इश्क ए प्रपंच

(120)
  • 206.1k
  • 14
  • 129.4k

नैना का पति राजवीर है, बिजनेस की दुनिया का बेताज बादशाह और बेहद ही गुस्सैल, और वहीं हमारी हीरोइन नैना है, जिसने करण के प्यार और बदले की आग में सब कुछ है गवा दिया। अपना करियर, अपना घर, अपनी फैमिली का नाम, लेकिन करण को था सिर्फ और सिर्फ नैना के पैसो और शोहरत से प्यार नैना को जब सच्चाई पता चली तो बदले की खातिर बिना सोचे समझे कर लेती है किसी और से शादी। लेकिन नैना को नहीं पता था कि वह एक जाल से छूट कर दूसरे में जा फंसी थी। अब क्या करेगी नैना? तो क्या होगा नैना की लाइफ में जब उसे पता चलेगा कि उसका प्यार दे रहा है उसे धोखा। तो क्या करेगी अब नैना ? क्या ले पाएगी नैना अपने इश्क का बदला क्या नैना का पति देगा नैना का साथ? जानने के लिए पढ़िए "Ishq E Prapanch " और जुड़े रहिये यह कहानी काल्पनिक है तो कृपया करके इसको आप वास्तविकता से ना जोड़ें मैंने यह कहानी बस मनोरंजन के लिए लिखी है ना कि किसी भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए तो कृपया करके अपने दिमाग से नकारात्मक बात निकाल दें हेलो दोस्तों मैं फिर हल्दी हूं आप लोगों के लिए एक खूबसूरत और प्रेम कहानी लेकर जिसका नाम है इश्क ए प्रपंच

1

इश्क ए प्रपंच - ट्रेलर

नैना का पति राजवीर है, बिजनेस की दुनिया का बेताज बादशाह और बेहद ही गुस्सैल, और वहीं हमारी हीरोइन है, जिसने करण के प्यार और बदले की आग में सब कुछ है गवा दिया। अपना करियर, अपना घर, अपनी फैमिली का नाम, लेकिन करण को था सिर्फ और सिर्फ नैना के पैसो और शोहरत से प्यार नैना को जब सच्चाई पता चली तो बदले की खातिर बिना सोचे समझे कर लेती है किसी और से शादी। लेकिन नैना को नहीं पता था कि वह एक जाल से छूट कर दूसरे में जा फंसी थी। अब क्या करेगी नैना? तो ...और पढ़े

2

इश्क ए प्रपंच - 1 - घर छोड़ दिया

नैना को आज बहुत ज्यादा बेचैनी हो रही थी उसे समझ नहीं आ रहा था कि आखिर वह अपने वालों को कैसे समझाएं उन्हें कैसे इस बात का यकीन दिलाया कि वह वाकई में करण से बहुत प्यार करती है और करण उससे और सबसे बड़ी बात है फिलहाल नैना किसी भी नए रिश्ते के लिए तैयार नहीं है। अभी उसे और पढ़ना है और पढ़ाई पूरी करनी है वैसे भी यह उसके कॉलेज का आखरी साल है इसके बाद उसे मॉडलिंग इंडस्ट्री में नाम बनाकर अपना सपना पूरा करना है और उसके दादा श्री यशवंत सिंघानिया जी उसकी ...और पढ़े

3

इश्क ए प्रपंच - 2 - कौन किसके साथ

नैना का पहला प्रोजेक्ट में उसे सेकंड लीड का रोल मिला था और उसी एजेंसी का एक मॉडल कालिंदी मेन लीड में पार्ट करना था कालिंदी को पूरा यकीन था कि वह नैना को पूरे ऐड में कहीं भी दिखने नहीं देगी इसलिए कालिंदी ने अपने लिए खूबसूरत सा ड्रेस चुना वहीं स्टाफ से कहकर नैना के लिए साधारण सी मिनी ड्रेस निकलवाई थी बैक प्रोडक्शन में सब जानते थे कि यह ड्रेस अच्छी नहीं है और कालिंदी की ड्रेस के सामने बहुत सी की लग रही है पर क्योंकि कालिंदी वह पहले से ही काम कर चुकी है ...और पढ़े

4

इश्क ए प्रपंच - 3 - कोर्ट मैरिज

तकरीबन 10 मिनट के बाद उसने लोरी के घर के पास वाले कॉफी हाउस पहुंचकर फोन किया तो लोरी आ गई लोरी ने इस वक्त बहुत ही कम कपड़े पहन रखे थे इन कपड़ों में उसके शरीर का एक-एक अंग बखूबी झलक रहा था इसे देखकर उसके मुंह में पानी आ गया और उसने लाल चाय हुई नजरों से लोरी की ओर देखा कहा बहुत सेक्सी लग रही हो तुम हमेशा ऐसे ही कपड़े पहनती हो या फिर आज कुछ खास है सॉरी सर आपको अपना टैलेंट दिखाना था कहीं से तो शुरुआत करनी होगी मुझे लगता है आपको ...और पढ़े

