Mafia's unconditional Love - 5 The_sweet_girl द्वारा लघुकथा में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • स्वयंवधू - 31

    विनाशकारी जन्मदिन भाग 4दाहिने हाथ ज़ंजीर ने वो काली तरल महाश...

  • प्रेम और युद्ध - 5

    अध्याय 5: आर्या और अर्जुन की यात्रा में एक नए मोड़ की शुरुआत...

  • Krick और Nakchadi - 2

    " कहानी मे अब क्रिक और नकचडी की दोस्ती प्रेम मे बदल गई थी। क...

  • Devil I Hate You - 21

    जिसे सून मिहींर,,,,,,,,रूही को ऊपर से नीचे देखते हुए,,,,,अपन...

  • शोहरत का घमंड - 102

    अपनी मॉम की बाते सुन कर आर्यन को बहुत ही गुस्सा आता है और वो...

श्रेणी
शेयर करे

Mafia's unconditional Love - 5

Hospital

क्रिस्टल का काफी खून बहे चुका था जिसका कारण उसे ब्लड की काफी जरूरत थी

इसलिए नर्स जाकर क्रिस्टल के लिए ब्लड लेने गई थी

मगर तभी वो भागते हुए आती है

और डॉक्टर से कहती है

नर्स: डॉक्टर,,डॉक्टर ..ब्लड बैंक मैं a positive ब्लड नही है

उसकी बात सुनके डॉक्टर भी चिंता मैं आ जाते है

वो ऑपरेशन थियेटर से बाहर आते है

और एलेन को देख कहते है

डॉक्टर: आप उस लड़की के क्या लगते है

एलेन : मैं उसका प्रोफेसर हूं

डॉक्टर : ohh... No .. अब हम क्या करे

उसकी बात सुनके एलेन कहता है

क्या हुआ है डॉक्टर क्रिस्टल ठीक तो है न

डॉक्टर : actually , हमारे ब्लड बैंक मैं a positive blood nahi hai

इसलिए हमे तुरंत ब्लड का इंतजाम करना होगा

तब तक वहा पर केविन और डेनियल आ चुके थे

वो डॉक्टर बात सुन डेनियल डॉक्टर से कहता है

डॉक्टर आप क्रिस्टल का ऑपरेशन स्टार्ट मैं ब्लड का इंतजाम करता हु

उसकी बात सुन कहते है

सॉरी but जब तक ब्लड इंतजाम नहीं होगा तब तक हम कुछ नहीं कर सकते पर्सेंट का काफी ब्लड लॉस हो चुका जो भी करिए जल्दी करिए

तो डॉक्टर कहते हैं ठीक है यहां पर किसी किसी का ए पॉजिटिव ब्लड है ही नही

एलेन जब सुनता है कि एक पॉजिटिव ब्लड है तो वह कहते हैं आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है मेरे ब्लड ए पॉजिटिव भी है

उसकी बात सुन डॉक्टर उससे लेकर चल जाते हैं

वही डेनियल अपने खास आदमी को फोन करके ब्लड का इंतजाम करने को कहता है

वही केविन भी अपने खास आदमी को फोन कर रहा था वह बहुत ज्यादा हाइपर हो चुका था वह ऑपरेशन थिएटर के अंदर शीशे की वाल से क्रिस्टल को देख रहा था

उसकी आंखों मै आसू थे

वह अपने एक राइट हैंड को कॉल करके कहते हैं पता लगाओ किसने मेरी क्रिस्टल की हालत करने की जरूरत की है

अगर उसका पता नहीं चला तो आज तुम जिंदा नहीं बचोगे

कुछ देर बाद वहां पर एथेन भी आ जाता है वह भी क्रिस्टल के बारे में सोच सोच कर बहुत परेशान हो गया था

वो भी ro Raha tha

एथेन और क्रिस्टल बचपन के दोस्त हैं एथेन क्रिस्टल को अपनी बहन जैसा मानता था

1 घंटे बाद

Allen blood donate karke bahar aata hai

वह थोड़ा कमजोर लग रहा था वह जाकर एथेन के बाजू में बैठ जाता है

एथेन उसे देखकर उसके लिए कुछ जूस वगैरा लेने चला जाता है

केविन एलेन को देखकर कहता है

Thank you so much tumne jo kiya hai na uske liye बहुत-बहुत shukriya

तभी उसका ध्यान उसके चेहरे पर जाता है उसे देख एक उसे किसी की याद आ जाती है मगर अपने ख्याल को झटका वह फिर से ऑपरेशन थिएटर की लाइट बंद होने का इंतजार कर रहा था

