फिल्म विक्रम वेधा की फिल्म समीक्षा Prahlad Pk Verma द्वारा फिल्म समीक्षा में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

फिल्म विक्रम वेधा की फिल्म समीक्षा

फिल्म.... विक्रम वेधा(2017)


जेनर.. सस्पेंस, क्राइम, थ्रिलर ,एक्शन,


डायरेक्टर.. गायत्री, पुष्कर


Cast... Vijay Sethupathi, R Madhavan, श्रद्धा श्रीनाथ, kathair, Prem etc


IMDB.. 8.6/10

विक्रम वेधा भारत की बेस्ट फ़िल्मों में से एक है


फिल्म हमें हमेशा इंटरटेनमेंट करती है लेकिन अगर फिल्म में सस्पेंस, क्राइम, थ्रिलर और एक्शन हो तो फिल्म को देखने का मजा ही कुछ अलग होता है!


ऐसी ही फिल्म हैं विक्रम वेधा जिसमें आप गलत और सही के बीच में फर्क नहीं कर पाओगे, आप कंफ्यूजन हो जाओगे कि हम विलेन की साइड ले या ऐक्टर की


आप बस स्टोरी में घुल जाओगे और अंत में क्या होगा ये सोचने में मजबूर हो जाओगे


ये ऐसी फिल्म हैं जिसमें विलेन ऐक्टर को सोचने में मजबूर कर देता है कि सही और गलत क्या है


फिल्म स्टोरी


फिल्म की शुरुआत एक पुलिस गैंगवार से होती है जिसमें विक्रम(माधवन) और उसकी टीम गैंगवार करती है ये टीम


वेधा(विजय) को मारने के लिए बनाई गई है!
इस गैंगवार में वेधा का छोटा भाई पुली(kathair) मारा जाता है और अब उसके निशाने पर वेधा हैं
विक्रम जो एक पुलिस अधिकारी हैं जिसे वेधा को मारने के लिए एक टीम का मुख्या है और वेधा एक गैंगस्टर है जिस पर बहुत सी हत्या के आरोप है
एक दिन वेधा खुद को सरेंडर कर देता है और फिर शुरू होता है विक्रम वैताल जैसी कहानियों का सिलसिला
वेधा, विक्रम को एक कहानी सुनाता है और उससे पूछता है कि अगर मेरी जगह आप होते तो क्या करते और फिर विक्रम कहता है कि मैं ऐसा करता तो वेधा कहता है कि मैंने भी ऐसा ही किया
फिर वेधा की जमानत हो जाती है, वेधा की वकील विक्रम की पत्नी प्रिया(श्रद्धा) होती है तो विक्रम सोचने में मजबूर हो जाता है कि वेधा ने मेरी पत्नी को ही वकील क्यों रखा
एक दिन जब विक्रम वेधा को पकड़ लेता है तो वेधा उसे फिर से एक कहानी सुनाता है जिसमें वो अपने भाई पुली के बारे में बताता और पूछता है कि आप मेरी जगह होते तो क्या करते तो विक्रम जबाव देते ही वो फिर से भाग जाता है और विक्रम का सही और गलत को देखने का नजरिया बदल जाता है
विक्रम का खास दोस्त और टीम सदस्य साइमन(प्रेम) की जब हत्या हो जाती है तो उसकी हत्या का शक उसे वेधा पर होता है लेकिन जब वो जांच करता हैं तो उसे बहुत से राज का पता चलता है

वेधा विक्रम को जब तीसरी बार कहानी सुनाता है तो उसे ऐसी बातों का पता चलता कि मानो उसका ईमानदारी पर से विश्वाश ही उठ जाता है, विक्रम को वेधा बताता है कि ये मेरी टीम के सदस्यों को मारने के लिए पैसे लेते थे और जब तुम्हारा दोस्त साइमन वफादार होना चाहा तो तुम्हारी टीम सदस्यों ने ही उसे मार दिया और इल्ज़ाम मुझ पर लगा दिया
, जब विक्रम की टीम वहां पहुँचती है तो विक्रम उनसे पूछता है तो वो कहते हैं कि ईमानदारी से कुछ नहीं होता, और फिर हमें बनाया गया ही वेधा और उसकी टीम को मारने के लिए है तो उसके लिए हमें कोई पैसे देता है तो लेने में क्या हर्ज हैं, क्रिमिनल को मारना क्राइम थोड़ी हैं
अंत में विक्रम की अपनी टीम गैंगवार होती है तो विक्रम को बचाने के लिए वेधा उसका सपोर्ट करता हैं
फिल्म का एंड बहुत ही लाजवाब है

ऐक्टिंग...
फिल्म में वेधा का किरदार विजय ने बहुत ही अच्छी तरह से निभाया है, उसका विक्रम को कहानी सुनाने का अंदाज, सरेंडर करने के लिए चलकर आने का अंदाज आप सभी के दीवाने हो जाओगे,
विक्रम कर किरदार को माधवन ने बहुत खूबसूरत तरीके से निभाया है एक ईमानदार पुलिस के साथ इमोशनल व्यक्ति, एक्शन और केस को केसे सॉल्व करते हैं सब अच्छी तरह से किया हैं, जब वेधा, विक्रम को कहानी सुनाता है तो उसका सही से जबाव देना आदि बखूबी से निभाया है

प्रिया के किरदार को श्रद्धा ने अच्छी तरह से निभाया है जिसमें चाहे वकील का रोल हो या फिर पत्नि का


पुली के किरदार को kathair ने सही और सम्मानजनक रूप से निभाया है


अन्य सभी किरदार भी अच्छी तरह से और इम्प्रेशन युक्त हैं


फिल्म में क्या देखे


1 फिल्म की दमदार, सस्पेंस वालीं स्टोरी


2 फिल्म के दमदार, इमोशंस से भरे किरदार


3 फिल्म का बेह्तरीन direction, vfx,


4 film का बेह्तरीन बैकग्राउंड म्यूजिक


5 बिना किसी adult सीन के भी film कितनी अच्छी हो सकती ये फिल्म देखकर आपको पता लगेगा
6 सही और गलत को देखने का नजरिया

मेरी नजर में फिल्म
मेरी नजर में ये फिल्म भारत की सबसे बेस्ट सस्पेंस क्राइम थ्रिलर film हैं जिसका direction बहुत ही लाजवाब हैं
मुझे ये फिल्म बहुत अच्छी लगी
मैं इस फिल्म को 9.5 स्टार देता हूं
.5 इस लिए काटा है क्योंकि इसमें वेधा का किरदार थोड़ा सा छोटा रखा गया है

फिल्म आपको यूट्यूब व hotstar पर फ्री में मिल जाएगी
एक बार आपको इसे जरूर देखना चाहिए, ये फिल्म आपको कभी नाराज नहीं करेगी और आप इसमें खो जाओगे