My Passionate Hubby - 8 Asha Sahu द्वारा नाटक में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • My Devil CEO - 2

    सभी नाश्ता करके अपने काम पे निकल जाते है अक्षत और जसवंत जी क...

  • Love Blossom Devil's Unwanted Wife - 1

    वीरेंद्र प्रताप सिंह , बाड़मेर के हुकुम सा , साक्षात यमराज ,...

  • क्या खूब कहा है...

    कोई ठहर नहीं जाता किसी के भी जाने से यहां कहां फुरसत है किसी...

  • शोहरत का घमंड - 109

    आलिया के आंखों के सामने अंधेरा छा जाता है और उसे कुछ भी समझ...

  • वीर साधना

    वीर  बहुत प्रकार के होते हैं।। जैसे की वीर हनुमान , वीर बेता...

श्रेणी
शेयर करे

My Passionate Hubby - 8

ॐ गं गणपतये सर्व कार्य सिद्धि कुरु कुरु स्वाहा॥
🙏🙏🙏🙏🙏
अब आगे –

Sarthak Kaynat के lips 👄 को kiss 💋, lick 😋, smooch 😘 के साथ साथ bytes भी कर रहा था। करीब 15 मिनट बाद जब Sarthak को लगता है की, Kaynat को सांस लेने में problem हो रही है।

तब वो Kaynat के lips 👄 पर जोर से byte कर के उन्हें अपनी कैद से रिहा कर देता है। फिर Sarthak Kaynat से warning tone में बोलता है, "listen me very carefully wifey…! Next time से मैं जो भी कहूं, या मांगू, वो सब कुछ मुझे मेरे एक बार बोलने भर से ही हो जाना चाहिए। वरना next time बात सिर्फ kiss 💋 तक में नहीं रुकेगी। Understand wifey…?"

Sarthak की warning सुन कर Kaynat डरते हुए अपना सर हां में हिला देती है। तभी Kaynat को फिर से Sarthak की भारी और डरावनी आवाज सुनाई देती है, "Words Wifey…?" उसकी इतनी डरावनी आवाज सुन कर Kaynat डरते हुए जल्दी से बोलती है, "Understood."

Kaynat के इतना बोलते ही Sarthak उसे झटके से छोड़ देता है। जिससे Kaynat संभल नहीं पाती, और सीधा mirror 🪞 से टकरा जाती है। पर Sarthak को उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। 

वो अपने होठों को अपने अंगूठे से पोछ्ते हुए Kaynat से अपनी flirty tone में बोलता है, “By the way Wifey…! You are really very very tasty 😋…!” इतना बोल वो अपने अंगूठे को अपने मुंह में डाल कर स्मूच करते हुए, वहां से fresh होने के लिए bathroom में चला जाता है।

Sarthak के जाते ही Kaynat पीछे मुड़ कर mirror 🪞 में खुद को देखती है, तो उसके होंठ सूझ गए थे, और उनसे खून भी निकल रहा था। जिसे देख Kaynat उन्हें छूने की कोशिश करती है पर, तेज दर्द के चलते छू नहीं पाती है। Kaynat खुद के हुलिए को ठीक कर bedroom से बाहर चली जाती है।

वहीं दूसरी तरफ Sarthak bathroom में shower 🚿 ऑन कर उसके ठंडे पानी के नीचे अपने हाथों को सामने के दीवाल पर टिकाए हुए, अपने सर को नीचे झुकाए हुए खड़ा था। उसके ऊपर shower 🚿 की ठंडे पानी की बूंदे गिर रही थी, जो उसके गुस्से को शांत कर रही थी। 

थोड़ी ही देर में Sarthak के face पर एक devil 😈 smile आ जाती है, और वो सनक भरी आवाज में किसी psycho की तरह खुद से ही बोलता है, "तुम्हें क्या लगता है Wifey…? तुम मुझ से कुछ छुपाओगी, और मुझे कुछ पता ही नहीं चलेगा। Tch… tch… tch… my poor Wifey…! I feel so sorry for you. तब तो तुमने आज तक असली Sarthak Oberoi को जाना ही नहीं।

मैं खुद की परछाई पर आंख बंद कर के trust नहीं करता, फिर तुम तो मेरी wife हो Wifey…! तुम पर इतनी आसानी से trust कैसे कर सकता हूं। No Chance Wifey… No Chance…।"

फिर Sarthak अपना face को ऊपर की और कर लेता है, जिससे अब पानी की बूंदे डायरेक्ट उसके face पर गिरने लगती है। जिनको मेहसूस कर Sarthak एक सनक भरी आवाज में बोलता है।

"दिल चाहता है की मैं कर लूं तेरा ऐतबार…
तेरे चेहरे पर ही इतनी मासूमियत जो झलकती है यार…!
पर दिमाग कहता है संभल जा पगले…
इन मासूम चेहरों के पीछे  ही लाखों कमियां छिपती हैं हर बार…!!

