गैंगस्टर का सनकी इश्क - 4 Sanju द्वारा थ्रिलर में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

गैंगस्टर का सनकी इश्क - 4

वैशाली अपने कमरे में आकर कपड़े चेंज की और नाइट ड्रेस पहन कर बेड पर आकर टेडी बेयर को अपने सामने बैठ कर....सोनू तुम बताओ क्या?.मैं जो कर रही हूं वह सही है?.

{जब भी वैशाली कन्फ्यूजन या किसी प्रॉब्लम में फस्ती थी तो टेडी बियर से ही बातें करके अपने मन को हल्का करती थी }




हमें पता है शादी बहुत जल्दी बाजी में हो रही है और अब हम मना नहीं कर सकते हैं?. पता नहीं हमारी फ्यूचर में क्या लिखा है?. जो भी हो भगवान प्लीज अच्छा करना 🥺!...?

और यह कहते हुए बेड लेटकर आंखें बंद करके सो गई थी उसने अभी तक युवराज का फोटो नहीं देखा था

अगली सुबह

युवराज अपनी फैमिली के साथ हरिद्वार के लिए रवाना हो गया था

हरिद्वार के फ्लाइट पर काफी ज्यादा सिक्योरिटी टाइट थी

ऋषभ ने खास युवराज के लिए सिक्योरिटी एजेंसी को ऑर्डर दिया था सिक्योरिटी करने के लिए

बॉडीगार्ड वेल ट्रेन इयरपोर्ट के चारो तरफ से घिरे हुए थे और साथ ही साथ 10 गाड़ी जो की महंगी महंगी एयरपोर्ट के सामने खड़ी थी

ऋषभ ने पहले से ही सब कुछ अरेंजमेंट कर दिया था

उसने यहां पर एक बंगला भी खरीद लिया था ताकि युवराज और उसकी पत्नी को कोई प्रॉब्लम ना हो

सुहानी को ट्रेवलिंग करने के लिए डॉक्टर ने मना किया था लेकिन सुहानी नहीं मानी आखिर उसकी युवराज भाई का शादी हो रहा था वह कैसे पीछे हट सकती है?. इसलिए जबरदस्ती हरिद्वार आई लेकिन यह ऋषभ ने सब चीज का ख्याल रखा था....

फ्लाइट लैंड होता है तो युवराज शौर्य को लिए हुए और ऋषभ सुहानी का हाथ पकड़े हुए एयरपोर्ट से बाहर आकर गाड़ी में बैठ जाते हैं




हरिद्वार के सड़कों पर चलने लगा....नीलेश के घर एड्रेस की और गड़ी रफ्तार ले रहा था




शौर्य टॉय के साथ खेल रहा था युवराज बाहर देखते हुए किसी सोच में घूम था

उसके सामने बार-बार बेहद सादगी से भरा खूबसूरत सा चेहरा सामने आए जा रहा था जिसे देखते मान ही हां कर दिया था

फ्लैशबैक

" ऋषभ के कहने पर युवराज लाख कोशिशें के बावजूद अपने आप को रोक न सका

मेज पर पड़े एनवेलप को लेकर उसमें से तस्वीर निकाल और जैसे ही तस्वीर को देखा उसकी निगाहें एक टक रुक गया उसकी धड़कनें तेज हो गया सिर्फ मात्र देखने पर से नीली आंखें जिसमें युवराज खोते जा रहा था होंठ जो कि उसे अपनी तरफ अट्रेक्ट कर रहे थे

अचानक से शौर्य नीद से उठकर रोने लग गया था तब जाकर युवराज अपने ख्यालों से बाहर आया और तस्वीर को लिए हुए शौर्य को अपने गोद में लेकर चुप करने लग गया

शौर्य की निगाहें जैसे ही तस्वीर पर गई तो वो अपने नन्हें हाथों में लेकर चेहरे से सटा कर मुस्कुराने लग गया था

युवराज जान गया था कि उसके बेटे को भी पसंद आ गई है "

युवराज शौर्य के आवाज से ख्यालो की दुनिया से बाहर आया... क्या हुआ मेरे शौर्य को?.

