नरेश अंकल ईशा और मीनू के पास जाते हैं और उनके सर पर हाथ रख कर बोलते हैं, "ये सब क्या हो गया, अभी ये सब नहीं होना चाहिए था, अभी इन दोनों बच्चियों की उम्र ही क्या है और भाभी आपके पास तो कोई बेटा भी नहीं है"।
तब मीनू रोते हुए बोलती है, "मम्मी पापा हमे छोड़ कर क्यों चले गए, अब हम क्या करेंगे, मम्मी जिनके पापा नहीं होते हैं, लोग उन्हें बड़ी ही बुरी नजरों से देखते हैं, मम्मी आप उठाओ न पापा को, बोलो न कि हम उनके बिना नहीं रह पाएंगे "।
तब ईशा रोते हुए बोलती है, "मुझे नहीं रहना है पापा के बिना, मुझे भी पापा के पास जाना है "।
उसके बाद वो पापा पापा बोल कर रोने लगती है।
तब नरेश अंकल बोलते हैं, "भाभी आलिया कहा है, उसे आपने बताया नहीं"।
तब आलिया की मम्मी बोलती है, "वो क्या करेगी अब यहां पर, उसे जो करना था वो कर रही है "।
तब नरेश अंकल बोलते हैं, "भाभी आप तो एक मां है और आप भी अगर उसके साथ ऐसा करेंगी तो कैसे चलेगा, भाभी मगर आप आलिया के साथ बहुत ही बुरा कर रही हैं, वो आपकी बड़ी बेटी हैं और उससे ये सब छुपाना ठीक नहीं है, कल को अगर उसे ये बात किसी और से पता चली तो फिर क्या होगा "।
तभी नरेश अंकल आलिया को कॉल करते हैं और बोलते हैं, "आलिया बेटा तुम क्या कर रही हों"।
तब आलिया बोलती है, "कुछ नहीं बस बैठी हुई हु"।
तब नरेश अंकल बोलते हैं, "बेटा वो तुम्हारे पापा की तबियत थोड़ी खराब हो गई है, तो तुम उनसे मिलने के लिए आ सकती हो अभी"।
ये सुनते ही आलिया काफी घबरा जाती हैं और बोलती है, "क्या हुआ पापा को "।
तब नरेश अंकल बोलते हैं, "तुम परेशान मत हो, बस मिलने के लिए आ जाओ अभी"।
तब आलिया बोलती है, "अच्छा ठीक है मैं अभी आती हूं "।
तभी आलिया की मम्मी बोलती है, "भाई साहब आप ये क्या कर रहे हैं, जिस लड़की की वजह से हमारे साथ इतना कुछ हो गया, आप उसे यहां पर बुला रहे हैं"।
तब नरेश अंकल बोलते हैं, "आप तो एक मां है और मां तो अपने बच्चे के बारे में सब कुछ जानती हैं, तो क्या आपको आपकी बेटी का दर्द नजर नहीं आ रहा है, और आप लोग जो उसके बारे में सोच रहे हैं, उसने ऐसा कुछ किया ही नहीं है और देखिए आपको भगवान का वास्ता अब उस बच्ची को यहां से भगाना मत "।
आलिया कमरे से निकल रही होती हैं। तभी आर्यन बोलता है, "कहा जा रही हों ????
तब आलिया बोलती है, "अपने पापा के पास "।
तब आर्यन बोलता है, "मेरी एक तो सुनो "।
तब आलिया बोलती है, "मेरे पास अभी तुम्हारी बकवास सुनने का टाईम नहीं है"।
तब आर्यन बोलता है, "मुझे न तुम से बात करने का कोई शौक नहीं है, और हा अब जब अपने पापा के पास जा रही हो तो, वापस यहां पर मत आना, क्योंकि मेरा काम हो गया है और अब मुझे तुम्हारी कोई जरूरत नहीं है "।
आलिया आर्यन की तरफ गुस्से से देखती हैं और बाहर चली जाती है।
रात के 9 बज रहे होते है।
बाहर काफी अंधेरा होता है और आलिया ऑटो स्टेंड पर ऑटो के लिए खड़ी रहती हैं। तभी अरुण अपनी कार ले कर वहां से जा रहा होता है तो उसकी नजर आलिया पर पड़ती है और वो आलिया के पास अपनी कार ले आता है और बोलता है,"तुम यहां पर क्या कर रही हों इतनी रात में"।
तब आलिया बोलती है, "तुम से मतलब मैं कुछ भी करु यहां पर "।
तब अरुण बोलता है, "तुम किस तरह बात कर रही हों मुझ से, मैने क्या किया है तुम्हारे साथ "।
तब आलिया बोलती है, "हटो यहां से और अपनी कार ले कर जाओ यहां से "।
तब अरुण बोलता है, "तुम्हे कहा जाना है बताओ मैं छोड़ देता हूं तुम्हे "।
तब आलिया उसकी तरफ गुस्से से देखती है और बोलती है, "तुम्हे एक बात समझ में नहीं आ रही है क्या, हटो यहां से "।
अरुण थोड़ी देर तक आलिया को देखता है और वहां से चला जाता है। वहां पर एक ऑटो आ जाता है और आलिया उसमें बैठ कर चली जाती है।
अरुण आर्यन को कॉल करता है और बोलता है, "क्या कर रहा है तू"।
तब आर्यन बोलता है, "बैठा हुआ हूं और हा मुझे अभी क्लब जाने के लिए मत बोलियो, वैसे भी मॉम और डैड मुझ से बहुत गुस्सा है"।
तब अरुण बोलता है, "आलिया कहा है ?????
तब आर्यन बोलता है, "तुझे क्यों इतनी फिक्र हो रही है उसकी, कही तुझे उससे प्यार व्यार तो नहीं हो गया है"।
तब अरुण बोलता है, "बकवास बंद कर, मैने अभी उसे बस स्टैंड पर खड़ा देखा, कहा जा रही है वो इतनी रात में "।
तब आर्यन बोलता है, "अपने बाप के पास गई और और वो भी हमेशा के लिए "।
तब अरुण बोलता है, "क्या मतलब मैं कुछ समझा नहीं "।
तब आर्यन बोलता है, "तू समझना भी क्यों चाहता है, चल अब फोन रख"।
उसके बाद आर्यन कॉल काट देता है।
आलिया अपने पापा के घर पहुंचती हैं और देखती हैं कि वहां पर बहुत भीड़ होती हैं। वो भीड़ देख कर घबरा जाती है और उसके कदम आगे नहीं बढ़ते हैं। मगर फिर भी वो आगे बढ़ती है और देखती है कि एक लाश के पास बैठ कर उसकी मम्मी और बहने रो रही होती है।
तभी आलिया नरेश अंकल से धीरे से बोलती है, "अंकल क्या हुआ है यहां पर, और ये रो क्यों रहे है और मेरे पापा कहा है "।
तब नरेश अंकल रोते हुए बोलते हैं, "बेटा तुम्हारे पापा तो तुम्हे हमेशा के लिए छोड़ कर चले गए हैं "।
ये सुनते ही आलिया का सर चकरा जाता है वो जमीन पर बैठ जाती हैं..............