Kaynat bedroom से निकल कर सीधा किचन में चली आती है, जहां राजू काका के साथ साथ और भी servant मौजूद थे। वो सारे अपने कामों में लगे हुए थे।

ये देख कर Kaynat एक प्यारी से smile करते हुए राजू काका के पास जाती है, और बड़े प्यार से उनसे पूछती है, "आज breakfast 🥞 🍳 में क्या बन रहा है काका…? लाइए ना मैं भी आपकी help कर देती हूं।"

राजू Kaynat की आवाज सुन कर उसकी तरफ पलट कर देखते है। Kaynat का मासूम चेहरा देख कर उनके चेहरे पर भी प्यारी सी मुस्कान आ जाती है।

वो भी बड़े प्यार से Kaynat से बोलते है, "अरे… नहीं… नहीं… बिटिया उकी कौनो जरूरत नाही, नाश्ता तैयार हुई गवा है। बस साहब नीचे अहिए, उके बाद हम उनका दे देब।" ये सुन कर Kaynat कुछ नहीं कहती। बस काका को एक smile कर देती है।

तो राजू काका वापस पीछे पलट अपने काम में लग जाते है। पर कुछ servants की गंदी नजरें Kaynat के ऊपर ही टिकी हुई थी, जो Kaynat के पीछे थे और उनकी गंदी नजरें पीछे से ही Kaynat की पूरी body को explore  कर रही थी।

तभी Kaynat पीछे पलटती है, तो उसकी नज़रों को उन servants की नजरें कुछ अच्छी नहीं लगती। इसलिए वो थोड़ा असहज महसूस करने लगती है। तभी वो राजू काका से बोलती है, "काका अगर मेरा यहां कोई काम नहीं है, तो मैं garden 🏡 में जा रही हूं। वहीं थोड़ा gardening करूंगी, आज बड़ा मन कर रहा है।"

Kaynat की बात सुन कर मुस्कुराते हुए राजू काका बोलते है, "हां… हां… काहे नाही बिटिया, तोहार जो जी करे तू ऊ करा जा कर। हियाँ हम सब जने देख लेब।" राजू काका की बात सुन कर Kaynat बाहर garden 🏡 area की तरफ चली जाती है।

उसके जाने के कुछ देर बाद ही Sarthak  सीढ़ियों से नीचे उतरते हुए, dining area में आ कर वही रखें सोफे पर बैठ जाता है। तभी राजू काका आ कर उससे बोलते है, "छोटके मालिक चली हुवां नाश्ता लग गवा है।" उनकी बात सुन कर Sarthak  बिना कुछ बोले बस अपना सर हां में हिला देता है।

Sarthak  जब dining table पर आ कर बैठता है। तब वो अपने चारों तरफ नजरें घुमा कर देखा है, पर उसको Kaynat वहां पर कहीं भी नजर नहीं आती है। उसे लगा Kaynat शायद kitchen में कुछ कर रही होगी। पर जब थोड़ी देर बाद भी Kaynat उसे नही दिखती है।

तब Sarthak राजू काका से attitude और अपनी भारी आवाज में पुछता है, "काका आपकी छोटी मालकिन कहां है…? आज वो breakfast 🥞 🍳 नहीं करेंगी क्या…?" राजू काका जो Sarthak  की plate में breakfast 🥞 🍳 serve कर रहे थे, Sarthak  की भारी आवाज सुन कर उनके हाथ वहीं रुक जाते है।

वो Sarthak  की आवाज में नाराजगी साफ साफ समझ सकते थे। फिर भी वो खुद को संभालते हुए उसे जवाब देते हुए बोलते है, "छोटे मालिक ऊ मालकिन बाहर गार्डन मा गइन है। ऊ बोले रही की ऊ बाद के नाश्ता कर लहिये।" इतना बोल काका फिर से Sarthak को breakfast 🥞 🍳 serve करने लगते है।

पर काका का जवाब सुन कर Sarthak का दिमाग खराब हो गया था, वो गुस्से में dining table से उठ कर बिना नाश्ता किए वहां से बाहर चला जाता है। उसको इस तरह जाते देख राजू काका अफसोस में अपना सर ना में हिलाते है, और पूरा breakfast 🥞 🍳 वापस kitchen में ले जाने लगते है।

Follow My Insta I'd – ashasahu07

क्या सच में कुछ ऐसा है जो Kaynat Sarthak से छुपा रही है…?
कैसे पता करेगा Sarthak Kaynat के छुपे हुए राज का…?
और क्या असर पड़ेगा इस राज का इन दोनों के रिश्ते में…?
आखिर ऐसा क्या हुआ था पास्ट में…?
जो ना चाहते हुए भी Kaynat को करनी पड़ी Sarthak से शादी…?

आगे की कहानी जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ और पढ़ते रहिए –
"My Passionate Hubby"

To Be Continued……