शौर्य अपने पेट पर हाथ रखकर सेड सा फेस बना लिया.

युवराज ने ड्राइवर से आगे पड़े बगल के सीट पर रखा खाने वाला बेग देने को कहा तो...

ड्राइवर ने बेग दे दिया तो

युवराज ने चेन खोलकर उसमे से टिफिन निकाला और चमच भी और सेरेलेक्स को शौर्य के मुँह में खिलाने लगा

शौर्य शांति से खाने लगा....

*****

निलेश जी अपने घर पर सारी तैयारी को देख रहे थे

वैशाली के कमरे में

खुशी वैशाली को तैयार कर रही थी युवराज आज देखने आने वाला था जो भावजी ने अभी थोड़ी देर पहले बताया था

वैशाली ने पिंक कलर के बनारसी साड़ी पहनी हुई थी बालों को खुला छोड़े हुए,आंखों में डार्क काजल जो उसकी नीली आंखों में काफी खूबसूरत लग रहा था, हल्का मेकअप के साथ वैशाली बहुत ही खूबसूरत लग रही थी

खुशी - पीछे से बाहो में पकड़ कर मिरर में देखते हुए बोले है हाए में मरजांवा तुम इतनी खूबसूरत लग रही हो?.वैशाली मन कर रहा है कि मैं तुमसे शादी कर लूं अगर मैं लड़का होती तो जरूर कर लेती ?.

वैशाली के नजर नीचे हो गई

खुशी ने कहा तुम्हारी ये शर्माना कहीं जीजू को कातिल ना कर दे

वैशाली से दूर होकर - थत पागल तुम क्या बकवास से बातें कर रही हो?.हम यहां नर्वस हो रहे हैं?.

खुशी {उसके सामने आकर} - सभी लड़की को नर्वस होना पड़ता है शादी के नाम से और तुम कोई अनोखी नहीं हो जो तुम्हारे साथ यह सब नया हो?.

वैसे हमने लड़के को देखा है बहुत ही हैंडसम है अंकल ने हमें फोटो दिखाया तुमने नहीं देखा?. तो दिखाए... एक देखो तो जरा...




वैशाली ने कहा हमें देखने की जरूरत नहीं है

नेचुरलिटी सामने देखकर पता चलती है फोटो में नहीं वो तो फिल्टर से भी अच्छे लग सकते हैं

खुशी ने कहा जो भी कहो जीजू सच में डेसिंग है

थोड़ी देर बाद

युवराज शौर्य को लिए हुए एक घर के सामने कार रुका तो बॉडीगार्ड घर के चारो तरफ घेर लिए

एक गार्ड ने कार का गेट खोला तो युवराज शौर्य को लिए हुए घर पर नजर डाला...

ऋषभ सुहानी का हाथ थामे हुए युवराज के बगल में आया ये तुम्हारे ससुर जी का घर है तो थोड़ा उनके सामने नॉर्मल रिएक्ट करना

शौर्य अपनी बड़ी-बड़ी आंखें करके देख रहा था

युवराज तुम्हें बताने की जरूरत नहीं है कि हमें कैसे बोलना है।

ऋषभ हमें पता है इसलिए तुम्हें बता रहे हैं क्योंकि हम तुम्हारा टेम्पर जानते हैं

और लोग यही बातें कर रहे थे कि... तभी घर से निलेश जी आदर से हाथ जोड़कर बाहर आए और बोल बेटा तुम आ गए?. हमें आप दोनों का इंतजार था....,




सुहानी - नमस्ते अंकल जी आपको कोई परेशानी तो नहीं हुई?.




निलेश ने कहा नहीं बेटा हमें पूछना चाहिए कि आने में कोई दिक्कत तो नहीं हुआ?.




युवराज शौर्य को लिए हुए नीलेश के पास आया

और जेसचर से झुककर पाँव छुआ तो शौर्य भी अपने पापा की तरह हाथ आगे बढ़कर नीलेश के पास छू लिया

निलेश ने दोनों का आशीर्वाद देते हुए आप दोनों पर सदा महादेव का आशीर्वाद बना रहे




खुशी तभी चाहते हुए अंकल आपको वैशाली बुला रही है

युवराज जैसे वैशाली का नाम सुनता है उसकी धड़कनें तेज हो जाता है घर के अंदर देखने लग जाता है बेताबी से......




