Mafia's unconditional Love - 2 The_sweet_girl द्वारा लघुकथा में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • स्वयंवधू - 31

    विनाशकारी जन्मदिन भाग 4दाहिने हाथ ज़ंजीर ने वो काली तरल महाश...

  • प्रेम और युद्ध - 5

    अध्याय 5: आर्या और अर्जुन की यात्रा में एक नए मोड़ की शुरुआत...

  • Krick और Nakchadi - 2

    " कहानी मे अब क्रिक और नकचडी की दोस्ती प्रेम मे बदल गई थी। क...

  • Devil I Hate You - 21

    जिसे सून मिहींर,,,,,,,,रूही को ऊपर से नीचे देखते हुए,,,,,अपन...

  • शोहरत का घमंड - 102

    अपनी मॉम की बाते सुन कर आर्यन को बहुत ही गुस्सा आता है और वो...

श्रेणी
शेयर करे

Mafia's unconditional Love - 2

Car में केविन क्रिस्टल का हाथ दबाया था जिस हाथ से क्रिस्टल ने मियां को मारा था केविन क्रिस्टल से बच्चे जायदा दर्द हो रहा है क्या ??

क्रिस्टल :नहीं अंकल

लुइस मैंशन

क्रिस्टल को बहुत भूख लगी थी इसलिए केबिन उसके लिए है उसका फेवरेट फूड कोक कर रहा था

वही क्रिस्टल अपने रूम में फ्रेश हो रही थी

जब क्रिस्टल के मॉम दाद की डेथ हुई थी उसे टाइम क्रिस्टल से 6 साल की थी

तब से ही kevin ने संभालता आया था और उसके बटलर अंकल जो कि उसे घर में सबसे बुजुर्ग थे

केविन नहीं लुइस एंटरप्राइजेज को अच्छे मुकाम तक लेकर ग

Louis enterprise देश की जानी-मानी कंपनी बनी थी

क्रिस्टल को आज भी यादें कैसे केबिन उसकी केयर आज तक करता आया है

इसीलिए उसके लिए केबिन के लिए दिल में बहुत सॉफ्ट कॉर्नर है वह उसका कभी छोड़कर जाना नहीं चाहती

केविन उसके दिल का वह हिस्सा है जो एक बार चला गया तो कभी जी नही पाएगी

क्रिस्टल केबिन से बहुत प्यार करती है मगर उसने यह बात केविन को बतियी नहीं है

यह सब बात सोचते सोचते कि नीचे डायनिंग एरिया की तरफ आती है जहा केविन उसके लिए प्लेट में खाना सर्व कर रहा था

क्रिस्टल जाकर अपनी चेयर पर बैठ जाती है और साथ में केबिन को भी अपने बाजू वाले चेयर पर बैठा देती है और उसे अपने हाथों से खाना खिलने लगती है

ये सब उनके नॉर्मल है क्युकी वो दोनो साथ है बचपन से

केबिन को खाना खिला रही थी तभी एक केविन की उम्र का ही एक लड़का आता है जो दिखने में हैंडसम तो था मगर केविन से कम

वह क्रिस्टल के बाजू वाले चेयर पर बैठते हुए कहते हैं लिटिल sis अकेले-अकेले खा रही हूं

डेनियल bro आपको पूछने की जरूरत नहीं है

Ayeye साथ मैं मिलकर लंच करते है

डेनियल भी उनके साथ बैठ कर लंच करने लागत है

थोरी देर बाद

डेनियल और केविन कुछ इंपॉर्टेंट बात डिस्कस कर रहे थे वही क्रिस्टल टीवी देखते देखते so गई थी

तभी डेनियल का इंपॉर्टेंट फोन कॉल आता है जिसे अटेंड करने के लिए चला जाता है

वही केविन का ध्यान क्रिस्टल के ऊपर जाता है जो की sofa per so चुकी थी

इसलिए वो उसे गोद मैं उठा कर उसके रूम में लेजता है

क्रिस्टल का बेड रूम 🪟🪟

केविन रूम आकर क्रिस्टल को आराम से बेड पर सुला देता है

फिर अच्छे से उसे ब्लैंकेट कवर कर देता है

कुछ मिनट तक उसको निहारने के बाद केविन उसके माथे को चूम ❤️ वो रूम से बाहर चला जाता है

नीचे हाल मैं

डेनियल sofa पर बैठा wine पी रहा था तो केविन भी उसके बाजू मैं बैठते हुए बोलता है

केविन : पता नही यार वो दिन कब आएगा जब मैं अपनी प्रिंसेस को प्रपोज करुगा

डैनियल : मैं तो कहता हूं तू उसके बर्थडे वाले दिन पर प्रपोज कर दे

वैसे भी वो तुझे पसंद करती है

केविन: hmm 🤔 शायद तु ठीक कहे रहा है

क्रिस्टल के बर्थडे पर मैं उसे प्रपोज कर दुगा

वो चाहे हा कहे या ना

वो सिर्फ मेरी है

इस टाइम केविन की आखों मैं जुनून देख रहा था

क्रिस्टल को अपना बने का

वही डेनियल अपने मन मन दुआ कर रहा था की क्रिस्टल केविन को एक्सेप्ट कर ले

नही तो ये जुनून कब पागल पान मैं बदल जाए इसका कोई भोरोशा नही

यह सोचते हुए डेनियल लुइस मैंशन से निकल गया ।

बाय बाय ❤️

आज के लिए इतना ही बाकी कल के एपिसोड मैं
और अपना रेटिंग और कमेंट करना मत भूलिए गा 🙏🙂