श्यामबाबू ने रात के आठ बजे दिल्ली के रेडलाइट एरिया में सड़क के किनारे, कोई कोना देखकर अपनी गाड़ी पार्क की और दस मिनट तक गाड़ी मेंही बैठा रहा और बैठे-बैठे यही सोचता रहा कि उसके जिस्म की हवस, उसकी ज़रूरत या फिर दूसरों पर ख़ुद को उजागर करने का डर उसे यहाँ लेकर आया है। अब उसने अपना चश्मा नाक से थोड़ा ऊँचा किया, एक बार खुद को शीशे में देखा, फिर धीरे से गाड़ी का दरवाजा खोला और सड़क पर चलने लगा। उसने चारों और देखा तो उसे रंग बिरंगी लड़कियाँ नज़र आने लगी। किसी के कपड़े चमकीले है तो किसी का मेकअप। कोई उसे ईशारा करकर अपनी तरफ बुला रही है तो कोई उसे आवाज़ लगा रही है। अब उसके दिल की धड़कने बढ़ने लगी, उसका मन किया कि ज़ोर से कहे कि” कोई है जो मुझे लूट सकता है।“ मगर तभी उसके कंधे पर एक हाथ आया। उसने अपने दाई और देखा तो एक आदमी, मुँह में गुटका दबाए अपनी बत्तीसी दिखा रहा है। श्याम ने उसका हाथ हटाया और सख्ती से पूछा,

1

Shyambabu And SeX - 1

1 रेडलाइट एरिया श्यामबाबू ने रात के आठ बजे दिल्ली के रेडलाइट एरिया में सड़क के किनारे, कोई देखकर अपनी गाड़ी पार्क की और दस मिनट तक गाड़ी मेंही बैठा रहा और बैठे-बैठे यही सोचता रहा कि उसके जिस्म की हवस, उसकी ज़रूरत या फिर दूसरों पर ख़ुद को उजागर करने का डर उसे यहाँ लेकर आया है। अब उसने अपना चश्मा नाक से थोड़ा ऊँचा किया, एक बार खुद को शीशे में देखा, फिर धीरे से गाड़ी का दरवाजा खोला और सड़क पर चलने लगा। उसने चारों और देखा तो उसे रंग बिरंगी लड़कियाँ नज़र आने ...और पढ़े

2

Shyambabu And SeX - 2

2 पुलिस की रेड श्याम को ध्यान से देखते हुए उसने कहा, “पानी उधर रखा है। ने सामने मेज़ पर रखी पानी की बोतल को उठाया और एक ही बारी में आधी बोतल खाली कर दीं।“ थैंक्स !!! अब उसने चाँदनी को गौर से देखा, साँवला रंग, स्कर्ट के साथ ब्लाउज़ पहना हुआ है, हल्का मेकअप, बालों में चोटी गूँथी हुई है। वह भी उसे गौर से देख रहीं है। अब उसने पूछा, यह आसपास के कमरे खाली क्यों है? क्यों वहाँ जाना है? उसने ज़वाब नहीं दिया तो वह ही बोल पड़ी, “जो ...और पढ़े

3

Shyambabu And SeX - 3

3 वो आ गई!!! अब श्याम ने अपनी ज़ेब से रूमाल निकाला और मुँह पर बाँधकर चुपचाप पीछे सीढ़ियों से उतर गया । इंस्पेक्टर के जाते ही चाँदनी ने दूसरे कमरे में झाँका और हँसते हुए बोली, “पता नहीं, कहा कहा से आ जाते हैं, मुझे पहले ही इसके लक्षण ठीक नहीं लग रहें थें।“ वह सड़क पर दौड़ता हुआ अपनी गाड़ी तक पहुँचा और उसमे बैठते हुए जल्दी से गाड़ी वहाँ से निकाल ली। अब एक पेट्रोल पंप के पास गाड़ी रोक दी, यह पेट्रोल पंप उसके घर से ज्यादा दूर नहीं है। उसने गहरी सांस ली ...और पढ़े

