आधी नज्म का पूरा गीत - 7 Ranju Bhatia द्वारा फिक्शन कहानी में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • My Passionate Hubby - 5

    ॐ गं गणपतये सर्व कार्य सिद्धि कुरु कुरु स्वाहा॥अब आगे –लेकिन...

  • इंटरनेट वाला लव - 91

    हा हा अब जाओ और थोड़ा अच्छे से वक्त बिता लो क्यू की फिर तो त...

  • अपराध ही अपराध - भाग 6

    अध्याय 6   “ ब्रदर फिर भी 3 लाख रुपए ‘टू मच...

  • आखेट महल - 7

    छ:शंभूसिंह के साथ गौरांबर उस दिन उसके गाँव में क्या आया, उसक...

  • Nafrat e Ishq - Part 7

    तीन दिन बीत चुके थे, लेकिन मनोज और आदित्य की चोटों की कसक अब...

श्रेणी
शेयर करे

आधी नज्म का पूरा गीत - 7

आधी नज्म का पूरा गीत

रंजू भाटिया

Episode ७

मन की दीवारों के बंधन ( मर्द औरत का रिश्ता )

अमृता ने इमरोज़ का इन्तजार किस शिद्दत से किया, वह प्यार जब बरसा तो फ़िर दीन दुनिया की परवाह किए बिना बरसा और खूब बरसा.औरत की पाकीज़गी का ताल्लुक, समाज ने कभी भी, औरत के मन अवस्था से नहीं पहचाना, हमेशा उसके तन से जोड़ दियाइसी दर्द को लेकर मेरे एरियलनावल की किरदार ऐनी के अलफाज़ हैं, ‘‘मुहब्बत और वफा ऐसी चीज़ें नहीं है, जो किसी बेगाना बदन के छूते ही खत्म हो जाएंहो सकता हैपराए बदन से गुज़र कर वह और मज़बूत हो जाएं जिस तरह इन्सान मुश्किलों से गुज़र कर और मज़बूत हो जाता है.औरत और मर्द का रिश्ता और क्या हो सकता था, मैं इसी बात को कहना चाहती थी कि एक कहानी लिखी, मलिकामलिका जब बीमार है, सरकारी अस्पताल में जाती है, तो कागज़ी कार्रवाई पूरी करने के लिए डाक्टर पूछता है तुम्हारी उम्र क्या होगी ?

मलिका कहती है, ‘‘वही, जब इन्सान हर चीज के बारे में सोचना शुरू करता है, और फिर सोचता ही चला जाता है.....’’

डाक्टर पूछता है, ‘‘तुम्हारे मालिक का नाम ?’’

मलिका कहती है, ‘‘ मैं घड़ी या साइकिल नहीं, जो मेरा मालिक हो, मैं औरत हूं....’’

डाक्टर घबराकर कहता है, ‘‘मेरा मतलब हैतुम्हारे पति का नाम ?’’

मलिका जवाब देती है, ‘‘मैं बेरोज़गार हूं’’

डाक्टर हैरानसा कहता है, ‘‘भई, मैं नौकरी के बारे में नहीं पूछ रहा...’’

तो मलिका जवाब देती है, ‘‘वही तो कह रही हूंमेरा मतलब है किसी की बीवी नहीं लगी हुई’’, और कहती है, ‘‘हर इन्सान किसी-न-किसी काम पर लगा हुआ होता है, जैसे आप डाक्टर लगे हुए हैं, यह पास खड़ी हुई बीबी नर्स लगी हुई हैआपके दरवाजे के बाहर खड़ा हुआ आदमी चपरासी लगा हुआ हैइसी तरह लोग जब ब्याह करते हैंजो मर्द शाविंद लग जाते हैं, और औरतें बीवियां लग जाती हैं...’’

