ऐसे बरसे सावन - 11 Devaki Ďěvjěěţ Singh द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • Reborn to be Loved - 4

    Ch - 4 पहली मुलाकातपीछले भाग में आपने पढ़ा.…शीधांश सीधा कार...

  • बीच के क्षण

    अध्याय 1: संयोग बारिश की हल्की-हल्की बूँदें कैफ़े की खिड़किय...

  • My Devil Hubby Rebirth Love - 46

    अब आगे थोड़ी देर बाद कार आके  सिंघानिया विला के बाहर रुकी रू...

  • 16 साल बाद तलाक

    मेरा नाम रश्मि है. मेरी शादी एक बहुत अच्छे घर में हुई थी. मे...

  • जंगल - भाग 3

     -------------"मुदतों बाद किसी के होने का डर ---" कौन सोच सक...

श्रेणी
शेयर करे

ऐसे बरसे सावन - 11

अधीरा उन लड़कों से कुछ बोलती उससे पहले ही अभिराम वहां पहुंच जाता है l

और उन लड़कों से - ( रोबिली आवाज में) हां भाई ,क्या कोई दिक्कत है ?

(उसकी रौबीली आवाज सुनकर) लड़के सहम जाते हैं और कहते हैं , "नहीं भाई साहब कोई दिक्कत नहीं है और तुरंत वहां से खिसक लेते हैं l"

उस वक़्त अभिराम के मन मे उन लड़कों को लेकर बहुत गुस्सा था पर वह माहौल की नजाकत देखते हुए कोई तमाशा नहीं करना चाहता था l


रात्री के समय जब सारा शहर रोशनी से जगमगा रहा था वहीं अभिराम के मन में स्वरा की याद सता रही थी

दिन में स्वरा को एकान्त और इतने करीब पाकर भी वह कुछ नहीं बोल पाया था जिसके लिए वह खुद को कोसने में लगा था l

लेकिन वह साथ में यह भी सोच रहा था ,अच्छा हुआ की मैंने उसे वहां कुछ नहीं बोला वर्ना बात बनने से पहले ही बिगड जाती l

हो सकता है थप्पड़ से गाल लाल कर देती या गालियों की बौछार कर देती, तब तो प्यार शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाता l

वैसे भी पहले उसका सम्मान ज्यादा जरूरी है ,और रही मेरे प्यार की बात तो उसका यूं बार बार मेरी आँखों के सामने आना लगता है , जैसे वही मेरी शोलमेट है l


दिवाली के दिन शाम के समय स्वरा अपने परिवार के साथ लक्ष्मी गणेश जी का पारंपरिक तरीके से पूजन कर इको फ्रेंडली दिवाली मनाते हैं l

दूसरी तरफ अभिराम का परिवार भी लक्ष्मी गणेश जी की पूजा करते हैं l और उसके बाद अपने पड़ोसियों के साथ मिठाई का आदान प्रदान कर सबको दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं l अधीरा और अभिराम खूब सारे पटाखे चलाते हैं और दिवाली एंजॉय करते हैं l

दिवाली की छुट्टियों के बाद - दिवाली की छुट्टियों के बाद-

स्वरा की माँ - छुट्टियों ने तो सबका मन बिगाड़ दिया है न तो उठने का सही टाइम टेबल हैं न खाने-पीने का, इन सबके चक्कर मे मेरा घर का सारा शेड्यूल बिगड़ गया है l

स्वरा उठो बेटा, तुम्हारी छुट्टियां खत्म हो गई है ,कॉलेज नहीं जाना क्या ?

स्वरा - माँ प्लीज, थोड़ा और सोने दो ना

माँ - बिल्कुल , सो लो , मेरा प्यारा बच्चा पर , एक नजर जरा घड़ी पर भी तो डाल लो

स्वरा घड़ी देखते हुए हे भगवान ! साढ़े सात बज गए आज तो पक्का कॉलेज देर से पहुंचेंगे माँ, आपने हमें पहले क्यों नहीं उठाया ?

6 बजे से तो उठा रही हूँ पर आप उठे तब ना वैसे भी हमसे बहस करने से अच्छा है की आप जल्दी जा कर तैयार हो जाइए l

स्वरा मुह बनाते हुए सीधे वासरूम की तरफ भागती हैं और जल्दी जल्दी तैयार होती है l

स्वरा कॉलेज में अपने दोस्तों से मिलकर बहुत खुश होती हैं सभी एक दूसरे को अपने अनुभव सुनाते हैं और बहुत मजे करते हैं l

लास्ट पीरियड में स्वरा के लिए प्रिन्सिपल का मैसेज आता है जिसमें उन्होंने स्वरा और निखिल को मिलने के लिए अपने ऑफिस में बुलाया होता है l

स्वरा और निखिल दोनों आपस में बात करते हुए प्रिसिंपल से मिलने उनके ऑफिस की तरफ
जाते हैं l

क्रमश :
देवकी