अनुवाद: डॉ. पारुल आर. खांट
( 8 )
'सलीम कालिया के मुझ पर कॉल्स आ रहे हैं | वह कहता है कि आपकी फिल्मों के राइट्स मुझे दे दो, लेकिन हमारा ओलरेडी किसी के साथ कमिटमेंट है |' अमन कपूर डॉन के भाई अहेसान मलिक से कह रहा था |
'लेकिन मैं इसमें क्या कर सकता हूँ?' अहेसान ने पूछा |
'आप सैयदभाई से बात करके उसके द्वारा सलीम को कहला दो तो मामला खत्म हो जाये |' अमन ने विनंती की |
'मैं भाई के काम में दखल नहीं करता और भाई मुझे कभी कुछ कहते नहीं | मैं उसे कुछ कह नहीं सकता | इससे बहेतर ये रहेगा कि आप या दिलनवाझ सीधे ही भाई के साथ बात कर लीजिए न!' अहेसान ने कह दिया |
अमन मुँह बिगाड़कर उसके सामने देख रहा था |
--------
'भाई, इन लोगों की ओवरसीझ राइट्स देने की नियत नहीं लगती | आज मुझे अमन कपूर ने कहा कि आप सैयदभाई से कहना कि वह सलीम कालिया को समझा दें |' अहेसान बर्नर फोन से डॉन सैयद मलिक से बात कर रहा था |
अहेसान को करांची में बैठे सैयद मलिक से जब भी बात करनी हो तब वह बर्नर कॉल से ही बात करता था | एक कॉल करके वह डिस्पोझेबल बर्नर फोन का नाश कर देता था | सैयद मलिक की गेंग के दूसरे महत्वपूर्ण व्यक्ति भी उसके साथ बात करनी हो तब बर्नर फोन का ही उपयोग करते थे | सबसे पहले अमरिका के क्रिमिनल्स द्वारा उपयोग में लिए गए ऐसे युझ एण्ड थ्रो बर्नर फोन का उपयोग सैयद मलिक की गेंग द्वारा हुआ था | बर्नर फोन द्वारा हर बार अलग नम्बर से होते कॉल्स की वजह से पुलिस उसके कॉल्स ट्रेस नहीं कर सकती |
'हा, कालिया ने भी मुझे कहा था |'
'अमन और दिलनवाझ हमारे साथ के सम्बन्ध को लेकर हमे टेकन फॉर ग्रांटेड ले रहे हैं’ |
'रिलेक्स | वे सामने से हमें ओवरसीझ राइट्स दे देंगे!' सैयद मलिक ने बाहेन्धरीपूर्वक कहा |
...........
दिलनवाझ ने टाइम का बहाना निकालकर आकाश महेरा की फिल्म को लटका दिया था, लेकिन अब उसने फिल्म लटकाने की सही वजह भी बता दी थी | जब फिल्म शुरु हुई तब रोशनी रौतेला दिलनवाझ की खास थी और उसने ही उसे हीरोइन के रुप में लेने के लिए दबाव डाला था, लेकिन बाद में रोशनी रौतेला अंडरवर्ल्ड डॉन सैयद मलिक के फिल्म फायनांसर भाई अहेसान मलिक की गर्लफ्रेंड बन गई थी | अहेसान ने उसे और तीन फिल्म दिलाई थी | अहेसान मलिक रोशनी का गॉडफाधर बन गया तब से रोशनी ने दिलनवाझ से अंतर रखना शुरु कर दिया था | वह दिलनवाझ को सेट पर या कहीं दूसरी जगह मिलती तब हसकर बात करती थी, लेकिन उसने दिलनवाझ के साथ सेक्स्युअल रिलेशन्स पुरे कर दिए थे | महेरा ने सोचा कि रोशनी डॉन सैयद मलिक के भाई अहेसान की गर्लफ्रेंड बन गई इसलिए दिलनवाझ ने समझकर उसके साथ अंतर कर दिया है, लेकिन आज दिलनवाझ ने रोशनी के प्रति खुन्नस व्यक्त कर दिया था |
इसी समय रोशनी का कॉल आया और आकाश के मन में एक विचार आ गया और उस विचार को अमल में रखने का निर्धार करते हुए रोशनी का कॉल रिसिव किया |
'हाय रोशनी'
'हेलो सर हाउ इज आनंद सर नाउ?'
