वो अनकही बातें

(315)
  • 379.2k
  • 32
  • 186.7k

सड़क के बीच में तेज बारिश में वो खड़ी हो कर ना जानें किसका इंतज़ार कर रही थी। बहुत सारे सवाल उठ रहे थे शालू के मन में। मुझे इस पार्टी में शामिल नहीं होना चाहिए था। तभी तेज रफ़्तार में बढ़ती हुई कार की होर्न से शालू एकदम घबरा कर गिर गई और बेहोश हो गई। कार से एक नौजवान उतरा और फिर बोला- ये रास्ते हैं क्यों मरना चाहते हो? फिर किसी तरह से उसने उस लड़की को उठाने की कोशिश की पर नहीं उठीं। फिर डाईबर बोला - समीर सर क्या हुआ।समीर बोला आकाश पीछे वाली गेट खोल।समीर ने उसे उठाया और पीछे की सीट पर लिटा दिया।समीर ने उसका चेहरा नहीं देख सका पर उसकी खुशबू से ,उसको छुने से किसी की छवि याद आ गई। आकाश -सर आप ठीक है ना।समीर हां मैं ठीक हूं ।तू गाड़ी घर की तरफ ले। आकाश ने कहा पर सर पार्टी में जाना था। समीर बोला, नही कोई मुश्किल में है पहले उसको देख ले।

Full Novel

1

वो अनकही बातें - भाग - 1

सड़क के बीच में तेज बारिश में वो खड़ी हो कर ना जानें किसका इंतज़ार कर रही थी।बहुत सारे उठ रहे थे शालू के मन में। मुझे इस पार्टी में शामिल नहीं होना चाहिए था। तभी तेज रफ़्तार में बढ़ती हुई कार की होर्न से शालू एकदम घबरा कर गिर गई और बेहोश हो गई।कार से एक नौजवान उतरा और फिर बोला- ये रास्ते हैं क्यों मरना चाहते हो? फिर किसी तरह से उसने उस लड़की को उठाने की कोशिश की पर नहीं उठीं। फिर डाईबर बोला - समीर सर क्या हुआ।समीर बोला आकाश पीछे वाली गेट खोल।समीर ने उसे उठाया ...और पढ़े

2

वो अनकही बातें - भाग - 2

शालू ने कहा चलों छोड़ो।समीर ने कहा मैंने तो सब कुछ छोड़ दिया था। शालू ने तुरंत जमाही लेने और सोने का नाटक किया और कहा, मुझे नींद आ रही है।समीर ने हंस कर कहा साफ झूठ बोल रही हो पता चल रहा है। किस से भाग रही हो ? खुद से ? मुझसे दूर चली गई थी पर किस्मत का खेल देखो। एक बात बताओ क्या सच में तुमने शादी कर ली है? शालू ने कहा समीर अब क्या फायदा इन बातों का।समीर ने कहा,ओ के गुड नाईट।समीर उठकर ऊपर चला गया। शालू रोते हुए रुम में चली गई। शालू पलंग पर ...और पढ़े

3

वो अनकही बातें - भाग - 3

शालू ने खिड़की के पास जाकर देखा तो बारिश रुक गई थी। तभी शालू बोली मुझे जाना होगा समीर ने कहा हां ठीक है मैं तुम्हें घर छोड़ देता हूं।शालू ने कहा नहीं उसकी जरूरत नहीं है। समीर ने कहा अपना घर भी नहीं दिखाना चाहती हो ना। क्या चाहती हो तुम? मैं बार-बार परेशान नहीं करुंगा । तुम्हारे पति से मिलना था बस।।शालू ने कहा,वो यहां नहीं है।समीर ने कहा अच्छा, फिर मन में बोला शालू कितना झूठ बोलोगी? कितनी बदल गई हो ? शालू ने पूछा कुछ कहा क्या? समीर ने कहा कि कहना तो तुम्हें था।"वह अनकही सी बातें।" जो ...और पढ़े

