सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग - ५१ RACHNA ROY द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग - ५१

 नैना ऊपर कमरे में जाकर बैठ गई।

और फिर सोचने लगी कि ये क्या बदतमीजी है विक्की को मैं कुछ नहीं कह पाई।

तभी न्यारा खिलखिला कर हंस पड़ी , और फिर नैना ने न्यारा को गोद ले कर बोली कि अच्छा पापा को बोला तो हंस पड़ी।।

फिर न्यारा को नैना ने अपने मोबाइल पर ABC songs सुनाने लगीं।

इस तरह से शाम होते ही न्यारा को evening time दाल का पानी पीला दिया और फिर चली गई।

विक्की रात के डिनर के समय बोला कि अब जल्दी से सारी शापिंग शुरू करना है।।


सारा ने कहा हां भाई बस कल जाएंगे क्या नताशा भी जाएंगी?

विक्की ने कहा अरे नहीं वो न्यारा को देखेगी।।

अनिक ने कहा अरे बाबा अब नताशा भी घर की सदस्य बन गई है।।

विक्की ने कहा अरे ऐसा कैसे।जो भी हो सबके लिए शापिंग करने चले जाएंगे।


फिर दूसरे दिन सुबह जल्दी उठकर तैयार हो कर सब नाश्ता करने बैठ गए।



कुछ देर बाद मौसी आ गई और फिर नैना भी आ गई और फिर दोनों मिलकर रोज की तरह सारा काम करने लगी। न्यारा की मस्ती दिन व दिन बढ़ती जा रही है।

सारा ने नताशा के लिए नाश्ता लेकर न्यारा के कमरे में गई और फिर बोली।


सारा ने कहा ये नाश्ता कर लीजिए।हम सब बाहर जा रहें हैं और न्यारा का अन्नप्राशन संस्कार होने वाला है तो उसी की खरीदारी करनी है।

नैना ने कहा हां ठीक है मैं न्यारा को अच्छी तरह से सम्हाल लुंगी।।


सारा ने कहा ओके।।

फिर सारा वहां से विक्की और अनिक सब मिलकर निकल गए।

नैना को एकदम से रोना आ गया क्योंकि उसे लगता था कि विक्की अभी तक नैना को चाहता है पर नहीं वो तो शादी कर लिया था और फिर मैं तो एक बदसूरत शक्ल की हो गई हुं।।


फिर न्यारा को गोद में उठा कर खेलने लगी।।


फिर न्यारा से खेलते हुए बात करने लगी और न्याया भी बहुत ही खुश हो कर ताली बजाने लगीं।


फिर न्यारा सो गई।

नैना ने भी अपना लंच बॉक्स खोला और फिर खाना खाने लगी।

उधर शापिंग मॉल में जाकर सबके लिए कपड़े, कुर्ता पायजामा और फिर न्यारा के लिए बहुत सारी soft toys बहुत ही प्यारे-प्यारे frocks खरीदा।

फिर सब वहां से सारा के लिए और माया दी के लिए भी सलवार सूट खरीदा वो भी बनारसी।।

कुछ देर विक्की ने सोचा और फिर एक और सलवार सूट खरीदा तो सारा ने कहा भाई ये किसके लिए?

विक्की ने कहा नताशा के लिए क्योंकि वो न्यारा की देखभाल कर रही है।

अनिक ने कहा हां ये जरूरी है।।


फिर सब घर वापस आ गए और फिर फ्रेश हो कर खाना खाने के बाद बैठ कर बातें करने लगे।

कुछ देर बाद नताशा जाने लगी और फिर बोली सारा न्यारा सो गई है।

सारा ने कहा हां ठीक है।

नताशा के जाने के बाद विक्की ने कहा सब तैयारी हो गई है ना?.अनिक ने कहा हां बस अब सजावट रह गया वो भी कल से शुरू हो जाएगा।

विक्की ने कहा एक जगह भी छुटना नहीं चाहिए पुरी तरह से एक दम ये बंगला जगमगाना चाहिए।।

गेट पर फुलों से लड़ियां सजा हुआ होगा और फिर Micky mouse and Club House के सारे Members को बुलाओ।

Soft toys सजावट के साथ खाने पीने का सामान में chocolate की सारी items के साथ साथ सभी बच्चों को gifts भी देना होगा।

अनिक ने कहा ओके सर!

