The Author Devjit फॉलो Current Read ऐसे बरसे सावन - 25 By Devjit हिंदी प्रेम कथाएँ Share Facebook Twitter Whatsapp Featured Books सुरेश डाकू इश्क में तबाही एक सच्ची प्रेम कहानी नीला ने धीरे-धीरे सुरेश की तस्वीर को अपने हाथों में थामते हु... लाइफ़ स्टाइल लाइफ़स्टाइल--- लाइफ़स्टाइल: स्वस्थ, खुश और संतुलित जीवन की स... मेरे इश्क में शामिल रूहानियत है - 46 एपिसोड 46 — “वक़्त की कलम और अधूरी रूह”(कहानी: मेरे इश्क़ मे... एक रात :एक किशोर की खामोश चीख # वो रात: एक किशोर की खामोश चीख**एक साहित्यिक संस्मरण**## प्... The Risky Love - 41 उबांक गायब होकर सबके वार से बच रहा था , लेकिन सभी आदिवासी क... श्रेणी लघुकथा आध्यात्मिक कथा फिक्शन कहानी प्रेरक कथा क्लासिक कहानियां बाल कथाएँ हास्य कथाएं पत्रिका कविता यात्रा विशेष महिला विशेष नाटक प्रेम कथाएँ जासूसी कहानी सामाजिक कहानियां रोमांचक कहानियाँ मानवीय विज्ञान मनोविज्ञान स्वास्थ्य जीवनी पकाने की विधि पत्र डरावनी कहानी फिल्म समीक्षा पौराणिक कथा पुस्तक समीक्षाएं थ्रिलर कल्पित-विज्ञान व्यापार खेल जानवरों ज्योतिष शास्त्र विज्ञान कुछ भी क्राइम कहानी उपन्यास Devjit द्वारा हिंदी प्रेम कथाएँ कुल प्रकरण : 27 शेयर करे ऐसे बरसे सावन - 25 (2.6k) 2.3k 5.4k 1 अधीरा का मूड ठीक देखकर अभिराम कहता है मेरे पास तुम्हारे लिए एक ऑफर हैं.... मुझे मुर्गा बनना देखना चाहती हो या एक नया " एडवेंचर एंड फन प्लाजा" खुला हैं वहां पर चलोगी ?? अधीरा - एक्साइटमेंट में....चलो... अभी तो आपको माफ कर दिया....पर दुबारा से मेरी दी हुई चीजे नहीं खोना .... फिर मुस्कुराते हुए वैसे कब ले चल रहे हो भाई ? " एडवेंचर एंड फन प्लाजा" में मेरी फ्रेंड्स वीकेंड पर वहां घूमने गयी थी वे लोग उस जगह की बहुत तारीफ कर रहीं थीं ....मुझे भी जाना हैं l तभी उनके घर पर डॉक्टर मीरा की एंट्री होती है..... मीरा - नमस्ते अंकल ,आंटी जी हेल्लो अभी, फिर मुस्कराते हुए और अधीरा, कहां जाने की तैयारी हो रही हैं ? अधीरा - दी, इस संडे मैं और भाई " एडवेंचर एंड फन प्लाजा" जाने की सोच रहे हैं .... आप भी चलिए बहुत मजा आएगा l मीरा - चलो ठीक है ,मैं कोशिश करती हूँ l अधीरा - कोशिश नहीं पक्का चलना है l मीरा - ठीक है, इमर्जेंसी नहीं होगी तो पक्का चलेंगे l अगले दिन ऑफिस में स्वस्तिक अभिराम से - अरे यार, संडे को चल कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं l अभिराम - नहीं यार मेरा पहले से ही प्लान हैं " एडवेंचर एंड फन प्लाजा" जाने का l अधीरा , मैं और मेरी एक फ्रेंड भी जा रही हैं l स्वस्तिक - " एडवेंचर एंड फन प्लाजा" अरे यार 25 दिसम्बर 2022 को ही तो इसकी ओपनिंग हुई है बहुत ही फेमस हो गया है कुछ ही दिनों में....मैं भी चलूँ क्या तेरे साथ l अभिराम - ठीक हैं....अगर मीरा को प्रॉब्लम नहीं हुई तो तू चल सकता है l स्वस्तिक - मीरा को प्रॉब्लम नहीं हुई से तेरा क्या मतलब है.... कहीं इश्क़ विश्क का चक्कर तो नहीं है ? अभिराम - ऐसा कुछ भी नहीं है....वो सिर्फ मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं.... इसलिए उसके सामने ऐसी वैसी हरकत मत करना....अगर कुछ भी गडबड की उसके सामने फिर तू देख लेना l स्वस्तिक - हाँ दोस्त....बहुत अच्छे से समझ गया कुछ भी गडबड नहीं करूंगा पर ,पहले पूछ तो ले उससे मैं आ सकता हूं या नहीं l अभिराम मीरा को फोन करके पूछता है - क्या प्लान किया कल चलना हैं कि नहीं ? मीरा - हाँ, आ रही हूँ.... मुझे मेरे हॉस्पिटल से ही 11 बजे पीक कर लेना तब तक मेरा कुछ जरूरी काम हैं मैं उसे खत्म कर लुंगी l अभिराम - ok, done एक और बात पूछना था तुमसे मीरा - बोलो अभिराम - मेरा एक फ्रेंड हैं वो भी आना चाहता है हमारे साथ.... तुम्हें कोई प्रॉब्लम तो नहीं होगी l मीरा - मुझे क्या प्रॉब्लम हो सकती है....