मेरे कॉलेज की वो लड़की - 3 ब्रिज भारतीय द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

मेरे कॉलेज की वो लड़की - 3

आज का दिन मेरे लिये बहोत स्पेशल था । आज जन्नत में या फिर जन्नत में हा हा हा दरअसल में तो जन्नत में ही था उसको फैसला लेना है कि जन्नत में आना है या ...
आज सोमवार था तो अपन का कॉलेज चालू था तो वो केल्विन और यश ने तो मना कर दिया था उसको कॉलेज जाना था। में अकेला बिज़नेस डिपार्टमेंट गया मुझे लगता था कि मेरा रैंक आएगा में अकेला वहा पंहुचा में वहा थोड़ा जल्दी पहोंच गया था वो मनाली और उसकी दोस्त लोग नही आये थे । वहां मेने लिस्ट देखा तो मेरा 3rd रैंक आया था मुझे लगता था कि में फर्स्ट आऊंगा लेकिन मुझे अच्छा लगा की मेरे सिवाय अपनी कॉलेज का कोई भी लिस्ट में नही था ।

फिर मुझे बताया गया कि पहले तीन लोगो की फिर से टेस्ट लेने वाले हैं और उसमें जो पहला आएगा उसको इनाम मिलेगा । हम तीनो का फिर से 10 मार्क का टेस्ट हुआ
में वो टेस्ट अटेंड करके बहार आया और मनाली को ठुंठने लगा मनाली और यूग्मा तभी मेरे सामने से पसार हुए मैंने सोचा बात करू मगर हिम्मत नही होती थी ।

हम सब एक हॉल में बैठे थे वहा स्टेज पर कुछ प्रोफ़ेसर लोग बैठे थे वो फर्स्ट लाइन में बैठी थी और में उसके पीछे बैठा था और उसकी ज़ुल्फो को देख रहा था एक मस्त खुश्बू उसके ज़ुल्फो में से आ रही थी में उसको पूछने ही वाला था कि कोनसा शैम्पु यूज़ करती हो । तभी मेरा नाम स्टेज पर से एनाउंस हुआ यस में क्विज़ में फर्स्ट आया था । में तो रितसर खुर्शी पर से उछल पड़ा और स्टेज पर गया वहां के प्रिंसिपल ने मुझे एक मेडल पहनाया और सर्टिफ़िकेट दिया मेने स्टेज पर से मनाली की और देखा उसने मेरे सामने एक हल्की सी स्माइल दी में कायदेसर ज़ूम उठा फिर वो इवेन्ट पूरा हुआ ओर में केल्विन और यश का सर्टिफ़िकेट लिया और जाने लगा

में अपनी बाइक स्टार्ट करने वाला था तभी वो यूग्मा मेरे पास आई और कांग्रेटस् कहा मेने थैंक्यू कहा तभी मनाली वहा आयी मेने उसको देखा और यूग्मा को कहा आज बहोत अच्छी लग रही हो उसने थैंक्यू कहा फिर मेने यूग्मा को मनाली के बारे में पूछा तभी मनाली उसको खिंच के ले गए और वो दोनों अपनी गाड़ी लेके चले गये में भी उसके पीछे गया ।

यूग्मा गाड़ी चला रही थी और मनाली पीछे बैठी थी मेने उसके पास अपनी बाइक ली और मनाली को हाई बोला मगर उसने कोई जवाब नही दिया मेने यूग्मा को कहा कि अगले मोड़ पे वेलेंटाइन सर्कल पे गाड़ी रोकना मगर शायद मनाली ने मना किया होगा इस लिए वो दोनों चले गए और में कुछ देर मजनू की तरह वहा बैठा और अपने दिल तो तसल्ली दी और घर चला गया ।

" थान लिया था कि अब नही लिखेगे ,...
पर उन्हें देखा और अल्फ़ाज़ बगावत कर बैठें ...। "

