तेरा...होने लगा हूं - 10 Sony द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

तेरा...होने लगा हूं - 10

सुबह का वक्त 

कोर्ट रूम के बाहर

 कोर्ट के बाहर दो बड़ी लंबी गाड़ियां आमने-सामने रूकती है। और दोनों गाड़ियों से काला कोट पहने  दो शख्स बाहर निकलते हैं । बाहर निकलते ही दोनों  की नजर एक दूसरे से टकराती है।सम्राट सामने से आई हुई संजना से अपनी नजर हटाकर अपनी नजर अपने फोन के स्क्रीन के ऊपर कर देता है ।और किसी को मैसेज सेंड करके पॉकेट में फोन रखकर कोर्ट के सीढ़ियों की ओर जाने लगा।

संजना जो वेदिका की लॉयर थी एक सफेद साड़ी के ऊपर काला कोट पहने अपनी लंबी सिल्की बालों का जुड़ा बनाएं होठों पर हल्की पिंक लिपस्टिक आंखों में हल्की सी काजल की लकीरें और एक हाथ में बस घडी पहनकर वेस्टर्न और क्लासिक लुक की परफेक्ट मैच लग रही थी।संजना सम्राट के पीछे-पीछे ही चलने लगी ।

सम्राट को तेजी से सीढ़ियां चढ़ना देख संजना व्यंग भरी अंदाज में बोली ,"रेप नहीं कर दूंगी तुम्हारा जो मुझे देखकर ऐसे भाग रहे हो।"संजना की बात कानों में पढ़ते ही सम्राट के कोर्ट के और तेजी से बढ़ते कदम अचानक से रुक जाते हैं । और वो पीछे मुड़कर संजना की तरफ देखता है जो पहले से ही खड़ी दोनों हाथ बांधे उसे ही देख रही थी।सम्राट उसके बीच के तीन-चार  सीढ़ियों का फासला खत्म करते हुए एकदम उसके करीब आकर खड़ा हो गया । और उसके चेहरे को देखने लगा। कुछ बिखरे बाल जो उसके चेहरे पर गिरे हुए थे अपनी उंगलियों के हल्के से स्पर्श से हटाकर उसके कानों के पीछे कर देता है और शांत आवाज में बोला"मेरे प्यार ट्रस्ट और एहसासों का तो कब का रेप कर चुकी हो तुम । अब इससे ज्यादा अच्छाई की उम्मीद तुमसे नहीं कर सकता मिस संजना गुप्ता द सेलिब्रिटी एडवोकेट।"आखिर के शब्द उसके बेहद तंज भरे थे।संजना की नजर से नजर मिलाकर कहते हुए सम्राट जाने लगा।

"और तुमने मेरे  प्यार के बदले क्या दिया है मुझे?"सम्राट के बातों का जवाब देते हुए संजना ने पूछा।सम्राट जो मुड़कर  जा ही रहा था वापस से संजना को देखते हुए"कुछ सवाल खुद से भी पूछ लिया करो जवाब खुद ब खुद मिल जाएगा।"संजना अपनी नजर सम्राट के ऊपर टिका ते हुए इंटेंस आवाज में"अभी भी इन आंखों में मुझे  वही गहरी मोहब्बत नजर आ रही है  वकील साहब।"संजना ने कहा और हल्के से सम्राट की तरफ झुकने लगे। सम्राट अभी भी उसकी आंखों में देख रहा था।दोनों एक दूसरे के नजरों के गहराई में डूब ही रहे थे कि एक सर्द और तंज भरी आवाज से दोनों होश में आते हैं। एक दूसरे से नजर फेर कर उस और देखते हैं तो मोक्ष अपने पहने हुए सनग्लासेस को आंखों में एडजस्ट करते हुए उनके ही और आ रहा था।

मोक्ष  सीढ़ियां चढ़कर उनके करीब आते हुए संजना की तरफ देखकर बोला"बेशक वकील साहिबा आपको इसकी नज़रों में बेइंतहा मोहब्बत दिखाई दे रहा होगा लेकिन अफसोस ये आपके लिए बिल्कुल भी नहीं है।"बोलकर उसने एक बेपरवाह नजर से संजना को देखा । फिर बोला ,"जानेमन की नजर में ये मोहब्बत बस मेरे लिए ही है। और मैं ये किसी के साथ भी नहीं बांट सकता।"कहते हुए वो शरारत से सम्राट के कंधे पर हाथ रखा और बोला,"आई एम ऑबसेस्ड विद हिम। I can't share him with anybody।"कहते हुए उसने सम्राट को दिखा और आई विंग कर दिया।उसकी बात सुनकर जहां सम्राट बस उसे हॉपलेस नजर से और हल्के मुस्कुराहट के साथ देख रहा था वही संजना दांत पीसते हुए मोक्ष के और एक नजर डालकर वापस से  सम्राट को देखते हुए बोली,"अभी भी वक्त है सम्राट ड्रॉप थिस केस और इस आइडियल इंसान को भी।"कहते हुए संजना मोक्ष को एक नफरत भरी नजर से देखने लगी।

