1.
सफर से इश्क करना सीखो,
मंजिलें तो कुछ पल की मेहमान है!
2.
तेरे गिरने से तेरी हार नहीं,
मत भूल तू इंसान है कोई अवतार नहीं,
ग़िर, उठ, चल, फिर दौड़, ऐ मुसाफ़िर,
क्यूँकि ये जीवन संक्षिप्त है,
और शायद इसका कोई सार नहीं …
3.
बादलों की ओट से सूरज निकलने वाला है,
सफर जारी रखो, वक्त बदलने वाला है !
4.
जीवन में कुछ बेहतर करना चाहते हो तो
हमेशा सीखते रहो और सिखाते रहो।
5.
आपका ज़िक्र अगर किसी इंसान में उम्मीद जगा दे,
उसे उत्साह से भर दे तो आप अच्छे इंसान है ।
6.
किताबें भी बिल्कुल मेरी तरह हैं,
अल्फ़ाज़ से भरपूर मगर ख़ामोश।
7.
एक शौक बेमिसाल रखा करो
हालात कैसे भी बदल ही जायेंगे
अपने चेहरे पर हमेसा मुस्कान रखा करो
8.
किसी का नज़रिया ना बदल सकें
तो अपना चश्मा ही बदल लिया
9.
जो प्रेरित होना चाहते है
वो किसी भी चीज़ से हो सकते हैं…
10.
मैं 99% शांत इन्सान हूं,
बाकी 1% तो आप जानते ही हो
11.
"परवाह मत करना चाहे जमाना ख़िलाफ़ हो ...
चलना उसी रास्ते पर जो सीधा और साफ़ हो ...।"
12.
हर मर्ज़ का इलाज नहीं हैं दवाखाने में,
कुछ दर्द चले जाते है सिर्फ़ मुस्कुराने में।
13.
थोड़ी बहुत कमियां होनी भी ज़रूरी है...
इंसान हो तो इंसान लगता भी ज़रूरी है दोस्तों...
14.
बेवजह खुश रहिए,
वजह बहुत महंगी है...
15.
काम करना जरूरी है
लेकिन काम से प्यार होना भी ज़रूरी है
16.
सकारात्मक सोच और चेहरे पर मुस्कान
हमेशा ऊर्जा देती है
इसलिए सकारात्मक रहिए व मुस्कुराते रहिए।
17.
बात इतनी ही है ...
मुस्कुरा कर मुश्किल आसान करनी है।
18.
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त…
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू - ए - वफ़ा आएगी…
19.
डिग्रियां तो तालीम के खर्चों की राशिद हैं,
इल्म वो है जो किरदार में झलकता है।
20.
पग बढ़े जाएँगे हर मुश्किल डगर में,
और मंज़िल ही रहेगी बस नज़र में।
साथ में हैं साँवरे की धुन मुरलिया,
कौन कहता है अकेला हूँ सफ़र में।।
21.
जिस पल के लिए आप खुश हो जाओ !
वही पल आपका जीवन है !!
22.
किताबों में इतना ख़ज़ाना छुपा है,
कि,
कोई लुटेरा कभी लूट नहीं सकता...
23.
भक्ति भाव में बहने वाले आंसू,
इस बात का प्रतीक होते हैं कि,
ईश्वर ने आपको छुआ है …
24.
आप जोखिम लेने से भयभीत न हो,
अगर आप जीतते हैं,
तो आप नेतृत्व करते हैं
और अगर हारते हैं,
तो आप दूसरों का मार्गदर्शन कर सकते हैं।
25.
एक उम्र में जब कल की चिंता सताएगी,
यही किताबें हमें दूर तक ले जाएंगी।
26.
चलता रहूँगा मै पथ पर,
चलने में माहिर बन जाउंगा,
या तो मंज़िल मिल जायेगी,
या मुसाफिर बन जाउंगा !
27.
मैं इतना खूबसूरत तो नहीं हूँ
मगर ...
जिसे आंखें भर के देखता हूँ
उलझन में डाल देता हूँ ...
28.
खूबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते,
लेकिन अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत होते है,
जैसे कि मैं
29.
नृत्य एक कविता है,
जिसमें...
प्रत्येक चाल एक शब्द है…!
30.
सिखाना मेरा कार्य है,
ज़रूरी नहीं एक दिन मे सीखे,
मगर सीखेंगे जरूर...!
31.
प्रेम के दो मीठे बोल बोलकर खरीद लो हमें,
कीमत से सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पडेगी।
32.
अंदाज हमारा अक्सर कातिलाना ही रहा,
बस समझने वालों में वो हूनर बहुत कम रहा ।
33.
एक छोटी सी ही तो हसरत है,
इस दिल ए नादान की...!
कोई चाह ले इस कदर कि,
खुद पर गुमान हो जाये...!!