28
आईडिया
सुबह नंदनी राजीव के घर नाश्ता बनाने के लिए आती है I राजीव बाथरूम से निकलकर तौलिया लपेटे हुए अपने कमरे में आता है I वह पहले रसोई में जाती है फ़िर कुछ सोचते हुए उसके कमरे में चली जाती है I उसे अचानक आया देखकर वह बौखला जाता है और वह भी राजीव को इस हालत में देखकर झेंप जाती है I
सर सॉरी, वह जल्दी से बाहर जाती है I
राजीव टी-शर्ट और लोवेर्स पहनकर बाहर आता है I पूछो, क्या पूछना है I
मेन्यू ही पूछना था,
आज नाश्ते में मेथी के पराठे और आलू मटर की सब्जी I दोपहर में मूंग की दाल, पुदीने का रायता, आलू -गोभी की सब्जी और शाम का बाद में बता दूंगा I
नंदनी ने सिर हिलाया और आलू उबालने के लिए रख दिए और मेथी छिलने लगी I उसे काम करते देखकर उसने पूछा,
अभिमन्यु जी के यहाँ बना दिया?
उनका तो सात बजे ही बन जाता है I तन्मय को स्कूल जाना होता है I
कब से काम कर रहीं हूँ?
एक साल हो गया I
सब कैसे है?
अच्छे है, उसके चेहरे पर मुस्कराहट आ गई I राजीव ने देखा नंदनी की मुस्कान बड़ी प्यारी है I उसने फिर उसे गौर से देखा, साड़ी में लिपटा हुआ छरहरा बदन, लम्बा कद, गेहुँआ रंग, काली आँखें और कमर तक लटकते लम्बे बाल I उस एकटक देखते हुए, जैसे ही नंदनी ने देखा, उसने अपनी नज़रें फेर लीं और कोई गीत गुनगुनाता हुआ दूसरे कमरे में चला गयाI
दोपहर को तन्मय ने स्कूल से वापिस आते हुए राघव को कहा,
रघु, तू घर जा, मुझे कहीं और जाना है I
कहाँ जा रहा है ?
कुछ काम है I
मुझसे बहाने बनाने की ज़रूरत नहीं है I तू मुझे सच बता सकता है I
मैं उस कूरियर कंपनी जा रहा हूँ, जहाँ से वो पार्सल आया था I
तू पागल हो गया है, अंकल को पता चल गया तो तेरी खैर नहीं I
अंकल को कौन बताएगा, तू तो बताने से रहा I उसने मुस्कुराते हुए राघव को देखा तो वह कुछ नहीं बोला I
तन्मय उसे बाय ! कहकर ऑटो में बैठने लगा तो वह भागता हुआ उसके साथ आकर बैठ गया I तन्मय ने उसे ख़ुशी से गले लगा लिया I
प्रिया अपने एन.जी.ओ. में बैठकर कुछ ज़रूरी फाइल्स देख रहीं है I तभी उसे एक वर्कर ने आकर बताया कि कोई प्रतीक अरोड़ा उससे मिलने आए हैं I उसने उसे अंदर भेजने के लिए कह दिया I कुछ मिनट बाद एक लम्बे कद, साँवले रंग का आदमी, जिसकी उम्र लगभग 38 या 40 के आसपास होगी, अंदर आया और प्रिया के सामने रखी कुर्सी पर बैठ गया I प्रिया ने उसे हाथ मिलाते हुए अपने बारे में बताया तो वह टेबल पर रखें पानी का गिलास पीते हुए बोला,
जी बताए, मैं आपके लिए क्या कर सकता हूँ I
उसने मोबाइल से एक फोटो दिखाते हुए कहा "यह मेरे पति है, जतिन I उसने उसे गौर से देखते हुए कहा,
इनकी जासूसी करनी है I
इनके बारे में सारी खबर चाहिए और हाँ, आगे यह किसी औरत के साथ दिखते हैं तो तुम मुझे फ़ोन करोंगे, मैं खुद इन्हे रंगे हाथ पकड़ूँगी I
ठीक है, पर आपको मेरे काम की फीस तो पता है न,
उसने ड्रावर से 20,000 रुपए निकाले और उसे पकड़ा दिए I बाकी काम होने के बाद I
काम खत्म कब समझूं?
