19
राजा-रानी
श्याम ने बबलू को रोका और उसे वहीं पकड़कर अपने साथ बिठा लियाI “क्या कर रहा है, यार!!! तमाशा बन जायेगाI” “बनने दे, उसका तमाशा बनेगाI उसकी हिम्मत कैसे हुई, इतनी बकवास करने कीI” उसने गुस्से में थूक ज़मीन पर फेंकीI “उसे यह हिम्मत मैंने ही दी हैI” श्याम ने मुँह नीचे कर लियाI “भाई, तेरे साथ कोई दिक्कत नहीं हैI तू खुद इतना समझदार है, जाकर किसी दिमाग के डॉक्टर को क्यों नहीं दिखाता, अंग्रेज़ी में क्या कहते है, हाँ साइकेट्रिस्ट !!” “कुछ दिन गया था, मगर मुझे उसका समझ नहीं आयाI” “ तूने मुझे क्यों नहीं बताया?” “बहुत कुछ है, जो मैंने तुझे भी नहीं बताया I” अब बबलू उसकी तरफ सवालियाँ नज़र से देखने लगाI
श्याम ने गहरी सांस छोड़ी
माधुरी मुझसे कम से कम एक लाख रुपए ऐंठ चुकी हैI बबलू की त्योरियाँ चढ़ने लगीI
तुझे याद है, जब बारहवीं का रिजल्ट आया था तो बापू ने बहुत पिटाई की थींI
हाँ, तेरा बापू भी महान था, 65% आने पर भी पिटाई कर रहा था, मेरे तो पचास आए थें, तब भी माँ ने मिठाई बाँटी थीं, उसने मुँह बनाया I
“उस दिन डंडे की चोट मेरी टाँगों के बीच में भी लग गई थींI” अब बबलू हैरान हुआI “कुछ दिन दर्द रहने पर अम्मा ने डॉक्टर को दिखाया तो उसने कुछ पेनकिलर दिए और आराम करने की सलाह दी और मुझे बाहर भेज दियाI फिर अम्मा को कहने लगा, “ठीक तो हो जायेगाI मगर हो सकता है, बाद में चलकर थोड़ी दिक्कत आएI”
“लेकिन डॉक्टर अभी तो बच्चा हैI “ “हाँ वही कह रहा हूँ कि कल को गबरू जवान होगा तो सब कर लेगा पर दूसरे लड़कों की तरह टाइम ज़्यादा लेगाI आपके पति की मार ने ज़्यादा नुक़सान तो नहीं किया लेकिन वहाँ नहीं लगना चाहिए थाI” अम्मा ने सुना तो वह शर्मिंदा हो गईI “अपने बेटे को कुछ मत कहियेगाI” अम्मा ने तो कुछ नहीं कहा पर मैंने सुन लिया और उस बात ने मेरे अंदर डर और अपने पौरुष के प्रति अविश्वास पैदा कर दिया I अब बबलू ने उसके कंधे पर हाथ रखाI
“और कुछ है, जो तूने मुझे नहीं बतायाI’ अब उसने तान्या वाली बात बताई तो वह उसे गले लगाते हुए बोला,” मैंने कहा था न, एक दिन तुझे तेरी गजगामिनी ज़रूर मिलेगीI” अब उसने उसे अपनी स्कूटर पर बिठाया, “पर तू कुछ भी कह, मैं इस माधुरी को सबक सिखाकर रहूँगाI” “अगर पैसे की इतनी ज़रूरत थी तो अपने मनीष से माँगती तेरे पीछे क्यों पड़ गई थींI” “ छोड़ न, भूल जाI” “तू भूल, मैं तो मर्द हूँ, मैं नहीं भूलूँगा I” अब दोनों ज़ोर से हँसने लगेI
रात के ग्यारह बजे है, अम्मा सो चुकी हैंI उसने अब दरवाजे पर ताला लगाया और अपने कमरे में जाने के लिए सीढ़ियाँ चढ़ने लगाI तभी उसे तान्या का मैसेज आया, “क्या सो गए, श्याम ??” “ तुम्हारे सपने कहाँ सोने देते हैंI” अब वह उससे चैट करने लगाI इसी चैटिंग में उसने, तान्या से मिलने की जगह और टाइम दोनों फिक्स कर लियाI अब उसने कमरे की लाइट बंद की और सोचने लगाI ‘माधुरी ने जो ज़ख्म दिए है उस पर तान्या मरहम लगा देगीI’
अगले दिन उसने गायत्री को लिफ्ट दी तो उसने पूछा, “तुम ठीक हो?” उसने मुस्कुराकर हाँ में जवाब दियाI कुछ देर की ड्राइविंग के बाद, दोनों अपने कॉलेज में चले गएI उसके डिपार्टमेंट में फेस्ट को लेकर बात हो रही हैI सभी स्टूडेंट्स फेस्ट की तैयारी कर रहें हैं इसलिए क्लॉस में कम ही बच्चे हैंI आज श्याम फ्रेंच रूलर नेपोलियन बोनापार्ट के बारे में क्लॉस में बता रहा हैI तभी संजू ने कहा कि “चाहे भारत हो या देश से बाहर सभी राजा दो से ज़्यादा शादी तो करते ही थें I”” तब यही कल्चर थाI “ सर, बदला तो अब भी कुछ नहीं है, आज या तो लोग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करते हैं या फिर वेश्याओं के चक्कर में पड़ जाते हैंI यह सुनकर श्याम थोड़ा खिसिया गयाI