तेरा...होने लगा हूं - 11 Sony द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

तेरा...होने लगा हूं - 11

कोर्ट रूम मैं काया ने अपनी बात पूरी की और कोर्ट रूम से बाहर चली गई । जाने से पहले एक नजर वेदिका को  देखा जो थैंकफूल नजर से एक मुस्कुराहट के साथ उसे ही देख रही थी।मोक्ष बस ख़ामोश बैठा हुआ था  जब उसकी नजर मुसकुराते हुए काया और वेदिका पर पड़ी। उसने एक तिरछी नजर वेदिक पर डाला जो उसे तिरछी नजर से माजाकिया अंदाज से देख मुस्करा रही थी।उसके माथे पर पसीने की बूंदे दिखने लगीं थी। वो खुद को काम रखने केलिए गहरी सांस लेने लगा।

सारी बात सुनकर जज कुछ कहने ही जा रहे थे इससे पहले ही सम्राट उन्हें रोकते हुए बोला ,"जज साहब इससे पहले की आप किसी नतीजे पर पहुंचे प्लीज एक बार क्रिश शेखावत के साथ पर्सनली बात कर लीजिए क्योंकि जिस के लिए ये कस्टडी कैसे चल रही है उससे एक बार बात करनी तो जरूरी है ना।

ये सुनकर संजना जज के तरफ देख बोली"एक  6 साल का बच्चा फैसला नहीं कर सकता है जज साहब कि उसे किसके साथ रहना है ।उसके दिमाग को मैनिपुलेट भी किया जा सकता है और फोर्स भी उसे किया जा सकता है डरा धमका कर। सो प्लीज इस बात को कंसीडर ना करें।"

उसकी बात सुनकर सम्राट व्यंग से मुस्कुराते हुए बोला"जीत का जशन मनाने की थोड़ी जल्दी है आपको वकील साहिबा के मेरी बात ठीक से सुना भी नहीं आपने । मैंने कहा जज साहब के साथ अकेले बात करने के लिए।"दबे लफ्जों में एक-एक शब्द पर जोर देते हुए सम्राट ने कहा और जज को देखने लगा।

जज ने एक नजर घडी के तरफ देखा और कहा"फाइन ,लंच टाइम हो रहा है इन बिटवीन में क्रिस शेखावत से बात करना चाहूंगा और उसके बाद ही कोई फैसला लूंगा।"कहते हुए वो उठकर खड़े हो गए और उनके साथ-साथ कोर्ट के सारे मौजूदा लोग भी उठकर  खड़े हो गए। बस एक मोक्ष के अलावा । वो अभी भी खामोश बैठकर एक टक विटनेस बॉक्स को घूर कर देख रहा था ।जहां पर थोड़ी देर पहले काया खड़ी होकर गवाही दे रही थी।

15 मिनट बाद मोक्ष कोर्ट के बाहर एक पिलर से टिक्कर खड़ा था और सिगरेट के कश  भर रहा था। और कुछ दूर एक और पिलर के पास खड़े संजना और वेदिका के साथ  कुछ बात करती हुई काया को एक्सप्रेशन लेस हो कर देख रहा था। इस वक्त वो बिल्कुल शांत था।सम्राट फोन पर कुछ करते हुए कोर्ट रूम से बाहर आया और बिना उसके तरफ देख फोन पर देखते हुए ही बोलामुरात क्रिश को लेकर आ गया है, मैं अभी उसे जज  के साथ बात करवा कर लेकर आता हूं ।तब तक कोई पागलपन मत करना मेरे भाई।"कहते हुए उसने मोक्ष पर नजर डाला जो एक टक काया को ही देख रहा था।सम्राट उसकी नजर को देख फिक्र भर भाव से बोला "प्लीज मेरे यार मैं सब संभाल लूंगा । कुछ अड़ा टेढ़ा मत सोचना या करना।"

मोक्ष उसकी बात को पूरी तरह से इग्नोर करते हुए एक गहरी सांस लेकर सिगरेट के लंबे कश भरते हुए धुएं को हवा में छोड़कर  एकदम शांत होकर बोला"शादी करनी है।"उसके बाद सुनकर सम्राट को एकदम से खांसी आ गई थी।

