Mafia's unconditional Love - 1 The_sweet_girl द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • स्वयंवधू - 31

    विनाशकारी जन्मदिन भाग 4दाहिने हाथ ज़ंजीर ने वो काली तरल महाश...

  • प्रेम और युद्ध - 5

    अध्याय 5: आर्या और अर्जुन की यात्रा में एक नए मोड़ की शुरुआत...

  • Krick और Nakchadi - 2

    " कहानी मे अब क्रिक और नकचडी की दोस्ती प्रेम मे बदल गई थी। क...

  • Devil I Hate You - 21

    जिसे सून मिहींर,,,,,,,,रूही को ऊपर से नीचे देखते हुए,,,,,अपन...

  • शोहरत का घमंड - 102

    अपनी मॉम की बाते सुन कर आर्यन को बहुत ही गुस्सा आता है और वो...

श्रेणी
शेयर करे

Mafia's unconditional Love - 1

Louis enterprises

Meeting room

चारो तरफ बहुत डेंजरस था ।

केविन सबको घूर रहा था क्योंकि कुछ लोगों के लापरवाही के चलते एक डील लोगों के हाथों से निकले हुए बच्ची थी

केविन अभी कुछ आगे बोलता उससे पहले ही उसकी खास आदमी शेर अंदर आता है और उसके कान में जाकर बोलता है

सर योर neice is a facing some trouble in university

Kevin :okay

और सब की तरफ देखकर बोलता है जिन-जिन लोगों ने इस प्रोजेक्ट में लापरवाही की है और इस बात पर थी वह सब इस कंपनी से फायर होते हैं

यह बोलकर वहां से चला जाता है

इन यूनिवर्सिटी

Principal cabin

सर इस लड़की ने मेरा पूरा लंच का ब्रेक पूरा बेकार कर दिया

इस बेवकूफ है की वजह से मेरा पूरा टाइम खराब हो गया

प्रिंसिपल यह तुम्हारा यूनिवर्सिटी है तुम्हारा घर नहीं था थोड़ा तहजीब से बात करो

बाजू में खड़ी लड़की जिसका नाम मियां था वह क्रिस्टल से बहुत जलती थी

क्योंकि क्रिस्टल से पहले वह यूनिवर्सिटी सबसे खूबसूरत लड़की थी और उसका पापा भी जितना पावर नहीं रखते जितना क्रिस्टल के अंकल सकते थे

मियां एस यह लड़की झूठ बोल रही है मेरे को उसने सबके सामने थप्पड़ मारा

क्रिस्टल से यह क्या बेहद की हरकत कर रही हो तुम वह आगे कुछ बोल पाते उससे पहले केविन अंदर आता है

प्रिंसिपल सर आप यहां

Kevin principle ko ignore karte hue sidha rishte ke pass jakar bolata hai what happen baby ( बच्चा)

केविन प्यार से क्रिस्टल को बेबी बुलाता था

क्रिसमस को सारी बात बता देती है वह अपना खाना लेकर जब कैंटीन में बैठकर खाने जा रही थी तब मियां जानबूझकर सारा खान उसकी ड्रेस पर गिरा देती है जिससे वह गुस्से में आकर क्रिस्टल मियां को थप्पड़ मार देती है

Uncle kya Maine galat Kiya yah kam

केविन: no बिल्कुल सही किया

केविन प्रिंसिपल को देखकर मैंने इसलिए नहीं इतने सारे पैसे भर यूनिवर्सिटी में इतने सारे डोनेशन दिए है यूनिवर्सिटी को

प्रिंसिपल सॉरी सर मुझे नहीं पता था कि आपकी neice है

आइंदा से का तुम्हारा यह गलती हुई ना तो यही यूनिवर्सिटी को मैं बर्बाद करने में 1 मिनट नहीं लगाऊंगा आज के बाद में इस यूनिवर्सिटी में आने की कोई जरूरत नहीं है

शेर जो उसके पीछे था उसका कुछ इशारा करता है जिसका चेहरा तुरंत ही एक कॉल करता है और उसके मियां के डेट को पूरी तरह कंपनी में लॉस करने को कह देते हैं

Kevin क्रिस्टल को देखकर बच्चे लेट'एस गो होम

यह सुनकर कृष्ण तुम्हें मान जाती है वह किसके साथ चली जाती है वही प्रिंसिपल विचार अपना पसीना पूछते रह जाता है

भाई डरे पर क्यों न केविन से कोई आम आदमी थोड़ी है वह माफिया किंग है

Hello guys aapko meri wali pasand aaegi ummid Karti hun main aapko bata deti hun

यह फैमिली इटली में रहती है लुइस फैमिली मैंने यह इमेजिनेशन है और यह सब जो है यह सब यह इंडिया का नहीं है तो आप प्लीज ऐसा मत कीजिएगा कहिएगा की यह चाचा और प्रिंस तो यह लोगों का कोई ब्लड का रिलेशन नहीं है तो आप प्लीज मुझे hate मत देना

आशा करुंगी कि आप लोग मेरे को अच्छी खासी रेटिंग दोगे मैं आगे जल्दी इसके न्यू एपिसोड अपलोड करूंगी...!