Bandh Ghadi Shweta Misra द्वारा लघुकथा में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

Bandh Ghadi

  • __________बंद घडी __________
  • वन साइडेड लव......अचम्भित हो कर पलक ने आकाश से कहा
    एक तरफ़ा प्यार ....
    अच्छा ...तो अब ....वैसे ठीक ही कह रहे होगे तुम ...लेकिन मेरी नज़र में तो प्यार बस प्यार है .....
    वो एक तरफ़ा या दो तरफ़ा नही होता ...प्यार तो एक एहसास होता है जो दो दिलों को जोड़ता है इसमें गुड लूकिंग समार्टनेस अमीरी-गरीबी कहाँ दिखता है ..और फिर तुमने कब मुझे फ़ोर्स किया की मैं तुमसे ही प्यार करूँ ...ये फैसला तो मेरा था l और सच पूछो तो प्यार में दिल पर कोई फैसला चलता भी कहाँ है ...तो तुम आजाद हो ये सब कुछ मेरा है ..मेरी भावनाएं ,मेरे एहसास जो तुमसे मैंने खुद को जोड़ रखा था तुमने तोड़ दिया तो क्या ....मैं नही तोड़ सकती ...मुझसे नही होगा ये सब l तुम जाओ अब ....भगवान के लिए चले भी जाओ यहाँ से ...मुझे मेरी खामिया या खूबियाँ न बताओ ..तुम्हे तो पता है मैं खुद की पसंदीदा हूँ और अपनी ही नज़रों में मैं खुद को कमजोर या टूटते नही देख सकती ...जिस प्यार को मैं ताकत मानती थी उसी प्यार से ज़ख्म पाने का एहसास ...नही नही ये सच मैं नही स्वीकार कर सकती ....तुमसे कब मैंने उम्मीद की कि तुम मुझे प्यार करो और हाँ तुम मुझे रोक भी नही सकते ..मैं और मेरा दिल जो चाहेगा मैं वही करुँगी .....रोते रोते एक सांस में सारी बातें पलक ने आकाश से कह डाली l आकाश पलक की आँखों में आंसू छोड़ वहां से चला गया l
    पलक की नजर तभी अपनी अलमारी में रखे एक तोहफों से भरे डिब्बे पर पड़ी जिसे उसने निकाला उसमे छोटे छोटे तोहफे जो आकाश ने दिए थे उन विशेष दिनों पर जब सभी एक दुसरे को देते हैं,रखे थे.....हर तोहफे के साथ उसकी यादें जुडी थी ...पलक ने एक-एक कर हर तोहफे को देखा उन तोहफों में एक घडी भी थी जो बंद थी पलक ने घडी निकाल कर डिब्बे को बंद करके वापस उसे उसी जगह रख दिया l
    कालेज के दिनों में बिना पलक के आकाश का कोई काम नही होता था l सारा दिन एक साथ दोनों गुजारते थे l घर पहुचने पर मोबाइल ओन हो जाता था l दोनों के परिवार वालों को भी कभी आपत्ति नही हुई थी उनकी दोस्ती पर फिर आज ...इस तरह का आकाश का वर्ताव .....क्यूँ ? क्या हो गया उसे ?सोच कर पलक रोती रही l
  • पलक को मास्टर करने के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ़ शिकागो से स्कालरशिप मिल गयी थी और कुछ ही दिनों में वह अमेरिका चली गयी lधीरे धीरे 15 साल गुज़र गए और पलक को वहां एक बहुत ही अच्छी कम्पनी में नौकरी मिल गयी थी और बीते समय के साथ वंहा की नागरिकता भी मिल गयी थी l पलक वहां के रंग ढंग में रच बस गयी थी पर दिल के किसी कोने अब भी उसकी दुनिया वैसे ही थी जिसे वह अपने साथ ले आई थी l
  • पलक जिस कम्पनी में मैनेजिंग डायरेक्टर थी उस कंपनी ने अपनी एक शाखा भारत में भी खोल रखी थी l कम्पनी ने कुछ एम्प्लोयिज़ को ट्रेनिग देने के लिए अमेरिका बुलाया था जिनमे एक एम्प्लोयी आकाश भी था l ट्रेनिग को 10 दिन बीत चुके थे l वीकेंड पर कंपनी की ओर से पार्टी थी इसमें सभी शामिल हुए थे l आकाश अपने यूनिट के साथ पार्टी के मजे ले रहा था कि उसे अचानक पलक दिखाई दी जो कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारिओं के साथ थी l आकाश को बहुत हैरानी हुई पलक को यहां देखकर ....पूछने पर पता चला की पलक इस कम्पनी की मैनेजिंग डायरेक्टर है l पलक पार्टी में सभी से मिल रही थी अब बारी आकाश की थी l