वो वैसे ही खांस ते हुए बोला"क्या?""I want to marry."वापस से मोक्ष बिना भाव बोला।सम्राट कुछ बिना समझे उलझा हुआ सा बोला"वेदिका से दोबारा शादी का मतलब समझ रहा है ना? और तू इतना महान बाप कब से बन गया है के बेटे के प्यार केलिए डायन के चुंगल में दुबारा फसने जा रहा है।"

मोक्ष लंबी सांस लेकर छोड़ते हुए"अभी-अभी तेरे एक्स गर्लफ्रेंड और डाक्टर साहिबा ने कोर्ट रूम में रियलाइज करवाया मुझे की बेबी एलिफेंट को एक मां की सख्त जरूरत है । वो बस मर्दों के बीच पल रहा है ,कहीं ज्यादा मर्दानगी ना दिखाने लगे।एक औरत के होने की भी जरूरत है।"

सम्राट उसकी बातों को काटते हुए"और तुझे लगता है वेदिका एक अच्छी मां बन जाएगी? तू जानता नहीं क्या उसको?"मोक्ष काया की तरफ देखते हुए जो मुस्कुरा कर वेदिका को कुछ बोल रही थी बोला"किसने कहा कि मैं अपने एक्स वाइफ से शादी करूंगा?"

अब सम्राट का सिर फटने के कगार पर था। वो अपना सिर दबाते हुए"सुन यार अभी मैं अलग टेंशन में हूं । अभी तेरी पागलपन को झेलने की ताकत नहीं है मुझ में । हम इस बारे में रात को बात करेंगे।"

मोक्ष शांत लहज़े और सर्द आवाज में,"अपनी रातें तेरे साथ  बिता कर बोर हो गया हूं । अब बेबी एलीफेंट की नई मां के साथ बिताना चाहता हूं। so,stay away from me।"कहते हुए वो सम्राट की तरफ देख आई विंग करते हुए स्माइल कर देता है।

सम्राट कुछ बोलता उससे पहले सेरा क्रिश को गोद में उठाकर वहां पहुंचा और वैसे ही गोद में उठाकर ही आकर सम्राट और मोक्ष के सामने खड़ा हो गया।मुरात जो सेरा के ही साथ आया था सम्राट और मोक्ष  को देखकर "क्या हुआ कस्टडी कैसे का?"दोनों ही ख़ामोश थे। सम्राट मोक्ष को और मोक्ष काया को देख रहा था।

मोक्ष मुरात की बातों को इग्नोर करते हुए सेरा की तरफ देखकर बोला"बेटा सेरा आज से तेरी सैलरी डबल । बेबी एलिफेंट को इतनी प्यार से इतनी वक्त तक गोद में बस तू ही उठा सकता है ।यू आर जस्ट इनक्रेडिबल।"उसकी बात सुनकर सेरा मुस्कुरा दिया और क्रिश के तरफ देख उसकी गालों को  हल्का सा चूम लिया। क्रिश घुर कर सेरा की तरफ़ देखा और अपना गाल साफ करते हुए कुछ पल गुस्से से मोक्ष को घूरते हुए फिर नजर हटाकर  संजीदगी से सम्राट की तरफ देख एक रिस्पांसिबल इंसान की तरह पूछा"मुझे क्यों बुलाया यहां पर ? इन्होंने फिर से कुछ गड़बड़ कर दिया क्या?"मोक्ष की तरफ इशारा करते हुए क्रिश सम्राट से पुछा।ये सुनकर ही मोक्ष बिना भाव के"तुझ जेसे हाथी के बच्चे को पैदा किया है इससे ज़्यादा गड़बड़ क्या कर सकता हुं मैं?"

क्रिश उसके बात को इग्नोर करके सम्राट को देखते हुए"Buddy मुझे इनकी एक्स वाइफ के पास नहीं रहना है मैं भाग जाऊंगा वहां से आई टेल यू।"मोक्ष फिर से बिना भाव के बोल पड़ा"खड़ा तो ठीक से  हो नहीं सकता भागेगा खाक?"सम्राट चीड़ ते हुए"शट अप यार।"

मोक्ष की नजर काया पर पड़ती है जो वेदिका और संजना से हैंड शेक करते हुए वहां से जा रही थी  मोक्ष उसके और जाने लगा । और सम्राट उसे रोकते हुए"कहां जा रहा है तू इस वक्त?"मोक्ष गहरी सांस लेकर बेफिक्री भाव से  "बोला तो था के शादी करनी है।"कहते हुए अपने क़दम वो आगे बढ़ा देता है।

सम्राट  उसके पीछे भाग कर उसका कंधा पकड़ कर अपनी तरफ करते हुए"क्या मतलब है तेरा? तू सीरियस है क्या?""

