The Seven Doors - 3 Sarvesh Saxena द्वारा डरावनी कहानी में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • मोमल : डायरी की गहराई - 32

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स ने अपने अनोखे होने की सच...

  • Revenge by Cruel Husband

    चित्रांगदा शर्मा - उम्र 20 साल, बड़ी-बड़ी आँखें, कंधे तक बाल...

  • साथिया - 122

    साधना ने  दरवाजे पर ही अक्षत और ईशान को रोक दिया और फिर दोनो...

  • Venom Mafiya - 5

    अब आगेराघव मल्होत्रा का विला उधर राघव अपने आदमियों के साथ बै...

  • रहस्यमय हवेली

    रहस्यमयी हवेलीगांव के बाहरी छोर पर एक पुरानी हवेली स्थित थी।...

श्रेणी
शेयर करे

The Seven Doors - 3


कहानी के पिछले भाग में आपने पढ़ा कि एंजल और रशेल जैसे ही कहानी पढ़ना शुरू करते हैं, दूसरी दुनिया में पहुंच जाते है जहां उन्हें एक उदास बुढ़िया मिलती है l बुढ़िया की मदद करने के लिए वो उन साथ दरवाजों में जाने के लिए ज़िद करते हैं l पहले दरवाजे में जाकर उन्हें पता चलता है की वह मशीनों की दुनिया में आ गए हैं, जहां उन्हें ब्रैवो नाम का बच्चा मिलता है, वह तीनों मशीनी दुनिया के दैत्यों का मुकाबला करके जीत जाते हैं और दूसरे दरवाजे में चले जाते हैं l

अब आगे....

दूसरे दरवाजे में घुसते ही तीनों बच्चे अंधेरे में हवा मे गिरते गिरते थोड़ी देर बाद जब जमीन पर आते हैं तो दूर-दूर तक उन्हें कोई नहीं दिखाई देता, वहां चारों ओर सिर्फ बर्फ ही बर्फ, बर्फ के पेड़, बर्फ के पहाड़, बर्फ के रास्ते, सब कुछ बर्फ का, वह तीनों उठकर चलने लगे, बहुत दूर जाकर ब्रैवो भाग भागकर एक गड्ढे में घुस गया, एंजल और रशेल ने उसे बहुत मना किया पर वह नहीं माना क्योंकि वह बहुत शैतान था इसीलिए उसके पीछे एंजल और रशेल भी गड्ढे में कूद गए l

जब वो गड्ढे के अंदर पहुंचे तो देखा उनके सामने कई सारे बर्फ के घर थे, जिनमे बर्फीले परिवार रहते थे l जैसे ही बर्फ़ीले परिवारों ने तीनों बच्चों को देखा, सबने मिलकर उन्हें घेर लिया और उन्हें घूर कर देखने लगे, तभी एक बर्फीले आदमी ने कहा, "कौन हो तुम लोग? यहाँ क्या करने आए हो? जरूर ये उस बर्फ के शैतान के सैनिक होंगे जो हमे और मुसीबत देने आए हैं" l ये कहते ही सारे बर्फीले लोग चिल्लाने लगे और तीनों बच्चों की तरफ बढ़ने लगे, तभी ब्रैवो भी चिल्लाते हुए वहाँ से भागने लगा, चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई, एंजेल और रशेल भी मौका पाकर एक बर्फीले बगीचे मे छुप गए, तभी एक बर्फीले आदमी ने ब्रैवो को देख लिया और उसे अपने हथियार से बर्फ का बना दिया l एंजेल ये देख कर रोने लगी और फिर दोनों बच्चों को भी कैद कर लिया गया l

रात में जब सब सो जाते हैं तो वो दूर बर्फ बने ब्रैवो को देख रोने लगते हैं, उनके आंसू आंख से गाल तक आते आते बर्फ बन जमीन पर गिर जाते l एंजेल ने रोते हुए कहा, "भैया हम तो सबकी मदद के लिए आए थे लेकिन...." कहते हुए दोनों भाई बहन रोने लगते हैं, तभी एक बर्फीला बच्चा उठ कर आता है और कहता है कि, "अगर तुम लोग हमारी बर्फीली दुनिया को फिर से सही कर दोगे तो उसके बर्फीले लोग तुम्हारे साथी को ठीक कर देंगे और तुम्हें आज़ाद कर देंगे" l" हम तुम्हारी मदद जरूर करेंगे" दोनों बच्चों ने कहा l यह सारी बात बर्फीले बच्चों के मां-बाप भी सुन रहे थे, उन्होंने भी इस बात को मान लिया और बताया," हम भी कभी तुम्हारे जैसे थे, और अपना जीवन खुशी से जी रहे थे l हम आग की पूजा करते थे, इस बात से नाराज उस बर्फीले दुष्ट राक्षस ने हमारी पूरी दुनिया बर्फ की बना दी और हमारे आग देवता को एक बर्फीली ज्वालामुखी मे कैद कर लिया, उसने हमे ये चेतावनी दी कि अगर हम मे से कोई अपने देवता को छुड़ाने के लिए ज्वालामुखी के पास भी आया तो वो नष्ट हो जाएगा और तब से हम इसी तरह जी रहे हैं" l

