फैक्ट्री परिसर में कर्मचारियों के लिए सुरक्षा हेतु कुछ उपाय Surya Pratap Ball Ji द्वारा प्रेरक कथा में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • My Passionate Hubby - 5

    ॐ गं गणपतये सर्व कार्य सिद्धि कुरु कुरु स्वाहा॥अब आगे –लेकिन...

  • इंटरनेट वाला लव - 91

    हा हा अब जाओ और थोड़ा अच्छे से वक्त बिता लो क्यू की फिर तो त...

  • अपराध ही अपराध - भाग 6

    अध्याय 6   “ ब्रदर फिर भी 3 लाख रुपए ‘टू मच...

  • आखेट महल - 7

    छ:शंभूसिंह के साथ गौरांबर उस दिन उसके गाँव में क्या आया, उसक...

  • Nafrat e Ishq - Part 7

    तीन दिन बीत चुके थे, लेकिन मनोज और आदित्य की चोटों की कसक अब...

श्रेणी
शेयर करे

फैक्ट्री परिसर में कर्मचारियों के लिए सुरक्षा हेतु कुछ उपाय

आज के इस समय में हमारे भारत के कई राज्यों में इंडस्ट्रियल एरिया फैक्ट्री कंपनियों में हमारे भारत के ही लोग कर्मचारी अपने अपने विभागों में काम करते हैं उनके सुरक्षा हेतु कुछ नए फार्मूले एवं कुछ उपाय है मेरे उपाय एवं फलो से इंडस्ट्रियल एरिया के कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों को किसी भी प्रकार से कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा कभी कभी न्यूज़ में आता है इस जगह आग लगने से उस कंपनी में करोड़ों का नुकसान हो गया कई कर्मचारियों को भी काफी तरह से नुकसान हुआ इन सभी मुद्दों को नजर में रखते हुए मैंने कुछ अलग उपाय एवं फार्म बनाए गए जिनसे हमारे स्वच्छ भारत की फैक्ट्रियों के कर्मचारियों को किसी भी प्रकार से कोई नुकसान नहीं पहुंच सकता है हमारे इंडस्ट्रियल एरिया के मैनेजर 7 को एक नया ऐसा प्लान बनाना चाहिए जिससे हमारे फैक्ट्री परिसर के कर्मचारियों को किसी प्रकार से कोई नुकसान ना हो नंबर 1 फैक्ट्री परिसर केहर बिल्डिंग बनाने से पहले इंजीनियर से सैंपल बनवाना चाहिए ठीक उसी प्रकार से उस बिल्डिंग का निर्माण किया जाना चाहिए और उस बिल्डिंग देखभाल जब तक बने तब तक इंजीनियर को चेक करते रहना चाहिए उस बिल्डिंग का मैटेरियल कैसा है अगर गलत मटेरियल पकड़ा जाए तुरंत उस बिल्डिंग को नष्ट करवाया जाए पुनः द्वारा उसका निर्माण कराया जाए सख्ती से पेश आना चाहिए क्योंकि उस बिल्डिंग हमारे भारत के गरीब लोग भी कार्य करने जा सकते हैं जिससे उनको किसी प्रकार का आगे कोई खतरा न हो और उस बिल्डिंग को तैयार होने के बाद एक ऐसा विभाग तैयार करना चाहिए जोकि बिजली की फिटिंग सही तरीके से करवाएं गलत फिटिंग एवं घटिया किसका प्रोडक्ट एवं सामान कोई वस्तु बिल्डिंग में नहीं लगी होनी चाहिए और इसके बाद फायर बिग्रेड का इस्तेमाल हर बिल्डिंग अच्छी तरह से लगा होना चाहिए 1 फ्लोर की चार दीवारें होती है चारों दीवारों पर फायर बिग्रेड का पाइप वाटर पाइप लगा होना चाहिए इसके बाद इसके बाद बिजली का स्विच मैन स्विच होता है हर बिल्डिंग में कट आउट लगा होना चाहिए जिससे के अचानक कोई खतरा हो तो वहां से बिजली आ से काटी जा सके आज के जमाने ज्यादातर बिजली के कारण आग फैलती है और इसके बाद हर चारों दीवारों पर दो फायर सिलेंडर लगे होने चाहिए और एक बाहर की तरफ चाहे वह बिल्डिंग 2 मंजिल की हो या चार मंजिल 4:00 बजे से ज्यादा कोई बिल्डिंग ना होनी चाहिए 4 मंजिल की बिल्डिंग से एक जीना जो लोहे का बना हो बाहर की तरफ एक कोने पर लगा होना चाहिए हर बिल्डिंग के चारों तरफ 11 छज्जा टाइप सा होना चाहिए और चारों दीवारों पर चार गेट होने चाहिए जब तक कंपनी परिसर में कार्य चालू रहे तब तक वह चारों के खुले होने चाहिए और एक्साइड लाइट का भी चारों बेटों पर बढ़िया सा इस्तेमाल हो जो कभी भी किसी प्रकार से खराब ना हो और बाहर के सभी चिन्हों पर अंदर से गेट लॉक होना चाहिए क्योंकि अनावश्यक परिस्थिति में ऊपर से आने पर किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इन तरीकों से किसी भी प्रकार से हमारे फैक्ट्री परिसर के वर्करों को कोई नुकसान नहीं होगा मेरे पास और कई प्रकार के फार्मूले भी हैं मेरा नाम सूर्य प्रताप सिंह m.a. फर्स्ट भारत माता की जय जय हिंद