4

Shyambabu And SeX - 4

4 डर श्याम माधुरी को लेकर धीरे कदमों से अपने कमरे में गयाI “आवाज़ मत करना, अम्मा रही है,” “तुम्हारी अम्मा तो हमेशा सोती रहती है I” माधुरी ने धीरे से ज़वाब दियाI अंदर जाते ही माधुरी धम्म से उसके पलंग पर गिर गईI वह उसके सामने रखी कुर्सी पर बैठते हुए पूछने लगा, पिंकी चली गई, मनीष के साथ? हम्म !! दोनों बहुत ख़ुश थेंI उसने लेटे-लेटे ही ज़वाब दियाI तुम्हें यहाँ देखकर मैं भी बहुत ख़ुश हूँ I उसके चेहरे पर मुस्कान हैI तुम्हारे पैसे, मैं कल लौटा दूँगीI अपने ...और पढ़े

5

Shyambabu And SeX - 5

5 भाग गई अम्मा लगतार दरवाजा बजाती जा रहीं हैं। मगर वह माधुरी को ही देखे जा रहा “अरे !!! खोलता है या पुलिस को बुलाओ ।“ अब उसे होश आया, उसने देखा कि वह सिरहाने को कसकर पकड़कर लेटा हुआ है और कमरे में दूर-दूर तक माधुरी का नमो निशान नहीं है। फिर उसने घड़ी देखी, सुबह के सात बजे हैं। इसका मतलब मैं, सपना देख रहा था। अब वह मन मसोसता हुआ उठा और दरवाजा खोलने लगा। दरवाजा खुलते ही वह चिल्ला पड़ी, क्या !! कुम्भकरण की तरह सोया हुआ था, माधुरी के पापा आए ...और पढ़े

6

Shyambabu And SeX - 6

6 बॉडी शेम!! गायत्री उनको देखकर मुस्कुराई, फिर श्याम की तरफ देखकर पूछने लगी, “श्याम कल कॉलेज छोड़ दोंगे? मेरी गाड़ी सर्विस के लिए गई हुई है,” “हाँ मुझे कल मैन रोड पर मिल जानाI” “थैंक्यू श्याम “I” और बबलू कैसे हो? इमरती कैसी है?” “ बस ठीक हूँ, गायत्री सुना है, तुम्हारी सगाई हो गई है?” हम्म !!!I चलो, बधाई होI अब एक बार उसने फिर दोनों को देखा और अपनी सहेली सुजाता के साथ स्टेडियम में सैर करने लगीI “इस पर भी भगवान ने बड़ा ज़ुल्म किया हैI मिट्टी लगाना ही भूल गयाI ...और पढ़े

7

Shyambabu And SeX - 7

7 छेड़छाड़ उसने उसे केक पकड़ाते हुए कहा, “देखो!!! मुझे कॉलेज में भी एक्स्ट्रा क्लॉस लेनी पड़ती हैI” प्लीज , आप फीस बोलेI” “बात पैसे की नहीं है,” “सर आज मेरा बर्थडे है, मना मत करेंI” “ओह हैप्पी बर्थडे I” “थैंक यू सर! प्लीज पढ़ा दीजिए न, “ अब बबलू उसके कान में बोला, “श्याम इतना कह रही है तो पढ़ा दें, कुछ भी देने को तैयार है, “ अब उसने उस लड़की को गौर से देखा, फिर चश्मा ठीक करते हुए बोला, “ठीक है, कल से आ जानाI” “थैंक यू सर !!!” अब उसने अपना नंबर श्याम ...और पढ़े

8

Shyambabu And SeX - 8

8 अतीत अब उसने वहाँ रखें टिश्यू से अपने आंसू पोंछे और विकास को घर चलने लिया कहा I “थोड़ी देर और रुकते है, “ “नहीं, मुझे अभी जाना है, चलना है तो चलो वरना मैं अकेले जा रही हूँI” यह सुनकर, वह साथ चलने के लिए तैयार हो गयाI “क्या हुआ, गायत्री”? उसने गाड़ी उसकी गली के बाहर रोकते हुए पूछाI मैंने तुम्हारे दोस्तों की बात सुन ली थीI उसने उसे घूरते हुए कहाI वह अब झेंप गया, मगर फिर उसे समझाने लगा, वो लोग मज़ाक रहें थेंI डे आर मैन जोक!! मैन ...और पढ़े