विक्की ने कहा अब तुम सर बोलेगा।।

सब हंसने लगे ‌।

विक्की ने अपने आफिस के सहकर्मी को फोन कर के invite कर दिया।

सारा ने भी अपने सारे सहपाठियों को बोल दिया और फिर सब लिस्ट बनाकर रख दिया।

विक्की ने नताशा का सूट अलमारी में रख दिया।

विक्की ने पुरे रूम को soft toys से सजा दिया।

 दूसरे दिन सुबह से ही सब सजावट शुरू हो गया था।

नैना भी अपने समय से पहुंच गई

न्यारा नीचे ही खेलती हुई नजर आई।

नैना ने देखते ही कहा good morning Sweety.

विक्की ने कहा नताशा आप को यहां का सब डेकोरेशन भी देखना होगा कि कैसे क्या करना है?

मैं चाहता हूं कि कुछ नया हो?

नैना ने कहा ओके सर।

फिर नैना ने वहां के सारे workers को बुला कर सब कुछ समझा दिया और फिर देखते-देखते सब कुछ इतना खूबसूरत और आकर्षक हो गया था कि पुछो मत।

Name theme song बज रहा था जैसे so sweet girl and sweet baby nayara !

विक्की को बहुत ही अच्छा लगा ये सब और साथ में न्यारा के लिए छोटे छोटे मैसेज भी आ रहे थे एक डिजिटल कैमरे में show होने लगा।

विक्की बहुत ही खुश हो गया और फिर बोला आज पहली बार किसी बाहर वाली ने मेरे मन का किया है।

सब ने नताशा के लिए ताली बजाकर खुशी जाहिर किया।

नैना वहां से ऊपर चली गई और फिर रोने लगी ओह विक्की तुमने मुझे पराया कहा मैं तो तुम्हारे लिए ही यहां आई थी और तुम।

कुछ देर बाद सारा ने आकर कहा अरे नताशा भाई ने तुम्हें study room में बुलाया है।

नैना ने जल्दी से अपने बहते हुए अश्रु को छुपाते हुए कहा अच्छा ठीक है।

फिर नैना नीचे पहुंच करstudy room के बाहर से बोली sir may I coming!

विक्की ने कहा हां,

नैना अन्दर पहुंच गई।

विक्की ने कहा अरे नताशा बैठो।

नैना बैठ गई।

विक्की ने एक सफेद लिफाफा आगे बढ़ाते हुए कहा ये लो।

नैना ने कहा ये क्या हैं?

विक्की ने कहा आज मैं बहुत ही खुश हुं तो ये सबको दे रहा हूं बोनस!

नैना ने कहा पर मैं तो न्यारा की देखभाल करने आईं हुं मुझे क्यों?

विक्की ने कहा आज मैं बहुत खुश हो कर दे रहा हूं ना मत करना।

नैना से रहा नहीं गया और फिर बोली हां ठीक है कह कर लें लिया और फिर जाने लगीं तो उसका दुपट्टा टेबल पर फस गया और फिर नैना डर के मारे जल्दी से दुपट्टा खींचने लगी और फिर दुपट्टा फट गया।

और फिर जाने लगीं तो विक्की ने नताशा के पीछे खुले बाल देखें तो उसे नैना की याद आ गई और फिर विक्की ने कहा अरे नताशा क्या मुझसे कुछ छूपा रही

हो?

नैना ने कहा अरे नहीं नहीं मैं जाती हूं कह कर नैना जल्दी से ऊपर चली गई।



क्रमशः