हमसफर दिनेश कुमार कीर द्वारा कुछ भी में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

हमसफर

1.
अनमोल दौलत

अजी सुनते हो ..!!
आज एक बात पूछूँ, आपसे !
एक 80 वर्षीय की बुजुर्ग पत्नी ने
अपने 84 वर्षीय पति से कहा.

बुजुर्ग पति छड़ी का सहारा लिए
अपनी बुजुर्ग पत्नी के करीब आए
और बोले ~ कहो !

बुजुर्ग पत्नी भावुक होकर बोली ~
आपको याद है,
आपने हमारी शादी से पहले
अपनी माताजी को छुपकर
एक खत लिखा था, जिसमें
आपने अपने गुस्से को
व्यक्त करते हुए लिखा था कि आप ...
मुझसे शादी नहीं करना चाहते,
क्योंकि
आपको मेरा चेहरा पसंद नहीं था.

बुजुर्ग पति ने हैरान होकर पूछा ~
वो खत, वो तुम्हें कहाँ मिला ?
वो तो बहुत पुरानी बात है.

बुजुर्ग पत्नी आँखों में आँसू भरकर
बोली ~ कल आपके बक्से से
मुझे ये पुराना खत मिला.
मुझे नहीं पता था, कि ये शादी
आपकी मर्जी के खिलाफ हुई थी,
वर्ना .. मैं खुद ही मना कर देती.

बुजुर्ग पति ने अपना सिर
अपनी पत्नी की बाँहों में रखा
और कहा ~ अरे पगली !
उस वक्त मैं सिर्फ 12 साल का था
और मुझे लगा ...
तू मेरे से शादी करके जब आएगी तो
मेरे कमरे में मेरे साथ मेरे बिस्तर
और तकिये पर सोयेगी.
मेरे सारे खिलौनों के साथ खेलेगी
और मेरी गुल्लक से पैसे चुरा लेगी.


लेकिन उस वक्त मैं ...
ये कहाँ जानता था कि तू
मेरी जिन्दगी में आकर
मेरी जिन्दगी को
एक कमरे से बाहर
एक घर तक ले जायेगी.

ये कहाँ जानता था कि मुझे
कपड़ो के बने खिलौनों से
कही ज्यादा खुबसूरत और
प्यारे खिलौने ( हमारे बच्चे )
तुम मुझे दोगी.

ये कहाँ जानता था कि ...
मेरी चिल्लर से भरी
गुल्लक के मुकाबले तू मुझे
प्यार की अनमोल दौलत देगी.
अब बोल ...
और भी कुछ पूछना बाकी है ?

बुजुर्ग पत्नी ने
तसल्ली के साथ कहा ~
भगवान् का शुक्र है,
मैं तो समझ रही थी ....
तुम्हें उस पड़ौस वाली से प्रेम था.

बुजुर्ग पति ने हंसते हुए कहा ~
अजी रहने दो ! कहाँ वो... और
कहाँ मेरी ये राजकुमारी.

दोनों बुजुर्गों ने
भीगी हुई पलकें लिए
एक दूसरे को देखा ... और फिर
एक दूसरे से लिपट गए.
प्यार के आखिरी सफर की मंजिल
अब कुछ ही दूर जो बची थी.

दोस्तों ..!!
ये रिश्ता पति - पत्नी का
यही आखिरी वक्त तक
साथ रहता है.
ये वो रिश्ता है जो
हमारे जन्म से नहीं जुड़ता,
लेकिन बन जाता है
जन्म जन्मांतर का

आप सभी पति पत्नियों का
ये खूबसूरत नोंक - झोंक
एक महत्वपूर्ण संदेश देती है ...
एक दूसरे का ख्याल रखिए
सम्मान कीजिए और
सदैव साथ रहिए.

उम्र भर का पसीना
उसकी गोद में सूख जायेगा,
"हमसफर" क्या चीज है
ये बुढ़ापे में समझ आयेगा.

2.
लगता था जिन्दगी को बदलने में
वक्त लगेगा, पर क्या पता था,
बदला हुआ वक्त,
जिन्दगी बदल देगा.

हर तकलीफ से इंसान का दिल
दुखता बहुत है, पर
हर तकलीफ से इंसान
सीखता भी बहुत है.

हार हो जाती है,
जब मान लिया जाता है.
जीत तब होती है,
जब ठान लिया जाता.

मत सोच इतना जिंदगी के बारे में,
जिसने जिंदगी दी है ...
उसने भी कुछ सोचा होगा.

अपने, ईश्वर पर सदैव विश्वास रखें...
स्वस्थ रहें, सावधान व सुरक्षित रहें...