रायचंद हाऊस
रायचंद हाऊस में आज यशवर्धन रायचंद के दिल का टुकड़ा उनका गुरुर उनकी लाडली तपस्या रायचंद की वेलकम पार्टी थी । और वो एक सरप्राइज की भी अनाउंसमेंट करने वाले थे। जिसकी भनक अब तक किसी को भी नहीं थी। पूरे रायचंद हाउस को रंग बिरंगी लाइट्स के साथ-साथ व्हाइट एंड पिंक फूलों और कॉटन से बेहद खूबसूरती से सजाया गया था। उस आलीशान पार्टी हॉल में कई वेटर अपने हाथों में ड्रिंक्स और स्नेक्स लिए गेस्ट को सर्व कर रहे थे ।
रायचंद ग्रुप बिजनेस वर्ल्ड का सबसे बड़ा नाम था। तो बिजनेस वर्ल्ड का कोई भी ऐसा मशहूर हस्ती नहीं था जो इस पार्टी को मिस करना चाहता हो । और नाही उनमें इतनी हिम्मत भी थी कि रायचंद ग्रुप से आई इनविटेशन को नकार सके ।
जहां एक तरफ रायचंद परिवार के हर सदस्य गेस्ट को अटेंड करने में बिजी थे, वही अभय रायचंद इन सबसे बेपरवाह हाथ में ड्रिंक लिए बार के एक कोने में चुपचाप बैठे हुए था।
हर कोइ इस मेलिनियम पार्टी को एंजॉय करने में बिजी थे तभी सब की नजर खासकर पार्टी में आए हुए सारी लड़कियों की नजर एंट्रेंस पर पड़ती है। जहां से विराट अग्निहोत्री बड़े ही एटीट्यूड के साथ एंट्री ले रहा था ।विराट ने एक डार्क ब्लू सूट के साथ व्हाइट शर्ट और ब्लू टाई पहने हुए था ।हलकी beard के साथ जेल सेट किया बाल उसे एक अलग ही एलिगेंट लुक दे रहा था। और उसके फिट और मस्कुलर बॉडी के साथ उसकी नीली गहरी आंखें उसके पर्सनालिटी में चार चांद लगा रहे थे।
वो यूं रूबाबदार अंदाज से चलकर अंदर आ रहा था मानो वो उस महल का राजा हो । सिद्धार्थ जो की एक ब्लैक सूट में था और काफी डैशिंग भी लग रहा था विराट को देखकर उसके पास आया और उसके आगे हाथ बढ़ा कर बोला,
"हेलो मिस्टर अग्निहोत्री, वेलकम टू द पार्टी ।"
उसने कहा तो विराट उसके बढ़े हुए हाथ पर एक नजर डालकर अपना हाथ बढ़ाते हुए एक व्यंग भरे अंदाज में बोला,
"मुझे लगा कि गेस्ट को वेलकम होस्ट करते हैं। गेस्ट को वेलकम गेस्ट करते हैं आज पहली बार देख रहा हूं।"
विराट की एटीट्यूड को देखकर सिद्धार्थ उससे अपना हाथ छुड़ाते हुए बोला,
"आई थिंक आपको कोई गलतफहमी हो गई है मिस्टर अग्निहोत्री, या फिर आप अपडेटेड नहीं है ।क्योंकि मैं रायचंद फेमिली का गेस्ट नहीं बल्के उनका दामाद हूं ।"
"होने वाला दामाद ।मिस्टर ओबेरॉय ,होने वाला दामाद। अब तक हुए नहीं हैं।"
विराट तिरछा मुसकुराते हुए बोला।
सिद्धार्थ उसकी बात सुनकर दांतों को दबाते हुए गुस्सा कंट्रोल करते हुए कहा,
"एक ही बात है mr अग्निहोत्री। अब तो बस कुछ ही दिन बचे हैं।
"यहां कुछ पलों में नसीब बदल जाते हैं mr ओबरोई। आप तो दिनों की बात कर रहे है।"
सिद्धार्थ के बातों का जवाब देते हुए विराट ने कहा और सीडीओ से अति हुई तपस्या की ओर देखने लगा ।उसकी नजरों का पीछा करते हुए सिद्धार्थ भी उस और देखने लगा।
