इश्क दा मारा - 27 shama parveen द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

इश्क दा मारा - 27

गीतिका की मॉम गीतिका को थप्पड़ मारती है। तब सब चौक जाते हैं। तब गीतिका बोलती है, "मॉम आपने मुझे थप्पड़ क्यों मारा" ?????

तब गीतिका की मॉम बोलती है, "मैने तो बस थप्पड़ मारा है अभी, मेरा बस चले तो मैं तुम्हारी जान ले लू"।

तब गीतिका के भाई बोलते हैं, "मॉम आप उन लोगों की वजह से गीतिका से इस तरह से क्यों बात कर रही हैं "।

तब गीतिका की मॉम बोलती है, "तुमने सुना नहीं कि किस तरह की बाते कर रहे थे वो लोग, इसे मेरी आंखों के सामने से ले जाओ वरना मैं मार दूंगी इसे "।

तब गीतिका के भाई गीतिका को कमरे में जाने के लिए बोलते हैं। उसके बाद गीतिका अपने कमरे में चली जाती हैं।

उधर यूवी रानी से बोलता है, "देखो आइंदा इस तरह मेरे कमरे में मत आना, मुझे पसंद नहीं है कोई मेरे कमरे में यू ही आ जाए"।

तब रानी बोलती है, "आप ये किस तरह से बात कर रहे हैं मुझ से"।

तभी वहां पर बंटी आ जाता है और बोलता है, "क्या हुआ, किस बात की लड़ाई चल रही है यहां पर "।

तब रानी बोलती है, "आपके दोस्त मुझे कमरे से निकाल रहे हैं और बदतमीजी से बात कर रहे हैं मुझ से "।

तब बंटी यूवी से बोलता है, "यूवी क्या हुआ , तुम बदतमीजी क्यों कर रहे हो रानी के साथ और इसे कमरे से क्यों भगा रहे हो"।

यूवी बंटी की तरफ गुस्से से देखता है और वहां से चला जाता है।

तब बंटी रानी से बोलता है, "तुम परेशान मत हो, मैं देखता हूं इसे"।

उधर राजीव MLA साहब से बोलता है, "डैड मैं गीतिका से शादी करके रहूंगा, चाहे जो भी हो जाए"।

तब MLA साहब बोलते हैं, "तुम्हारा दिमाग तो ठीक है, तुम ये क्या बोल रहे हो "।

तब राजीव बोलता है, "डैड मुझे उस लड़के से और गीतिका से अपना बदला लेना है और उस बदले के लिए मुझे गीतिका से शादी करनी पड़ेगी "।

तब MLA साहब बोलते हैं, "बदला बिना शादी के भी लिया जा सकता है "।

तब राजीव बोलता है, "मैं कुछ समझा नहीं "।

तब MLA साहब बोलते हैं, "तुम सच में पागल हो पागल"।

ये बोल कर वो वहां से चले जाते हैं......

रात होती हैं......

गीतिका नव्या को कॉल करती हैं और उसे सब कुछ बताती है। सारी बाते सुन कर नव्या को बहुत ही गुस्सा आता है और वो बोलती हैं, "राजीव और उसके डैड को बिल्कुल भी शर्म नहीं आई इस तरह की घटिया बाते करते हुए"।

तब गीतिका बोलती है, "मैं तो उस लड़के को जानती भी नहीं हूं फिर भी उन लोगों ने मेरे बारे मे कितना कुछ कहा "।

तब नव्या बोलती हैं, "एक तो उस दिन राजीव ने खुद गलती की और उस लड़के ने तो तुम्हे बचाया था उससे, मुझे तो तुम्हारे घर वालों का समझ नहीं आ रहा है कि वो कैसे है और दूसरों की बातों में कैसे आ रहे है "।

तब गीतिका बोलती है, "मेरे घर वाले ऐसे नहीं हैं, वो तो मेरी भाभी ने सबको मेरे खिलाफ भड़का रखा है "।

तब नव्या बोलती हैं, "यार तेरी भाभी भी न, सच में बहुत बुरी है "।

तब गीतिका बोलती हैं, "यार मुझे बहुत डर लग रहा है, अगर डैड को गुस्सा आ गया तो वो तो मेरी पढ़ाई छुड़वा देंगे और मेरी शादी करवा देंगे "।

तब नव्या बोलती हैं, "मुझे भी ऐसा ही लग रहा है "।

तब गीतिका बोलती हैं, "मैं अपनी जिंदगी यू बर्बाद नहीं होने दूंगी, अगर किसी ने जबरदस्ती मेरी शादी करवानी चाही तो मैं मर जाऊंगी, मगर यू ही किसी नमूने से शादी नहीं करूंगी............