4

वो अनकही बातें - भाग - 4

शालू का घर आ जाता है और फिर वो लिफ्ट तक जाते हुए सोचती है क्या सोमू को फोन फिर अपने विरान से फ्लैट का दरवाज़ा खोलती हैं। अकेलापन उसे काटने को दौड़ता हो।पर हर रोज तो ऐसे ही रहता है मेरा पर आज ऐसा क्यों लग रहा है।एक उदासी के साथ सोचते हुए बैग रख कर फे्श होने जाती है।एक बार फिर उस सूट को देखती है। और आईने में अपने उलझे हुए बालों को संवारती है और सोचती है क्या मैंने सोमू को सच छुप कर सही किया?फिर शालू बेड पर लेट कर मोबाइल देखती है। और एकाएक अपना ...और पढ़े

5

वो अनकही बातें - भाग - 5

फिर एक घंटे बाद शालू दादर उतर कर अपने मेन ब्रांच पहुंच गई।नायरा बोली ओह माई गॉड अति सुन्दर। बोली धन्यवाद आपका। फिर दोनों हंसने लगी। फिर मिटिग शुरू हो गया।मिटिग काफी देर तक चला। शालू ने देखा कि समीर का मेसेज आया है। यौवना अवस्था में जैसे एक लड़की को पहले प्यार का एहसास होता है वैसे ही शालू को होने लगा था।वो मन ही मन मुस्कुरा रही थी।तभी राजीव पीछे से आकर बोले शालिनी कैसी हो? शालू बोली राजीव जी ठीक हूं। राजीव बोले लगता है नाराज़ हो। शालू बोली नहीं तो।राजीव बोले क्या हम चाय पीने चले? शालू बोली नहीं मुझे कहीं और ...और पढ़े

6

वो अनकही बातें - भाग - 6

शालू फे्श हो कर आ गई और बोली चलो अब कुछ देर आराम कर ले।समीर बोला अरे शालू तुम साथ अकेले नहीं रह सकती हो ना?? मिलने में कम्फर्ट नहीं हो? शालू हंस कर बोली अरे नहीं ऐसा कुछ नहीं है हमलोग इतने सालो बाद मिलें हैं ना, थोड़ा सा नर्वस हो गई थी।समीर बोला हां बाबा मुझे पता है सब ,पहले तो एक पल के लिए भी तुम मुझे नहीं छोड़ा करती थी और आज तो तुमने मुझे बीच रास्ते में छोड़ दिया है। शालू दम भर कर धीरे-धीरे बोली कौन किसे छोड़ा है ये तो भगवान जानता है। समीर एक ...और पढ़े

7

वो अनकही बातें - भाग - 7

समीर मायूस हो कर घर लौट आए और फिर अपनी डायरी निकाल कर उसमें लिखने लगे।इश्क है या इबादत.अब समझ नहीं आता.एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता. ।।इतना लिख कर समीर सोचने लगा कि ऐसा क्यों कर रही हों तुम। अब मैं तुमसे दूर नहीं रह सकता। ऐसी क्या मजबूरी है जो तुम्हें रोक रही है। फिर समीर सोचते हुए सो गया।सुबह हो गई थी, शालू उठ गई और फिर सर दर्द से बेहाल हो रही थी। तभी कांता ताई आ गई और बोली अरे तबियत भारी है क्या ?चलो मैं तुम्हें तेल लगा कर एक ...और पढ़े

8

वो अनकही बातें - भाग - 8

दोनों ही घर से निकल गए और अब आगे।शालू आफिस पहुंच कर ही अपने काम में लग गई। समीर उत्साहित था डायरी पढ़ने के लिए और जब वह खाली हुआ तो लिली को बोले कि डिस्टर्ब ना करें और समीर ने आगे पढ़ना शुरू किया।शालू और सोमू की प्रेम कहानी पुरे कालेज में फ़ैल चुका था लेकिन मिलन इससे खुश नहीं थी शायद वो भी समीर को चाहती थी।।इतना पढ़ कर समीर सोचने लगा मिनल तो एक अच्छी दोस्त थी पर प्यार तो जतिन से ही करती थीं उसी के साथ शादी भी की है।अब फिर पढ़ने लगा लिखा ...और पढ़े