समाज की व्यवस्था में किस तरह इन्सान का वजूद खोता जाता है, मैं यही कहना चाहती थी, जिसके लिए मलिका का किरदार पेश कियाजड़ हो चुके रिश्तों की बात करते हुए, मलिका कहती है, ‘‘क्यों डाक्टर साहब, यह ठीक नहीं ? कितने ही पेशे हैंकि लोग तरक्की करते हैं, जैसे आज जो मेजर है, कल को कर्नल बन जाता है, फिर ब्रिगेडियर, और फिर जनरललेकिन इस शादी-ब्याह के पेशे में कभी तरक्की नहीं होतीबीवियां जिंदगी भर बीवियां लगी रहती है, और खाविंद ज़िंदगी भर खाविंद लगे रहते हैं....’’

उस वक्त डाक्टर पूछता है, इसकी तरक्की हो तो क्या तरक्की हो ?’’

तब मलिका जवाब देती है, ‘‘डाक्टर साहब हो तो सकती है, पर मैंने कभी होते हुए देखी नहींयही कि आज जो इन्सान शाविंद लगा हुआ है, वह कल को महबूब हो जाए, और कल जो महबूब बने वह परसों खुदा हो जाए....’’

इसी तरह-समाज, मजहब और रियासत को लेकर वक्त के सवालात बढ़ते गए, तो मैंने नावल लिखा, यह सच हैइस नावल के किरदार का कोई नाम नहीं, वह इन्सान के चिन्तन का प्रतीक है, इसलिए वह अपने वर्तमान को पहचानने की कोशिश करता है, और इसी कोशिश में वह हज़ारों साल पीछे जाकरइतिहास की कितनी ही घटनाओं में खुद को पहचानने का यत्न करता हैउसे पुरानी घटना याद आई, जब वह पांच पांडवों में से एक था, और वे सब द्रौपदी को साथ लेकर वनों में विचर रहे थेबहुत प्यास लगी तो युधिष्ठीर ने कहा था, जाओ नकुल पानी का स्रोत तलाश करो !’’जब उसने पानी का स्रोत खोज लिया था, तो किनारे पर उगे हुए पेड़ से आवाज़ आई थी, ‘‘हे नकुल ! मेरे प्रश्नों का उत्तर दिए बिना पानी मत पीना, नहीं तो तुम्हारी मृत्यु हो जाएगी’’—लेकिन उसने आवाज़ की तरफ ध्यान नहीं दिया, और जैसे ही सूखे हुए हलक से पानी की ओक लगाई, वह मूर्च्छित होकर वहीं गिर गया था.…

और अमृता के नावल का किरदार, जैसे ही पानी का गिलास पीना चाहती है, यह आवाज़ उसके मस्तक से टकरा जाती है, ‘‘हे आज के इन्सान ! मेरे प्रश्नों का उत्तर दिए बिना गिलास का पानी मत पीना....’’

और उसे लगता हैवह जन्म-जन्म से नकुल है, और उसे मूर्च्छित होने का शाप लगा हुआ है...वह कभी भी तो वक्त के सवालों का जवाब नहीं दे पाया…

इसी नावल में उसे याद आता है, ‘‘मैंने एक बार जुआ खेला थासारा धन, हीरे, मोती दांव पर लगा दिए थे, और मैं हार गया था मैंने अपनी पत्नी भी दांव पर लगा दी थी...’’

और हवा में खड़ी हुई आवाज़ उससे पूछती है, ‘‘मैं दुर्योधन की सभा में खड़ी हुई द्रौपदी हूं, पूछना चाहती हूंकि युधिष्ठिर जब अपने आपको हार चुके, तो मुझे दांव पर लगाने का उन्हें क्या अधिकार था ?’’

मैं इस सवाल के माध्यम से कहना चाहती हूं, कि जब इन्सान अपने आपको दांव पर लगा चुका, और हार चुका हैतो समाज के नाम पर दूसरे इन्सानों को मजहब के नाम पर खुदा की मखलूक को, और रियासत के नाम पर अपने-अपने देश के वर्तमान भविष्य को दांव पर लगाने का उसे क्या अधिकार है ?