इसी तरह शाम होने लगी थी

कुछ देर बाद ऑपरेशन खत्म होता है डॉक्टर बाहर आ जाते है

केविन उनके पास जाकर क्रिस्टल की हालत पूछता है तो डॉक्टर कहते हैं

Doctor : उनकी हालत पहले से ठीक है फिक्र मत कीजिए सुबह तक होश आ जाएगा

मगर हां उनके पैर फ्रैक्चर हो गया है तो उसको ठीक होने में शायद एक महीना शायद उसे भी जायदा

उसके बाद सुनकर केविन अपना सर हिला देता है

वह एथेन को क्रिस्टल के पास छोड़ केविन और डेनियल वहा से कहीं निकल जाते हैं

एक सुनसान फैक्ट्री

अंदर से एक दिल दहला देने वाली आवाज सुनाई दे रही थी

अंदर का नजारा कुछ ऐसा था कि दो आदमी जमीन पर पड़े थे उन दोनों को देखकर बताया जा सकता था कि हम दोनों को कितना टॉर्चर किया गया

सामने डेनियल और केविन सोफे पर बैठे हुए थे

केविन बहुत गुस्से में था वह अपनी सूट की जैकेट निकलते हुए खड़ा होता है और अपने शर्ट की स्लिप फोल्ड करने लगता है

वह टाइम दिखने में एक हॉलीवुड हीरो से काम नहीं लग रहा था

बट इस टाइम उसकी हर एक चीज करने में एक डेंजरस wibe जरूर निकल रही थी

वह दोनो आदमी के पास जाकर अपने हाथों में लिया बेल्ट से मारना चालू करता है

वह दोनों आदमियों के पैर पर पहले गोली लगी हुई थी इसके कारण वह बहुत ज्यादा दर्द से तड़प रहे थे उनकी हालत पर किसी को भी दया आ सकती थी

केविन बोलता है किसके कहने पर तुमने किया

बोलो बोलो नहीं तो आज तुम लोगों की जान ले लूंगा मैं

तभी वह वह आदमी अपनी जबान नहीं खोलते

केविन उन दोनों को देखकर इंप्रेशन भी था इतना टॉर्चर करने के बाद भी वह आदमी अपने मालिक का नाम बता नहीं रहे थे

इसलिए उसका गुस्सा और बढ़ता जा रहा था वह पास में रखा एक छोटा सा चाकू उठना है और एक आदमी की गर्दन पकड़ उसे इतना तेज दबाता है की जिस कारण उसकी चिक निकल जाती है

वही उसे आदमी की इतनी जोर से सीखने की आवाज सुनकर भी किसी को भी कोई फर्क नहीं पड़ता मगर जो उसके साथ ही था उसकी यह हालत देखकर डर जाता है

बहुत डर भरी नजरों से उसे तरफ केविन के तरफ देख रहा था

तब भी केविन बिना किसी बात की परवाह किए

जिस आदमी की उसने गर्दन पकड़ रखी थी उसकी जबान पकड़ के काट देता है

यह नजारा देखा दूसरा आदमी तो बेहोश होते-होते बचता है वही वह आदमी जितनी भयानक चिला रहा था कि किसी की भी रूह कप जाए

केविन अब दूसरे आदमी की तरफ बढ़ने लगता है तो वह बोलने लगता है मुझे मत मारिए मैं बताता हूं किसने कहने पर मैंने किया

वही पहला आदमी अभी भी चिला रहा है जिसके कारण केविन इरिटेट हो रहा था

वह अपनी गन निकाल के सीधा उसे आदमी के सर पर गोली मारता है

केविन दूसरे आदमी की तरफ देखने लगता है तो वह तुरंत बोलता है व्हाइट टाइगर उन्होंने आपकी भतीजे को मरने के लिए हमें भेजा था

वह आपकी कमजोरी जान चुके थे इसलिए उन्होंने आपकी भतीजी क्रिस्टल कमाने के लिए भेजा था मेरी कोई गलती नहीं है

प्लीज मुझे जाने दीजिए अब तो मैंने आपको बता दिया ना

Please please vahan se jaane ke liye Jaise hi uthata hai

Ki तभी केविन उसके सिर के बीचों बीच गोली मर देता है

वह अपने आप से कहता है व्हाइट टाइगर रेडी रहो इसका हिसाब तुमसे सूट समेट लिया जाएगा

वह डेनियल की तरफ देख कर कहता है तू मिलन के बारे में सब कुछ पता करो मुझे ऐसा क्यों लगता है कि मैं उसको जानता हूं शायद वह वही है

उसकी बात सुनकर डेनियल कहते हैं तुम्हें सच में लगता है वही हो सकता है

लग तो रहा है पता करो ।।।

और वो दोनो हॉस्पिटल के लिए निकल जाते है

बाय बाय ❤️🙏😜

आज का एपिसोड कैसा लगा कमेंट और रेटिंग देकर बताना