5

इश्क ए प्रपंच - 4 - शादी संपन्न हुई

रात के करीब 9:00 बज रहे थे नैना ने अपनी बैचलर पार्टी के कारण कुछ ज्यादा ही पी ली आज बहुत ज्यादा खुश ठीक होगी कैसे ना कल उसकी शादी है जिससे वह बेइंतहा प्यार करती हैं शराब के नशे में वह आकर अपने होटल के कमरे में सो गई थोड़ी देर बाद उसके कानों में कुछ आवाजें पड़ी जब उसे थोड़ा होश आया तब बड़ी मुश्किल से उसने देखा दो लोग किस कर रहे थेउसने जब थोड़ा और गौर से देखा उसका मंगेतर करण और उसकी ही कंपनी की स्टार किंग एंटरटेनमेंट की मॉडल लोरी माथुर थी किस ...और पढ़े

6

इश्क ए प्रपंच - 5 - टॉप मॉडल

नैना ऐसी कैसी बात के लिए मान गई तुम राशि को इस बात पर बहुत ज्यादा गुस्सा आ रहा तुम परेशान मत हो अब मैं इन लोगों को अपना इस्तेमाल नहीं करने दूंगी नैना के मुंह से यह सब सुनकर राशि खुश हो जाती हैनैना अब से मैं सिर्फ तुम पर भरोसा कर सकती हूं क्या तुम मेरा साथ दोगी इस वक्त मेरे पास भरोसा करने के लिए सिर्फ और सिर्फ तुम हो तुम से ज्यादा भरोसा मुझे किसी पर भी नहीं है राशि बोलो क्या करना है राशि हमेशा से ही नैना के प्रति वफादार थी और अब ...और पढ़े

7

इश्क ए प्रपंच - 6 - दिल मिले

राजवीर के जाने के बाद गहमागहमी का माहौल बन गया थापर अब किसी की भी नैना कुछ बोलने की नहीं हो रही थी इसलिए अब सभी स्टार किंग एंटरटेनमेंट को ही इसका दोषी ठहरा रहे थे और इसी के साथ स्टार किंग का बुरा वक्त शुरु हो चुका था क्योंकि इस सब में लोरी का असिस्टेंट भी शामिल था और वह सब वहां होते हुए भी संभाल नहीं पायादूसरी और नैना के चेहरे पर एक अजीब सी शांति थी उसने कपड़े बदले और बाहर पहुंची गई वह अभी बाहर ही आई थी कि उसने राजवीर की स्पोर्ट्स कार खड़ी ...और पढ़े

8

इश्क ए प्रपंच - 7 - शोभा नहीं देता

नैना नहीं आप कॉल मत उठाइए इसके लिए अभी समय नहीं आया है नैना वही खड़ी होकर कॉल उठा है और करण से बात करने लगती हैकरण नैना इस वक्त कहां हो तुमनैना मैं शहर से बाहर हूं मीडिया रिपोर्टर कहीं मुझे ढूंढ ना ले इसलिए मैं यहां आ गई हूंकरण तुम मुझे नहीं पता मीडिया में क्या चल रहा हैनैना क्या हो रहा हैतुम करण तुम्हारी मैनेजर की मेहरबानी से तार स्टार स्टार किंग बर्बाद होने की कगार पर आ गया है और तुम कह रही हो कि तुम्हें कुछ भी नहीं पता वह बहुत खूब बहुत अच्छानैना ...और पढ़े

9

इश्क ए प्रपंच - 8 - गर्मा गर्मी का माहौल

सच्चाई चाहे कुछ भी रही हो पर आज लोरी और करण दोनों बहुत ज्यादा खुश थे जैसे वह चाहते ठीक ऐसा ही हुआ नैना के बयान से उन पर लगा धोका धडी का इल्जाम भी हट गया और क्राउन स्टार ने की करण की माफी को भी मंजूर कर लिया था और लोरी को अपना ब्रांड एंबेसडर बना दिया था जैसे कि पहले से तय था नैना की पब्लिक इमेज पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी थी लोग उसके बारे में बुरी बुरी बातें कर रहे थे कुछ लोग तो उसे गालियां भी दे रहे थे नैना अपने घर ...और पढ़े

10

इश्क ए प्रपंच - 9 - सोच सोच कर मर जाऊंगी

Jinu :रिपोर्टर ने लोरी को बेइज्जत करना स्टार्ट कर दिया था रिपोर्टर मुझे लगता है यह फोटो है तभी आप कुछ नहीं कह पा रहे हैंलोरी नहीं यह सब झूठ है यह सब नैना की चाल है मुझे फसाने कीरिपोर्टर जो खुद एक औरत थी वह अब लोरी को लेकर थोड़ी सख्त हो चुकी थी प्लीज अब आप यहां ना कहें कि यह गलत है और आपने नैना के बॉयफ्रेंड को नहीं चुराया थोड़ी देर पहले आप रो रही थी और यहां दूसरी और आप ही गलत हैलोरी के पास अब बोलने के लिए कुछ ...और पढ़े

