दानी की कहानी - 5 Pranava Bharti द्वारा बाल कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • प्रेम और युद्ध - 5

    अध्याय 5: आर्या और अर्जुन की यात्रा में एक नए मोड़ की शुरुआत...

  • Krick और Nakchadi - 2

    " कहानी मे अब क्रिक और नकचडी की दोस्ती प्रेम मे बदल गई थी। क...

  • Devil I Hate You - 21

    जिसे सून मिहींर,,,,,,,,रूही को ऊपर से नीचे देखते हुए,,,,,अपन...

  • शोहरत का घमंड - 102

    अपनी मॉम की बाते सुन कर आर्यन को बहुत ही गुस्सा आता है और वो...

  • मंजिले - भाग 14

     ---------मनहूस " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ कहानी है।...

श्रेणी
शेयर करे

दानी की कहानी - 5

चंपक की माँ (दानी की कहानी )

----------------------------

नन्ही कुनमुन खाने की बड़ी चोर थी | उसकी मम्मी उसका खाना दानी के पास रख जातीं |

दानी उसे छोटी-छोटी कहानियाँ सुनाकर खाना खिलातीं |

एक दिन कुनमुन को खाना खिलाते समय बड़ी प्यारी सी कहानी सुनाई दानी ने और कुनमुन रानी ने गपगप करके सारा खाना ख़त्म कर लिया |

वह कहानी कुछ ऎसी थी ---

चंपक चूहा खाना खाने में अपनी मम्मी को बड़ा परेशान करता|

और तो और उसे तो स्कूल में भी टिफ़िन ले जाना पसंद नहीं था |

स्कूल जाते समय हमेशा माँ से झगड़ा करता ;

"मुझे भूख नहीं लगती तो आप मुझे खाना क्यों देती हैं ?"

चंपक की माँ बड़ी परेशान जैसे कुनमुन की मम्मी रहती थीं |

"बेटा! तुम बड़े कैसे होंगे अगर खाना नहीं खाओगे ?" वे पूछतीं जिसका चंपक के पास कोई उत्तर न होता |

खाना बिना लिए वह अपना स्कूल का बैग उठाकर भाग जाता |

चंपक बहुत कमज़ोर होता जा रहा था |

एक दिन गर्मी बहुत थी ,चंपक ने सुबह से कुछ खाया नहीं था ,उसकी बॉटल में पानी भी ख़त्म हो गया था |

उसे बहुत थकान हो रही थी ,पसीने से भीगकर वह लष्ट-पष्ट हो रहा था |

अचानक पवन चलने लगी और हवा के झौंके उसके पसीने वाले शरीर को शीतलता प्रदान करने लगे |

रास्ते में ही पेड़ के नीचे वह लेट गया |

ठंडी पवन में उसकी झपकी लग गई |

अचानक चौंककर उसकी आँखें खुलीं |

उसके सामने बिल्ली मौसी खड़ी थी ---"म्याऊँ म्याऊँ --आज तो तुझे खाऊँगी --"

चंपक बहुत घबरा गया ,अपना स्कूल-बैग और बॉटल छोड़कर वह न जाने कैसे गिरता -पड़ता वहाँ से भागने में सफ़ल हो गया |

उसे भागते हुए आते देखकर उसकी मम्मी परेशान हो गई |

"क्या हुआ बेटा ?"मम्मी ने उसे अपने आँचल में छिपा लिया |

"मम्मी ! मुझे खाना दो ,मैं खाना खाकर खूब पहलवान बन जाऊँगा ---फिर सबको भगा दूंगा ---"

चंपक बड़ा चालाक था ,उसने मम्मी को यह नहीं बताया कि वह अचानक खाना खाने के लिए कैसे तैयार हो गया |

उसकी मम्मी समझदार थी ,समझ गईं पर उनके लिए यह अधिक ज़रूरी था कि चंपक अब खाना खाने लगा था |

" पता है ? कमज़ोर प्राणी पर सब अपना बल आज़माते हैं ---" दानी ने कहा |

उस दिन से कुनमुन चुपचाप खाना खाने लगी थी | अब सब लोग घर में खुश थे |

अब कुनमुन खुद मम्मी से कहकर नए नए व्यंजन बनवाकर खाती|

इतना ही नहीं दाल-चावल भी खाना सीख गई थी | पहले वह दाल खाते हुए बहुत परेशान करती थी |

डॉक्टर साहब कहते थे कि दाल खाना बहुत ज़रूरी है |

एक दिन दानी ने देखा ,वह अपने छोटे भाई को वही कहानी सुना रही थी ,

"तो ,दीदी ! मुझे थोड़े ही म्याऊं बिल्ली खा सकती है ?"

"ओहो ! तुम समझते क्यों नहीं ? बिल्ली मौसी नहीं पर जब तुम स्कूल जाना शुरू करोगे तब तुमसे बड़े बच्चे तो तुम्हे दबा ही सकते हैं न ?"

कुनमुन का छोटा सा भाई चुनमुन जैसे सारी बात समझ गया था |

उसने अपने छोटे से सिर को हिलाया और कुनमुन दीदी को बताया कि वह ताक़तवर बनेगा तो कोई भी उस पर हावी नहीं हो सकेगा |

डॉ.प्रणव भारती