    गुड इवनिंग मैडम ...माय नेम इस आकाश .... आकाश ने पलक की ओर हाथ बढ़ाते हुए उससे कहा .......गुड इवनिंग ...कह कर पलक आगे निकल गयी और दुसरे सदस्यों से मुलाकात करने लगी l
    दुसरे दिन आकाश ने पलक के घर का पता लेकर उसके घर जा पंहुचा l कॉल बेल बजाने पर पलक ने दरवाजा खोला l तुम, तुम यहाँ कैसे आकाश ?और मेरे घर का पता तुमको किसने दिया ??अच्छा ....आओ ..अन्दर आओ बाहर बर्फ गिरने के कारण काफी ठण्ड है l बैठो ....काफी लोगे या चाय ? कुछ भी चलेगा ..आकाश ने मुस्कुराकर कहा ...पलक दो कप काफी और कुछ स्नेक्स ले कर आयी और बैठ गयी l आपको देख कर आपसे मिलने का मन हुआ तो खुद को रोक न पाया ऑफिस से आपके घर पता लिया और यहाँ चला आया l ऑफिस में बिना काम के मैं कैसे मिलता और अब तो तुम हमारी बॉस हो तो .....आकाश ने मुस्कुरा कर पलक से कहा l
    वैसे तो सालों पहले हमारे मिलने की सारी वजह ही ख़तम हो चुकी थी तो अब ...अब क्या ...पलक ने आकाश से कहा l वैसे भी मैं किसी अमीर खानदान से तो थी नही जो दोस्त दूर तक मेरा साथ निभाते l तुम ..तुम नौकरी कर रहे हो ..मैं तो सोच रही थी कि तुम कई कम्पनी के मालिक होगे l
    आकाश ने कहा शादी के बाद ही सब ख़तम हो गया था lवजह ये थी कि मैं लोन नही भर पाया और धीरे धीरे सब ख़तम हो गया ...अब ..मैं एक छोटे से फ्लैट में अपनी फॅमिली के साथ रहता हूँ l
    सुन कर बहुत अफ़सोस हुआ ..पलक ने आकाश से कहा
    तुम्हारी फॅमिली में कौन कौन है ? सॉरी मेरा मतलब था आपकी फॅमिली में ..आकाश ने पलक से पूछा
    पलक मुस्कुरायी ...एक लम्बी सांस छोड़ते हुए.....झुक कर कप को टेबल पर रखा और बोली वही जिन्हें मैं अपने साथ ले आई थी अब भी मैं उन्ही के साथ हूँ l
    आकाश तुम मुझे तुम ही कह कर संबोधित कर सकते हो .....तुम्हारे मुंह से आप अच्छा नही लगता ...
    आकाश ने पलक के हाथ वही घडी देखी जो उसने वर्षों पहले उसे उपहार स्वरूप दिया था l
    अरे ये तो वही घडी है जिसे मैने तुमको तुम्हारे जन्मदिन पर दिया था l वो भी जब हम दोनों साथ पढ़ते थे l ये घडी चलती भी है ??और आज भी तुम इस घडी को ......
    पलक ने आकाश की बात को बीच में रोकते हुए कहा ..आकाश जिस दिन हम आखिरी बार मिले थे घडी तभी से बंद है l
    बंद घडी पहनने से क्या फायदा पलक ?? आश्चर्य से आकाश ने पलक से पूछा ..
    आकाश मेरे लिए वक़्त उसी दिन ठहर गया था जब तुम मुझे छोड़ गए थे .....ये घडी आज भी मेरे साथ है मेरे एक तरफ़ा प्यार की तरह एक याद बन कर , मेरी हिम्मत बन कर, मैं बंद घडी बदलना ही नही चाहती क्युकि मैं उस पल से बाहर आना ही नही चाहती l और आज मैं इन सब के साथ बेहद खुश हूँ l शायद इस घडी की वजह से मुझे कभी किसी की जरुरत ही नही महसूस हुई l
    आकाश तुम्हे देर हो रही है तुम्हे जाना चाहिए अब .......पलक ने आकाश से कहा
    हाँ ...पलक .....
    वक़्त क्या हुआ है पलक ..पलक ने बंद घडी की ओर देखा और कहा 10 बज रहे हैं रात के ....आकाश को यकीं न हुआ उसने अपना मोबाईल निकाल कर टाइम चेक किया 10 ही बज रहे थे ....
    बंद घडी से सही वक़्त .....तुम कितनी अलग थी ...आज भी तुम वैसी ही हो ....सबसे अलग .....मैं तुम्हे क्यूँ पहचान न सका.... तुम हमेशा की तरह शांत अपने निर्णय के साथ अटल ....वक़्त ....कितना बदल गया ....नही बदली तो तुम
    मैं ... मैं एक झटके में अमीर बनने का ख्वाब ले कर तुम्हे झुठलाकर तुमसे आगे निकलने चला था....लेकिन आज...आज मेरे पास सिर्फ और सिर्फ पछतावा ही है..........
    जिन्दगी की कडवाहट को सोचते हुए आकाश अपने होटल तक आ चुका था ............