इश्क़ होना ही था - 7 Kanha ni Meera द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • My Wife is Student ? - 25

    वो दोनो जैसे ही अंडर जाते हैं.. वैसे ही हैरान हो जाते है ......

  • एग्जाम ड्यूटी - 3

    दूसरे दिन की परीक्षा: जिम्मेदारी और लापरवाही का द्वंद्वपरीक्...

  • आई कैन सी यू - 52

    अब तक कहानी में हम ने देखा के लूसी को बड़ी मुश्किल से बचाया...

  • All We Imagine As Light - Film Review

                           फिल्म रिव्यु  All We Imagine As Light...

  • दर्द दिलों के - 12

    तो हमने अभी तक देखा धनंजय और शेर सिंह अपने रुतबे को बचाने के...

श्रेणी
शेयर करे

इश्क़ होना ही था - 7

** ओम नमः शिवाय **




** इश्क़ होना ही था part-7 **


अभी तक हमने देखा की अक्षत दिया के पास जा ही रहा तभी वहा शिव आ जाता है और अक्षत जा कर पूछता उसे पहले ही वो जाकर दिया को अपने साथ डांस करने के लिए पूछ लेता है...

अक्षत शिव को दिया के पास देख कर अपनी जगह पर ही रुक जाता है...

" क्या तुम मेरे साथ डांस करोगी...? "

शिव बोलता है...

दिया भी मुस्कुरा के शिव के साथ डांस करने के लिए चली जाती है और अक्षत सिर्फ उन दोनों को ही देख रहा था...

अक्षत जल्दी से मिताली को एक मेसेज कर देता है , क्युकी मिताली और नितिन का डांस पहले से ही तैयार था । इस वजह से मिताली वहा नहीं थी...

तभी शिव के फोन में एक कॉल आता है और शिव बात करने के लिए दूर जाता है...

" हा बोलो मीतू... "
शिव बोलता है...

" मुझे एक काम है तुम मेरे पास आओ और तुम्हारे साथ अहाना को भी लेके आना... "

मिताली बोलती है...

शिव तभी वहा अक्षत के पास जाकर उसे अहाना के बारे में पूछता है तो वो एक लड़की के सामने इसारा कर देता है...

शिव जल्दी से अहाना के पास जाता है...

" आप अहाना हो ...? "

शिव बोलता है...

" हां ... "

अहाना बोलती है...

" हमें मिताली ने बुलाया है... "

शिव बोलता है वो दोनों मिताली के पास चले जाते है...

अक्षत सीधा दिया के पास जाता है...

" क्या हम साथ में डांस कर सकते है ...? "

अक्षत बोलता है...

दिया आस पास देखती है तो उसे शिव अहाना के साथ जाते हुए देखती है...

" शिव और अहाना को मिताली ने बुलाया है... "

अक्षत बोलता है तो दिया भी उसके साथ डांस करने के लिए हा कहती है...

अक्षत और मिताली ने मिल कर ही आरुष को कपल डांस करवाने के लिए कहा था और आरुष को ही दिया और अक्षत का एक और अलग से डांस करवाने के लिए भी बोला था...

अक्षत तभी आरुष को इसारा करता है और दोनों डांस करने लगते है...

शिव और अहाना मिताली के पास जा रहे थे और शिव बार बार अहाना को देख रहा था और इसी वजह से अहाना थोड़ा अजीब महसूस कर रही थी पर वो कुछ नहीं बोलती...

मिताली जो आपने कमरे में ही बैठी होती है...

" बोलो मीतू क्या काम था... "

शिव मिताली के पास बेठ कर बोलता है...

" पहले तुम दोनों बैठो फिर में बताती हु.... "

मिताली बोलती है...

मिताली जा कर पहले दरवाजा बंध करती है और फिर दोनों के सामने आ कर बेठ जाती है....

अक्षत और दिया की सारी बात उन दोनों को बताती है और उन दोनों को भी मदद करने के लिए कहती है...

