेकिन मदन आवाज किसकी है और कौन हो सकता है उसका तुम पता कर सकते हो क्या


अगर आप लोगों को यह भाग अच्छा लगता है तो आप हमें स्टार देकर जरूर बताएं

मूवी के सारे भाग जरूर पढ़े तभी आपको मूवी किया स्टोरी समझ में आएगी बहुत-बहुत धन्यवाद आप सबका