तेरा...होने लगा हूं - 7 Sony द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

तेरा...होने लगा हूं - 7

सिखावत हाऊस,मोक्ष का घर 


क्रिश भाग कर घर के बाहर आ जाता है और मोक्ष उसके पीछे-पीछे किसी से फोन पर बात करते हुए पार्किंग तक आता है। जहां पर क्रिश ऑलरेडी गाड़ी के पिछले सीट पर बैठे हुए था। मोक्ष को देख मुरात गाड़ी का डोर खोल देता है। मोक्ष पीछे बैठे क्रिश पर एक नजर डालता है जो दोनों हाथ बांधे मुंह फूला कर चुपचाप बैठे हुए था।मोक्ष क्रिश के ऊपर से नजर हटता है और मुरात से गाडी की चाबी लेते हुऐ बोला,"तू आज सम्राट के साथ रुक। कल के कस्टडी केस के बारेमे सोच सोच कर उसका दिमाग कभी भी फट सकता है।"बोलते हुए वो गाडी के अन्दर बैठ गया। और मुरात सिर hmm में हिलाते हुए वहां से घर के अन्दर चला गया।मोक्ष चाबी लेकर ड्राइविंग सीट पर बैठ सीट बेल्ट लगाते हुए फ्रंट मिरर से रूठे हुए अंदाज में बैठे क्रिश को देख बोला,"मैं क्या तेरा ड्राइवर हूं जो  पीछे नवाब की तरह बैठा हुआ है, चुपचाप सामने आकर बैठ।"क्रिश एक तिरछी नजर मोक्ष पर डालकर बिना कुछ सवाल जवाब के आकार आगे बैठ गया।"सीट बेल्ट कौन  बांधेगा?"मोक्ष उसके फूले हुए मुंह को देखकर बोला और झुक कर उसका सीट बेल्ट लगाने को हुआ कि क्रिश उससे सीट बेल्ट छिन कर,"आई कैन डू इट बाय माइसेल्फ।"मोक्ष उसे गौर से देखते हुए सर्द अंदाज में,"तो किसके इनविटेशन का इंतजार कर रहा था अब तक?"कहकर वो गाड़ी स्टार्ट कर आगे बढ़ा देता है।



मोक्ष के घर से स्कूल का रास्ता 20 मिनट का था और उसमें से 10 मिनट गाड़ी में बिल्कुल खामोशी ही फैली हुई थी।"कैन आई ask यू समथिंग?"क्रिश  खामोशी तोड़ते हुए बोला पर अभी भी वो नजर झुकाए हुए नीचे ही देख रहा था ।मोक्ष जिसकी नजर रास्ते पर थी एक सवालिया नजर क्रिश पर डालकर वापस से रास्ते की तरफ  देखने लगा।क्रिश बिना उसके तरफ देखें बोला ,"अगर सम्राट बड़ी कल केस हार गए तो क्या जज अंकल मुझे आपके एक्स वाइफ के पास भेज देंगे?मोक्ष जिसकी नजर पूरी तरह से रोड पर ही थी नजर घुमा कर एक टक क्रिश को देखने लगा जो सहमे हुए तो था लेकिन खुद को स्ट्रांग  दिखाने की पूरी तरह से कोशिश कर रहा था ।मोक्ष उसे बिना किसी भाव कुछ समय देखाता रहा फिर नजर घुमाकर रास्ते की तरफ देखने लगा।