11

इश्क ए प्रपंच - 10 - ब्यूटी क्वीन

राशि को बिल्कुल भी यकीन नहीं हो रहा था कि है क्या सुन रही है वह बहुत ज्यादा परेशान चुकी है ज्यादा उसे इस बात का डर सता रहा है कि कहीं नैना इमोशनल और परेशान होकर कोई गलत कदंब ना उठा ले और इसीलिए राशि गुस्से में घर के इधर से उधर घूम रही थी उसे लग रहा था कि नैना ऐसा कैसे कर सकती है करण को सबक सिखाने के लिए उसने इतना नीचे गिरने की कोई जरूरत नहीं थी क्योंकि इस इंडस्ट्री में असली प्यार तो किसी को होता ही नहीं है लोग यहां के लोग ...और पढ़े

12

इश्क ए प्रपंच - 11 - सब कुछ दे दिया

Jinu : इस तरह से और इतनी आसानी से इतनी सच्चाई से अपनी गलती मान लेने की वजह क्राउन स्टार की नजरों में नैना की कीमत और ज्यादा बढ़ गई थी और उसने उनका भरोसा भी पा लिया था क्राउन स्टार के हेड मिस्टर ठाकुर स्टार किंग के ऑफिस में फोन करते हैं करण फोन उठाता है और उठाते ही बोलता है सर लोरी अब बिल्कुल ठीक हो गई है आपके नए प्रोडक्ट के लॉन्च में बिल्कुल भी देरी नहीं होगी आप फिक्र ना करें मिस्टर ठाकुर मैंने इसके लिए फोन नहीं किया है मैंने आपको ...और पढ़े

13

इश्क ए प्रपंच - 12 - बच्चे के लिए ठीक नहीं

Jinu :Khushbu Pal : करण उन दोनों औरतों के बीच फस चुका था बात तो बढ़ती जा थी वह बीच में बोला बस बहुत हो चुका है तुम दोनों चुप हो जाओ और जैसा कि क्राउन तारों की रिक्वेस्ट है कि नैना उनकी ब्रांड एंबेसडर बने तो अब ऐसा ही होगा इस बारे में मुझे और कोई बहस नहीं चाहिए दोनों यहां से जाओ और नैना तुम अपने असिस्टेंट राशि को अंदर भेजो नैना और लोरी दोनों करण के केबिन से बाहर निकलते हैं और लोरी गुस्सेे से आगबबूला हो रही थी और पर यह ...और पढ़े

14

इश्क ए प्रपंच - 13 - बिल्कुल पॉसिबल नहीं है

Jinu : कॉन्ट्रैक्ट सेरेमनी सुबह 9:00 बजे होनी है इसीलिए राशि जल्दी ही हयात रेजीडेंसी में चुकी है दोनों घर के बाहर आए उससे पहले राजवीर आकर कहता है मुझे नैना से कुछ कहना हैराशि मैं बाहर इंतजार करती हूं सारेमनी के लिए नैना थोड़ी नर्वस थी क्योंकि ऐसा कोई भी फंक्शन अटेंड किए हुए उसे 3 साल हो चुके थे 3 साल में इस तरह के फंक्शन में कैसा फील होता है नैना यह सब भूल चुकी है पर फिर भी पूरे कॉन्फिडेंस के साथ तैयार होकर जाने के लिए तैयार है यह ...और पढ़े

15

इश्क ए प्रपंच - 14 - किसी एक को

Jinu : प्लीज स्टोरी को सपोर्ट करे और लाइक एंड कॉमेंट बी करे प्लीज सबको अपना फोन करते और वीडियो सर्च करते देखकर लोरी गुस्से में कहती है सब अपना अपना फोन रखो कोई कहीं भी नहीं देखेगा सभी इसी वक्त अपना फोन टेबल पर रखो यह देखकर करण धड़ाम से अपनी चेयर पर गिर जाता है और कहता है हम बर्बाद हो गए मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि कौन हमारे पीछे पड़ा हुआ है जब यह सब हुआ तब तक नैना और राशि प्लेन में बैठ चुके थे वायरल वीडियो की ...और पढ़े