9

वो अनकही बातें - भाग - 9

शालू ने सोचा कि समीर ने उसे धोखा दिया। और अब आगे।शालू रोने लगी और फिर बोली सोमू तुमने सच कहा होता तो शायद मैं समझ जाती पर अब तुम्हें मौका नहीं दूंगी।। इससे पहले कि आज तू आए मैं तेरा शहर छोड़ जाऊंगी।और फिर शालू ने आफिस में मेल कर दिया एक लखनऊ की टिकट बुक कराने को कहा एक अपने एजेंट से।।शालू ने मन बना लिया था कि अब मुम्बई ही छोड़ देंगी। समीर का दस मिस कोल आ चुका था और शालू फोन नहीं ले रही थी और फिर उसने फोन बंद कर दिया।समीर भी सोच में ...और पढ़े

10

वो अनकही बातें - भाग - 10

शालू ने समीर का फोन नहीं उठाया और समीर ने फोन करना भी नहीं छोड़ा और अब आगे।।शालू को में आकर एक साल हो गए थे पर शालू अभी तक सोमू को ही अपने सपनों का राजकुमार ही मानती थी ।और उधर समीर भी खुद को दोषी मान कर काम में इतना बिजी हो गया था कि ना तो खाने की फुर्सत थी और ना तो सोने का ठिकाना था। कहते हैं ना प्यार में इंसान क्या-क्या न कर जाता है।समीर हर रोज एक बार शालू को फोन करता पर शालू फोन नहीं लेती थी। एक बार समीर ने बहुत सोचा ...और पढ़े

11

वो अनकही बातें - भाग - 11

पर तुने मन बदल दिया मेरी लाडो। और अब आगे।शालू ने कहा रानो बुआ मुझे क्या वापस अपने घर चाहिए? बुआ बोलीं क्या तू समीर का सामना कर पायेगी? शालू बोली बुआ मेरा मन कहता है शायद मैं फिर से उसे पा लूं।बुआ बोलीं शालू हम भी तेरे साथ चले। शालू बोली हां बुआ तुम भी चलो।फिर शालू ने दो मुम्बई की एयर टिकट बुक करवाया और अगले दिन दोनों निकल गए।शाम तक शालू बुआ को लेकर अंधेरी एयरपोर्ट से बाहर निकल कर सीधे अपने घर पहुंच गई और फिर शालू ने कान्ता बाई को बुलाया।शाम को शान्ता बाई ...और पढ़े

12

वो अनकही बातें - भाग - 12

समीर अब एक कामयाब डॉ बन गया था और उसने आपरेशन बहुत ही बखूबी से कर भी दिया एक भगवान बन गया था मरीजों के लिए ,बस दिल के हाथों मजबूर हो गए थे। । और अब आगे।रानो बुआ आकर बोली अरे शालू ऐसे कैसे जिएंगी तू , एक बार तू समीर के घर जा।शालू बोली किस मुंह से जाऊं । क्या पता वो शादी कर लिया हो।फिर शालू के आफिस से पिकनिक स्पॉट पर जाने की तैयारी होने लगी। एक हफ्ते की टूर थी वो भी महाबलेश्वर ।।सब कुछ पैकिंग कर लिया ना शालू ,ये बुआ ने पूछा।शालू ...और पढ़े