9

Shyambabu And SeX - 9

9 स्टूडेंट उन ज़रूरतों को पूरा करने के लिए मैंने फिर किताबें देखी, फिल्मे देखी, पोर्न भी मगर दिमाग ने मन का साथ नहीं दिया और आज मुझे एक लाठी की ज़रूरत है, जो मुझे रास्ता दिखाए और उस गुफा में लेकर जाएI जहाँ मैं जाने के लिए बेताब हूँ पर कोई साथ नहीं देता, क्योकि एक स्त्री की भी अपनी ख्वाहिशे है, उसे भी ज़िन्दगी में ऐसे पुरुष का वरण करना है जो उसे ख़ुशी दे सकें, मगर मैं एक कमज़ोर इंसान खुद ही ख़ुशी की तालाश में हूँI तभी उसका फ़ोन बजा, उसे उसी लड़की ...और पढ़े

10

Shyambabu And SeX - 10

10 इंस्पेक्टर यह क्या बकवास है !!! वह चिल्ला पड़ाI संजू क्लॉस के बाद मुझे मिलो, अब स्टूडेंट शोर मचाने लगे। “साइलेन्स प्लीज !!” तभी टाइम खत्म हो गया और हंगामा तेज़ होने लगा। श्याम जल्दी से क्लॉस से निकला और सब संजू को घेरकर बैठ गए। श्याम ने डिपार्टमेंट में आकर पानी पिया और वही बैठ गया। “सर सब ठीक तो है??” कुसुम ने पूछा। उसने हाँ में सिर हिलाया। इतने में संजू भी आ गया। उसने उसे बाहर ले जाकर डाँटना शुरू किया। अपने प्रोफेसर के बारे में ऐसी बकवास करते हुए तुम्हें शर्म ...और पढ़े

11

Shyambabu And SeX - 11

11 भीख वह गाड़ी से निकला तो इंस्पेक्टर ने उसका कॉलर पकड़ लिया, “ बेशर्म आदमी, खुद लाल के इलाके में घूमता है और मेरे बेटे को झाड़ता है । उसने एक ज़ोरदार झापड़ उसके मुँह पर जड़ दिया।“ “सर आपको कोई ग़लतफहमी हो रही है।“ “पुलिस वाले कुत्ता पालते है, गलतफहमी नहीं पालते। चल! प्रिंसिपल ऑफिस, “ वह उसे खींचते हुए ऑफिस ले जाने लगा तो वह उसके पैरो में लिपट गया। “सर प्लीज, मेरी ज़िन्दगी खराब हो जाएगी।“ मगर वह उसे खीचंता हुआ लेकर जा रहा है। सारे स्टूडेंट उन्हें हैरानी से देख रहें हैं। ...और पढ़े

12

Shyambabu And SeX - 12

12 फेस्ट गायत्री के पापा गिरीश मिश्रा ने टी.वी. देखती गायत्री से पूछा, “बेटा, शादी की डेट नवंबर रख लेते हैं। अक्टूबर में तेरी माँ को मरे हुए एक साल भी हो जायेग और मौसम भी ठीक होगा। “पापा बिल्कुल ठीक कह रहें हैं,” अब उसका भाई सुनील भी बोल पड़ा। तेरी शादी हो तो मैं अपना नंबर लगाओ।“ तो तू पहले कर लें, “ अरे !! बड़ी तो तू है। मैं कैसे कर लो।“ “क्या नाम है, तेरी गलफ्रेंड का?” “ दीदी,कुछ भी!!” वह तो वहाँ से उठकर चला गया, मगर उसे पता है कि उसने पापा ...और पढ़े