Hall की झिलमिलती लाइट अचानक से धीमी हो गई। और एक स्पॉट लाइट सीडीओ पर फोकस हुई। जहां से तपस्या फ्लोर टच्ड ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर गाउन पहने सीढ़ियों से नीचे उतर रही थी ।उसे ड्रेस के साथ मैचिंग कर के पतली डायमंड नेकलेस पहनी हुई थी ।और उसी डायमंड सेट के ही दो डायमंड इयररिंग कानों में थे। उसने अपने लंबे ब्राउनीज सिल्की बालों का एक मैसी बन बनाएं हुए थे। जिस में से कुछ लटें कर्ल होकर उसके चेहरे को टच कर रहे थे। और वो आदतन उसे ब्ल्यू कर रही थी ।उसके गुलाबी पंखुड़ियां जैसे होठों पर उसने हल्की पिंक लिपस्टिक लगाई हुई थी ।गहरी आंखों में और भी गहरी काजल, और लंबी घनी पलकों पर मस्कारा उसके और भी घने बना रहे थे।
अपने एक हाथ में तनु का हाथ थाम कर अपने दूसरे हाथ से अपने गाउन को संभाले वो जैसे ही सीडीओ से नीचे एक-एक कदम बढ़ा रही थी, विराट के दिल की धड़कनें तेज और तेज धड़क ने लगी थी। तपस्या के आगे उसकी धड़कने भी उससे बगावत करने लग जाती थी। विराट के बस में कुछ था ही नहीं।और वो एक टक बस उसे ही देखे जा रहा था। जब उसे अपने दिल बेकाबू सा महसूस होने लगा उसने अपनी एक हाथ अपने दिल पर रख लिया और खुद पर ही झल्लाते हुए सर्द आवाज में बोला,
"जानता हूं कुछ भी कर लूं ,तू मेरी बात नहीं सुनेगा अभीभी फर्क पड़ता है तुझे उनके होने से , उनके हंसी से, उनकी इस मासूम सी दिखने वालो चेहरे से ,उनकी आवाज से, उनकी हर अदा से फर्क पड़ता है ,बहुत फर्क पड़ता है ।"
कहते हुए वो अपने दिल को सहलाने लगा। और सनक भरी आवाज में फैसियल एक्सप्रेशन चेंज करते हुए बोला ,
"इतना तो तय है नफरत से हो या फिर मोहब्बत से आप बस मेरे साथ ही जुड़ी हुई थी है और रहेंगी।खुद की बाहों में भले ही ना भरूं लेकिन किसी और की बाहों में जाने भी नहीं दूंगा। "
कहते हुए वो एक डेविल फेस कर सिद्धार्थ की ओर देखने लगा ।जो किसी भूखे भेड़िए की तरह एक टक तपस्या को देखे जा रहा था ।
जैसे ही तपस्या सीडीओ से नीचे आई hall की सारी लाइट्स फिर से तेज हो गई। और सब की निगाहें तपस्या पर ही ठहर गईं।जिसे देख तपस्या कुछ अनकंफरटेबल सा महसूस करने लगी। रह रह कर वो बार-बार अपने ड्रेस के अपर के हिस्से को देख रही थी जो कुछ ज़रूरत से ज्यादा ही रिवेलिंग थी।
सिद्धार्थ एक टक उसे देखते हुए उसकी करीब गया और अपना एक हाथ उसके आगे बढ़ा देता है । तपस्या उसे झिझक ते हुए देखने लगी ,तभी तनु तपस्या का हाथ जो उसने पकड़ रखा था सिद्धार्थ के हाथों में रख दिया।
ये देख विराट की आंखों में खून उतर आई। तभी पास से गुजरते वेटर को रोक कर वो उन दोनों को देखते हुए ही ट्रे पर से सारी ड्रिंक एक-एक घूंट में खत्म करने लगा । विराट अपनी धुन में जाम पर जाम पिए जा रहा था और अपने लाल पड़ चुकी नम आंखों से घूर ते हुए तपस्या के हाथ को दिखे जा रहा था जिसे सिद्धार्थ के हाथों ने थामे रखा था। तभी उसके कंधे पर किसी ने हाथ रखा और गहरी आवाज में पूछा,
"मिस्टर अग्निहोत्री आर यू एंजॉयिंग द पार्टी?"