13

वो अनकही बातें - भाग - 13

समीर ने कहा चल छोड़ । अब आगे।विकास बोला नहीं दोस्त जब भगवान ये चाहते हैं तो तुमको एक होगा, और तुम दोनों एक दूसरे के लिए बने हो।समीर हंस कर बोला पता नहीं भगवान क्या चाहते है।हर बार दूर चली है फिर आ जाती है ।अब मैं थक गया हूं और बर्दाश्त नहीं होता।विकास ने कहा एक मौका दे उसे उसको कहने दे बस,समीर ने कहा अब क्या कहेंगी । डेढ़ साल बाद मुझे ये पता चला कि उसकी शादी नहीं हुई।अगर हम ना मिले होते तो।।विकास ने कहा कोई तो बात होगा।समीर ने कहा मैं कुछ समझ नहीं ...और पढ़े

14

वो अनकही बातें - भाग - 14

शालू तो शर्म से लाल हो गई थी और अब आगे।।शालू खुद को एक यौवनाअवस्था के दौर में ले थी और उसका निश्छल प्रेम सोमू के इर्द-गिर्द घूमती हुई अटखेलियां लगा रही थी।समीर बोला अरे शालू क्या हुआ? फोटो ले लो ।इतना क्या सोच रही हो? शालू बोली अरे नहीं ऐसा कुछ नहीं फिर फोटो ले कर बस में चढ़ गई और समीर भी कहा रुकने वाला था वो भी उसके पीछे गया और शालू बस में चढ़ कर हांफने लगी तो समीर ने कहा अरे तुम तो ऐसे दौड़ी जैसे कालेज में दौड़ा करती थी।शालू ने शरमाते हुए कहा ...और पढ़े

15

वो अनकही बातें - भाग - 15

मुम्बई पहुंच कर समीर बिल्कुल खामोश हो गया था।आधी रात उठ बैठा और सोचने लगा कि ऐसा क्यों किया ने तीसरी बार।।फिर नींद भी नहीं आई।सुबह उठते ही उसने विकास को फोन किया तो उसने बताया कि शालू मुम्बई से बहार गई है।समीर ने हंस कर कहा फिर से वही नाटक अब और नहीं मैं उसे अब कभी नहीं मिलूंगा।हे खुदा अब फैसला तेरा मुझे मंजूर है।।।समीर फिर से अपने काम में व्यस्त रहने लगा।बस कभी कभी शालू की डायरी निकाल कर पढ़ा करता रहता था। शालू ऐसा क्यों किया तुमने एक बार फिर से धोखा दिया।समीर आजकल बहुत ...और पढ़े

16

वो अनकही बातें - 16

तुम्हारी जो जो चाहत है मैं पुरा करूंगा । और अब आगे।।शालू ने कहा मुझे कुछ नहीं चाहिए सोमू तुम्हारे साथ जीना चाहती हुं।समीर ने हंस कर कहा अरे बस इतना ही।।तुम एकदम ठीक हो जाओ फिर हम वापस जाएंगे।शालू ने कहा हां मुझे अब यहां नहीं रहना है।समीर ने कहा हां मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं कि तुम्हें जल्दी से छुट्टी मिल जाए।शालू ने कहा हां कहीं हमेशा के लिए छुट्टी हो गई तो? समीर ने कहा ऐसा मैं होने नहीं दुंगा हमें अब कोई अलग नहीं कर सकता है।शालू ने कहा मैं कुछ देर आराम कर लूं। ...और पढ़े

17

वो अनकही बातें - 17

हम दोनों वापस जाएंगे। और अब आगे।।फिर आ गया वो दिन जिसका इंतजार समीर को था।उसने नर्स को बोल था कि फुलों की लड़ियों से सजा दे शालू का रूम।और शालू को भी दुल्हन की तरह सजाया गया। समीर ने भी सभी मरीजों के लिए नये कपड़े लेकर आया और मिठाई के साथ सभी के लिए एक खाने का डिब्बा।। नर्स ने ही सबको मिठाई और एक एक डिब्बा बांट दिया।फिर समीर भी एक शेरवानी पहन कर आएं और साथ में फुलों का माला।मुस्कुराते हुए अन्दर पहुंच गए और फिर बोले शालू लो मैं आ गया।।शालू भी दुल्हन के ...और पढ़े