अगले दिन में कॉलज गया । कल जो कुछ कॉम्पिटिशन में हुआ वो मेने अपने फ़्रेंड्स को बताया । में गम मे था और उस सालो को पार्टी चाहिये कि 1st रैंक की। हम ब्रेक मे कैन्टीन गये कुछ खाने को लिया और बिल्डिंग के पिछे अपनी जगह पर बैठे अक्सर हम वहा फ्री टाइम में जाते थे। हम सब मस्ती और नास्ता कर रहे थे।
उतने में ही मनाली का ग्रुप भी वहां आया वो लोग घर से टिफ़िन लेके आते थे। उस लोग के आने से मेरे फ्रेंड मेरी मस्ती करने लगे जोर जोर से मेरा नाम बोलने लगे । मुझे लगा की मनाली इरिटेट होने लगी है तो में वहा से उठ कर चल दिया । ऐसे ही वो दिन चला गया और अगले कुछ दिनों तक यही चलता रहा मेरे फ्रेंड मुझे चिढ़ाते और उसके फ्रेंड उसे क्योंकि में युग्मा के साथ इंस्टाग्राम में बाते करता था तो मुझे मालुम था ये ।

एक दिन युग्मा का msg आया की मूवी देखने आना हैं । मेने पूछा कोन कोन । वो बोली की में और मनाली तो मुझे झटका मेने पूछा की मनाली को पता है कि मे आने वाला हु । युग्मा ने कुछ कहा नही और सिर्फ मूवी का टाइम सेंड करके ऑफ हो गयी ।
में और यश टाइम से पहले मॉल पहोच गये । पार्किंग में ही बैठे थे । वो लोग मूवी के आधे घंटे पहले आये । और वो सिर्फ दो नही थे उसका सारा ग्रुप था। मुझे लगा अच्छा किया कि यश को साथ में लाया हूँ।

मेने डायरेक्ट युग्मा कॉल किया कि ऐ क्या मस्ती हे आप दोनों ही आने वाले थे ना था वो बोली एक तो मेने तुम्हे हमारे प्लान के बारे मे बताया और ऊपर से तुम मुझसे लड़ रहे हो और उसने कॉल कट कर दिया ।
मनाली ने मुझे वहां देख कर ऐसा मुह बनाया जैसे किसी एलियन को पृथ्वी पे देख लिया । मेने सोचा वापिस घर चले जाते हे मगर यश नही माना बोला मूवी के बिना तो घर नही जायेगे फिर वो लोगो ने टिकेट बुक करायी और यश भी बुक कराने गया शायद वो यश का फ्रेंड था तो उसने हमें मनाली के ग्रुप के पास की सीट ही बुक कर दी ।

में और यश देर से थियेटर मे दाखल हुये । मूवी स्टार्ट हो गया था । यश युग्मा के पास बैठा और में यश के बाजू में हॉरर मूवी थी तो ज्यादातर सीट खाली थी । मूवी के बीच में जब भी में मनाली की और देखता तो मैने नोटिस किया वो मुझे देख रही होती थी।

आज वो बहोत गजब लग रही थी थियेटर की स्मूथ लाइट में वो और भी ज्यादा हसीन लग रही थी । उसकी आँखें सचमे कातिल थी आज बड़े दिनों बाद में उसे इस तरह देख रहा था। इंटरवेल में यश को एक धातक आईडिया आया जिनसे में अनजान था।
यश ने मुझे पॉप कॉर्न लेने भेजा वहां पे मनाली भी कोल्डड्रिंक ले रही थी । मेरे 120 rs हुये मुझे 20 rs छुट्टे देने थे और मेरे पास सिर्फ 500 की नोट थी तो मेने मनाली की और देखा उसने कहा कि मेरे मे से काट लेना । मेने मनाली को बोला बाद में कॉलेज में लौटा दूंगा । उसने कहा कोई बात नही । में हम दोनों वापिस आये तो देखा की युग्मा ने और यश ने अपनी जगह बदल लि थी मेने यश को बोला उस साइड बेथ इतने में मनाली युग्मा के पास आके बैठ गई तो मुझे तो इसी पल का इंतज़ार था में भी मनाली के पास बैठ गया ।
ये पल मेरे लिए जन्नत से कम नही था ।



कहानी आगे जारी है ।
मेरे कॉलेज की एक लड़की पार्ट 7
जल्द ही !!!!
इंस्टाग्राम में मुझे रिव्यु देने के लिए फॉलो करें
(brij indian22)