दिल तेरा साथ चाहे दिनेश कुमार कीर द्वारा कुछ भी में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

दिल तेरा साथ चाहे

1.
जिससे आप बेइंतहा प्यार करते हैं
उसकी गर आपको आवाज भी सुनने को मिल जाए ना
तो सुकून सा आ जाता है
मगर जब वहीं इंसान नजरों के सामने हो तो
उसे देखना, उसे छु पाना, और चूमना
ये जो एहसास होता है ना
ये वो एहसास होता है
जिसे लफ्जों में बयां नहीं किया जा सकता
और इस एहसास को मैं तुम्हारे साथ जीना चाहती हूं

2.
इस प्रकार, हम बंद आंखों के सामने देख सकते हैं। कभी वो चेहरा जो मेरी गोद में सिर रख कर सोया था तो कभी वो चेहरा जिसकी निगाहें आज भी मेरा इंतज़ार करती हैं.. कभी वो चेहरा जो हर पल मुझे मुस्कुरा देता है। वो चेहरा जो मेरी खुशी में मुझसे ज्यादा खुश और मेरे गम में उदास रहता है.. लेकिन आज तुझे साक्षात देखने की चाहत बहुत है.. जो दिल के इतना करीब रहता है वो नजरों से इतना दूर क्यों है!!

3.
प्यार करने वालो की आँखे हसीन होती है !
दिलकश चेहरा हुस्न मे माहेजबीं होती है !!
चाहत का इकरार होता दिल बेकरार होता है !
होठ लरजते दिलकशी मे सपने रंगीन होते है !!

4.
सुनो...
मेरी तन्हाईयो में,
शरीक हो जाओ...
तुम मेरा नसीब हो जाओ...
ना रहे किसी और की आरजू मुझे...
तुम मेरे इतने, करीब हो जाओ...

5.
वोह शख्स अब मेरे अहबाब मे नहीं शामिल
मेरी शिकायेतें उस शख्स से करे ना कोई

ताअल्लूकात को बस उस मकाम तक रखिये
किसी को छोडना पड़ जाए तो मरे ना कोई

6.
मोहब्बत मे जो सुन रखा था वैसा कुछ नही होता
की इसमें बन्दा मरता है ज्यादा कुछ नही होता
ये फिल्मों मे ही प्यार सबको मिल जाता है आखिर मे
मगर सचमुच मे इस दुनिया मे ऐसा कुछ नही होता..

7.
प्यार वो है, जो "जज्बात" को समझे,
मोहब्बत वो है, जो "एहसास" को समझे..!
मिलते हैं यहां, बहुत "अपना" कहने वाले,
पर "अपना" वो है, जो बिन कहे "हर बात" को समझे..!!
8.
कलम तोड़ने वाले लोग
कभी कई दिल को भी तोड़ दिया करते हैं..!!
जिस हकीकत को मुख से नहीं
उस सच को कलम से बोल दिया करते हैं..!!

9.
रंगत की दिवानी दुनियाँ रंगत पर ही मर जाती है..
वो नजर ही कुछ और होती है दोस्तों जो सादगी पर पड़ जाती है..

10.
किसी तीसरे की क्या औकात जो रिश्ता खत्म करवा दे...
रिश्ता तब खत्म होता है। जब कोई अपना ही बेईमान हो जाएं...

11.
हमारी शायरी के जादू से, तुम कहां वाकिफ हो सनम।
हम उन्हें भी इश्क सिखा दें जिन्हें इश्क का शौक भी न हो।।

12.
अलविदा कह के जब वो चल दिये,
इन आंखो ने सारे हसीन ख्वाब खो दिये,
दर्द बहुत हुआ जब वो हमे छोड़ दिये,
दुख और भी हुआ जब वो अलविदा कहते ही खुद रो दिये..!!

13.
मोहब्बत में पागल हो जाना आम बात है लेकिन,
एक ही शख्स के लिए पागल रहना खास बात है

14.
जिंदगी में दो तरह के लोगों से हमेशा दूर रहना चाहिए, एक व्यस्त और दूसरा घमंडी। क्योंकि व्यस्त लोग अपनी मर्जी से बात करेंगे, और घमंडी अपने मतलब से याद करेगा।

15.
रिश्ते नाते तोड़ लेना बेहतर होता है
जिनको हमारी क़दर नहीं।
उनसे दूर हो जाना बेहतर होता है
जिनको रिश्तों की समझ नहीं।।

16.
बिखर जाओ साँसों में महक की तरह..
छा जाओ मुझपर तुम बादलों की तरह..!
अपने प्यार की बारिश मे भिगो दो मुझे..
झुमने लगूँ.. मदहोश दीवानो की तरह..!!