क्रिश कुछ वक्त जवाब के इंतजार  करता रहा और कुछ जवाब ना पाकर अपनी रिस्ट में बंधे हुए डिजिटल वॉच की तरफ देखकर बोला, "कितने टाइम के बाद जवाब देने वाले हैं आप?? क्योंकि अब बस 3 मिनट के बाद हम स्कूल पहुंच जाएंगे।"मोक्ष ने कनखियों से उसे देखा  और हल्का मुस्कुरा दिया। फिर बिना किसी भाव जताए बोला,"अगर जज अंकल ने कहा तो तुम जाओगे मेरे एक्स वाइफ के साथ?"एक्स वाइफ शब्द पर जोर डालते हुए मोक्ष ने कहा।मोक्ष के सवाल पूछते ही क्रिश बिना एक सेकंड के देरी किए अपने शब्दों पर दबाव डालते हुए  बोला,"नो ,नेवर मुझे कहीं नहीं जाना है आपको छोड़ 


कहते हुए वो रुक गया। और  हाथों की मुट्ठियां बनाए  खुद को रोने से रोकने की कोशिश करने लगा।मोक्ष उसके स्कूल के बिल्डिंग के सामने गाड़ी रोककर अपने सिटबेल्ट निकालते हुए ठंडे  लहजे में बोला ,"पहले से ही फैटी पंपकिन से नामकरण करवा चुका है पुरे स्कूल में। अब यूं रोते हुए मुंह बनाकर स्कूल जाएगा तो  लड़के तो लड़के लड़कियां भी चिढ़ाएंगी।"कहते हुए मोक्ष एक टिशू निकालकर उसके और बढ़ा दिया।क्रिश उसके और बिना देखे उसके हाथ से टिशु लेकर गाड़ी का डोर खोलकर बाहर निकलने लगा ।


मोक्ष उसे पीछे से आवाज देकर,"सुन"

क्रिश बिना पीछे पलट कर देखे ही रुक गया।मोक्ष टिशु बॉक्स वापस अपनी जगह रखते हुए बिना किसी भाव के बोला,"तू जहां चाहे जिसके साथ चाहे रह सकता है । जज तो क्या कोई भी कुछ भी कहे कोई फर्क नहीं पड़ता । डोंट वरी।"इतना सुनते ही क्रिश के होठों पर एक फूल फेस स्माइल आ जाती है ,लेकिन वो अपने स्माइल को बिना मोक्ष को दिखाएं पीछे के सीट से अपनी बैग लेकर स्कूल के गेट के ओर बढ जाता है।

मोक्ष भी गाडी से निकल कर उसके पीछे पीछे चलने लगा।अचानक से दो कदम चलकर क्रिश कुछ सोच कर रुक गया और पीछे मुड़कर मासूमियत से भरा हुआ चेहरा बनाकर मोक्ष की ओर हाथ बढ़ा देता है।मोक्ष एक नजर उसके हाथ को और वापस उसके चेहरे को देखते हुए बोला ," सचमूच बेबी एलीफेंट है क्या !!!बिना हाथ पकड़े  चल भी नहीं सकता??"मोक्ष एक मेड्ट्रियस नजर से उसे देखते हुऐ बोला।


क्रिश मुं बनाते हुए,"में पिछले वीकेंड जब दादी के पास गया था दादी ने कहा था कि आप जब किसी से कोई प्रॉमिस करते हैं उसे जरूर निभाते हैं। तो प्रॉमिस मि के कुछ भी हो जाए आप अपने एक्स वाइफ को देखकर गुस्सा नहीं करेंगे और काउंसलर मैडम की बात भी चुपचाप सुनेंगे।"उसकी बात सुनकर मोक्ष उसे घूरते हुए बोला ,"क्या दादी तुझे सचमुच मेरे बारे में इतना कुछ बताती है की बेकार में दादी का नाम लेकर तू अपनी दिमाग चला रहा है ? ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत करना मेरे सामने, समझा?"क्रिश उसकी बातों को बेपरवाह अंदाज में हवा में उड़ते हुए बोला"कोशिश करने की क्या जरूरत है ? वो तो मैं born हूं ।मैं आप पर जो गया हूं।"आखिर की लाइन उसने बेहद धीमी से बोली । लेकिन इतनी भी नहीं की मोक्ष को सुनाई ना दे ।