"मैं तो हमेशा सीरियस रहता हूं जानेमन ।तू ही मुझे हल्के में लेता है हमेशा।"मोक्ष मुसकुराते हुए बोला।सम्राट गुस्से से उसकी तरफ देखते हुए"सच बता क्या चल रहा है तेरे दिमाग में?"मोक्ष बिना किसी भाव उसके तरफ देखकर"तुझ पर यकीन है मुझे लेकिन तुझे मुझ पर यकीन है क्या?"सम्राट उसकी आंखों में देखता है जो मिस्ट्री से भरा हुआ था। और चुपचाप  उसका कंधा छोड़ते हुए हां में जवाब देता है।मोक्ष एक नजर क्रिश को  देखा जो बेचैनी   डर से  सम्राट और मोक्ष को ही देख रहा था।

क्रिश की तरफ ही देखते हुए वो बोला"तू अपना काम कर और मुझे अपना काम करने दे। आई प्रॉमिस जो भी कुछ उल्टा पुल्टा करूं नतीजा सीधा ही होगा।"कहते हुए कुछ सोच कर वो गहरी सांस लेता है और फिर वापस से बोला "I can't afford to lose him , मर जाऊंगा बेबी एलिफेंट के बिना में तू जानता है।"कहते हुए उसकी आवाज दर्द से भरी हुई और आंखें लाल और नम थी।

सम्राट एक हल्की सी मुस्कान के साथ कुछ पल मोक्ष को देखा जो एक टक क्रिश को देखे जा रहा था । फिर मोक्ष के कंधे को थपथपा कर बोला"चल जा अपनी डेविल गिरी दिखा। तेरे पागलपन को संभालने के लिए पीछे तेरा जानेमन है ना।"कहकर वो मोक्ष को हग कर लेता है। मोक्ष थोड़ी देर वैसे ही रहा फिर सम्राट को खुद से अलग कर बोला"तेरी एक्स गर्लफ्रेंड हम दोनों को यूं देखकर मर ही जाएगी।"मोक्ष ने कहा तो सम्राट एक तिरछी नजर संजना पर डालता है जो सच में जलती नजर से उसे ही देख रहा था।

सम्राट  कुछ समय उसे देखता रहा फिर उससे नजर हटाकर क्रिश को देखते हुए बोला "लेट्स गो buddy जज साहब से मिलना है।"क्रिश शेरा की गोद से उतरकर अपना शर्ट पैंट ठीक करते हुए"क्या बोलना होगा buddy मुझे जज अंकल के पास जाकर?"सम्राट मुस्कुराते हुए"बहुत सारा सच और थोड़ा सा झूठ ।कर पाओगे ना?"कहते हुए उसने हाई-फाई के लिए क्रिश के ओर हाथ बढ़ा दिया। क्रिश कॉन्फिडेंटली मुस्कुराते हुए उसके साथ हाई-फाई करते हुए बोला,"Ofcourse buddy"सम्राट दूर खड़ी वेदिका की तरफ देखते हुए"चलो buddy अपने डैड के एक्स वाइफ के तरह थोड़ा मासूमियत की एक्टिंग आज हम दोनों भी कर लेते हैं।"कहते हुए वो क्रिश को लेकर जज के केबिन की ओर चलने लगा। 


वहीं दूसरी तरफ कोर्ट के बाहर

कोर्ट के बाहर काया एक कार से टिक कर अपने फोन पर बात करते हुऐ  शायद किसी का वेट कर रही थी।

"आपका यार आपका परमानेंट ड्राइवर भी है क्या ?उसकी डॉक्टरी नहीं चल रही है शायद कि जब देखो आपको ही पिक एंड ड्रॉप का काम कर रहा है।"सर्द और तीखी आवाज से मोक्ष कहते हुए उसके पास आकर खड़ा हो गया।