18

वो अनकही बातें - 18

मैं इस रूम को निहार लूं। और अब आगे।।शालू ने कहा सोमू अब इस रूम में हम-दोनों की महाबलेश्वर वो फोटो लगवाना है खुब बड़ी वाली फोटो फ्रेम में फिट करवा कर बेड के ऊपर लगवाना है।सोमू ने कहा ओ के मेरी जान।। अब चलो कुछ खा लिया जाए।शालू ने कहा हां चलो।फिर दोनों नीचे पहुंच गए।खाना खाने बैठ गए।विनय काका ने दोनों को पेट भर कर खाना खाने को दिया।शालू ने कहा वाह !क्या खाना बना है!समीर ने कहा पता है तुम्हें विनय काका बचपन से मुझे पाल-पोस कर बड़ा किया है।शालू ने कहा हां ,कालेज में तुम ...और पढ़े

19

वो अनकही बातें - 19

समीर और विकास सीधे होटल पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी रखी थी दो दिन ही बचे थे सन्डे को।।विकास ने हां मेनू कार्ड भी चेक करना होगा।समीर ने कहा हां चलते हैं मैनेजर से बात करने।अन्दर पहुंच कर ही रिसेप्शनिस्ट नैना के पास गए।नैना ने कहा हेलो सर।बेलकम। समीर ने कहा हां हमें मैनेजर से मिलना है।नैना ने कहा ओके सर। प्लीज़ वेट। तभी मैनेजर आ गए।मिस्टर अली खान हेलो सर में आई हेल्प यु?समीर ने कहा हाय आई एम डाॅ समीर।।।मिस्टर अली ने हाथ आगे बढाया और कहा ओ सर। प्लीज़ कम इन।फिर विकास और समीर एक रुम में ...और पढ़े

20

वो अनकही बातें - 20

समीर ने कहा क्या समझु मैं तुम्हारी खामोशी को की तुम खुश नहीं हो।।शालू ने कहा सोमू तुम भी कैसी बातें करते हो हां। मैं आज अगर हुं तो सिर्फ़ तुम्हारे लिए हुं। हमारे प्यार को कभी किसी की नजर ना लगे।काश ! ये पल यहां थम जाएं अगर उस बरसात की रात मैं तुम्हारे गाड़ी के नीचे नहीं गिरी होती तो क्या हम मिल पाते।ओह सोमू तुमने मुझे वो प्यार दिया है जिसकी चाहत मुझे बरसों से थी।तभी कहीं से ये धुन आने लगा आपके प्यार में हम सबरने लगें,आपके प्यार में हम निखरने लगें।इस कदर आप से ...और पढ़े

21

वो अनकही बातें - 21

दूसरे दिन सुबह शालू तैयार हो कर नीचे पहुंच गई। और किचन में जाकर विनय काका को बोली की आज मैं कुछ समीर के लिए बनाऊ? विनय काका बोले अरे हां ज़रूर बेटी। फिर शालू ने जल्दी जल्दी चीज़ सेन्डबीज और डबल आमलेट जो समीर को बहुत पसंद हैं साथ में मैंगो जूस तैयार किया । कुछ देर बाद समीर भी तैयार हो कर नीचे पहुंच गए और शालू को किचन में देख कर दंग रह गया और बोला अरे आज विनय काका को छुट्टी दे दी क्या? शालू क्या बात है मेरा पसंदीदा चीज़ सेन्डबीज और आमलेट, तुमने बनाया। ...और पढ़े

