हमारे देश में बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए कुछ उपाय Surya Pratap Ball Ji द्वारा प्रेरक कथा में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • क्या खूब कहा है...

    कोई ठहर नहीं जाता किसी के भी जाने से यहां कहां फुरसत है किसी...

  • शोहरत का घमंड - 109

    आलिया के आंखों के सामने अंधेरा छा जाता है और उसे कुछ भी समझ...

  • वीर साधना

    वीर  बहुत प्रकार के होते हैं।। जैसे की वीर हनुमान , वीर बेता...

  • प्यार तो होना ही था - 2

    डॉक्टर  को आभास हुआ कोई उनकी और मिश्रा  जी की बातें सुन रहा...

  • Devil I Hate You - 24

    जिसे सुन रुही ,,,,,आयुष की तरफ देखते हुए ,,,,,,,ठीक है ,,,,,...

श्रेणी
शेयर करे

हमारे देश में बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए कुछ उपाय

नमस्कार आज हम अपने भारत के प्रसिद्ध राज्य उत्तर प्रदेश बेरोजगारी करने के कुछ नई उपाय कुछ नई तकनीकी के बारे में बताएंगे जिससे हमारे देश में बेरोजगारी को दूर किया जा सकता है हमने कई तरीके से देखा है हमारे देश में कुछ ऐसे धारा जिनमें पूरा पूरा पर है सरकारी नौकर है और कई कई कार परिवार और खानदान और किसी भी तरीके की रिश्तेदारों में सरकारी नौकर नहीं है हमारे भारत के प्रसिद्ध राज्य उत्तर प्रदेश में ज्यादा मात्रा में बेरोजगार हैं और मैं रोजगार की तलाश में भटकते रहते हैं हमारे लेकिन इस पर सरकार का कोई भी हाथ नहीं होता कि वह अपने देश या प्रहलाद जी युवाओं को रोजगार थी लेकिन कोई भी सरकार हो से यह सोचना हमारे राज्य में ज्यादा मत करना रोजगार हो और कम मात्रा में बेरोजगार हो मैं इस बेरोजगारी को दूर करने के लिए हमने भारत भारतीय पर प्रेरक कथा के रूप में कुछ और मूल्य और कुछ फायदे हैं जिससे हमारे राज्य में बेरोजगारी को दूर किया जा सकता है आप बेरोजगारी की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है नंबर 1 हमारी सरकार को हर विभाग चाहे कोई सा भी पिला दो या कोई सा भी पद उसकी तन्हा सीमित रखनी चाहिए जिससे कि वह अपने घर का सही तरीके से पालन पोषण कर सके अरे मीडियम क्लास की जिंदगी जी सके लेकिन हमारे हमारे प्राइमरी टीचर 50000 और जूनियर टीचर को 70000 शायरी क्वालिटी तनखा दे रही है हमारे जीवन में फर्स्ट क्लास की जिंदगी जीने में ₹30000 रुपए की प्रतिमाएं वेतन की आवश्यकता पड़ती है ₹30000 प्रति महीने की तनख्वाह से कोई भी व्यक्ति एक अच्छी फर्स्ट क्लास की जिंदगी जी सकता है और मध्यम मीडियम क्लास की जिंदगी जीने के लिए किसी भी व्यक्ति को rs.22000 रुपए प्रति महीने कीर्तन खाते कोई भी व्यक्ति 1 मीडियम क्लास की जिंदगी आराम से जी सकता है और साधारण जिंदगी ₹20000 प्रति महीने की तनखा में कोई व्यक्ति साधारण जिंदगी जी सकता है तीनों जिंदगी में किसी भी व्यक्ति के अगर दो-दो लड़के या एक लड़की होती है तभी किसी भी प्रकार से आदमी को जिंदगी जीने में कोई तकलीफ नहीं होगी लेकिन सरकार हाई क्वालिटी की तनखा दे रही है इसकी वजह से इसकी वजह से हमारे देश मे बेरोजगारी की समस्या ज्यादा मात्रा में है हर व्यक्ति की हर विभाग में सीमित तंका होनी चाहिए और ज्यादा मात्रा में बेरोजगार को रोजगार मिलना चाहिए जिस वक्त की 70000 तनखा हो उस वक्त की जगह कम से कम 3 व्यक्ति को रोजगार मिलेगा और हमारे देश में बेरोजगार दूर होगा सरकार को कई प्रकार से छोटे-छोटे लोन मुहैया करानी चाहिए कम से कम पांच का लोन माया का ना चाहिए लेकिन यह लोग सरकार दे तो रही है लेकिन उसका फायदा हाई क्वालिटी के लोग नेता और बड़े अधिकारी लोग अपने छोटे बड़े रिश्तेदारों को दिलवा देते हैं और गरीब लोग इसका फायदा नहीं उठा पाते हमारी सरकार इस पर सख्ती से ध्यान दें तो काफी मात्रा में हमारे देश से बेरोजगार दूर भाग जाएगा और रोजगार होगा हमारे देश का नया विकास होगा हमारे देश का दुनिया में नाम रोशन होगा भारत माता की जय जय हिंद