Aastha Bhuchal books and stories free download online pdf in Hindi

आस्था भूचाल

भूचाल
यूँ तो श्रीमान सोमनाथ का एक मंजिला छोटा सा मकान था किन्तु अति सुन्दर था
मकान के चारो ओर चार फिट की दीवारे थी अंदर प्रवेश करने के लिए एक धातु का सुन्दर द्वार था उसके बाद एक पांच फिट चौड़ी पगडंडी थी उसके दाई ओर आँगन मे सुन्दर फूल पौधों से भरी छोटी सी वाटिका थी सामने मकान के भीतर जाने के लिए लकड़ी से बना एक मुख्य द्वार था मकान के अंदर दाई ओर दो और बाई ओर एक कक्ष था बाई ओर के दोनों कक्ष मे से एक कक्ष पति पत्नी यानि सोम और यशोदा का था दूसरा कक्ष अथिति सत्कार हेतु समर्पित था अंतिम कक्ष बच्चों का था
यशोदा देवी को सामन्य भारतीय नारी की भांति ही संतान को अलग सुलाना ना भाता परन्तु पति के तर्कों के कारण स्वीकार करना पड़ता
सोम का मानना था यदि बाल समय मे बच्चों को अत्यधिक सुरक्षा प्रदान करना उन की आत्मरक्षा की क्षमता और निर्भयता का पतन करना सिद्ध होता हैं सोम की नजर मैं बच्चों को बाल अवस्था से ही स्वम पर निर्भर होना सीखना अति आवश्यक हैं

कभी कभी परिस्थिति कुछ भिन्न भी हो जाती थी जैसे आज बालिका को ज्वर था तो माता बालकक्ष मे बच्चो के साथ सो रही थी और माता की इस ममता और स्नेह का सोम भी पूरा सम्मान करते
सोम अपने कक्ष मे निद्रा आसन मे था तभी किसी प्रकार की हलचल का अनुभव कर वो उठ बैठे वो बड़े ध्यान से किसी चीज को महसूस करने का प्रयत्न करने लगे
तभी एक और हलचल हुई इसबार ये अत्यंत त्रिव थी सारी भूमि कांप रही थी सोम बाबू को समझते देर ना लगी के भूकंप आया हैं तुरंत अपनी पत्नी और बच्चों की रक्षा के लिए उनके कक्ष मे पहुचे
यशोदा अपने नेत्रों मे भय भर के दोनों बच्चों को कलेजे से चुपका कर सहमी कांपती हुई कक्ष के एक कोने मे बैठी थी पतिदेव के आगमन से थोड़ा भय मुक्त हुई और सोम ने भी अधिक विलम्ब ना करते हुए पत्नी का हाथ पकड़ वहाँ से निकलने का जतन किया परन्तु निकल ना सके कक्ष की छत टूट पड़ी जिसके ढेह जाने से एक धूल का गुबार ऊपर उठा

आस्था उदय

घंटे भर पश्चात् सोम बाबू को चेतना प्राप्त हुई जब उठे तो देखा पत्नी और बच्चे अबतक मुर्छीत पड़े थे उन्होंने पहले स्थिति की गंभीरता का अनुमान लगाना उचित समझा उन्हें दिखा के छत एक और से जुडी रहने के कारण इस प्रकार से गिरी के सबके प्राण बच गए किन्तु इस समय उनके आगे दाँए बाँए चारो ओर से इस प्रकार मालवा गिरा था के वो किसी भी प्रकार बहार नहीं निकल सकते और उनके लिए इस समय बालको के कक्ष का एक तिहाई भाग ही था उनका दम घुटने लगा जैसे किसी कैदी का अँधेरी कोठरी मे गुटता हैं लेकिन उन्होंने ये प्रकट ना किया अगर वो ही घबराते तो पत्नी और बच्चों का भय से बुरा हाल हो जाता इसलिए अपने मनोभावो को छुपा कर पत्नी को जगाते हैं
पत्नी चौंक कर उठती हैं तो पति शांत रहने के लिए बोल स्तिथि का वरण कर देता हैं साथ मे धैर्य देते हुए बोलता हैं जल्द ही सुरक्षा कर्मी आ जायेंगे
पति की बाते सुन पत्नी की आंखे भर आई उसकी ममता ने संतान की चिंता विकसित कर दी बड़े ही धीमे क़तर स्वर मे ईश्वर से सहायता की प्राथना करने लगी