22

वो अनकही बातें - 22

अगले दिन सुबह समीर तैयार हो कर जाने लगा और उसने कहा कि शाम को शापिंग करने जाना है। रहना। शालू ने आंखें मलते हुए कहा अच्छा ठीक है। फिर शालू सो गई। समीर अस्पताल पहुंच कर सारी बात बताई की अगले हफ्ते जाना है।मिस मैरी ने कहा सर नो प्रोब्लम।।इसी तरह समीर मरीजों को देख कर घर जल्दी लौट आए शालू से एकदम तैयार मिली। फिर दोनों शापिंग करने निकल गए।इसी तरह एक हफ्ते कहा से निकल गया। आज समीर और शालू अपने हनीमून के लिए निकल रहे हैं।शालू ने कहा हम कब तक पहुंच जाएंगे? समीर ने ...और पढ़े

23

वो अनकही बातें - 23

फिर सभी वापस होटल आकर फे्श होने लगें। समीर ने दो कप बैल्क काॅफी फोन पर रिशेपसन में बोल शालू ने कहा सोमू क्या कल हम लोग बस में ही जायेंगे? समीर ने कहा नहीं यार फिर तो हमारा हनीमून ही बेकार हो जाएगा। मैं क्या सोच रहा था कि हम कल अपने कार बुक करवा लेते हैं। शालू ने कहा हां प्लीज़ तुम ये ही करो। समीर ने कहा हां मैं जरा बात करता हूं। फिर समीर ने फोन पर सब बात कर के बोला कि कल हम लोग नौ बजे तक निकल जाएंगे। चलो अब थोड़ा रोमांस ...और पढ़े

24

वो अनकही बातें - 24

समीर ने दवा देते हुए कहा ये खा लो आराम मिलेगा। शालू ने कहा कि पता नहीं सर दर्द फट रहा है।बैल्क काॅफी आॅडर कर दिया है?समीर ने कहा मुझे लगता है काफी एकजरस्न हो गया है। क्या वापस चलना है। शालू ने कहा नहीं ना मेरे लिए तुमने इतना कुछ किया पर मैं ये सब खराब नहीं करना चाहतीं हुं।समीर ने थोड़ा सिरियस होकर कहा शालू तुम हो तो सब कुछ है तुम नहीं तो कुछ भी नहीं।। शालू ने कहा मैं ठीक हूं आज दवा खा ली हुं। फिर दोनों बैल्क काॅफी का मजा लेते हैं और ...और पढ़े

25

वो अनकही बातें - 25

हैरी ने कहा सर आज मैटर हार्न जायेंगे? समीर ने कहा नहीं आज और नहीं।फिर गाड़ी को यु टर्न लिया। फिर वापस होटल पहुंचे। समीर ने कहा शालू चलो खाना खा लेते हैं। फिर दोनों खाना खाने बैठ गए। समीर ने दो हाटॅ गार्लिक सूप आॅडर किया। समीर ने सूप लेते हुए कहा क्या हुआ यार आज तो बिल्कुल भी बोली नहीं कुछ। ऐसा कैसे चलेगा।बात करो। शालू ने कहा क्या बात करूं। क्या तुम मुझे शादी करके खुश हो? समीर ने कहा ये कैसा सवाल है जान। मैं भला तुमसे अलग रहकर खुश था। देखो बी प्रेक्टिकल यार! ...और पढ़े

26

वो अनकही बातें - 26

फिर दोनों ऊपर बेडरूम में आकर बैठ गए।शालू ने कहा कि सोमवार को कितने बजे हैं। समीर ने कहा तो वो आ जाती है तुम एक बजे तक आ जाना। आकाश को बोल दुंगा। शालू ने कहा ओके। समीर ने कहा देखो शालू मैं हुं ना सब ठीक हो जाएगा। फिर शालू नाईट की्म लगाते हुए बोली हां ठीक है। समीर अपने लैपटॉप पर कुछ काम कर रहा था तो ध्यान नहीं दे पाए।जब उठे तो देखा कि शालू सो गई थी। समीर भी जाकर सो गए। दूसरे दिन सुबह समीर तैयार हो कर नीचे पहुंच गए और नाश्ता ...और पढ़े

