भारत की बेस्ट फ़िल्मों की फिल्म समीक्षाएं - फिल्म Trapped की फिल्म समीक्षा Prahlad Pk Verma द्वारा फिल्म समीक्षा में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

भारत की बेस्ट फ़िल्मों की फिल्म समीक्षाएं - फिल्म Trapped की फिल्म समीक्षा

Film Trapped की फिल्म समीक्षा


Film director.. Vikarmaditya Motwane
IMDB Score.. 7.5/10
Cast... Rajkumar Roa, Geetanjali Thapa, Petrick Graham, Hardik Mehta
Genre.. Survival, drama

Story
Trapped भारत की सबसे बेस्ट survival फिल्म हैं जिसमें दिखाया गया है कि एक व्यक्ति अपनी जान बचाने के लिए क्या क्या कर सकता है
Film की story एक शोर्या(RAJKUMAR ROA) नाम के एक लड़के से शुरू होती है जो एक ऑफिस में काम करता हैं जो ऑफिस की एक लड़की नूरी(गीतांजलि थापा) पर क्रश हो जाता है
शोर्या, नूरी को ऑफिस में फोन करके लंच के लिए पूछता है और नूरी लंच के लिए मान जाती है! फिर कुछ दिन ऐसे ही निकल जाते हैं और शोर्या, नूरी के लिए प्यार फिल करने लग जाता है
एक दिन शोर्या, नूरी को अपने रेंट हाउस में लेकर आता है जहाँ वो अपने 5 दोस्तों के साथ रहता है!
रूम में घुसते ही शोर्या को एक चूहे की आवाज आती है जो चूहे से बहुत डरता है!
शोर्या अपने दोस्तों के सोने के बाद नूरी के साथ Relationship में आने का प्रयास करता हैं लेकिन नूरी उसे अपनी होने वाली शादी के नाम से मना कर देती है तो शोर्या
नूरी को खोने के डर से उसे शादी के लिए प्रपोज कर देता है
और नूरी उसे मना नहीं करती है लेकिन नूरी उन दोस्तों के साथ नहीं रहना चाहती, तब शोर्या नए घर लेने के लिए प्लान करता हैं और अगले ही दिन वो बहुत से लोगों को फोन करता हैं लेकिन इसके बजट का कोई घर नहीं मिलता है
तब उसे एक ब्रोकर मिलता है जो शोर्या को उसके बजट के हिसाब से घर दिलवाने के लिए राजी होता है
तो ब्रोकर उसे घर दिखाने ले जाता है जो एक बिल्डिंग में ले जाता है जो एक पूरी तैयार थी लेकिन कोर्ट केस की वज़ह से वहां कोई नहीं रहता है और जब ब्रोकर के साथ शोर्या जाता है तो watchman को ब्रोकर आवाज देता है लेकिन उसे कम सुनाई देता है जिसकी बजह से उसे उनका पता नहीं होता है और शोर्या को 35 वे अपार्टमेंट पर ब्रोकर घर दिखा देता है और शोर्या सारी सुविधाएं देख कर हाँ कर देता है
अगले ही दिन शोर्या दोस्तों को बिन बताएं ही वहां शिफ्ट हो जाता है जो नूरी को surprize देना चाहता है
रात को शोर्या सो जाता है और सुबह लेट जगता हैं जिसकी वज़ह से वो पानी भी नहीं भर पाता है और ऑफिस में नूरी को surprize देने के लिए जल्दी में तैयार होता है जो जल्द बाजी में बोटल के पानी से ब्रूस करके तैयार हो जाता है और जब उसे नूरी फोन करती है तो वो जल्दबाज़ी में गेट ओपन छोड़ अंदर से फोन लेने जाता है तो वो नूरी को कहता है कि मैं आ रहा हूं लेकिन उसी समय गेट बंद हो जाता है और उसमें चाबी होने की वजह से वो अंदर ही फंस जाता है
अब वो चाबी वाले को फोन करता हैं लेकिन उनको वो सही समझा नहीं पाता है और फिर नूरी को फोन करता है लेकिन फोन बंद हो जाता है डिस्चार्ज होने के कारण और वो फोन चार्ज लगाता है लेकिन लाइट ड्रिप होने के कारण फोन चार्ज नहीं हो पाता है
अब वो गेट खोलने के लिए प्रयास करता हैं लेकिन गेट नहीं खुलता है और उसके पास पानी भी नहीं होता है और खाने को सिर्फ एक बिस्किट पैकेट होता है और रात हो जाती है
सुबह वो फिर से विभिन्न प्रकार से गेट खोलने का प्रयास करता है लेकिन फिर भी गेट नहीं खुलता है और उसे चोट भी लग जाती है
शोर्या मदद के लिए बहुत चिल्लाता है लेकिन शहर की भीड़ और ज्यादा ऊँचाइ के कारण उसकी आवाज़ कोई नहीं सुनता है और उसका गला बैठ जाता है
वो मदद के लिय टीवी नीचे फेंकता है लेकिन बालकनी के कारण वो नीचे नहीं जा पाती है और फिर वो फिर शोर्या 3 शाइन बोर्ड पर हेल्प और फ्लेट नम्बर लिख कर फेंकता है जिनमें 2 तो ऐसी जगह पड़ते हैं जहाँ कोई आता ही नहीं है और एक बालकनी में पड़ता है और वो इंतज़ार करता है कि कोई उसकी मदद के लिए आए, तभी वहां एक महिला को वो बोर्ड मिलता है और शोर्या उसे आवाज देता है लेकिन उसे सुनाई नहीं देता है फिर रात हो जाती है