अब एंजेल और रशेल को सारी बात समझ आ चुकी थी, बच्चों ने बर्फीले लोगों को कुछ समझाया और सब ने उनकी बात मानकर ज्वालामुखी की ओर बढ़ चले l
ज्वालामुखी से आग की जगह धीरे धीरे बर्फीला लावा निकालता और इसी ये बर्फीली दुनिया और भी ठंडी हो जाती l

एंजेल ने छड़ी निकाली और जोर जोर से चिल्लाने लगी," शुरू हो जाओ!! " तभी सारे बर्फीले लोग अपने हथियारों से ज्वालामुखी के चारों ओर जमीन तोड़ने लगे, रशेल जान चुका था कि उन्हें झूठी चेतावनी दी गई थी क्योंकि जब वो इस दुनिया मे आए थे तो ज्वालामुखी के पास से होकर गुजरे थे पर उन्हें कुछ नहीं हुआ था l धीरे धीरे दरारें होने लगी और बर्फीला लावा तेजी से निकलने लगा जिसमें कुछ लोग इतना जमने लगे कि जमकर बुत बन गए पर किसी ने हार नहीं मानी

अब ज्वालामुखी की दीवार फटने लगी और जैसे ही पूरी फटने वाली थी दोनों बच्चों ने चिल्लाना शुरू कर दिया, "तैयार हो जाओ", बर्फीले लोग सब बर्फ के पेड़ों पे चढ़ गए और तभी ज्वालामुखी फट पड़ा और उसमे से बर्फीला लावा हर तरफ फैलने लगा सभी चीज़ें बिल्कुल पत्थर की तरह ज़ाम हो गई लावा पेड़ों के नीचे से अब ऊपर तक बढ़ने लगा तभी सब लोग चिल्लाने लगे वो देखो हमारे आग देवता और तभी रशेल ने छड़ी निकाली और उस आग देवता की तरफ कर दी और अचानक एक विस्फोट हुआ, सब ने घबराकर आंखें बंद कर लीं और जब खोली तो देखा चारों तरफ आग थी जिस से सारी बर्फ पिघलती रही थी, देखते देखते चारों तरफ विशाल महासागर बन गया और उसमे अब धीरे धीरे सब कुछ पहले सा सामान्य हो रहा था, हर कोई पानी मे बहा जा रहा था लेकिन खुश था कि तभी बहते हुए ब्रैवो ने आवाज लगाई, "जल्दी करो वो आ रहा है" और तेजी से लाल रोशनी होने लगी तीसरा दरवाजा प्रकट हो चुका था l

ब्रैवो दरवाजे के पास जा खड़ा हुआ, रशेल भी दरवाजे की तरफ बढ़ने लगा लेकिन एंजेल परेशान होकर पानी में अपना दिशा और समय यंत्र ढूंढ रही थी जो कहीं बह चुका था , एंजेल पानी में दूसरी तरफ बह गई, तभी ब्रैवो चिल्लाया जल्दी करो वरना दरवाजा गायब हो जाएगा और रशेल न चाहते हुए भी दरवाजे की तरफ बढ़ गया कि तभी बर्फीले लोग जो अब समान्य थे एंजेल को दरवाजे तक ले आए, धीरे धीरे सारा पानी भी बह चुका था और फिर तीनों बच्चों का धन्‍यवाद किया और समय के अंदर ही तीनों बच्चे तीसरे दरवाजे में पहुंच गए l

आगे की कहानी अगले भाग मे....


कहानी पढ़ने के लिए
आप सभी मित्रों का आभार l
कृपया अपनी राय जरूर दें, आप चाहें तो मुझे मेसेज बॉक्स मे मैसेज कर सकते हैं l

?धन्यवाद् ?

? सर्वेश कुमार सक्सेना