" अरे पर मुझे क्यों ये बात अक्षत ने नहीं बताई... "

शिव बोलता है...

" सायद वो तुम यहाँ आओ फिर बताना चाहता हो ...? "

मिताली बोलती है...

" हा पर तुम अक्षत को मत बताना की मुझे पता है... "

शिव बोलता है...

" जाओ अब तुम दोनों भी डांस करने के लिए.... "

मिताली बोलती है...

शिव और अहाना सब के पास जाते है और तभी शिव अहाना के सामने देखता है...

" अब हम दोनों ही है तो...? "

शिव बोलता है...

अहाना भी समज जाती है की शिव क्या कहना चाहती है...

तभी शिव आपना हाथ आगे बढ़ाता है और तभी अहाना भी उसका हाथ पकड़ कर सबके साथ डांस करने लगते है...



*****

मिताली , दिया और अहाना तीनो पहले ही पालर आ गए थे और अभी तक वो तीनो तैयार भी हो गए थे...

" शिव कहा पर हो...? "

मिताली गुस्से में बोलती है...

" अरे हम निकल चुके है... "

शिव बोलता है...

" अरे भाई जल्दी कर मीतू गुस्से में है... "

शिव बोलता है...

" अब में इसे हवाई जहाज तो नहीं बना सकता ... "

अक्षत भी चीड़ कर बोलता है...

मिताली ने 10 मिनिट में ही 10 से ज्यादा बार कॉल कर दिया था...

शिव और अक्षत भी अब मिताली से परेशान हो चुके थे..

" मिताली वो लोग आ रहे थे तुम इतना क्यू गुस्सा कर रही हो... "

दिया बोलती है...

" अरे नितिन और उनकी फेमेली वाले निकल चुके है... "

मिताली बोलती है...

" तुम परेशान मत हो हम समय पर पहोच जायेगे... "

दिया बोलती है...

वो तीनो पलार के बहार ही खड़े होते है...

तभी एक कार आती है और उन तीनो से थोड़ी ही दूर रुक जाती है...

अक्षत और शिव बहार आते है...

" अरे इतनी देर लगती है क्या ...

मेरा संगीत आज ही है और मुझे लागत है तुम दोनों भूल चुके हो... "

मिताली गुस्से में बोलती है...

" अरे मेरी प्यारी बहना,कूल... कूल...

आज बहोत ट्रैफिक था इसी वजह से... "

शिव बोलता है...

सब शिव और मिताली को ही देख रहे थे और अक्षत पर किसका दयान ही नहीं था जो सिर्फ एक बाजु ही देख रहा था...

जब शिव का दयान अक्षत पे जाता है , तो वो उसकी नजरो का पीछा करता है...

" बस अब क्या तुम क्या उसे खा ही जाओगे... "

शिव धीरे से अक्षत के कान में बोलता है...

अक्षत जो दिया को ही देख रहा था और जब शिव का अक्षत पर दयान जाता है तो वो अक्षत को बोलता है और ये सुन कर अक्षत भी आजु बाजु देखने लगता है...

शिव की नज़र भी एक बार अहाना पर चली जाती है , पर जब अहाना की नजर भी शिव से मिलती है , तो वो दूसरी तरफ देखने लगता है...

" चलो अब जल्दी चलते है ... "

शिव बोलता है और सब कार में बैठ ने लगते है...


" दिया को क्या अक्षत के दिल की बात जान पायेगी ...? "

" अब क्या शिव अक्षत की मदद करेगा ...? "

" क्या सब टाइम से संगीत में पहोच पाएंगे...? "


ये जाने के लिए बने रहिये मेरे साथ ....

इश्क़ होना ही था ....
अगर मेरी कहानी आपको पसंद आये तो मुझे कमेन्ट कर के जरूर बताना ...

इश्क़ होना ही था का part - 8 आपके सामने 8 October को आ जायेगा ...