bharat ki best filmo ki film samikshae books and stories free download online pdf in Hindi

भारत की बेस्ट फ़िल्मों की फिल्म समीक्षाएं - फिल्म 96 की फिल्म समीक्षा

भारत की सबसे लव स्टोरी फिल्म
फिल्म 96 की फिल्म समीक्षा

डायरेक्टर.....C. Prem kumar
Cast...... Vijay Sethupathi , Trisha krishnan, Gouri kishan, Varsha Bollama, Aditya bhaskar etc
IMDB Score... 8.6/10
Romance, drama based best love story film


ये फिल्म भारत की सबसे बेस्ट लव स्टोरी, भारत की सबसे ज्यादा IMDB Score वालीं फ़िल्मों में से एक, भारत की टॉप फ़िल्मों में शुमार

Story,,,,,,
फिल्म की शुरुआत के राम (विजय) से होती है जो फोटोग्राफर हैं और वो 22 साल बाद अपने गाँव लौटते हैं
गाँव लौटते ही उसकी बचपन की सारी यादें ताजा हो जाती है
जब वो अपने स्कूल जाता है तो उसे अपने दोस्त और अपना पहला प्यार जानू(Trisha krishnan) की याद आती है और उसके सामने अपना बचपन नजर आता है,
वो बेंच पर बैठ कर पूरी स्कूल लाइफ याद करता हैं

फिर वो अपने दोस्तों को फोन करके कहता कि हम सभी 10th class दोस्त फिर एक दिन मिलते हैं जिनमे सभी इकट्टा हो तो सभी मिलकर एक दिन निश्चित कर लेते हैं


फिर सभी दोस्त मिलते हैं और 96 नाम से पार्टी मनाते हैं क्योंकि वे सब 1996 में 10th क्लास में थे


फिर सभी जानू का इंतजार करते हैं जो फ़िलहाल शादी करके सिंगापुर में रहती है


और जब वो आती है तो सब खुश हो जाते हैं


जब जानू को पता चलता है कि राम भी आया हुआ है तो उसे अपना प्यार याद आता है


वो किसी कारण 22 साल पहले राम से बिछड़ जाती है


फिर जब वो राम से मिलती है तो कहती हैं कि तुम तो पूरे बदल गए हों और जब वो उसके दिल पर हाथ रखती है तो वो बेहोश हो जाता है


फिर फिल्म में दिखाया गया है कि बचपन का प्यार कैसा होता है और दोनों ने अपने प्यार का किस तरह इंतजार किया



फिर जानू और राम रातभर साथ रहते हैं और एक दूसरे के बारे में बताते हैं तो जानू कहती हैं कि जब मेरी शादी हुई तो मुझे लगा कि जैसे तुम मेरे पास हो, शादी के मंडप में हो तो राम कहता है कि मैं तुमसे मिलने आया था तुम्हारी कॉलेज में और मैं तुम्हारी शादी में भी आया था लेकिन अंतिम फेरों तक खुदको रोक नहीं पाया, वो उसे इतना इमोशंस से बताता है कि मानो कोई बच्चा अपना दर्द बयां कर रहा हो


फिर वो जानू को बचपन की सारी चीजे दिखाता है तो जानू कहती हैं कि आज तुम मुझे सोने को नहीं कहोगे मैं आज तुम्हारे साथ रहना चाहती हूं


फिर उस एक रात में इतना इमोशनल प्यार दिखाया गया है कि मानो आप अपना बचपन जी रहे हो


राम 22 साल जानू का इंतजार करता हैं तब जानू कहती हैं कि काश मैं तुमसे उस दिन मिल लेती जिस दिन तुम मुझसे कॉलेज में मिलने आए थे तो तुम्हारा ऐसा हाल नहीं होता, शायद हमारा मिलना किस्मत में लिखा ही नहीं था

जानू कहती हैं कि तुम्हें भी शादी कर लेनी चाहिए, मैं चाहती हूं कि तुम्हारे भी बच्चे हो जिनकी आँखे तुम जैसी हो, नाक तुम जैसा हो, तुम्हारी बीवी तुमसे प्यार करे और मैं उससे कहूं कि कृष्णन बहुत अच्छा इंसान हैं


फिल्म का अंतिम सीन जिसमें जानू राम को छोड़कर सिंगापुर जाती है तो उसका वो रोना आपको इमोशनल कर देता है


Film में क्या देखे


1 फिल्म की बेस्ट लव स्टोरी, इमोशनल किरदार


2 फिल्म में बचपन, स्कूल, और पहला प्यार कैसा होता है दिखाया गया है जिसे देख आप अपने बचपन अर्थात स्कूल लाइफ में खो जाओगे
3 एक सच्चा प्यार और प्यार की परिभाषा क्या होती है इस फिल्म में देखने को मिलती है
4 सच्चा प्यार और उसके प्रति फिलिंग कैसी होती है ये इसमें दिखाया गया है
5 हर सीन में आप इमोशनल हो जाओगे और जानोगे कि कोई 22 साल मिलता है तो उसकी क्या फिलिंग होती है
6 बिना किसी adult सीन, एक्शन, और गाने के भी फिल्म कैसी हो सकती है देखकर आप फैन हो जाओगे

7 आप जानोगे कि प्यार में किसी को पाना ही जरूरी नहीं होता है बिना मिले ही प्यार मुकम्मल हो सकता है
8 film पता चलता है कि यादों को व्यक्ति कैसे सम्भाल कर रखता है

मेरी नजर में फिल्म
मैं उस फिल्म को 10 में से 10 star देता हूं और मानता हूँ मेरे द्वारा देखी गई आज तक कि ये सबसे बेस्ट मूवी गईं
अगर मेरे बस में होता तो मैं इसको सारे अवॉर्ड देता जिसमें ऑस्कर, राष्ट्रीय बेस्ट फिल्म, बेस्ट ऐक्टर, बेस्ट अभिनेत्री, आदि
मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे ये फिल्म देखने को मिली
मैंने इस फिल्म को देखकर अपना बचपन फिर से जिया है और भविष्य में मैं भी कोशिश करूंगा कि आपने सारे स्कूल दोस्त 10th class के जो मेरे साथ लगभग 10 साल. पढ़े उनके साथ कुछ पल बिता पाऊँ

अगर आपको समय मिले तो यूट्यूब पर ये फिल्म उपलब्ध है एक बार इसे जरूर देखे


अन्य रसप्रद विकल्प

शेयर करे

NEW REALESED