13

Shyambabu And SeX - 13

13 सवाल कॉलेज से घर लौटते वक्त श्याम ने गायत्री को भी लिफ़्ट दीं। उसने भी श्याम फेस्ट के लिए कॉलेज का वेन्यू रखने की शिकायत की, वह बिफरते हुए बोला, “ मैं क्या करता? उसने मेरी सुनी ही नहीं।“ अगर कल को कुछ गड़बड़ हो गई तो हमारी नौकरी पर बात आ जाएगी। वो कोई कॉलेज के बच्चे तो है नहीं, अब तो ज़्यादातर सब शादीशुदा ही है। घर की दाल से बोर हो रहें होंगे, तभी तो बाहर की बिरयानी खाने की आग लग गई है। उसने चिढ़ते हुए कहा। ...और पढ़े

14

Shyambabu And SeX - 14

14 चैटिंग रात को खाना खाने के बाद, वह सोने के लिए बिस्तर पर लेटा तो उसे मैसेज “हेल्लो !!! नकुल भाई ने आपका नंबर दिया था, मै तान्या।।“ श्याम ने उसकी प्रोफाइल पिक्चर देखी तो देखता रह गया। शार्ट स्कर्ट और टॉप में यह सेक्सी लड़की तान्या है, मेरी तो निकल पड़ी। श्याम बिस्तर पर लेटे-लेटे ही उछलने लगा। काफ़ी देर तक वो उससे हिस्ट्री के बारे में ही पूछती रहीं। उसने अपनी समझ से ज़्यादा ही अच्छे ज़वाब दिए। अब उसने उससे प्रभावित होकर कहा, सर आप तो कमाल है। नहीं, बस आदत ...और पढ़े

15

Shyambabu And SeX - 15

15 अगला पल अगली सुबह श्याम उठा तो बहुत ख़ुश नज़र आ रहा हैI अम्मा ने उसके चेहरे रौनक देखी तो उसे नाश्ता करते हुए टोका, “क्या बात है, श्याम बाबू!!! बड़ा खुश लग रहा हैI” “बाबू न लगाती तो और खुश हो जाताI’ अब उसने दलिए को मुँह में डालते हुए कहाI “महक वाली लड़की दिखाओ!!!” अब उसकी त्योरियाँ चढ़ गईI “कर दी न मूड़ खराब करने वाली बात, मैंने कहा था न अपने आप कोई देख लूँगाI “अब वह अपना बैग उठाकर चलता बनाI रास्ते में उसने गायत्री को लिफ्ट दी तो वह भी उसके ...और पढ़े

16

Shyambabu And SeX - 16

16 शॉपिंग श्याम अपनी गाड़ी दौड़ाकर हॉस्पिटल पहुँचा तो उसने देखा कि बबलू अपनी बीवी इमरती के के बाहर बैठा आँसू बहा रहा हैI उसके पास बैठते ही वह उससे गले लगकर रो पड़ा, श्याम ने उसे दिलासा देते हुए पूछा कि “बताएगा भी कि क्या हुआ हैI” उसने कहा, “पता नहीं, डॉक्टर कौन सी अजीब बीमारी के बारे में बात कर रहें हैंI” चल, मैं चलता हूँ, अब दोनों डॉक्टर के केबिन में गए, डॉक्टर ने उन्हें बिठाया और श्याम के पूछने पर दोबारा उसे बीमारी के बारे में बताने लगें, हेपेटाइटिस बी एक वायरल ...और पढ़े

17

Shyambabu And SeX - 17

17 वो दिख गई?? गायत्री कुछ सेकण्ड्स तक उसे घूरकर देखती रहीं, तभी वो लड़की बाहर आ तो उसने उससे मिलवाया, “प्रिया, इनसे मिलो, यह है, गायत्री मेरी मंगतेर।“ गायत्री यह है, “प्रिया मेरी राखी सिस्टर।“ प्रिया ने उससे हाथ मिलाया, गायत्री थोड़ा झेंप गई पर उसके चेहरे पर अब भी विकास के लिए सवाल नज़र आ रहें हैं। अब वह धीरे से गायत्री को बोला, “पहले शॉपिंग कर लें, फिर बताता हूँ।“ श्याम काफ़ी थक चुका है, उसके ऊपर फेस्ट की जिम्मेदारी है, इसलिए हॉस्पिटल की थकान से ज़्यादा उसे कॉलेज की थकान है। तभी ...और पढ़े