निलेश - खुशी जाकर वैशाली से कह दो.. हम अभी आ रहे हैं

खुशी वहां से चली गई निलेश ने कहा आप सब बाहर क्यों खड़े हैं अंदर आए।

युवराज शौर्य सुहानी ऋषभ घर के अंदर आते हैं मेहमान का आदर से हॉल में बिठाया गया

निलेश की पड़ोसन भी आ गई थी जो की वैशाली को अपनी बेटी की तरह ही प्यार करती थी

नाम था सुमित्रा जिनके परिवार में कोई नहीं था इसलिए नीलेश के घर पर ही अक्सर आया करते थे नीलेश उसे मुँहबोली बहन मानता था




सुमित्रा अपने हाथों मे पानी मीठा का ट्रे ले हुए लाई और सबको दी

शौर्य पानी धीरे-धीरे पी रहा था जिसे युवराज पिलाने में मदद कर रहा था...

नीलेश जी वैशाली से मिलकर आ गए तब तक...

खुशी यह सब देखकर अट्रैक्ट हो रही थी युवराज की तरफ....

वो अपने फोन में फोटो क्लिक करी और कमरे में चली गई और वैशाली को दिखाते हुए वो आ गए है...




वैशाली की धड़कन तेज हो गया.... लाली बरकरार थी

खुशी - क्या तेरा है पति है कितना प्यार करता है अपने बेटे को... केयर करते हुए...




वैशाली ममता भरे स्नेह से देखने लग गई

खुशी ने कहा मुझे नहीं फोटो को कितना क्यूट सा है शादी से पहले.....

खुशी ने गलती से युवराज का फोटो नहीं क्लिक किया था उसने शौर्य का फोटो क्लिक कर लिया था

वैशाली ने फोन लेकर जैसे ही शौर्य की क्यूटनेस को देखा तो उसकी आंखों से आंसू आ गए

खुशी ने कहिए आंसू किस लिए?.

वैशाली - फोटो पर हाथ फिराते हुए हमें पत्नी से पहले माँ बनने का सौभग्य मिल गया भले ही खून के रिश्ते से ना सही

खुशी- वैशाली में तेरे लिए ख़ुश हूँ .....

हॉल में.....

सुहानी क्या वैशाली को सामने से देख सकते है?.

सुमित्रा - जी बिल्कुल..हम वैशाली को लेकर आते हैं आप सब बात करिए

निलेश बातें करने लग गया था शादी के विषय में

युवराज बेताबी से सीढ़ियों की तरफ देख रहा था

सुहानी 'उसके हर एक एक्सप्रेशन को अच्छे से देख पा रही थी' - भैया आप चाहे तो शौर्य को हमें दे सकते हैं




युवराज ने कहा नहीं सुहानी तुम्हे परेशान कर देगा.... {वह इतना ही कहा पाया था} कि तभी उसके कानों में पायल की छन-छन की आवाज आया....जिससे सभी लोग सीडीओ की तरफ देखने लगते है

सीडीओ से नीचे आते हुए वैशाली अपने नज़रे नीचे करी हुई आ रही थी।

वैशाली घबराहट में उंगलि यो को मोड़ने लगी, पता नहीं अब वो सब के सामने कर पायेगी, सब से बड़ी बात तो य है है की लड़का भी होगा तो उसका कैसे सामना करेगी,

वैशाली की घबराहट और बेचैनी देखकर खुशी ने उसके साड़ी के पल्लू सर पर रखा, खूबसूरत चेहरे को थाम कर - एक बात कहे... वो सच में बहुत ज्यादा हैंडसम है, हाल में बैठे हैं जैसे साक्षात राजा हो चेहरे पर चुनौनी काली निकालो लंबी हाईट चेहरे पर घनी लेकिन सेट की हुई दाढ़ी, बदन की कसावट और उनका और बेहद ही आकर्षक शानदार सच कह रहे हैं,, आप दोनों की जोड़ी बेस्ट जोड़ी बनेगी,