बल्कि तीन की जगह चार लोग होंगे तो और भी ज्यादा मजा आएगा l अभिराम - ओके ठीक हैं.... फिर कल रेडी रहना चलने के लिए....बाय l अभिराम स्वस्तिक से - कल तू सीधे मेरे घर आ जाना.... वहीं से साथ में ब्रेकफास्ट करके ... 11 बजे मीरा को हॉस्पिटल से पीक करके "एडवेंचर एंड फन प्लाजा" के लिए निकलेंगे l स्वस्तिक - ओके डन अगले दिन स्वस्तिक अभिराम के घर पहुंच जाता है वहीं पर सबके साथ नाश्ता करता हैं फिर तीनों अपनी कार से मीरा के हॉस्पिटल पहुंचते हैं l अभिराम मीरा को कॉल करता हैं तो मीरा पार्किंग एरिया में आ जाती हैं फिर कार में बैठती हैं और सबको हैलो बोलती हैं l फिर चारों "एडवेंचर एंड फन प्लाजा" के लिए निकल जाते हैं l रास्ते में अभिराम.... स्वास्तिक और मीरा का एक दूसरे से परिचय करवाता है तो अधीरा कहतीं हैं .... भाई आप गाड़ी चलाने पर ध्यान दीजिए .....मैं स्वास्तिक भैया का परिचय करवाती हूँ l फिर हंसते हुए मीरा दी यह हैं स्वास्तिक जी ,भाई के बहुत अच्छे दोस्त दोनों ने साथ में ही एनडीए की ट्रेनिंग की तब से ही इनकी दोस्ती बरकरार हैं.... और इनका जबलपुर में ट्रांसफ़र 3 महीने पहले ही हुआ है और ये अपनी बटालियन में ही रहते हैं और अभी सिंगल हैं l स्वास्तिक भाई ,अब आप मेरी प्यारी डॉक्टर मीरा दी से मिल लीजिए....नाम से ही पता चल गया होगा आपको की यह डॉक्टर हैं और हमारे लिए बहुत ही खास l स्वास्तिक बहुत धीरे से - लगता हैं अब ....ये हमारी भी खास बनने वालीं हैं l अधीरा - कुछ कहा क्या आपने ? स्वास्तिक - मैं तो कह रहा था डॉक्टर्स से दूर ही रहना चाहिए.....नहीं तो पता चले हमें भी अपना मरीज़ बना ले l मीरा - सोss फनी ऐसे ही बातें मस्ती करते वे सब "एडवेंचर एंड फन प्लाजा" पहुंच जाते है....अभिराम पार्किंग एरिया में कार को पार्क करता हैं....फिर वे सभी एंट्रेंस गेट की तरफ बढ़ते है....अभिराम ने पहले ही ऑनलाइन टिकट बुक कर ली थी इसलिए वे टिकट की लाइन में लगने से बच जाते हैं l अभिराम टिकट चेक करने वाले को मोबाइल पर अपनी टिकट दिखा देता है जिससे उन्हें आसानी से एंट्री मिल जाती हैं l अंदर बहुत सारे गेम्स है सभी लोग बहुत ही एन्जॉय करते हैं l अधीरा तो हर गेम्स के बहुत ही मजे लेती हैं ....इस बीच स्वास्तिक मीरा को एमप्रेस करने में लगा रहता है....आखिर उसका दिल जो आ गया है उस पर l वहाँ पर खाने पीने की भी कई शॉप हैं .....गेम के बीच ब्रेक लेकर वे लोग कुछ खाते पीते हैं.....और एक दूसरे से बातें करते रहते हैं l इसी बीच अभिराम अधीरा से पूछता है अब बताओ तुम्हें कौन सा झुला झुलना है l इस पर अधीरा कहती है - अब मुझे रोलर कोस्टर पर झूलना हैं l मीरा - ना बाबा....मैं तो नहीं झूलूंगी उस पर....तुम लोग जाओ और मजे करो l स्वास्तिक - आप नहीं चलोगी तो कोई बात नहीं .....मैं आप को कंपनी देने के लिये रुक जाता हूँ l अभिराम तुम अधीरा के साथ इन्जॉय करो तब तक मैं मीरा जी से पहचान बढ़ाता हूँ l अधीरा - हाँ भाई....आप मीरा दी से बात करो तब तक हम "रोलर कोस्टर" का मजा लेते हैं और सिर्फ बातें ही मत करते रहना हमारी वीडियो भी बना लेना इसलिए हमारे साथ "रोलर कोस्टर" तक चलिए और वहीं पर बातें करते रहना l अभिराम और अधीरा दोनों "रोलर कोस्टर" पर बैठ जाते हैं शुरुआत में जब "रोलर कोस्टर" शुरू होता है तब स्वास्तिक कुछ देर उनका वीडियो बनाता है l मीरा को हंसते हुए उनको एन्जॉय करते देख कहता है आपके दांत बड़े ही खूबसूरत हैं असली तो हैं न l मीरा - क्या मतलब तुम्हारा ? स्वास्तिक - जी आप तो डॉक्टर हैं न क्या पता दांत टेढ़े मेढ़े होंगे तो आपने सेट लगवा लिए होंगे l मीरा - क्या कुछ भी बकते हो....काट कर दिखाऊ असली हैं या नकली पता चल जायगा l To be continued...... ‹ पिछला प्रकरणऐसे बरसे सावन - 24 › अगला प्रकरण ऐसे बरसे सावन - 26 Download Our App