मोक्ष मंद मंद मुस्काते हुए अपना हाथ जो उसकी पॉकेट में था निकालकर क्रिस के हाथों में रखते ही वाला था कि पीछे से किसी की  इंटेंस आवाज से उसके हाथ हवाओं में ही रुक गए और उसने अपनी आंखें बंद करली।क्रिश एक नजर मोक्ष के  हवा में उठे हाथ को और फिर एक नजर उसके चेहरे को  देखने लगा।वेदिका एक व्हाइट कलर की नी लेंथ बॉडीकॉन ड्रेस और व्हाइट हाई हील सैंडल पहनकर अदाओं से चलकर मोक्ष की ओर आते हुए,"यू आर राइट बेबी । तुम्हारे डैड कभी अपना प्रॉमिस नहीं तोड़ते।"कहकर वो बिल्कुल मोक्ष के पीछे आकर खड़ी हो गई। मोक्ष अपने बढ़े हुए हाथ को वापस पॉकेट में रख लिया । और चुपचाप खड़ा रहा। उसकी आंखें अभी भी बंद थी।


वेदिका उसके पीछे खड़ी होकर उसके कंधे की ओर झुक गई और अपने रेड लिपस्टिक से लिपटी हुई सेक्सी होठों को उसके कंधे पर चूमते हुए हल्के इंटेंस आवाज में बोली ,"मुझे ना छोड़ने  का वादा किया था तुम्हारे डैड ने, देखो  रिश्ता छूट गया लेकिन अभी तक मुझे नहीं छोड़ा  तुम्हारे डैड ने।"कहकर वो मोक्ष के कानों के पास आकर  उसको स्मेल करते हुए हस्की वॉइस में बोलि ,"लव यू जान । तुम्हारी परफ्यूम की ये भीनी सी खुशबू अभी भी बहकाती है मुझे।"कहते हुए वो मोक्ष के गालों को छुमने को थी के मोक्ष उसके और पलटते हुए उसके कंधे को पकड़ कर अपने और खींच लेता है। और अपनी खून उतर आई आंखों से उसे देखते हुए सर्द आवाज में बोला,"ऑफकोर्स आई लव यू too एक्स वाइफी। बहुत इंटेंस लव हम दोनों में है ।और इसलिए ही तो  अपने उस दो कौड़ी के बॉयफ्रेंड को छोड़कर तुम मेरे इतने करीब हो।"फिर उसके कानों के पास झुक कर धीरे से बोला ,"लगता है तुम्हें सेटिस्फाई नहीं कर पा रहा है वो बेड पर जैसे मैं करता था।"वेदिका एक डेविल मुस्कुराहट के साथ बोलि,"यू वेयर ऑसम जान। चाहे तो हम वापस से कंटिन्यू कर सकते हैं ।"मोक्ष उसे खुद से एक झटके में दूर धकेलते हुए ,"यू stinks नाउ।"वेदिका के चेहरे के भाव अचानक बदल जाते हैं । वो अपने हाथों की मुठिया कश लेती है।

अपनी शैतानी नजर से एक झलक मोक्ष के नजरों को देखती हैं जो तेजाब उगलते भाव से उसे ही देख रहे थे।और फिर क्रिश को देखते हुए हल्की मुस्कान के साथ बोली,"यू नो  क्रिश बेबी,तुम्हारे डैड बस बाहर से डेविल है । अंदर से तो वो एक ब्रोकन सोल है। एक चोट खाया हुआ दर्द से भरा हुआ इंसान ।"कहते हुए उसने एक नजर मोक्ष को तिरछी नजर से देखा जो अपनी हाथों की मुठिया बना चुका था और गुस्से से उसका चेहरा लाल पड़ चूका था। और वो अपने ऊपर से अपना कंट्रोल बस खोने ही वाला था।


