और रीता अमेरिका जाने कि तैयारी करने लगी।औरएक दिन वह हवाई जहाज में सवार हो गई।उसके बगल वाली सीट पर एक औरत आकर बैठ गयी थी।हवाई जहाज रवाना हुआ तब वह युवती रीता से बोली थी,"मैं सोनम दिल्ली से हूँ।"
"मैं रीता पुणे में सर्विस करती हूँ,"रीता अपने बारे में बताते हुए बोली,"आप मुम्बई कैसे आयी थी।"
"मेरी ससुराल मुम्बई में है।"
"आप कहा जा रही हैं?"
"मैं केलीफोर्निया जाऊंगी
"यह फलईट न्यूयॉर्क तक ही है
"वहा से दूसरी फ्लाइट लुंगी,"सोनम बोली,"तुम कहा जा रही हो
"मैं न्यूयॉर्क कम्पनी 6 महीने के लिए भेज रही है।आप पहली बार जा रही है क्या
"मेरी सिस्टर है।पहले भी मैं दो बार जा चुकी हूँ।
सोनम बोली,"और तुम
मैं तो पहली बार जा रही हूँ
वे बाते करती रही।और फिर सो गई थी।सुबह उनकी आंखें खुली
गुड मॉर्निंग,"रीता ने कहा था।सोनम ने मुस्कराकर उसके अभिवादन का प्रत्युत्तर दिया था।
सोनम ने रीता को नेयुयोर्क के बारे में काफी जानकारी दी थी।वह यहा घूमने आ चुकी थी।यह शहर दुनिया का सबसे बड़ा शेयर मार्केट का केंद्र है।इसी पर लादेन ने आतंकवादी हमला कराया था।और फिर लादेन को मारने के लिए अमेरिका की फौज अफगानिस्तान गयी थी।
और सिनेमा से काफी जानकारी मिल गयी थी।न्यूयॉर्क पहुचने पर सोनम को आगे कि फ़्लाइट मिल गई थी।रीता एयरपोर्ट से सीधे अपनी कम्पनी पहुंची थी।उसने काफी फॉर्मेलिटी कि थी।फिर वह विशाल का इन तजार करने लगी लेकिन वह नही आया।क्या बात है क्या विशाल छुट्टी पर है।धीरे धीरे समय गुजर गया और दोपहर हो गयी।तब उसने विशाल का पता करने का निश्चय किया।इधर उधर स्टाफ से पूछने से बेहतर वह एच आर के चेम्बर में जा पहुंची।मिसल बोले,"यस प्लीज
"क्या विशाल छुट्टी पर है
"विशाल जो इंडिया से आया था।
"जी
"वह तो एक महीने पहले ही कम्पनी छोड़कर चला गया
"क्या उसने कम्पनी छोड़ दी
रीता ने पूछा था।
"हां"क्या तुम विशाल को जानती हो?"मिसल बोली
"अच्छी तरह।मेरी और उसकी जॉब कम्पनी में साथ ही लगी थी
"तो क्या तुम्हारी फोन से कभी बात नही हुई
"होती रहती थी।असल मे वह मेरा मंगेतर है
"आई सी"मिशेल बोली,"क्या तुंमने उसे नही बताया तुम यहाँ आ रही हो
"नही।असल मे मैं उसे सरप्राइज देना चाहती थी।इसलिए मैंने उसे नही बताया वैसे मेरी काफी दिनों से उससे फोन पर बात भी नही हुई
"क्या आपको पता है वह कौनसी कम्पनी में गया है
"मेकडोलोड।यहाँ से कम पैकेज में गया हैं
"ऐसा क्यो किया उसने
"अब इस बात का जवाब तो विशाल ही दे सकता है,"मिशेल बोली,"लोग अक्सर ज्यादा सेलरी के चक्कर मे दूसरी कम्पनी मे जाते हैं लेकिन इसने उल्टा किया है।अब तुम उसकी मंगेतर हो तो तुम ही यह बात उससे जान सकती हो
"इसका ऑफिस कहाँ है
"केपटाउन मे.
रीता ने फोन किया लेकिन विशाल का फोन स्विच ऑफ आ रहा था।मिशेल की बाते सुनकर न जाने कैसे कैसे विचार उसके मन मे आने लगे।प्रश्न एक ही था दिमाग मे
आखिर विशाल ने यह जॉब क्यो छोड़ी और उसे इस बारे में बताया क्यो नही।फोन भी बंद आ रहा था।फिर किस्से पूछती।और उसने केप टाउन जाने का निर्णय लिया।वह ऑफिस से छुट्टी लेकर एक दिन प्लेन में सवार हो गयी।वह विशाल की कम्पनी पहुंची।वह सी ई ओ रोबर्ट से मिली
"मैं रीता।
अपना परिचय देकर बोली,"मुझे विशाल से मिलना है
आप एच आर रूबी से मिल ले
विशाल
रूबी उसकी बात सुनकर बोली
वह हनीमून मनाने गया है
"हनीमून तो शादी के बाद जाते हैं
"हां।कल ही उसने जूलिया से शादी की है और हनीमून को चले गए
रूबी की बात सुनकर उसके पैरों तले से जमीन निकल गयी।वह विशाल के साथ अर्लिमून पर जाकर बुरी तरह ठगी गयी थी
"