16

इश्क ए प्रपंच - 15 - आंख फटी रह गई

करण दोनों में से किसी को भी नहीं खो सकता था लोरी को वह प्यार करता था और नैना पास बहुत सारी जायदाद थी करण तुम ऐसा क्यों कर रही हो तुम मुझे जानती हो मुझे तो हमेशा से लगता था कि तुम ही हो जो मुझे सबसे अच्छे से समझती हो उसके बाद भी अगर तुम ऐसे करोगी तो मैं कहां जाऊंगा नैना तो तुम लोरी से शादी कर लो वह बहुत समझदार है सच्चाई यह है कि करण लोरी से कभी शादी नहीं करेगा वह यह ख्याल बहुत पहले ही छोड़ चुका था क्योंकि लोरी एक साधारण ...और पढ़े

17

इश्क ए प्रपंच - 16 - बिग बॉस

अगर तुम नैना को सुनते हो तो मैं इसी वक्त यहां से चली जाऊंगी और अपना अबॉर्शन करा दूंगी बाद तुम्हें कभी भी नहीं अपनी शक्ल दिखाऊंगी करण वहां पर चुप सा की तरह खड़ा था उसके मुंह से कोई शब्द नहीं निकल रहे थे करण को इस तरीके से खड़ा देखकर लोरी ने अपने असिस्टेंट को फोन लगाया लोरी मेरे लिए हॉस्पिटल का अपॉइंटमेंट बुक करो मुझे अबॉर्शन कराना है। यह सुनकर करण ने उसके हाथ से फोन छीन लिया और डिस्कनेक्ट करते हुए कहा तुम ऐसा कैसे कर सकती हो इतनी भी जल्दी में फैसला लेने की ...और पढ़े

18

इश्क ए प्रपंच - 17 - धोखेबाज

Jinu : राशि राजगीर से कहती है बिग बॉस आप कब आए राजवीर राशि को ध्यान से है और उसकी नजरों में इस बात की तसल्ली है कि राशि के होते हुए कोई भी आदमी नैना के आसपास भी नहीं आ सकता वह बिना कुछ बोले बाथरूम में चला गया राजवीर के जाने के बाद राशि नैना कंधे पर सर रखकर कहती है तूने मुझे क्यों नहीं बताया इतने बड़े आदमी के सामने मेरी इज्जत का कबाड़ा करवा दिया नैना मुझे भी नहीं पता था मुझे भी कल रात को पता चला जब मैं कमरे ...और पढ़े

19

इश्क ए प्रपंच - 18 - नया नाम

Jinu :नैना जाकर अपने केबिन में बैठ जाती थी कि उसके तुरंत बाद मीरा हाफ़ती हुई गुस्से उसके कमरे में आई और बिना दरवाजे पर दस्तक दिए अंदर चली आई और आते ही नैना के ऊपर चिल्लाने लगी तुम पागल हो क्या तुम्हें पता नहीं है तुमने क्या किया है आज से तुम मेरी मॉडल हो तो तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझे छोड़कर आने की तुम इंडस्ट्री में काम करना चाहती होगी या फिर नहीं मीरा ने आगे कहा कुत्तिया कहीं की नैना अपने आखिरी के 3 शब्द दोबारा बोलना ना मीरा घमंड में फिर ...और पढ़े

20

इश्क ए प्रपंच - 19 - औकात

Jinu :सारे इंटरनेट पर सिर्फ और सिर्फ नैना की नैना छाई हुई थी जहां एक और करण लोरी लोगों को बुरे इंसान लग रहे थे वही नैना उनके मन में बस्ती जा रही थी दो मैगजीन के लोग यह बात कर रहे थे कि नैना ने कितने आराम से सिंपल खड़े रहते हुए भी कितने अट्रैक्टिव पोज दिए हैं और अब तक पांच मैगजीन के लोग उसे अपनी कवर शूट के लिए अप्रोच कर चुके हैं वहीं दूसरी और लोरी के कॉन्ट्रैक्ट एक के बाद एक कैंसिल होते जा रहे थे अब तो मीरा भी ...और पढ़े

21

इश्क ए प्रपंच - 20 - क्या मैं कसूरवार हूं

Jinu :लेकिन इसके साथ ही पब्लिक में नैना के लिए बुरा भला बोलने का दौर भी शुरू चुका था हर कोई नैना को भला बुरा कह रहा था कि वह एक ऐसे लोकल प्रोडक्ट को कैसे प्रमोट कर सकती है वह कैसे इस प्रोडक्ट के साथ जुड़ सकती है जैसा वह प्रोडक्ट है फिर नैना भी वैसा ही वैसी ही होगी क्या नैना इतनी गरीब हो गई है कि उसे ऐसे काम करना पड़ जाए लोग यह भी कह रहे थे कि वह शायद नैना को गलत समझने लगे थे पर अब समझ आ रहा ...और पढ़े