आप जरा भी घबराइए मत, अब आपके होने वाले पति हैं तो उनका सामना कीजिए आज उनसे जी भर के सवाल जवाब कर लीजिए,

वैशाली का गाल लाल हो गया उसे बेहद ही खूबसूरत एहसास होने लग गया था, उसने अपनी गहरी सांस ली हिम्मत करते हुए सर हां हिलाला

खुशी मुस्कुरा दी

युवराज की गोद में शौर्य बैठा हुआ अपने हाथ पैर हिलाने लग गया और चहकते हुए अपने आप को नीचे उतरने की जिद करने लग गया

युवराज ने आराम से नीचे उतार दिया वो भी देखना चाहता है कि उसका बेटा क्या करना चाहता है?.

शौर्य अपने घुटने से रेगते हुए सीडीओ की तरफ जाने लग गया था।

युवराज खामोश बैठा मगर बेहद ही आकर्षक तरिके से सामने आई वैशाली को देख रहा था जिससे उसके दिल जोरो से धड़कने लगे आसपास का माहौल अचानक से खूबसूरत होने लगा, ❤️ सीने में एक अजीब सी बेचैनी, तड़प होने लगा वो अपनी मुट्ठियों को भींच लिया कसकर अपनी आंखें बंद करके मन में जुनून से कहा -" हाय क्या खूबसूरती है जो सिर्फ हमारे लिए..!!.."

खुशी वो देख कैसे तुझे देखते ही हैप्पी हो गया.... और तेरी तरफ आ रहा है...

वैशाली ये सुन सामने फर्श की तरफ निहारी तो घबरा गईं और वो भी जल्दी से नीचे उतारने लग गई जिससे पायल की झंकार और तेज होने लग गई




वैशाली के चेहरे पर डर झलक रहा था कि कहीं

शौर्य अगर सीढ़ी पर चढ़ा तो उसे चोट भी लग सकती है

वैशाली लास्ट सीढ़ी तक आ गई शौर्य की तरफ बढ़ने लग गई

युवराज वैशाली की आंखों में ममता देख पा रहा था उसे अपने डिसिशन पर प्राउड फील हो रहा था कि उसने वैशाली को चुन कर कोई गलत नहीं किया

वैशाली अपने घुटने पर हुई और शौर्य को अपने गोद में उठा ली

उसकी आँखे बंद हो गईं उसे ऐसा फील हुआ जैसे जन्नत पा ली हो, ममता का स्नेह ऐसा ही होता है जो सुकून अपने बच्चे को अपने सीने से लगाने से होता है

ऑस्ट्रेलिया

पता लगाओ वो कहां पर है?. और इस वक्त क्या करने गया है?. इंडिया..

सामने खड़ा इंसान जो उसका असिस्टेंट था ओके रूद्र सर

हम कोशिश कर रहे हैं कि वो वहां पर क्यों गए हैं आप टेंशन ना लीजिए..!

ये हमारे रूद्र है जिसकी आंखों में कोई इमोशन नहीं था वो किंग साइज चेयर पर बैठा हुआ. {गुस्से में }... मुझे रिजल्ट चाहिए अब ज़ब तक पूरा इनफार्मेशन ना मिले अपना चेहरा दिखाना नहीं....

असिस्टेंट वहां से चला गया था

रूद्र- कोर्ट का बटन खोल कर खड़ा होकर ग्लास खिड़की के सामने आकर ऑस्ट्रेलिया के नीचे लोगों को आते जाते देख रहा था जो कि उस 50 इमारत से काफी छोटे दिख रहे

{ दर्द सी आवाज में }'सुकून तो चला गया है लेकिन उन लोगों को छोड़ेंगे नहीं जिन्होंने हमारे सुकून को हमसे छीना है.. '

रूद्र किसके बारे में बात कर रहा था??

वैशाली शादी से पहले युवराज की सच्चाई जान पाएगी?. नीलेश वैशाली को उसके सच्चाई से कब रूबरू करवाएगा?.