विराट जानी पहचानी आवाज सुनकर खुद को संभाल कर पीछे मुड़कर देखकर मुस्कुराते हुए बोला,
"रायचंद की पार्टी हो और बंदा एंजॉय ना करें ये भला कैसे हो सकता है ।"
उसकी बात सुनकर यशवर्धन गुरुर से मुस्कुराने लगे । वो कुछ और बातें करते लेकीन विराट जिसकी नजर बस तपस्या और सिद्धार्थ पर ही थी उन्हें अवॉइड करने के लिए बोला ,
"लगता है मिस्टर अभय कुछ परेशान है। कहीं बिज़नेस मन ऑफ द ईयर अवॉर्ड ना मिलने के वजह से तो नहीं?"
बार की एक कोने में ख़ामोश बैठे हुए अभय के और इशारा करते हुए उसने कहा तो यशवर्धन की नजर भी उसे पर गई। वो गुस्से से अभय की तरफ देखने लगे ।फिर भी बात को संभालते हुए बोले,
'अरे नहीं ही इज़ परफेक्टली अलराइट ।"
फिर उसके कंधे को थपथपा कर बोले,
"मेक योरसेल्फ कंफर्टेबल हम अभी आते हैं ।"
कहते हुए वो अभय कि और चले गए अभय जो अब तक अपने आप में ही बैठ शराब पी रहा था अचानक दूर से यशवर्धन जी को अपने और आते हुए देख उठ खड़ा हो गया। और सामने ही बने डांस फ्लोर के तरफ जाकर क्लैप करते हुए बोला
"लवली कपल्स, प्लीज हिट द डांस फ्लोर।"
कहते हुए इशारों में उसने डीजे को लाइट्स ऑफ कर और म्यूजिक चेंज करने के लिए बोला ।अचानक से हाल की लाइट डिम हो गई ।जब तक यशवर्धन जी अभय तक पहुंचने वो एक ही पल में कहीं गायब ही हो चुका था। और यशवर्धन वहीं खड़े दांत पीसते रह गए।"उस दो टके की लड़की के याद में खुद से बड़बड़ाते वो खामोश हो गए।
अभय सारे कपल्स को डांस फ्लोर पर बुलाता है। वहीं सिद्धार्थ जो तपस्या के क़रीब आने के लिए और उसे छूने के लिए बस मौका ढूंढ रहा था अभय के कपल डांस अनाउंसमेंट करने से जैसे उसने खजाना ही पा लिया हो।और वो तपस्या का हाथ पकड़ कर डांस फ्लोर पर चला गया ।
विराट दहकते नजरों से दांत पीसते हुए वहीं खड़ा दोनों को देखने लगा। तभी रेड कलर की शॉर्ट ड्रेस पहने हॉट लुक लिऐ एक लड़की विराट की ओर हाथ बढ़ाती है ।डांस के लिए अप्रोच करते हुए वो लडकी मदहोशी भरी आवाज लिऐ बोली,
"हेलो हैंडसम,आई एम शिल्पा । वुड यू लाइक टू डांस विथ मि?"
ये सुनकर विराट की नजर जो डांस फ्लोर पर डांस करते सिद्धार्थ और तपस्या पर थी अपनी नजर हटा कर एक सर्द नजर उस लड़की पर डालता है। उसने अपनी हाथों की मुट्ठियां कस ली।और एक नफरत भरी नजर उन दोनों पर डालते हुए कुछ सोचकर उस लड़की को देखकर कोल्ड वॉइस में ,
"Sure "
बोलकर उसके और अपना हाथ बढ़ा दिया। और दोनों डांस फ्लोर के और चले गए। कहने को तो वो शिल्पा के साथ डांस कर रहा था, लेकिन उसकी नजर लगातार सिद्धार्थ के हाथों के और तपस्या के रिवीलिंग बॉडी को घूर रही थी। उसने कुछ पल सिद्धार्थ के हाथ को सख्त नजर से देखा ,जो लगातार तपस्या की गाउन के जिप के साथ खेल रहा था ।और तपस्या उससे छुटने केलिए कसमसा रही थी।
विराट दांत पीसते हुए अपनी आंखें बंद कर देता है। और अपने हाथों की मुट्ठियां भिंज ते हुए एक ही पल में शिल्पा को खुद से दूर धकेलते हुए बोला,
"एक्सक्यूज में "
कहानी आगे जारी है ❤️
यशवर्धन कौन सी सर्प्राइज का अनाउंसमेंट करनेवाले थे?
सिद्धार्थ के साथ तपस्या को करीब दिखकर विराट की दीवानगी किस हद तक जाएंगी जानने केलिए आगे पड़ते रहें।