वेदिका एक विनिंग स्माइल दी और वापस क्रिश को देखते हुए बोला,"जब आपकी दादी मोम की डेथ हुई  तब आपके डैड बिल्कुल टूट चुके थे ।तब वो तुमसे बस थोड़े ही बड़े थे लेकिन

उसने बस इतना ही कहा था मोक्ष गुस्से से चीख कर,"यू fu*king बिच, हाउ डेयर यू??"कहते हुए उसने  वेदिका के करीब बढ़कर उसके गर्दन को पड़कर खुद के करीब किया और किलर voice में बोला,"आई विल किल यू ।"कहते हुए वो वेदिका को जला देने वाली नजरों से घुर ने लगा।वेदिका दर्द में भी मुस्कुराते हुए  उसे एक मिस्टीरियस स्माइल देते हुए इंटेंस वॉइस में बोली,"मैं अभी भी तुम पर असर करती हूं मोक्ष शेखावत। और उतनी ही गहराई से करती हूं। कैसे ना करूं तुम्हारा पहला और आखिरी प्यार जो हूं।"कहते हुए नजर घुमा कर उसने चारों ओर देखा जहां लोग खड़े थे और मीडिया उनकी पिक्चर क्लिक कर रही थी ।ये देखकर वेदिका तिरछी मुस्कान के साथ बोली,"आई मेड इट जान, कल के पेपर की हेडलाइन होगी मोक्ष शेखावत बीच सड़क में अपने एक्स वाइफ को फिजिकल एसॉल्ट करते हुए पाया गया और जो इंसान एक औरत जो कि उसकी वाइफ रह चुकी थी  उसकी ही इज्जत नहीं कर सकता वो अपने बेटे को क्या ही परवरिश दे सकता है।"कहकर वो खुलकर हंसने लगी।ये सुनकर ही मोक्ष एक नजर क्रिश को दिखने लगा।जो के नम और सहमे  नजरों से उसे ही देख रहा था।


मोक्ष ने अपनी आंखें बंद कर ली और वेदिका से अपने हाथ हटाकर वापस से अपनी पॉकेट में डालकर खामोश खड़ा रहा।क्रिश एक नजर वेदिका को और फिर मोक्ष को देखा और मोक्ष के करीब आकर उसके और हाथ बढ़ाकर बोला,"चलिए डैड काउंसलर मैडम वेट कर रही होगी।"मोक्ष ने अपनी आंखें खोली और क्रिश को  देखा जो उसे उम्मीद भरी मासूम नजरों से देख रहा था ।और फिर वेदिका के ऊपर एक दहकती नजर डालकर क्रिश का हाथ थाम कर स्कूल के अंदर चला गया।उसके जाते कदम जो कि तूफान से भी तेज थी देखकर वेदिका डेविल स्माइल देकर,Uffff,तुम्हारी ये जानलेवा अदा ।"कहते हुए वो हंस ने लगी। और हंसते हुए ही बोली ,"अब ये चिंगारी कहां कहां आग लगाएगी बस यही देखना है।"कहकर वो  उनके ही पीछे-पीछे चली गई। 

काया देशमुख के कैबिन मै

 काया अपने केबिन में बैठकर लैपटॉप पर कुछ काम कर रही थी । तभी उसका फोन रिंग हुआ। उसने बिना फोन के तरफ देख कॉल रिसीव किया और फ़ोन स्पीकर पर डाल ते हुए बोलि,"Hello""हेलो छोड़ और बोल कब तक बाहर निकलेगी ।आधे घंटे से वेट कर रहा हुं। और यहां बीना टिकट सुपरहिट पिक्चर भी देख रहा हुं। मोक्ष सिखावत और उसकी एक्स वाइफ के बिच की इंट्रेंस वार।"कबीर जो स्कूल के ही बाहर कार में बैठ कर काया के आने का वेट कर रहा था, बिलकुल ही सामने मोक्ष और वेदिका को लढ़ते हुए देख मजा ले रहा था। और मोक्ष के अन्दर जाते ही मजाकिया अंदाज में काया को कॉल लगाते हुए बोला।