27

वो अनकही बातें - 27

फिर दोनों एक-दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने लगते हैं। समीर हमेशा शालू को खुश रखने की करता था। समीर ने कहा कल हमारा वाडिया अस्पताल में डाक्टर नीरजा से मिलने जाना है। शालू ने कहा अच्छा ठीक है। फिर रोज की तरह समीर भी अपने अस्पताल निकल गए। और इधर शालू भी अपने सारे रिपोर्ट लेकर एक बैग में रख दिया।सुबह जल्दी उठकर दोनों ही तैयार हो गए। नाश्ता करने के बाद आकाश को समीर ने कहा गाड़ी निकाल लो। समीर ने पहले ही आज अपने अस्पताल में बता दिया था कि कुछ जरूरी काम है। ...और पढ़े

28

वो अनकही बातें - 28

शालू ने कहा सोमू हम फिर आएंगे ना। हां और क्या तुम्हारे बर्थ डे सेलिब्रेशन यहां पर होगा। शालू कहा ओह माई गॉड आई लव यू जान। फिर दोनों दोपहर तक मुम्बई पहुंच गए।दोनों ही सफ़र से थके हुए थे।तो आज आफिस भी नहीं जा सकें। एक गहरी नींद लेने के बाद रात को डिनर के लिए नीचे पहुंच गए। विनय काका ने कहा हां, डिनर गर्म करके रखा है। समीर ने कहा हां विनय काका सब ठीक है ना। विनय काका ने कहा हां ठीक है। फिर दोनों मिलकर खाना खाने लगे। शालू ने कहा ओह !कल से ...और पढ़े

29

वो अनकही बातें - 29

आफिस पहुंच कर ही नायरा को मेसेज करने लगी पर शायद आज नायरा आफिस नहीं आईं थीं। शालू ने ओह आज ही नहीं आई नायरा की बच्ची।। फिर अपने काम में व्यस्त हो गई थी उसे याद नहीं रहा कि दवा भी लेना है और फिर समीर का फोन आया।। समीर ने कहा हां दवा ली हो? लंच के बाद वाला। शालू ने कहा नहीं एक दम भुल गई थी पर डा सहाब ने याद दिलाया। समीर ने कहा बिल्कुल मज़ाक नहीं हां। मैं तुम्हारा जाॅब छुड़वा रहा हूं। शालू ने कहा अरे बाबा सोमू तुम भी ना। मैं ...और पढ़े

30

वो अनकही बातें - 30

समीर घर पहुंच कर ही विनय काका को कहा जल्दी से कुछ खाने को दो। विकास ने कहा हां भुख लगी है।विनय काका ने कहा हां ठीक है खाना लगा दिया है। फिर दोनों बैठ कर खाने लगे। समीर ने कहा अरे काका शालू ने खा लिया? विनय काका ने कहा हां बेटा वो खा कर सो गई है। समीर ने कहा हां ठीक है। विकास ने कहा मुझे अब घर निकलना होगा कल मिलते हैं। यहां तो सजावट हो गई। समीर ने कहा हां बस थोड़ा बहुत बाकी है।खाना खाने के बाद विकास निकल गए। समीर भी काफी ...और पढ़े

31

वो अनकही बातें - 31

घर पहुंच कर समीर ने कहा देखो अपना ख्याल रखा करो एक बार बेबी आ जाएं तो फिर अपनी में आ जाना।शालू ने कहा सोमू मुझे बहुत डर लग रहा है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। समीर ने कहा अरे बाबा तुम्हें और डर तुम तो डर को भगाया करती थी और फिर तुमसे सब डरते हैं मेरी जान। शालू ने कहा मैं मजाक के मूड में नहीं हुं ओके। समीर ने कहा अच्छा ठीक है कुछ करता हूं सुनो तुम कोई मेडीटेशन क्लास ज्वाइन कर लो। मेरा एक दोस्त है उसकी वाइफ रीना जाती है। शालू ने ...और पढ़े