पति ने इस समय पत्नी के विलाप क्रिया की आलोचना ना करना ही उचित समझा और किसी सहायता की प्रतीक्षा करने लगा

एक घड़ी मनुष्य स्वयं पर पड़ी विपत्ति को सहन कर सकता हैं किन्तु अपनी आँखो के सामने अबोध संतान पर पढ़ती विपत्ति उसके लिए आसहनिय हो जाती हैं वो बिन पानी मछली की भाँति झटपटा जाता हैं

ठीक वैसे ही स्थिति थी सोम की जब एक दिन बीत गया और पुत्री का ज्वर अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया
वो असफल प्रयास कर दीवारों को धकेलने लगा थोड़ी देर बेकार की कोशिश कर निढाल हो कर रोने लगा

बलशाली व्यक्ति बल का उपयोग करता हैं और बुद्धिमान बुद्धि का
परन्तु विपत्ति मे पड़ा व्यक्ति हर वो चीज करता जहाँ उसको थोड़ी सी भी आशा हो
दूसरे दिन तक बच्चे प्यास से मरणसन्न हो गए तो सोम बाबू की दृष्टी सामने लटकी छत पर पड़ी
एकाएक दीवारों मे चुनवाई पाइप लाइन का स्मरण हुआ और उत्सुकता पूर्ण नेत्रों से इधर उधर कोई ठोस पदार्थ खोजने लगे तभी उनको एक कील गड़ी दिखी बस किसी प्रकार हिला हिला कर उसको खींच निकला बहार और दिवार के उस भाग को कुरेदने लगे जिधर उनको पाइप लाइन मिलने का भरोसा था
कुछ घंटो की कड़ी मेहनत करने के बाद उनको पाइप दिखा जिसके दिखने से अपार जोश की प्राप्ति हुई और दिन ढलते ढलते सोम बाबू ने उसको इतना उभार लिया के अपने मजबूत पंजे उसके चारो और लपेट कर खींच सके मगर सारी मेहनत व्यर्थ सिद्ध हुई जब लाइन टूटी तो वो भी सोम के कंठ की भाँति खुशक थी पत्नी की स्थिति अब और भी रूद्र हो गई मन ही मन बोली
हेय ईश्वर ये कैसी परीक्षा हैं ये कैसा अन्याय हैं जिन बच्चों ने जीवन का अभी तक महत्व भी ना जाना उनके साथ इतनी कठोरता क्यों बरत रहा हैं कृपा करके उपकार कर और फुट फुट कर रोने लगी सोम भी अपने घायल हाथो से अपना सर पकड़ कर बैठ गया और बिचारा करता भी किया शोक और दुख ने उसके भीतर तक वास कर लिया था
दो दिन बीत चुके थे किसी ने पानी की एक बून्द भी ना पी थी
तीसरा दिन भी आ गया सोम दिवार के सहारे बेसुध बैठा अपने विचारों मे डूबा था भूके पियासे बच्चे बिलख बिलख कर सो गये यशोदा की भी आँख लग गई थी अचानक किसी बुरे सपने को देख कर यशोदा की आँखे खुल गई घबरा कर बच्चों को देखा दोनों बच्चे माता की एक एक जाँघ पर सर रख कर सो रहे थे माता स्नेह और चिंता के साथ दोनों का सर सेहलाने लगी
लेकिन ये क्या हुआ यशोदा एकदम से कांप उठी उसकी पुत्री का शरीर बेजान पड़ा था बालिका की सांसे थम चुकी थी उसका ह्रदय शांत हो गया था बालिका के शांत ह्रदय ने माता के ह्रदय को अशांत कर दिया माता का मन देहल उठा कंठ से रूद्र विलाप निकला
प्रभु ये क्या अनर्थ हो गया हेय प्राण दाता मुझसे ये पीड़ा ये दर्द साहा नहीं जाता मुझ अभागी पर दया करो मेरी बची को लोटा दो