काया अपना काम करते हुए ही बोली,"एक घंटा कहा था तो ,1 घंटे में ही पहुंच जाऊंगी डोंट वरी कबीर । और मैं यहां मिस्टर एंड मिसेज शेखावत का ही वेट कर रही हूं ।और अगर तुम बाहर उनकी लाइव परफरमैंस देखचूके हो तो उन्हें खबर भी कर देना कि ,मैं उनका वेट कर रही हूं और अगर पिक्चर खत्म हो जाए तो आकर मिलले।"

 लैपटॉप की तरफ देखते हुए उसने अपनी बात जारी रखी थी कि किसी ने तेज कदमों से आकर फोन कट कर दिया और उसके सामने के चेयर खींचकर बैठकर सर्द आवाज में बोला,"पिक्चर खत्म हो गई है । यू कैन प्रोसीड मिस

कहते हुए वो रुका और उसने टेबल के ऊपर रखा हुआ नेम प्लेट देखा और वापस से बोला ,"मिस काया देशमुख।"सर्द आवाज और बदतमीजी से भरी बिहेवियर देखकर नजर उठा कर काया ने उस शख्स को दिखने लगी।मोक्ष ऑलरेडी सामने के सीट पर दोनों हाथ फैला कर किसी राजा की तरह बैठे हुए काया के चेहरे को ही देख रहा था। लेकिन उसके चेहरे पर कोई भाव नजर नहीं आ रहे थे और नजर तूफानो से भरी हुई थी।एक पल केलिए काया उन नीली आंखों के अंदर के बवंडर को देख सहन गई थी और कुछ पल के लिए यूं ही उन आंखों को देखने लगी । जैसे वो आंखें वो चेहरा उसे किसी की याद दिला रही हो । मोक्ष भी उसे ही देखे जा रहा था , लेकिन उसके अंदर कुछ और ही तहलका मचा हुआ था । तो वो काया की सादगी से भरी खूबसूरती नहीं देख पा रहा था। बल्के वो तो हर औरत के अन्दर वेदिका के बेवफाई को ही देखपाता था।

काया को  खुद के और यूं इंटेंस से देखते हुए देखकर वो सर्द आवाज में उसके सामने चुटकी बजाते हुए बोला ,"आई नो यू कैंट रेजिस्ट मी। लेकिन ये इंटेंस प्रोग्राम हम नाइट शिफ्ट केलिए रख सकते हैं अगर आप चाहें तो। फिलहाल जिस काम केलिए बुलाया है वो करलें । बिकॉज़ आई डोंट हैव द व्होल डे टू वेस्ट विद यू।"उसकी बात सुनकर काया होश में आती है और नफरत और गुस्से से उसके तरफ देखते हुए बोली,"हाउ डेयर यू मिस्टर शेखावत ?माइंड योर लैंग्वेज?"उसके चिल्लाने से मोक्ष गुस्से से दहकते हुए उठकर खड़ा हो जाता है ,और दोनों हाथ टेबल पर टिका कर झुक कर नफरत भरी आवाज में लफ्जों को दबाते हुए बोला,"जस्ट फिनिश your fu*king काउंसिलिंग मिस देशमुख ।"

मोक्ष के अन्दर वेदिका की जलाई हुई चिंगारी जो हर एक पल के साथ  भनायक आग में बदल रहि थी उस आग के लपटों को अपने लफ्ज़ों के जरिए वो काया के ऊपर और तेज़ी से उगलता इससे पहले ही किसी के डोर नॉक करने से दोनों ही पीछे मुडकर दिखने लगे।           



   To be continued ❤️वेदिका की भड़काई हुई चिंगारी कहां कहां और क्या क्या तबाही मचाने वाली है जानने केलिए आगे पढ़ते रहें।