18

Shyambabu And SeX - 18

18 औकात श्याम की एक्टिवा लगातार माधुरी के ऑटो का पीछा कर रहीं हैं और वह भी बात से बेखबर है कि कोई उसके पीछा आ रहा हैI अब उसने ऑटो एक गली के बाहर रोकी और ऑटोवाले को पैसे देकर गली के अंदर जाने लगीI तभी श्याम ने उसे आवाज़ दी, ‘माधुरी!’ वह श्याम को देखकर हैरान हो गईI “श्याम तुम?” “हाँ मैं?” तुमने क्या सोचा कि तुम बचकर निकल जाऊँगीI अच्छा, बेवकूफ बनाया तुमने, पैसे मुझसे लिए और मज़े उस मनीष को दिएI तमीज़ से बात करो, पहले वो मेरा बॉयफ्रेंड था, ...और पढ़े

19

Shyambabu And SeX - 19

19 राजा-रानी श्याम ने बबलू को रोका और उसे वहीं पकड़कर अपने साथ बिठा लियाI “क्या कर है, यार!!! तमाशा बन जायेगाI” “बनने दे, उसका तमाशा बनेगाI उसकी हिम्मत कैसे हुई, इतनी बकवास करने कीI” उसने गुस्से में थूक ज़मीन पर फेंकीI “उसे यह हिम्मत मैंने ही दी हैI” श्याम ने मुँह नीचे कर लियाI “भाई, तेरे साथ कोई दिक्कत नहीं हैI तू खुद इतना समझदार है, जाकर किसी दिमाग के डॉक्टर को क्यों नहीं दिखाता, अंग्रेज़ी में क्या कहते है, हाँ साइकेट्रिस्ट !!” “कुछ दिन गया था, मगर मुझे उसका समझ नहीं आयाI” “ तूने मुझे ...और पढ़े

20

Shyambabu And SeX - 20

20 पिटाई मगर फिर उन्हें समझाते हुए बोला, “हर इंसान की अपनी समझ है और वेश्यावृति और राजनीति पुराना पेशा है, जिसे सामान से देखा जाना चाहिएI” “सर, हम कब मना कर रहें हैं, अब मोना बोली I पर आपकी समझ क्या कहती है? एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर या रेडलाइट एरिया?” राकेश के मुँह से यह सवाल सुनकर श्याम बिदक गयाI “हाँ सर बताए, अब शालू भी बोल पड़ीI लगता है, पूरी क्लॉस ही संजू के साथ मिली हुई हैI उसका गला सूखने लगाI श्याम ने सभी स्टूडेंट्स को देखा तो सभी मुस्कुरा रहें हैंI अब वह बुलंद ...और पढ़े

21

Shyambabu And SeX - 21

21 रीयूनियन पार्टी` अब वह राजेश झा का मुँह ताकने लगा, फिर नर्म लहज़े में बोला, “सर, मैं नहीं जाताI” हाँ हाँ ठीक है, पर मुझे तो ले जा सकते हो?? सर आप ऐसा क्यों कह रहें हैं आपकी बीवी है, दो बच्चे हैI बीवी मेरी चंडालिका हैI बात-बात पर झगड़ा करती है और बच्चे अपनी दुनिया में मस्त हैI बेटा इंजीनियरिंग कर रहा है, बेटी का अपना बुटिक हैI सर, मैं इसमें कोई मदद नहीं कर सकता, आप तो रिटायर हो जायेंगे, मगर मेरी नौकरी चली जाएगीI उसने अब दीन हीन होकर ज़वाब ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प