जब मनुष्य को घोर निराशा होती हैं तो केवल एक ही मार्ग एक ही आशा दिखती हैं ईश्वरीय चमत्कार की आशा जो सभी तर्क वितर्क से परे हैं
परन्तु सोम को इन स्थिति मे ये विलाप कष्टदायक लग रहा था बची की स्वयं जाँच करने के पश्चात् उससे रहा नहीं गया अपनी तेज और कठोर वाणी मे बोला बस करो ये गिड़गिड़ाना ईश्वर जैसी कोई चीज नहीं हैं और अगर हैं तो ऐसा निर्दयी जो बच्चों को उनके माता पिता से ऐसी क्रूरता से छीन ले मेरी नजर मे कभी पूज्य नहीं हो सकता मृत विलाप से वापस नहीं आते इतना बोल सोम बाबू की रूद्र हिचकीया बंध गई
मगर माता कुछ क्षण रुक कर फिर प्राथना करने लगी जिसपर सोम बाबू का क्रोध चिंगारीयों की तरह नेत्रों से प्रतीत होने लगा वो पत्नी से कुछ बोलने ही वाले थे के तभी बालिका ने एक गहरी सांस भरी जैसे कोई गोताखोर गहरे पानी से निकल कर सांस खींचता हैं
ये अविश्वासनीय चमत्कार देख सोम बाबू सक पका गये माता निहाल हो उठी पुत्री को कलेजे से लगा कर रोते हुए भगवान को धन्यवाद देने लगी
सोम बाबू भी पुत्री पर रो रो कर प्रेम लुटाने लगे महाशय सोमनाथ को स्वयं के प्रति ग्लानि का आभास हुआ पत्नी से क्षमा मांगते और पहली बार ईश्वर को उसकी कृपा पर धन्यवाद देते
इस समय
ऐसी भीषण परिस्थिति मे पत्नी को अपार सुख की प्राप्ति हुई जिसका वरण शब्दो मे करना सम्भव नहीं एक तो प्राण प्रिय पुत्री पूर्ण जीवित हो गई ऊपर से पति की आस्था का उदय उसे लगा मानो उसकी पूजा अर्चना आज सफल हो गई मन मे गर्व का गुबार फूटा और नेत्रों से बहने लगा और एक बार फिर पूर्ण श्रद्धा और भक्ति से भर कर भगवान को धन्यवाद किया
अभी ये लोग इस समय की मिलने वाली ख़ुशी को संभाल भी ना पाए थे के ईश्वर ने इनपर एक और उपकार किया वहाँ पर सुरक्षा कर्मी पहुंच गये
पति पत्नी को लगा मानो ईश्वर ने अपने दूत भेजे हो
जहाँ तीन दिन इनके ऊपर ये सब बीत रही थी वही दूसरी ओर भूकंप पश्चात मकान के बहार अगली सुबह ये हुआ था
प्रताकाल तक आधे से अधिक शहर शतीग्रस्थ हो गया था सोम बाबू का घर शहर के बीचो बिच था सरकार द्वारा सहयता के लिए सेकड़ो दलकर्मी भेजे दल कर्मियों के सामने सबसे बड़ी समस्या ये थी के किस प्रकार पता लगाया जाय किस मलवे के निचे जीवित लोग हैं और किस के निचे मृत अनेको तरीके उपयोग मे लाये गए फिर भी अधिकतर वही घर खोद दिए जाते जिनके निचे मृत शरीर पड़े होते इनसब मे बड़ा समय व्यर्थ होता परन्तु दलकर्मियों का उत्साह उस समय दुगना हो जाता ज़ब कोई जीवित व्यक्ति निकलता तीन दिन के कठिन परीक्षम और निरंतर प्रयास के बाद मोहदय सोम के घर का क्रम अवसर आया और उन्हें निकाल लिया गया

अब सोमनाथ नास्तिक ना रहे आस्था के दरिया से भर गए लेकिन अंध विश्वास और पाखंड पर अब भी आलोचना करते हैं



इस संसार मे धर्म बिना व्यक्ति का जीवन नीरस हो जाता हैं
धर्म आशा की सबसे बड़ी ज्योति हैं
परन्तु अंधविश्वास समाज को खोखला करदेता हैं और खोखला समाज हलके प्रभाव से भी उत्तेजित हो कर स्वयं का सर्वनाश करलेता हैं

अन्य रसप्रद विकल्प

शेयर करे

NEW REALESED