जिस दिन मैं तुम्हें पूरी पेमेंट दे दूंगी I प्रतीक मुस्कुराया और वहाँ से चला गया और प्रिया के चेहरे पर एक कुटिल मुस्कान आ गई I
कूरियर कंपनी पहुँचने के बाद तन्मय और राघव ने वहाँ बैठे एक कर्मचारी से पूछा तो उसने बताने से साफ़ इंकार कर दिया I उसने फ़िर दूसरे कर्मचारी से पूछा तो उसने भी कुछ कहने से मना कर दिया I दोनो दोस्त एक-एक करके सभी कर्मचारी के पास जाते रहें, मगर उन्हें निराशा ही हाथ लगी I थकहारकर दोनों कंपनी के बाहर बैठ गए I तनु अब क्या करना है?तभी अभिमन्यु का फ़ोन आया तो उसने उसे झूठ कह दिया कि स्कूल में मैच प्रैक्टिस हो रहीं हैं I "चल, घर चलते हैI"
तू चला जा,
समझा कर, अगर अंकल को पता चल गया तो क्या होगा I
मैं यहाँ से वो अड्रेस पता किए बिना नहीं जाने वाला I उसने विश्वास के साथ कहा I
पर यह होगा कैसे कोई भी तो हमें घास नहीं डाल रहा, हम उल्लुओं की तरह इधर-उधर घूम रहें हैं I
मुझे सोचने दें, कुछ न कुछ तो करना ही पड़ेगा I उसने गंभीरता से जवाब दिया और राघव उसकी शक्ल देखकर समझ गया कि उसके मन में ज़रूर कोई न कोई खिचड़ी पक रहीं है और वह अपने तनु को अच्छे से जानता है कि जब वह कुछ सोच लेता है तो उसे करकर ही दम लेता है I
शिवांगी की पूरी टीम योगेश की खोज में लगी हुई है, मगर उन्हें अभी तक इस दिशा में कोई सफलता नहीं मिली है I जहाँ पर उसे पकड़ने गए थें, वो वहां से भी भाग निकला हैI अब उसका स्केच जहांगीरपुरी इलाके में लगा दिया गया ताकि कहीं से भी उसकी कोई खबर मिल जाएI रुद्राक्ष ने परेशान होते हुए कहा,
शिवांगी हमें किसी भी हाल में उन किडनैपरो तक पहुँचना पड़ेगा, वरना कमिश्नर मेरी जान को आफ़त मचा देगा I एक नैना का केस और उसके साथ वो बिश्नोई वाला केस चल रहा है I मेरा तो सिर घूम रहा है I सर, कमिश्नर सिद्धार्थ को इस केस में इन्वॉल्व करने की बात कर रहें थें I
अगर केस सॉल्व नहीं हुए तो वो कर सकते हैं I
हमें जल्द ही एक फाइल तैयार करके कमिश्नर को देनी पड़ेगीI
तभी हरिलाल बोल पड़ा,
सर, वो हमारे एक खबरी ने योगेश की सीलमपुर इलाके में होने की खबर दी हैI दोनों ने यह सुना तो अपनी टीम के साथ बाहर निकल गएI इस दफा तो वो पकड़ा ही जाना चाहिएI तभी आगे के लिए कोई लीड मिलेगीI
कंपनी के बाहर बैठे तन्मय के चेहरे पर मुस्कान आ गई और वह राघव के कान में कुछ फुसफुसाने लगा I
तुझे लगता है, यह आईडिया काम करेगा?
कोशिश करने में क्या जाता है I उसने विश्वास के साथ जवाब दिया I
अगर यह आईडिया काम नहीं आया तो तू वापिस मेरे साथ घर चलेगाI प्रॉमिस करI
ठीक है, निकल लेंगेI उसने उससे हाथ मिलाते हुए कहाI