'ही इज आउट ऑफ डेंजर'
'आई एम इन दिल्ही | विल बी बॅक बाय इवनिंग | आई विल कम टु सी हिम | प्लीज टेल मी इफ आई कैन बी हेल्पफुल इन एनी मेनर |'
आनंद को क्या हुआ था ऐसा पूछकर रोशनी आकाश महेरा को क्षोभजनक स्थिति में डालना नहीं चाहती थी| इसलिए उसने सोचकर शब्द प्रयोग किया था, लेकिन आकाश महेरा ने सामने से बात छेड़ दी, ’रोशनी,आई वुड लायक टु शेर समथिंग, रीगार्डिंग आनंद एण्ड अवर फिल्म इफ यु हेव टाइम |'
'श्योर सर |'
'आनंद ने दिलनवाझ की वजह से सुसाइड अटेंपट किया है!’
‘ओह नो!’
दिलनवाझ ने मुझे कहा था कि फिल्म पूरी करनी हो तो रोशनी को फिल्म से बाहर कर दो और नई हीरोइन मयूरी माथुर को साइन कर लो|‘
‘ओह' लेकिन मेरे बाहर होने से इश्यू सोल्व होता है तो मुझे एतराज नहीं है|' रोशनी को ऐसा लगा कि आकाश महेरा उसे साफ शब्दों में कह नहीं पा रहा है कि मुझे तुम्हें फिल्म से बाहर करना पड़ेगा | लेकिन दिलनवाझ ने उसे हटाने को कहा यह सुन रोशनी को गुस्सा आया | फिर भी उसने फिल्म से बाहर हो जाने की शाब्दिक तैयारी बताई|
'अरे! नहीं नहीं...मैंने तो जस्ट बताया कि दिलनवाझ ने ऐसी शर्त रखी थी इसलिए आनंद को चेकमेट जैसा लगा और उसने सुसाइड अटेंपट किया | तुम्हें ड्रॉप करने का सवाल ही पैदा नहीं होता | 'यु आर अ टेलंटेड हिरोइन’ आकाश ने चाल चल दी |
'थेन्क्यु, सर, लेकिन मेरी वजह से फिल्म रुकी हो तो....'
'नहीं, नहीं | तेरी हेल्प मिले तो शूटिंग फिर से शुरु हो सकता है |' महेरा ने चाल चली |
‘मेरी हेल्प! मैं कुछ समझी नहीं, सर|’
'तुम अहेसानजी को कह सको तो....आई मीन, अहेसानजी बीच रहे तो इश्यु सोल्व हो जाये |' महेरा ने मुख्य बात पर आते हुए कहा | रोशनी का डॉन सैयद मलिक के भाई अहेसान के साथ सम्बन्ध था| इस बात को सारा बॉलीवुड जानता था और वह दोनों पार्टीझ और इवेंट्स में साथ-साथ घूमते थे फिर भी वह रोशनी को अहेसान के बारे में कहते थोड़ा हिचकिचा रहा था|
'श्योर सर |' रोशनी ने एक सेकेंड भी हिचकिचाए बिना कहा | जब महेराने उसे कहा कि दिलनवाझ ने उन्हें हटाने की शर्त रखी है तब ही उसके मन में महेरा का कॉल पूरा करके तुरंत ही अहेसान को कॉल करने का विचार आ गया था |
...........
'स्वीटी, तुम्हें आकाश महेरा की फिल्म भी दिला रहा हूँ|' दिलनवाझ 'प्लेटिनम प्लाझा' हॉटल के स्वीट के बेड पर उसके पास नेकेड अवस्था में सो रही मयूरी माथुर को कह रहा था|
जवाब में मयूरी ने मुसकान बिखेरते हुए कहा, ‘वाउ ! थेंक्यु, दिलनवाझ |'
दिलनवाझ के साथ करीब डेढ़ महीने में कई 'सेशन्स' के बाद मयूरी अब 'कम्फर्टेबल' होने लगी थी |
'तुम्हें नम्बर वन हीरोइन बना दूंगा मैं |' दिलनवाझ ने कहा |
'हमारी फिल्म कब शुरु होगी?' मयूरी के मन में जो सवाल घूम रहा था वह होठों पर आ गया |
एक क्षण के लिए दिलनवाझ के चेहरे पर अनचाहा भाव आ गया, लेकिन तुरंत ही उसने अपने इस भाव को छिपाते हुए कहा, 'थोड़े ही समय में हम फिल्म शुरू कर देंगे |
…...
उसी वक्त रोशनी रौतेला डॉन के भाई अहेसान मलिक से दिलनवाझ के विरुध्ध शिकायत कर रही थी, 'उस बास्टर्ड ने मुझे फिल्म से ड्रॉप करवाकर मयूरी माथुर नामक किसी लड़की को हीरोइन बनाने की शर्त रखी है |'
'रिलेक्स जान! वह ये फिल्म तुम्हारे साथ ही पूरी करेगा और अब मयूरी माथुर का नाम भी उसके कान में पड़ेगा तो उसे चक्कर आने लगेंगे!' अहेसान ने उसे अपनी बाहों में खींचते हुए कहा |
******