इश्क दा मारा - 28 shama parveen द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • My Devil CEO

    तो चलिए शुरू करते है लखनऊ जिसको आप सभी उत्तर प्रदेश की राजधा...

  • प्यार तो होना ही था

    रूचि  .. रूचि  ... मेरी बात तो सुनो बेटा , मैं तुम्हारे भले...

  • आशा की किरण - भाग 2

    अरे, कौफी कहां है, मां?’’ रचना ने आवाज लगा कर पूछा, ‘‘यहां त...

  • शक्तिपुंज

    पृथ्वी से बहुत दूर,क्रॉडियम - पृथ्वी से अलग एक खूबसूरत दुनिय...

  • तेरा...होने लगा हूं - 9

    मोक्ष क्रिश को लेकर शेखावत हाउस के लिए निकल गया। वहीं स्कूल...

श्रेणी
शेयर करे

इश्क दा मारा - 28

गीतिका की बाते सुन कर नव्या बोलती हैं, "तेरा दिमाग तो ठीक है तू ये क्या बोल रही है"।

तब गीतिका बोलती हैं, "तो तू क्या चाहती है मैं यू ही किसी से शादी कर लू "।

तब नव्या बोलती हैं, "यार मैं ये नहीं बोल रही हूं, और तू परेशान मत हो, मैं आती हूं तेरे घर सुबह , अब तू आराम से सो जा "।

उधर बंटी यूवी से बोलता है, "यार तुझे क्या हो गया है और तू रानी से ये किस तरह से बात कर रहा था "।

तब यूवी बोलता है, "एक तो वैसे ही मेरा दिमाग इतना खराब है ऊपर से वो मेरे कमरे में चाय ले कर आ गई "।

तब बंटी बोलता है, "तो क्या हो गया यार चाय ही तो ले कर आई थी "।

तब यूवी बोलता है, "तुझे पता है ना कि मुझे पसंद नहीं है कि कोई लड़की मेरे पास आए और मुझ से बात करे "।

तब बंटी बोलता है, "क्यों तुझे डर है क्या ????

तब यूवी बंटी की तरफ गुस्से से देखता है और बोलता है, "तुझे क्या लगता है कि मैं किसी लड़की से डरता हूं "।

तब बंटी बोलता है, "मैं उस डर की बात नहीं कर रहा हूं "।

तब यूवी बोलता है, "तो फिर तू किस डर की बात कर रहा है ????

तब बंटी बोलता है, "तुझे डर है कि अगर तू किसी लड़की से बात करेगा तो तुझे उससे प्यार हो जाएगा"।

ये सुनते ही यूवी को गुस्सा आ जाता है और वो बोलता है, "तेरा दिमाग तो ठीक है तू ये कैसी बाते कर रहा है"।

तब बंटी बोलता है, "मैं तो वही बोल रहा हूं जो सच है, और अब तू सच से भागना चाहता है तो वो तेरी मर्जी है "।

तब यूवी बोलता है, "ज्यादा बकवास मत कर और अब निकल यहां से, मुझे तुझ से कोई बात नहीं करनी है "।

तब बंटी बोलता है, "मैं कहा जाऊ ????

तब यूवी बोलता है, "जा उसी रानी के पास और उससे बात कर "।

सुबह होती है .......

नव्या गीतिका के घर आती हैं और गीतिका के डैड को नमस्ते कहती है और बोलती है, "अंकल अब गीतिका की तबियत कैसी है "।

तब गीतिका के डैड बोलते हैं, "बेटा अब वो कॉलेज नहीं जायेगी "।

तब नव्या बोलती है, "मगर क्यों अंकल"?????

तब गीतिका के डैड बोलते हैं, "क्योंकि अब वो अपनी बुआ जी के यहां जा रही है और वहीं पर ही रहेगी"।

तब नव्या बोलती हैं, "क्या उसे पता है ये बात "।

तब गीतिका के डैड बोलते हैं, "नहीं ......

तब गीतिका की मॉम बोलती है, "जाओ अब तुम आ गई हों तो तुम ही समझा दो उसे "।

उसके बाद नव्या गीतिका के कमरे में जाती हैं और बोलती है, "तू यहां पर सोती रह और तेरे घर वाले तुझे यहां से भेजने की तैयारी कर रहे है "।

गीतिका उठती हैं और बोलती है, "क्या हुआ कौन किसे भेज रहा है "।

तब नव्या बोलती हैं, "तेरे मॉम और डैड तुझे यहां से भेज रहे है"।

गीतिका खुश हो जाती है और बोलती है, "क्या मॉम और डैड मुझे लंदन भेज रहे हैं पढ़ने के लिए "।

तब नव्या मुंह बना कर बोलती हैं, "जी नहीं... वो तुझे लंदन नहीं बल्कि तेरी बुआ के गांव भेज रहे हैं तुझे............