22

इश्क ए प्रपंच - 21 - ऑफिशियल कमबैक

Jinu :नैना कुछ बोलती से पहले ही दरवाजे पर मेकअप आर्टिस्ट ने आकर दस्तक दे दी है बहुत गुस्से में थी और करण से कुछ ज्यादा नहीं बोलना चाहती थी और करण से कुछ ज्यादा नहीं बोलना चाहती थी इसीलिए उसने मेकअप आर्टिस्ट को अंदर आने का कह दिया और करण भी बहुत गुस्से में था इसीलिए वह निकल कर बाहर की और चला गया नैना तैयार होकर बाहर निकली नैना न वहीं सिल्वर कलर की सितारों वाली एक ड्रेस पहनी हुई थी हालांकि नैना ने मेकअप बहुत कम करवाया हुआ था क्योंकि शायद यह ...और पढ़े

23

इश्क ए प्रपंच - 22 - दौ राहे व्यक्तित्व

Jinu :कंपनी के मैनेजर ने नैना को कहा अगर तुमने मुझे सही से जवाब नहीं दिया और चीजों को साफ करने में और अपने शब्दों को वापस लेने में मेरी मदद नहीं की तो इस दरवाजे से बाहर जाने का सोच भी मत लेना ऐसा हो ही नहीं पाएगा राशि और मीरा पूरी तरह से नैना को प्रोटेक्ट करने की कोशिश कर रहे थे पर एक लंबे चौड़े बॉडीगार्ड ने आकर उन तीनों के मुंह पर कमरे का दरवाजा बंद कर दिया और उन तीनों को देखकर एक विजय मुस्कान दी इस वक्त राशि को ...और पढ़े

24

इश्क ए प्रपंच - 23 - ट्रीट

Jinu :ओवरऑल मैं इस सब में नैना का ही फायदा हुआ था और उसकी इमेज ऊंची ही थी वह अब सिर्फ और सिर्फ ऊपर ही उठ रही थी करण और लोरी चाहे कुछ भी करने पर वह नैना को नुकसान नहीं पहुंचा पा रहे थे और जब यह सब कुछ हो रहा था इसी दौरान एक बहुत बढ़िया बड़े मीडिया हाउस में एक रिकॉर्डिंग रिलीज की जिससे साफ हो रहा था कि कैसे कंपनी ने नैना के खिलाफ एक जंग से छेड़ रखी है जिसमें उसे काम न देने से लेकर घटिया तरीके का काम ...और पढ़े

25

इश्क ए प्रपंच - 24 - काबिलियत

Jinu : अपनी माफीनामा के बाद करण की कंपनी ने एक और स्टेटमेंट में रिलीज किया जिसमें कहा है कि उन्हें एक इंटरनेशनल मॉडलिंग इवेंट का ऑफर आया है और इस शो में कि सबसे बड़ी बात यह है कि यह होगी कि इस शो में नैना और लोरी एक साथ जाएंगे लोगों के बीच फिर से गुस्सा बढ़ गया लोग फिर से तरह- तरह की बातें कर रहे थे यह दोनों साथ में कैसे जा सकते हैं यह दोनों तो एक दूसरे के दुश्मन हैं अभी तो बिल्लियों की तरह एक आदमी के लिए ...और पढ़े

26

इश्क ए प्रपंच - 25 - आउटडेटेड

Jinu :नैना राशि और मीरा के साथ में जैसे ही ऑफिस पहुंची उसी समय पर लोरी अपने के साथ ऑफिस में आई थी ऑफिस के लोगों का जो रवैया था वह लोरी के प्रति सम्मान जनक था क्योंकि वह अब उनके बॉस की गर्लफ्रेंड है जबकि नैना के प्रति बहुत ही ज्यादा खडूस और थोड़े बहुत लोगों का नार्मल था बाकी कुछ लोगों ने तो उसे देख कर भी अनदेखा कर दिया था नैना समझ रही थी कि अब स्थिति बदल चुकी है लोरी ने नैना के पीछे खड़ी मीरा की ओर देखते हुए कहा ...और पढ़े

27

इश्क ए प्रपंच - 26 - जल भून गई

Jinu :राजवीर ने नैनो को फोन किया नैना ने फोन उठाया और बस हां कहा राजवीर मैंने फ्लाइट बुकिंग को इक्नॉमी क्लास से फर्स्ट क्लास में अपग्रेड कर दिया है इससे तुम्हें कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी नैना नहीं कोई दिक्कत नहीं होगी नैना यह जानती थी कि राजवीर ने ऐसा क्यों किया और इसके लिए वह राजवीर की बहुत एहसानमंद दी थी कि राजवीर उसके बारे में इतना सोचता है दरअसल जो टिकट स्टार किंग कंपनी की तरफ से किए गए थे उनके मुताबिक नैना लोरी और करण को फ्लाइट में एक ही लाइन ...और पढ़े