सम्राट संजना को देख कुछ बोलने को था कि मोक्ष उसे रोककर,"यही बात मैं भी तुमसे बोलने वाला था कि अगर तुम चाहो तो अपने सो कॉल्ड सेलिब्रिटी क्लाइंट को छोड़कर हमारे टीम में आ सकते हो । आई विल ट्राई टू शेयर माय जानेमन विद यू।"मोक्ष ने कहा और एक चिढ़ाते हुए मुस्कुराहट के साथ संजना को देखने लगा।संजना ने गुस्से से मोक्ष को घूरा और फिर सम्राट को जो कि इस वक्त मोक्ष को ही संजीदा नजरों से देख रहा था । संजना दोनों को बारी बारी एक तीखी नजर डालकर वहां से जाने लगी।

मोक्ष पीछे से बिना उसे रोक एक सख्त आवाज के साथ बोला"आई स्वियर वकील साहिबा, मेरी एक्स वाइफ और उसकी वो दो कौड़ी का सीनियर सिटीजन बॉयफ्रेंड ये केस हारने के बाद बहुत बुरी तरह से बर्बाद होने वाले हैं।  और मैं नहीं चाहता कि आप भी उसके साथ बर्बाद हो सो


"रस्सी जल गई पर बल नहीं गया।"मोक्ष की बातों को आधे में ही काटते हुए संजना ने  सम्राट की तरफ देखकर कहा और सम्राट एक गहरी सांस लेते हुए मोक्ष के बाहों को थाम कर बोला ,"तुझे पागलपन का दहरा कोर्ट के सामने ही पड़ना था??मोक्ष  उसका हाथ छुड़ाकर संजना को देखते हुए अकड़ के साथ बोला"रस्सी का क्या है नया खरीद लूंगा । बहत पैसे हैं मेरे पास। लेकिन ये केस हारने के बाद आपकी फीस देने की भी औकात  नहीं रखूंगा मैं आपके सेलिब्रिटी क्लाइंट को । आप अपने क्लाइंट को छोड़कर मेरे जानेमन को चुन लीजिए।"बोलकर मोक्ष सम्राट पर एक नजर डालता है।"इसे एक फ्रेंडली नसीहत समझिए। बाकी choice is your's, आखिर ये आप की ज़िन्दगी है तो चॉइस भी आप की ही होनी चाहीए। कोई जबरदस्ती थोड़े ही कर सकता है।"

संजना एक जलतो नजर सम्राट पर डालकर वहां से जाने  लगी तो मोक्ष पीछे से उसे चिढ़ाते हुए "अरे अरे वकील साहिबा बिना जवाब दिए बस

वो इतना ही बोला था कि सम्राट उसका मुंह बंद कर उसे खींचते हुए अपने साथ ले चला और चलते हुए बोला "तेरा बेबी एलिफेंट अगर तेरे एक्स वाइफ के पास चला गया तो  ये जो तू थोड़ा पागल हुए उलर्जुलुल हरकतें कर रहा है, पुरा ही पागल हो जाएगा। समझा।"मोक्ष सीढ़ियों से तेज कदमों से जाती हुई संजना को सुनाते हुए हाई पिच में बोल"जानेमन दिस इस नॉट फेयर, एक्स को देखकर अपने प्रेजेंट लव को तू यूं इंसल्ट नहीं कर सकता ।तू तो कहता था कि हमारा प्यार जन्म-जन्म का है।"बोलते हुए उसके चेहरे पर एक डेविल स्माइल थी।ये सुनकर संजना की तेज क़दम और तेज हो गए और वो गुस्से से दांत पीसते हुए बोली,"बहुत एटीट्यूड है मोक्ष सिखावत तुम में ।आज तुम्हारी सारी एटीट्यूड कोर्ट रूम में नहीं निकला तो मेरा नाम भी संजना गुप्ता नहीं।"

कोर्ट रूम 

कोर्ट रूम के अंदर इस वक्त शांति थी ।जज अपने चेयर पर बैठे केस फाइल देख रहे थे और उनके ठीक सामने दोनों पक्ष के लॉयर्स खड़े अपना पक्ष रखने की इंतजार कर रहे थे। और थोड़े दुर मोक्ष और वेदिका अपने-अपने सोच में गुम हुए बैठे हुए थे।जज ने फाइल देखकर दोनों  को अपना-अपना पक्ष रखने के लिए कहा तो संजना ने मोक्ष के पागलपन के किस्सों के किताब खोलकर जज के सामने रखते हुए गवाह के तौर पर गोवा के हयात रिसोर्ट के एक्स मलिक मिस्टर मेहता को विटनेस बॉक्स पर बुलाने की इजाजत मांगे ।

थोड़ी देर में मिस्टर मेहता एक सहमत नजर से मोक्ष को देखते हुए विटनेस बॉक्स पर खड़े हुए ।और एक रात पहले हुई सारे किस्से जज साहब  को बताने लगे । ये देख सम्राट एक जलती नजर मोक्ष पर डालता है जो बिना भाव बैठे हुए अपने फोन देख रहा था। जैसे वहां क्या चल रहा है इससे उसे कोई मतलब ही नहीं था।

