a stranger books and stories free download online pdf in Hindi

अनजाना सा राही

अनजाना सा राही
 
 
मैंने अपने दुःखो को बहुत करीब से देखा है
मैं तुम्हारे अंदर खुद को तलाशने
की असीम कोशिश मे कामयाब रहा
मुझे तुम्हारे अंदर थोड़ा मैं दिखा
बस और क्या मेरे दुःखो ने तुम्हारे अंदर पनाह लेना चाहा
ताकी मुझे मिल सके थोड़ी राहत
मैं अपने स्वार्थ के पीछे ना जाने
कब तुम से प्रेम कर बैठा मुझे पता ही नहीं चला
तुम वास्तव मे बहुत खूबसूरत हो
चेहरे से ही नहीं अपने ह्रदय से भी
मैं तुमसे ये बार-बार कहना चाहता था
मेरा ह्रदय पहले से बहुत कठोर हो चूका है
पर ना जाने तुमसे बात करते वक़्त ये कठोरता
मोम के भाती पिघल जाती थी
ये मोम पिघलते हुए,मेरे ह्रदय पर ना जाने
कब तुम्हारे नाम की आकृति बना गया मुझे पता ही नहीं
मुझे माफ करना मैं तुमसे प्रेम करते हुए
अपने ह्रदय को पत्थर के भाती कठोर रखना चाहता हूँ
ताकी मेरा दुःख तुम तक ना पहुंच सके
मैं तुमसे बात करते हुए, तुम्हें स्वतंत्र देखना चाहता हूँ
ताकी तुम मेरे प्रेम के प्रतिबंध मे ना बँधी रहो
मैं नहीं चाहता तुम कभी रोओ मेरे लिए
मैं तुमसे प्रेम करना चाहता हूँ
मगर खुद पे लगे प्रतिबंधो के
कारण तुम्हें पीड़ित नहीं करना चाहता
मैं तुम्हें स्वतंत्र देखना चाहता हूँ।
 

अन्य रसप्रद विकल्प

शेयर करे

NEW REALESED