28

इश्क ए प्रपंच - 27 - बौखला गई

Jinu :मीरा दोनों को अंदर जाते हुए देख कर देख रही थी पर मीरा इतनी ज्यादा अचरज थी कि उसके मुंह से कुछ भी शब्द ही निकल गए थे उन दोनों के अंदर चले जाने के बाद मीरा ने राशि को देखा और बड़ी-बड़ी आंखों से उसकी और देख रही थी देखते हुए कहा यह दोनों कहा कि ऐसे क्यों मुझे कोई कुछ बताएगा राशि यह ओबेरॉय इंटरनेशनल के मालिक राजवीर ओबरॉय है यह तो तुम जानती ही हो लेकिन तुम्हें यह नहीं पता कि यह नैना के पति हैं मीरा नैना के पति यह ...और पढ़े

29

इश्क ए प्रपंच - 28 - अनप्रोफनिज्म

Jinu :राशि और मीना दोनों जानते थे कि कविता राजवीर तक नहीं पहुंच पाएगी बॉडीगार्ड के द्वारा से कम 5 मीटर पहले ही उसे रोक दिया जाएगा राज ने पलटकर नैना की ओर देखा और कविता को लगभग नजरअंदाज करते हुए वहां से निकल गया और बाहर खड़ी हुई अपनी लिमोजिन गाड़ी में बैठ गया और जो बाहर उसका इंतजार कर रही थी कविता राजवीर तक नहीं पहुंच पाई और वह बाहर खड़े होकर ही सिर्फ राजवीर को जाते हुए देख पाई और उसने राजवीर को देखा वह इस बात से बहुत ज्यादा खुश है ...और पढ़े

30

इश्क ए प्रपंच - 29 - ओरिएंटल ट्रेंड

Jinu :दरअसल राजवीर नैना के लिए पहले ही सब कुछ प्लान कर चुका था वह सारी डिटेल ही पता कर चुका था और उसके हिसाब से उसने पहले से ही तैयारी भी कर ली थी लोरी को करण और कविता का साथ पाकर इस समय ऐसा लग रहा था जैसे वह रातों- रात सुपरस्टार बनने वाली है राशि देखो इसे देखकर तो साफ पता चल रहा है कि स्टार किंग कंपनी तुझ से पीछा छुड़ाना चाह रही है नैना हां कंपनी मुझसे पीछा छुड़ाना चाह रही है और इसीलिए वह चाहते हैं कि मैं देर ...और पढ़े

31

इश्क ए प्रपंच - 30 - खुद किस्मत

Jinu :एग्जीबिशन का समय 7:00 बजे का था नैना ना बहुत देरी से आई थी और ना बहुत जल्दी बिल्कुल सही समय पर पहुंची थी क्योंकि जिस समय उसने अंदर एंट्री हुई थी उस समय वहां पर बड़े- बड़े ज्यादातर लोग आ चुके थे और साथ ही साथ सीक्रेट मैगजीन के ऑर्गेनाइजर भी मौजूद थे एग्जिबिशन शहर के एक विराम इलाके के एक पार्क में हो रहा था हर कोई अपने तरीके से अच्छा लिबास पहन कर आया हुआ था हर कोई एक दूसरे से अलग देखना चाहता था और इसी में सब ने वेस्टर्न ...और पढ़े

32

इश्क ए प्रपंच - 31 - शर्त

Jinu : नैना को शांत करने के लिए राजबीर ने उस पर अपनी पकड़ और भी ज्यादा ली और उसकी पीठ को थप थप आने लग गया। नैना मैं ठीक हूं। राजवीर तुम अपने मेंटर को मिली राजबीर ने बात को बदलते हुए कहा नैना हां मिली ना सब कुछ बहुत अच्छा रहा। वहां पर मैं काफी बड़े- बड़े फोटोग्राफरों से भी मिली पर वहां पर जाकर सिर्फ एक कमी खल रही थी। वह थी आपकी मैं सिर्फ और सिर्फ आपको याद कर रही थी और यह भी सोच रही थी कि ऐसे किसी इवेंट ...और पढ़े

33

इश्क ए प्रपंच - 32 - सेस्पेंस

Jinu :अभी तीनों अपने मन ही मन सोच रहे थे कि तभी दरवाजे पर कोई आकर खड़ा गया है और कोई भी नहीं सिर्फ और सिर्फ नैना थी नैना।यह क्या है फिर से नैना लोरी के मन में सबसे पहला सवाल यही आया फिर से नैना।डायना मैंने और लोरी। मैंने और मेरी कंपनी के लोगों ने बहुत कुछ सोच विचार करके यह तय किया है कि मेरी मर्जी का फ्रंट कवर नैना ही सूट करेगी और जहां तक मैं जानती हूं कि यह स्टार किंग कंपनी की मॉडल है। पर तुम लोगों की शक्ल देखकर ...और पढ़े