32

वो अनकही बातें - 32

नीरजा ने जल्दी जल्दी ओ पी डी में दो तीन नर्स को बुलाया और फिर एक घंटे के बाद प्यारी सी गुड़िया को लेकर डाक्टर समीर के हाथों में दे दिया। डाक्टर समीर के गोद में आते ही रोने लगी। डाक्टर नीरजा ने कहा वाह पापा को पहचान गई। समीर ने कहा हां, डाक्टर शालू कैसी है? नीरजा ने कहा हां ठीक है बट अभी तक होश में नहीं आईं।समीर ने बच्चे को नर्स को दे दिया और फिर सभी को मिठाई खाने के पैसे देने लगा। उसके बाद आकाश को फोन पर मिठाई लाने को कहा। फिर कुछ ...और पढ़े

33

वो अनकही बातें - 33

दूसरे दिन सुबह शालू बेबी के रोने की आवाज सुनाई दी तो उठ गई और फिर बेबी को लेकर लगी पर समीर को नहीं जगाया। समीर अपने समय से उठा और देखा कि शालू बेबी को लेकर घुम रही थी और उसकी आंखों में नींद थी। समीर ने कहा अरे बाबा कब से जाग रही हो जगाया क्यों नहीं मुझे? शालू ने कहा हां गहरी नींद सो रहे थे कैसे जगा देती। समीर ने कहा अच्छा ठीक है अब जाओ सो जाओ मैं उसे सम्हाल लेता हूं। शालू ने कहा ना जी ना।सो गई है मैं भी सो जाती ...और पढ़े

34

वो अनकही बातें - 34

शालू दानी को लेकर डाक्टर नीरजा के चेंबर पहुंच गई। वहां पर दानी को टीका लग गया और फिर ने कहा कि हल्का बुखार आ सकता है। नहाना नहीं है, मालिश भी तीन दिन तक नहीं करवाना है। शालू ने कहा और कुछ मैम। डाक्टर नीरजा ने कहा हां ठीक है वज़न थोड़ा बहुत बढ़ गया है।उसका अन्नप्राशन संस्कार करवा दो उसके बाद चावल,दाल खिला सकती हो। शालू एक दम से रोने लगी। डाक्टर नीरजा ने कहा अरे क्या बात है। शालू ने कहा मैम कोई प्रोब्लम तो नहीं है वज़न कम है। डाक्टर नीरजा ने हंसते हुए कहा ...और पढ़े

35

वो अनकही बातें - 35

समीर के अस्पताल जाने के बाद शालू दानी को एक गाड़ी में बैठा दिया और इधर उधर घुमने लगी। ही नर्सरी सांग भी चला दिया ताकि दानी को एक आदत बन जाएं।फिर इसी तरह दोपहर हो गया शालू ने पहले दानी को चावल दाल खिला दिया। दानी बहुत चाव से खाने लगी थी। फिर शालू भी जल्दी से खाना खाने लगी और फिर दानी को लेकर ऊपर बेडरूम में पहुंच गई और फिर दानी को सुला दिया और खुद भी सो गई।बस इसी तरह दिन निकलने लगें।एक साल कैसे निकल गए पता नहीं चल पाया। आज दानी का पहला ...और पढ़े

36

वो अनकही बातें - 36 (अंतिम भाग)

समय कहा रूका रहता है आज दानी पांच साल की हो गई है ‌और वो डोन बास्को में पढ़ती दानी बहुत ही चंचल मन वाली लड़की है अपने पापा की जान है प्यार से समीर को पाॅप बुलाती है। पढ़ाई खेल कूद सब में आगे रहती है हमारी दानी।शालू को किसी भी चीज के लिए दानी को कहना नहीं पड़ता। पांच साल की लड़की सबकी नानी बन जाती है। शालू ने फिर से आफिस भी जोय्न कर लिया है।दानी स्कूल से आते ही विनय काका को देखने में लगी रहती है ‌विनय काका अब बुढ़े हो गए हैं तो ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प