Gaanv avam nahar ke pulo par hadso ko rokne ki liye kucch formule books and stories free download online pdf in Hindi

गंगा एवं नहर के पुलों पर हादसा ओं को रोकने के लिए कुछ फार्मूले

आज हम मातृभूमि ऐप के जरिए हमारे भारत में नंदी के सेतु फूलों पर होने वाले हादसों को रोकने के लिए सबसे अलग सबसे सटीक कुछ ऐसे फॉर्मूले ओ के बारे में बताते हैं जिनसे हमारे देश में किसी भी प्रकार से नंदी गंगा या नहर पर सेतु पुल पर जो हादसे अचानक हो जाते हैं उनको आसानी से रोका जा सकता है हमारे भारत में 1 वर्ष में काफी मात्रा में सेतु पुल ओं पर हादसे का शिकार हो जाते हैं आज लखनऊ स्थित इंदिरा नहर में सबसे बड़ा हादसा हो गया और उस हादसे में कई बच्चों की जान चली गई किसी के भाग्य द्वारा वह गाड़ी नहर के एक हिस्से से गिरी अगर वह बीच में गिरते तो सबसे बड़ा हादसा हो जाता उसके बाद और भी कई प्रकार के निम्न हादसे हो जाते हैं जिनका बाद में पछताने के अलावा और कुछ नहीं होता बाद में सरकारी अफसर सुरक्षा गीत करते हैं और अपने अपने दफ्तरों में वापस चले आते हैं लेकिन कोई भी अक्सर यह नहीं सोचता कि कब तक ऐसे हादसे होते रहेंगे क्या श्याम इन हादसों को रोकने के लिए कुछ उपाय नहीं सोचते आजमाएं ऐसे कुछ उपाय एवं फार्मूले बताऊंगा जिनसे ऐसे हादसों को आसानी से रोका जा सकता है नंबर 1 एक नहर पर मानो एक ब्रिज बन रहा है माल कीजिए एक पुल की लंबाई लगभग 2 किलोमीटर है पुल के बीच की सड़क इतनी चौड़ी होनी चाहिए एक बहन जाई तो दूसरा वाहक आसानी से उधर आ सके और किसी भी नंदीय नहर के पुल पर दोनों तरफ की बाउंड्री किसी भी प्रकाश से लोहे की जाली दार से नहीं बननी चाहिए वह बाउंड्री हमेशा सीमेंट कंपनी होनी चाहिए और और उस फाउंड्री को बढ़िया सा प्लास्टर होना चाहिए सबसे ज्यादा चिकनी होनी चाहिए जिससे कि बाहर अचानक साइड से लग जाए तो वह लंबी दूरी तक चलता हुआ चला जाए और दूसरी बात किसी भी नदी के पुल पर हमेशा 300 मीटर दूरी पर एक ब्रेकर लगे होने चाहिए जिससे कि वाहन ज्यादा रफ्तार तक ना जा सके अगर ब्रेकर होंगे तो बाहर ऑटोमेटिक ज्यादा रफ्तार पर नहीं चलेंगे और ना ही कोई ड्राइवर सो पाएगा और एक हादसा टल जाएगा बाहर आ जाने से फुल से बाहर जा पाएगा वह किसी भी प्रकार से क्षतिग्रस्त नहीं हो पाएगा आप सभी नहर गंगा नदियों के फूलों पर हमेशा सोलर लाइट लगी होनी चाहिए जिससे कि बिजली की बचत होगी और पुल पर रोशनी भी होगी और एक दोनों तरफ चेतावनी बोर्ड भी लगा होना चाहिए स्पोर्ट पर सूचित किया जाए कि कोई भी ड्राइवर किसी भी वाहन को स्पीड से अधिक रफ्तार में चल आएगा उसका लाइसेंस नष्ट कर दिया जाएगा और उस पर जुर्माना लगाया जाएगा इतना अगर सरकार हमारे नदियों के पुलों पर देखरेख करेगी और यह कानून चलाएगी तो हमारे भारत में किसी भी प्रकार से कोई हादसा नहीं होगा और हमारे भारत का नाम रोशन होगा मेरा पास और भी कई प्रकार के फार्मूले हैं नदियों नहर के पुलों पर होने वाले हादसों को आसानी से रोका जा सकता है जो मैं इस एप पर नहीं लिख सकता मेरा नाम सूर्य प्रताप सिंह 7007892527 भारत माता की जय जय हिंद

अन्य रसप्रद विकल्प

शेयर करे

NEW REALESED