"I will call you back."कहते हुए काया मुड़कर मोक्ष को देखने लगी और मोक्ष दोनों हाथ पॉकेट में डालकर एक टक सामने रोड की तरफ देख रहा था।काया उसे एक व्यंग भरे मुस्कुराहट के साथ देखते हुए बोली"बिल्कुल भी गिल्ट फील नहीं हो रहा है मुझे कोर्ट में ये बयान देते हुए और ना ही ये सोचते हुए कि आप जैसे शैतान के परवरिश से हमारी सोसाइटी को एक शैतान ही मिल सकता है एक इंसान हरगिज़ नहीं।"उसकी बात खत्म हुई और मोक्ष सचमुच एक शैतानी हंसी हंसने लगा।

उसके यूं हंसने से इरिटेट हो कर काया कुछ कहने ही जा रही थी कि मोक्ष एक झटके में उसे खींचकर कार के डोर के पास सटा देता है। और उसके चेहरे से बिल्कुल 1 इंच की दूरी पर अपना चेहरा रखकर उसके चेहरे पर अपनी गर्म सांस छोड़ते लगा। उसकी सासें तेज थीं और उसकी आंखें यूं लाल थी जैसे खून उतर आई हो ।उसकी सांसों से सिगरेट और हल्की शराब की स्मेल आ रही थी जो काया के बर्दाश्त से बाहर थी।

वो गुस्से से कसमसा कर मोक्ष की पकड़ से खुद को छुड़ाने की कोशिश करते हुए नफरत और गुस्से से भरी आवाज में बोली"How dare you to touch me?you....

उसकी बात पूरी हो उससे पहले ही मोक्ष उसके गर्दन को पड़कर अपनि   पूरे बॉडी का भार उसकी बॉडी में डालते हुए दबे लफ्जों में फुसफुसाते हुए बोला"aaaaaa ...डोंट  यू डेयर स्वीटहार्ट, माइंड योर वर्ड्स । जितना अब तक कहा है  और किया है  उसकी पनिशमेंट के लिए ये एक जन्म काफी है। उससे ज्यादा एक लफ्ज़ भी कहा तो अगले  सात जन्म भी मेरे रहमो करम पर बितानी पड़ सकती है।"मोक्ष कहकर एक डेवल स्माइल फहला कर एक टक उसके नजरों को रूह तक घुर ने लगा। और काया भी अपनी नफ़रत भरी नजर से उसके आंखों में दिखने लगी।

कोई किसीको देख पलकें तक झपकाने को तयार नहीं था के तभी एक गाड़ी के हॉर्न की आवाज से मोक्ष अपनी आखें धीरे से बंद करते हुऐ बेहद धीमी ओर गहरी आवाज से काया के कानों के करीब उसके इयरलॉब को होठों से छू ते हुए बोला ,"लिजिए आप का यार आ गया स्वीटहार्ट । आखरी बार सारे प्यार मोहब्ब्त की बातें कर लीजिय, भरपूर रोमांस कर लिजिए क्यों के कल के बाद आप की ये जिंदगी आपकी नहीं रहेगी।"कहते हुए उनने काया को डेविल नजर से देखा और खिंच कर अति हुई गाडी के तरफ़ धकेल दीया। काया लड़खड़ा कर गिरने वाली थी तो मोक्ष झट से उसे संभाल कर बोला "अरे अरे अभि से लड़खड़ाने लगीं, अभि तो ज़िन्दगी भर ठोकर खानी है, खुद को अकेले संभाल ना सिख लिजिए स्वीटहार्ट ,क्यों के कल से आप का ये यार नहीं होगा आप को संभालने केलिए।"दूर एक कोने में गाडी में बेठे कबीर के तरफ इसारा करते हुऐ मोक्ष ने कहा। और तिरछी स्माइल देकर वहां से जाने लगा।काया वहीं खडी गुस्से नफ़रत और दर्द के साथ बहते आंसू भरे नजरों से उसे दिखने लगी।             



 To be continued ❤️

क्या चल रहा है मोक्ष के दिमाग़ में और वो केसे अंजाम देगा अपने पागलपन को जानने केलिए आगे पड़ते रहीं।