34

इश्क ए प्रपंच - 33 - पब्लिसिटी

Jinu :राजवीर अभी तक शांत था, वह कुछ नहीं कह रहा था। बस उसके चेहरे पर हल्की मुस्कुराहट थीनैना! ने उसकी ओर देखते हुए कहा, जहां आप भी वह सोच रहे हैं जो मैं सोच रही हूं। राजवीर ने नैना की ओर देखते हुए कहा, कोई बात नहीं लोरी को ओवरकॉन्फिडेंस ही। उसे मारने दो दुनिया में राज एक ऐसा इंसान था नैना को जिसके सामने अपने आपको कहने की जरूरत नहीं पड़ती थी कि अपने आपको एक्सप्लेन करने करके अपना समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं थी। अब उसके बिना कहे ही सब कुछ ...और पढ़े

35

इश्क ए प्रपंच - 34 - बखेड़ा

Jinu :इस सब को देखकर लोरी के मन में सिर्फ यह आ रहा था कि अब तो वजह हो ही नहीं सकती जिस से नैना उसे हरा दे और उसे बर्बाद कर सके। अब तो वही जीतेगी और भाई सुपर मॉडल बनेगी। इधर नैना किसान परेशान हो रहे थे कि वह वहां पर नैना के साथ आखिर हो, क्या रहा है नैना के बारे में कोई भी खबर क्यों नहीं मिल रही है कुछ मीडिया हाउस के लोग बार- बार मीरा को फोन भी कर रहे थे। उनके बारे में खबर जाने के लिए क्योंकि ...और पढ़े

36

इश्क ए प्रपंच - 35 - प्रोफेशनल मॉडल

Jinu :नैना और लोरी दोनों बाहर पहुंचकर स्टेज पर बैठ गई और करंट ठीक सामने जाकर खड़ा गया था। करण ऐसी जगह पर खड़ा था जहां से आराम से उन दोनों को इशारा कर सके क्योंकि यह लाइव होने वाला था। इसीलिए करण कुछ ज्यादा ही नहीं कर सकता था।होस्ट ने बहुत अच्छे से दोनों का वेलकम किया और कहा, मैं इंडिया की 2 खूबसूरत महिलाओं का स्वागत करती हूं और उन्हें स्टेज पर बुलाना चाहती हूं। हमारे देश हमारे वतन में आपका बहुत -बहुत स्वागत स्वागत है।नैना हालांकि अमेरिका में काम कर चुकी थी ...और पढ़े

37

इश्क ए प्रपंच - 36 - यही पर रहना चाहते हैं

Jinu :यह सुनकर फोटोग्राफर की उम्मीद और भी ज्यादा बढ़ गई थी और उसने बड़े ही आराम लोरी से कहा कि मैं हम सूट शुरू करते हैं। आप अपने पोस्ट देना स्टार्ट कीजिए। पहले हम थोड़े साइड पर ले लेते हैं लोरी को उसकी अमेरिकन एक्शन की वजह से उसकी बात समझ में नहीं आ रही थी। नहीं आई दोनों भाषाओं की मदद से बात समझ कर उसने बोल देना स्टार्ट कर दिया था।उसने अपना पहला पोज दिया जिसमें मैं अपनी कमर पर हाथ रखकर इस कॉल्ड को पीछे की तरफ करके खड़ी हो गई ...और पढ़े

38

इश्क ए प्रपंच - 37 - इंडस्ट्री छोड़

Jinu :इसी तरीके से धीरे- धीरे करके शूट खत्म हुआ और सभी ने जोरदार तालियां बजाई। सब के काम की तारीफ करते नहीं थक रहे थे। पर क्योंकि लोरी आगे थी तो उसे लग रहा था कि सब उसके काम की तारीफ कर रहे हैं। सब लोग उसके लिए यह तालियां बजा रहे हैं। और इसीलिए वह खुश हो गई और वहां से चली जा रही थी और उसके बाद लॉरी वहां से चली गई। तभी फोटोग्राफर ने नैना से अकेले में बात करने का मौका मिला। फोटोग्राफर नैना के पास आया और कहा तुम ...और पढ़े

39

इश्क ए प्रपंच - 38 - मिलन

Jinu :राशि राजवीर को सब कुछ बताने वाली थी कि नैना ने बीच में ही उसे रोकते कहा, राजवीर घर चलो! मुझे आपसे कुछ बात करनी है हांलाकि राजबीर को यह समझने में देर नहीं लगी थी कि हुआ क्या है? उसने राशि की ओर देखा और राशि की शक्ल देख कर ही सब कुछ समझ लिया। इसका हर्जाना तो उन लोगों को भुगतना ही पड़ेगा। पर अभी कुछ नहीं। अभी वह सुनना चाहता था कि नैना क्या कहने वाली है?दोनों घर पहुंचे राजवीर ने नैना को अपनी बांहों में लिया और गोद में उठाकर ...और पढ़े

