Mafia's unconditional Love - 3 The_sweet_girl द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • स्वयंवधू - 31

    विनाशकारी जन्मदिन भाग 4दाहिने हाथ ज़ंजीर ने वो काली तरल महाश...

  • प्रेम और युद्ध - 5

    अध्याय 5: आर्या और अर्जुन की यात्रा में एक नए मोड़ की शुरुआत...

  • Krick और Nakchadi - 2

    " कहानी मे अब क्रिक और नकचडी की दोस्ती प्रेम मे बदल गई थी। क...

  • Devil I Hate You - 21

    जिसे सून मिहींर,,,,,,,,रूही को ऊपर से नीचे देखते हुए,,,,,अपन...

  • शोहरत का घमंड - 102

    अपनी मॉम की बाते सुन कर आर्यन को बहुत ही गुस्सा आता है और वो...

श्रेणी
शेयर करे

Mafia's unconditional Love - 3

💛 Next day 💛
क्रिस्टल अपने रूम में फोन उसे कर रही थी तभी वहां पर केबिन आता है और उससे बालों को ऐसा छोड़ मोबाइल चलाते वह अपना कर ना मिला देता है


केविन उसके पास जाकर उसका मोबाइल छीन के बेड पर फेंक देता है और उसके बालों को पकड़ उसके ऊपर स्प्रिंकल करने लगता है जिससे उसके बालों का पानी सब जगह गिरने लगता है


केविन पिस्टल को वहीं छोड़ हेयर ड्रायर लाकर उसका बाल सुखाने लगता है

और उसे कहते हैं नीचे डायनिंग एरिया में आने का

डायनिंग एरिया में

केविन क्रिस्टल के लिए खाना सर्व कर रहा था

फिर वह एक दूसरे को खाना खिलाने लगते हैं

तभी पीछे से आकर कोई क्रिस्टल को गले लगा लेता है

जिसे केविन उस शख्स को घूरने लगता है

जो पीछे खरा था

वो है ethan जोकि क्रिस्टल का बेस्ट फ्रेंड है

ये एक gay है

ये क्रिस्टल की उमर के है

वही क्रिस्टल उसे देख खुश होते हुए कहती है

तुम अग्ये ethan pata hai meri ... वो आगे कुछ बोलती

उसे पहले ethan bolta hai

तुमने कॉलेज मैं फिर से लड़ाई कर ली है

और कॉलेज के प्रिंसिपल को चेंज कर दिया गया है

उसकी बात सुनके

क्रिस्टल अपना मुंह बनाकर पूछती है ये बात तुम्हे कैसे पता चली

उसकी बात सुन ethan मेरे कुछ जासूस कॉलेज मैं भी है

तो प्लीज यार थोड़ा तो मेरी इजात कर

उसकी बात सुनके क्रिस्टल कहती है tu रुक मैं अपना बैग लेके आती हूं


वो अपना बैग लेने चली जाती है

तब वो केविन की traaf देखता है

तो जोकि उसे घूर रहा था

Ethan उसको गुस्से मैं देख कर अपने आश पास एक डेंजरस वाइब आराही थी

इस लिए वो उसे थोड़ा दूर खरा हो गया

केविन उसे एक नजर देख बोलता है


क्रिस्टल का ध्यान रखना कोई भी लड़का उसके करीब ना आने पे
और कोई भी गड़बड़ी हो तो मुझे फोन करना इतना बोलकर वह अंदर चला जाता है नीचे क्रिस्टल आती है वह दोनों कॉलेज के लिए निकल जाते हैं

💛(कॉलेज मैं)❤️

क्रिस्टल और एथन क्लास मैं बैठे अपने प्रोफेसर के आने का इंतजार कर रहे थे

तभी एक हैंडसम से लड़का जिसकी उम्र 24 करीब लग रही थी

जहा सारी लड़कियों का ध्यान जहा बाते करने मैं था बट उसको लड़के देख सब का ध्यान उस तरफ चल गया था

क्रिस्टल बस अपनी पढ़ी मैं ध्यान से दे रही थी

उसे इन सब चीजों मैं कोई इंटरेस्ट नहीं था

लड़का : हेलो! स्टूडेंट्स मैं आपका न्यू प्रोफेसर हूं

तो आज की क्लास शुरू करते है

( थोरी देर बाद ) मुझे नहीं पता प्रोफेसर क्या पढ़ा रहे क्युकी मैं खुद स्कूल मैं हूं 😜😊

अपनी क्लास खत्म कर वो लड़का बोलता है

मेरा नाम alen हैं अगर किसी को कोई भी डाउट हो तो मुझसे पूछ सकते है

बाय द वे इस क्लास हेड किसे बनया गया

उसकी बात सुन सभी क्रिस्टल का नाम लेते है

Alen: Krystal aap mere cabin mai aakar Sara syllabus mujhe de dijye

और वो इतना बोल वहा से चला जाता है

टाइम skip

Krystal alen के केबिन से बाहर अति है तो सामने ethan उसे वही मिल जाता है

Ethan; क्या कहे रहा था ये प्रोफेसर

क्रिस्टल: कुछ नही बस सिलेबस मागा था तो मैंने दे दिया

अच्छा हुआ कुछ नहीं किया नहीं तो तेरे अंकल मुझे जमीन के अंदर गढ़ देते हैं

क्रिस्टल उसकी बात सुनकर हंस देती है वैसे तूने कोई प्लान सोचा है

अंकल को पाटने के लिए

उसकी बात सुन ethan अपने मन मैं

जब एक दूसरे से दोनों ही प्यार करते हैं मगर हम लोग से क्यों कहते हैं खुद जाकर एक दूसरे कहे

फिर कुछ सोच कर


Ethan : हां मैंने सोचा है

क्रिस्टल: (एक्साइटेड होकर) क्या??

Ethan: तू उन्हे ने सेड्यूस कर

क्रिस्टल: hmm

कुछ और सोचते है घर चल कर

ये कहे कर वो अपनी कार के तरफ चली जाती है

वही ethan को कोई घर पर काम था इसलिए वह अपने घर चला जाता है

कुछ घंटे बाद

रास्ते मे

एलेन अपने घर जा रहा था तभी उसकी नजर एक कार पर जाती है जिसके एक्सीडेंट हो गई थी


वह उसे कर को देखते ही पहचान जाता है क्योंकि यह कार क्रिस्टल की थी क्योंकि यह बहुत ज्यादा लग्जरियस थी


वह तुरंत क्रिस्टल के पास जाता है और उसे अस्पताल ले जाता है और उसका फोन ले जो फर्स्ट नंबर डायल किया गया था उसे पर कॉल कर देता है


Allen: सर आप क्रिस्टल के गर्डियन लगते हैं तो जल्दी से सिटी हॉस्पिटल आ जाइए उसका बहुत बड़ा एक्सीडेंट हुआ है


उसकी बात इस समय केविन से हो रही थी

वही केविन क्रिस्टल की एक्सीडेंट होने की बात सुन वो पूरी तरह सुनके सदमे मैं चला गया था

वो और डेनियल साथ मैं हॉस्पिटल पहुंचते हैं


बाय बाय ❤️

आज के लिए इतना ही रेटिंग और कमेंट करना मत भूलिएगा