रामायण की कथा भजन के माध्यम से मेरे शब्दों में - 4 Dave Rup द्वारा पौराणिक कथा में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • Reborn to be Loved - 4

    Ch - 4 पहली मुलाकातपीछले भाग में आपने पढ़ा.…शीधांश सीधा कार...

  • बीच के क्षण

    अध्याय 1: संयोग बारिश की हल्की-हल्की बूँदें कैफ़े की खिड़किय...

  • My Devil Hubby Rebirth Love - 46

    अब आगे थोड़ी देर बाद कार आके  सिंघानिया विला के बाहर रुकी रू...

  • 16 साल बाद तलाक

    मेरा नाम रश्मि है. मेरी शादी एक बहुत अच्छे घर में हुई थी. मे...

  • जंगल - भाग 3

     -------------"मुदतों बाद किसी के होने का डर ---" कौन सोच सक...

श्रेणी
शेयर करे

रामायण की कथा भजन के माध्यम से मेरे शब्दों में - 4







जनक दुलारी कुलवधू दशरथजी की,
राजरानी होके दिन वन में बिताती है,
रहते थे घेरे जिसे दास दासी आठों याम,
दासी बनी अपनी उदासी को छुपाती है,
धरम प्रवीना सती, परम कुलीना,
सब विधि दोष हीना जीना दुःख में सिखाती है,
जगमाता हरिप्रिया लक्ष्मी स्वरूपा सिया,
कूटती है धान, भोज स्वयं बनाती है,
कठिन कुल्हाडी लेके लकडियाँ काटती है,
करम लिखे को पर काट नही पाती है,
फूल भी उठाना भारी जिस सुकुमारी को था,
दुःख भरे जीवन का बोझ वो उठाती है,
अर्धांगिनी रघुवीर की वो धर धीर,
भरती है नीर, नीर नैन में न लाती है,
जिसकी प्रजा के अपवादों के कुचक्र में वो,
पीसती है चाकी स्वाभिमान को बचाती है,
पालती है बच्चों को वो कर्म योगिनी की भाँती,
स्वाभिमानी, स्वावलंबी, सबल बनाती है,
ऐसी सीता माता की परीक्षा लेते दुःख देते,
निठुर नियति को दया भी नही आती है।।


इस लाइन में कहा गया है की जनक राजा की दुलारी और दशरथ राजा की कुलवधु और राजरानी (राजा की पत्नी या रानी)हो कर भी कैसे वन में एक एक दिन बिताती हैं,जिसको आठों याम (हर समय)दास दासिया घेरे रहते थे वह खुद दासी बनकर अपनी उदासी को अपने दुखों को छुपाती है,धरम में प्रवीना (कुशल)सती(पति परायण स्त्री, साध्वी) परम कुलीना, (उच्च कुल की)सारी विधि(बाते)बिना दोष(अपराध) के भी दुख में कैसे जीना है वो सिखाती है, जगमाता,(सर्व जगत की माता)
हरिप्रिया(श्री हरि विष्णु की पत्नी)लक्ष्मी का स्वरूप माता सीता कूटती है धान और भोजन भी खुद ही बनाती है,कठिन कुल्हाड़ी लेकर लकड़ियां काटती हैं पर अपने कर्म में लिखे दुखों को काट नहीं पाती हैं,जिस सुकुमारी (कोमल नारी)के लिए फूल भी उठाना भारी था,आज वही अपने दुख भरे जीवन का बोझ उठा रही है,वो रघुवर की अर्धांगिनी(पत्नी) हो कर भी धीरज धारण करते हुए,पानी भरती है पर नीर नैन में न लाती है यानी अपनी आखों में अश्रु भी नहीं आने देती,जिस प्रजा के अपवादों (बदनामी)के कुचक्र(षड्यंत्र) में वो चाकी(चक्की)पिसती है और अपने स्वाभिमान को बचाती है यानी अपने दुखो की चक्की को पिसती है।अपने बच्चों को वो कर्म योगिनी की भाँती यानी अपने कर्म में काम में लीन होकर स्वाभिमानी,स्वावलंबी,(आत्मनिर्भर)
सबल (बलवान) बनाती है, ऐसी सीता माता की परीक्षा लेते,दुख देते निठुर नियति यानी कठोरहृदय वाले लोगों को दया भी नहीं आती हैं।



उस दुखिया के राज दुलारे,
हम ही सुत श्री राम तिहारे।

फिर कहा गया है की उस दुखिया यानी दुखी नारी के राज दुलारे हम ही सुत (पुत्र) श्री राम तिहारे यानी की आपके।

सीता माँ की आँख के तारे,
लव कुश हैं पितु नाम हमारे,
हे पितु भाग्य हमारे जागे,
राम कथा कही राम के आगे।।

तत्पश्चात कहा गया है की सीता माता की आंखो के तारे लव कुश हैं पितु (पिता) नाम हमारे। हे पितु यानी की हे पिता भाग्य हमारे जागे जो हमने राम कथा कही राम के आगे या आपके आगे।

पुनि पुनि कितनी हो कही सुनाई,
हिय की प्यास बुझत न बुझाई,
सीता राम चरित अतिपावन,
मधुर सरस अरु अति मनभावन।।

यहां कहा गया है की पुनि पुनि यानी की बार बार कितनी हो कही सुनाई यानी की बहुत कुछ सुनाया पर हिय की यानी की प्यास बुझत न बुझाई मतलब की इतना कुछ सुनाया पर दिल अभी भी नहीं भरा।सीता राम का चरित(आचरण और व्यवहार) अतिपावन यानी बहुत पवित्र है,मधुर,सरस,अरु यानी की बहुत सुंदर और अति मनभावन यानी की मन को बहुत अच्छा लगनेवाला है।


🙏🙏🙏 "Rup"