फिर शोर्या किचन में अपने बिस्किट लेने जाता है तो उसे चूहा दिखाई देता है और वो इतना डर जाता है कि भागते समय वो दीवार से टकरा जाता है जिससे उसका ग्लास टूट जाता है, उसकी आँख को चोट आ जाती है, सुबह शोर्या को होश आता है और उसी समय नल में पानी आता है लेकिन चूहे के डर से वो पानी नहीं भर पाता है फिर पानी चला जाता है, अब वो अपने ग्लास डोरी से बाँध कर वापस लगा लेता है और फिर साइन बोर्ड पर अपने खून से हेल्प लिख कर मदद के लिय फेंकता है और इस बार वो
अब शोर्या अपनी underwear की मदद से गुलेल बनाता है और लोगों से मदद मांगता है लेकिन उसकी मदद से कोई नहीं आ पाता है
अब शोर्या अपने कपड़ों से बालकनी में हेल्प नाम लिखता है जिसको देख कोई मदद करें
अब वो पानी की तलाश करता हैं लेकिन washroom में भी पानी नहीं होता है
फिर एक महिला अपने कपड़े लेने बालकनी में आती है तो उसे शोर्या वो बोर्ड मिलता है जिस पर हेल्प लिखा हुआ होता है और वो महिला watchman के पास आती है तो watchman उसे ये कहता हैं कि यहां कोई नहीं रहता है क्योंकि उसे भी शोर्या के बारे में पता नहीं होता है और महिला फिर भी अपार्टमेंट में जाती है लेकिन अंधेरे की वज़ह से वो वापस चली जाती है
अब गुस्से में शोर्या बालकनी में लगे अपने कपड़े जला देता है और सो जाता है और उसे सपना आता है कि नूरी उसे पावभाजी खिलाने ले गई हैं और पावभाजी में कॉकरोच होने के कारण वो डर जाता है और फिर उसे एक दूसरा सपना आता है कि तुम कॉकरोच खा कर जिंदा रह सकते हो और फिर जब वो जगता है तो उसे तेज प्यास लगती है तब तो अपना टॉयलेट पीने का प्रयास करता हैं जिससे उसे काफी बॉयमीट हो जाती है, दोपहर में शोर्या प्यासा लेता होता है तभी वो देखता है कि बाहर काफी बारिश हो रहीं हैं तब वो पानी पीता है और काफी पानी भर लेता है और अब उसे उम्मीद नजर आती है अब पानी पीकर वो सो जाता है
सुबह वो गुलेल से बालकनी में बैठे कबूतर को मारता है और उसे नूरी से की गई बहस याद आती है कि हमें जीव जंतुओं को मार कर नहीं खाना चाहिय लेकिन अब उसे भूख की वज़ह से कबूतर मारकर खाना पड़ता है
शोर्या पूरी तरह वेजिटेरियन होने के बावजूद कबूतर कहा लेता है अब उसे फिर से वो ही चूहा दिखता है और गुस्से में वो उस चूहे को भी पकड़ लेता है और उसे एक बॉक्स में बंद कर लेता है, अब वो मांसाहारी और चूहे से न डरने वाला व्यक्ति बन जाता है
अब शोर्या चूहे से बात करता है और बताता है कि हम बालकनी की जाली को तोड़ दे तो हम यहां से निकल सकते हैं शोर्या चूहे को अपने इमोशनल बताता है कि मुझे पावभाजी खाने का कितना मन और बीड़ में घूमने का
शोर्या जाली तोड़ने का प्रयास करने लग जाता है और अब वो बालकनी की जाली काटने लगता है और उसके पास पेंट करने वालीं एक प्लेट से वो जाली काटने का प्रयास करता हैं
फिर शाम हो जाती है सुबह वो चूहे को आजाद कर देता है और जाली काटने लग जाता है
वो बहुत प्रयास से जाली को काट देता है और फिर दो तीन बालकनी से नीचे उतरता है
फिर एक जगह बालकनी नहीं होने के कारण वो अपने बेल्ट से रेलिंग की मदद से सीधा घर के फ्लोर पर जंप मारता है और घर के मुख्य दरवाजे से नीचे थका हारा आ जाता
हैं नीचे आते ही उसे watchman अजीब नजर से देखता है और उसे लगता था कि यहां कोई नहीं रहता है
फिर वो अपार्टमेंट में बाहर जाते ही बेहोश हो जाता है तो उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाता है तो उससे मिलने नूरी आती है और अब नूरी की शादी हो चुकी होती है क्योंकि शोर्या कुछ दिनों से गायब था
अब शोर्या नई कम्पनी जॉइन कर लेता है और अच्छी तरह से जीने लगता है और अब वो चूहे से भी नहीं डरता है


Film आपको बहुत पसंद आएगी
Film की story बहुत इमोशनल है जो आपके कुछ पल के लिए भी बोर नहीं होने देगी