इन्सान जो है, और इन्सान जो हो सकता हैयही फासला ज़हनी तौर पर मैंने जितना भी तय किया, उसी की बात ज़िंदगी भर कहती रही....बहुत निजी अहसास को कितनी ही नज़्मों के माध्यम से कहना चाहा

हथेलियों पर इश्क की मेंहदी का कुछ दावा नहीं

हिज्र का एक रंग है, खुशबू तेरे जिक्र की.…

एक दर्द, एक ज़ख्म एक कसक दिल के पास थी

रात को सितारों की रकमउसे ज़रब दे गई...और वक्त-वक्त पर जितने भी सवालात पैदा होते रहेउसी दर्द का जायज़ा लेते हुए कितनी ही नज़्में कहीं

गंगाजल से लेकर, वोडका तकयह सफरनामा है मेरी प्यास का.

सादा पवित्र जन्म के सादा अपवित्र कर्म कासादा इलाज.…

किसी महबूब के चेहरे कोएक छलकते हुए गिलास में देखने का यत्न.…

और अपने बदन परबिलकुल बेगाना ज़ख्म को भूलने की ज़रूरत…

यह कितने तिकोन पत्थर है

जो किसी पानी की घूंट सेमैंने गले में उतारे हैं

कितने भविष्य हैंजो वर्तमान से बचाए हैं

और शायद वर्तमान भी वर्तमान से बचाया है....मर्द ने अपनी पहचान मैं लफ़्ज़ में पानी होती है, औरत ने मेरी लफ़्ज़ में...मैंशब्द में स्वयंका दीदार होता है, और मेराशब्द प्यारके धागों में लिपटा हुआ होता है... लेकिन अंतर मन की यात्रा रुक जाए तो मैं लफ़्ज़ महज अहंकार हो जाता है और मेरा लफ़्ज़ उदासीनताउस समय स्त्री वस्तु हो जाती है, और पुरुष वस्तु का मालिकमालिक होना उदासीनता नहीं जानता, लेकिन मलकियत उसकी वेदना जानती हैरजनीश जी के लफ़्ज़ों में ‘‘वेदना का अनुवाद दुनिया की किसी भाषा में नहीं हो सकताइसका एक अर्थ पीड़ाहोता है, पर दूसरा अर्थ ज्ञानहोता हैयह मूल धातु वेदसे बना है, जिस से विद्वान बनता हैज्ञान को जानने वालावेदना का अर्थ हो जाता है जो दुख के ज्ञान को जानता है’’ सो इस वेदना के पहलू से कुछ उन गीतों को देखना होगा, जो धरती की और मन की मिट्टी से पनपते हैं

लोकगीत बहुत व्यापक दुख से जन्म लेता है, वह उस हकीकत की ज़मीन पर पैर रखता है, जो बहुत व्यापक रूप में एक हकीकत बन चुकी होती है इसी तरह कहावतें भी ऐसे संस्कारों से बनती हैं, जो पर्त दर पर्त बहुत कुछ अपने में लपेट कर रखती हैंजैसे कभी बंगाल में कहावत थी—‘‘जो औरत पढ़ना लिखना सीखती है, वह दूसरे जन्म में वेश्या होकर जन्म लेती है’’*

हमारे देश की अलग-अलग भाषाओं के होठों पर ऐसी कितनी कहावतें और गीत सुलगते हैंआम स्त्री की हालत का अनुमान कुछ उन्हीं से लगाना होगा…

अमृता प्रीतम की इस कृति दीवारों के साए से यह पंक्तियाँ जिस में संसार में नारी की स्थिति, पीड़ा, विडम्बना और विसंगतियों को बताया गया हैइसमें वास्तविक नारी चरित्रों पर लिखी अनेक कहानियां भी हैंजिनमें अमृता ने समाज की और मन की दीवारों से आरंभ करके कारागार की दीवारों तक इन सभी में बंद स्त्री-पुरुषों का मार्मिक चित्रण किया है

***