40

इश्क ए प्रपंच - 39 - गायब हो गई

Jinu :नैना बिल्कुल मेरा यह पूरा ट्रिप तुम्हारी बकवास सुनते हुए ही तो गया है इस पूरे में हम सब ने इसके अलावा किया ही क्या है? करण अगर इतनी तकलीफ हो रही है तो तुम यहां से जा सकती हो, तुम्हें रोका किसने है? नैना बिल्कुल मुझे ऐसा करने में बहुत ज्यादा खुशी होगी। करण को यह लग रहा था कि नैना लोरी और कर्ण की इंगेजमेंट को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। उसे लग रहा था कि नैना को उन दोनों से जलन हो रही है। वह उन दोनों की शादी और ...और पढ़े

41

इश्क ए प्रपंच - 40 - जीरो

Jinu :अगले दो दिन बाद में सीक्रेट मैगजीन वालों ने ओरिएंटल एडिशन की सक्सेस पार्टी रखी थी। में नैना और लोरी। दोनों गेस्ट ऑफ ऑनर थे और दोनों ही और पार्टी में इंटरव्यू के बाद पहली बार एक साथ आने वाले थे। यहां दोनों ने शूट के उलट। कपड़े पहने हुए थे लोरी ने जहां काले रंग का गाउन पहना हुआ था वहीं पर नैना ने ऑफ वाइट कलर का एक प्यारा सा ड्रेस पहना हुआ था। जहां लोरी बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लग रही थी वहीं पर। नैना किसी परी से कम नहीं लग रही ...और पढ़े

42

इश्क ए प्रपंच - 41 - ब्लैक लिस्ट

Jinu :करण तुम्हें पता है ना तुम्हारा हर कॉन्ट्रैक्ट कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के अप्रूवल के ही आगे बढ़ेगा। नैना हां पता है इसीलिए तो मैं उन सब का अप्रूवल ले चुकी हूं। बस तुम ही बताना रह गया था। करण को समझ में नहीं आ रहा था कि वह क्या बोले और किस तरह से बोले ना तो वह इस डील को मना कर सकता था क्योंकि एक टॉप फ्रेंच ब्रांड नैना को अपना ब्रांड एंबेसडर। बना रहा था वह भी पूरे एशियन। रीजन के लिए। वहीं पर जो लोरी को ऑफर आई ...और पढ़े

43

इश्क ए प्रपंच - 42 - मनेजर

Jinu :अपने बॉस के शब्दों को सुनकर कविता के होश ही उड़ गए थे। उसने अपने आप संभालते हुए कहा सर प्लीज मुझे अपनी सफाई देने का एक मौका तो दीजिए। बॉस क्या मौका दो तुम्हें और तुम अपनी सफाई में क्या कहना चाहती हो, तुम्हें नहीं लगता कि हमें यह पता चल जाएगा कि तुम हमारे खिलाफ जाकर अपने भाई की मदद कर रही थी जबकि तुम अच्छे से जानती थी कि सीक्रेट मैगजीन के साथ में हमारा कोलैबोरेशन है। हम वहां पर अपनी मॉडल भेज सकते थे। तुम सोचो अगर इस ओरिएंटल ट्रेंड ...और पढ़े

44

इश्क ए प्रपंच - 43 - अपना समान बांध लो

Jinu :नैना जैसे ही अंदर आई फैंस उसका नाम लेकर चिल्लाने लगे। नैना तुम बहुत अच्छी हो, फोटो बहुत अच्छे हैं। हम तुम्हें बहुत पसंद करते हैं और भी बहुत कुछ सारे फ्रेंड्स नैना को इसी तरीके से आवाज लगा रहे थे। नैना ऐसे ही थोड़ा आगे बढ़ी जहां पर कम लोग थे उसने वहां अपने फैंस के साथ बहुत सारे फोटो खिंचवाई और उनको ऑटोग्राफ दिया और जैसे ही भीड़ बढ़ने लगी तो राजवीर के भेजे हुए बॉडीगार्ड ने उसके लिए रास्ता बनाया। तभी। मीरा! ने! बीच बचाव किया और फैंस को जाकर कहा ...और पढ़े

45

इश्क ए प्रपंच - 44 - 23 ऑफर

Jinu :नैना अच्छे से जानती थी कि करण ज्यादा से ज्यादा सिर्फ यह कर सकता है कि नाम बताएं अप्वॉइंट करना ना करना नैना की मर्जी होगी। करण परेशान मत हो तुम्हारे लिए एक मैंने एक अच्छा का बिल मैनेजर ढूंढा है। वह मीरा से ज्यादा काबिल है। मीरा ने। दयनीय आंखों से नैना की ओर देखा नैना ने उसे अपनी आंखों ही आंखों में शांत रहने का इशारा किया। मीरा अच्छे से जानती थी कि अगर उसका नैना के साथ। छूट गया तो और लोरी उसे कंपनी में चैन से नहीं जीने देगी क्योंकि ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प