सम्राट ने अपना सिर झटका और जज साहब को देख कुछ फाइल्स उनके और बढ़ा कर बोला,।"ये मेरे क्लाइंट के खिलाफ साजिश है जज साहब क्योंकि मिस्टर मेहता ने अपनी मर्जी से अपने सारे होटल मेरे क्लाइंट के नाम किए थे और उनकी एक भारी भरकम कीमत भी मेरे क्लाइंट ने चुकाई थी।"कहते हुए सम्राट ने चेक की जेरोक्स कॉपी और बैंक स्टेटमेंट जज को दिखाया।ये सुनते ही मिस्टर मेहता शॉक्ड हुए सम्राट को देखने लगे  लेकिन फिर एक सेट्सफैशन नजर से सम्राट को देखते हुए वहां से चले गए  क्योंकि ये तो उन्हें भी पता था कि ऐसे तो मोक्ष कभी उसे उसके होटल की कीमत नहीं देने वाला था।

कुछ देर के बाद संजना ने अपना पक्ष रखते हुए कहा"जज साहब क्रिश , शेखावत हाउस में पांच ऐसे मर्दों के साथ पलता है जिसमें से एक साठ साल का बूढ़ा इंसान है ,दो सिक्योरिटी इंचार्ज है जो 24 घंटे कंधे पर बंदूक तानकर घूमते रहते हैं।"कहते हुए उसने बारी बारी सम्राट और मोक्ष की तरफ देखा  और बोली"और दो एसे इंसान जिसमे से एक खून खराबा करता है और दूसरा उसके खून खराबी पर पर्दा डालता है।"इससे पहले की सम्राट उसकी बात काटता संजना ने स्कूल वाला  पूरा किस्सा जज साहब के सामने रखा और जज साहब को देखकर  बोली"अभी मैं एक ऐसे शख्स को बुलाना चाहती हूं शायद उसके बाद आपको फैसला लेने में आसानी हो ।"कह कर उसने दरवाजे की तरफ देखा और बोली मैं चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट काया देशमुख को विटनेस बॉक्स पर बुलाना चाहती हूं।"बोलकर उसने एक विनिंग स्माइल के साथ सम्राट को देखा जो चिंता के लकीरों के साथ मोक्ष को देखे जा रहा था । मोक्ष धीरे-धीरे अपना आप का खोने लगा था।संजना कुछ पेपर्स जज साहब की तरफ बढाते हुए बोली"मिस काया एक चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट हैं जिन्होंने क्रिश की काउंसलिंग करते हुए कुछ रिपोर्ट रेडी किया है।और फिर काया के तरफ देखकर बोली"डॉक्टर काया आपको क्या लगता है  क्रिश की अच्छी परवरिश के लिए उसे किसकी ज़रूरत है?"संजना ने पूछा तो काय ने एक नजर मोक्ष को देखा जो तूफान से भरी हुई नजर से उसे एक टक देखे जा रहा था। और गुस्से से कांपते हुए बैठे हुए चेयर के  हैंड रिस्ट को अपनी पंजों से दबोच रहा था ।

उसकी तपती नजरे काया इतनी दूर से भी अपने ऊपर महसूस कर पा रही थी।फिर भी उसने मोक्ष से नजर फेर ते हुए जज  की तरफ देखा और कहा"एक बच्चे केलिए मदर और फादर दोनों ही जरूरी है। लेकीन अगर क्रिश के केस मैं देखें तो जितना मैं समझ पा रही हूं हो सकता है मिस्टर मोक्ष सिखावत एक अच्छे फादर हो सकते हैं ,लेकिन उनके आसपास का माहौल और उनकी अपनी मेंटल सोच एक बच्चे के परवरिश  के काबिल नहीं है। वैसे माहौल में एक बच्चा बस जिद्दी और अनसोशियल ही हो सकता है। और एक 6 साल के बच्चे की परवरिश के लिए उसे एक शांत और डिसिप्लिन माहौल की सख्त जरूरत है। एक मां की बहुत जरूरत है।"ये सुनकर ही सम्राट ने मोक्ष की तरफ देखा  जो चुपचाप बैठे एक तरफ बस काया को ही देखे जा रहा था ।

उसकी हाथों की मूवमेंट को देख सम्राट खुद से ही बडबडाते हुए बोला"नो मोक्ष डोंट प्लीज ट्रस्ट मि।"मोक्ष ने एक नजर सम्राट को देखा जो उसे ही देखते हुए ना में सिर हिला देता है, मोक्ष ने कुछ रिएक्ट नहीं किया और   शांत बैठ कुछ सोचने लगा।जैसे तूफान के पहले की शांति हो।जैसे काया कि एक-एक सब्दो को सुनकर कुछ शैतानी सोच रहा था वो ।             

 

To be continued ❤️