अनजाना सा राही DINESH KUMAR KEER द्वारा बाल कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • भूत सम्राट - 6

    अध्याय 6:  कंकाल-गजसमय: रात्रि 08:15 PMअविन की आँखों के सामन...

  • Adhura sach...Siya - 2

    एक अधूरा सच… सिया। क्या था सिया का ये अधूरा सच? सिया घर से त...

  • त्रिशा... - 20

    "अरे वाह!!!! तुम्हारे जन्मदिन की तैयारी तुम्हारे शादी के पहल...

  • ट्रिपलेट्स भाग 3

    ट्रिपलेट्स भाग 3लेखक राज फुलवरेअध्याय 6 : जब आईने आमने-सामने...

  • रॉ एजेंट सीजन 1 - 5

    जगह ___ pok जाली दस्तावेज बना कर अजय सिंह और विजय डोभाल दोनो...

श्रेणी
शेयर करे

अनजाना सा राही

अनजाना सा राही
 
 
मैंने अपने दुःखो को बहुत करीब से देखा है
मैं तुम्हारे अंदर खुद को तलाशने
की असीम कोशिश मे कामयाब रहा
मुझे तुम्हारे अंदर थोड़ा मैं दिखा
बस और क्या मेरे दुःखो ने तुम्हारे अंदर पनाह लेना चाहा
ताकी मुझे मिल सके थोड़ी राहत
मैं अपने स्वार्थ के पीछे ना जाने
कब तुम से प्रेम कर बैठा मुझे पता ही नहीं चला
तुम वास्तव मे बहुत खूबसूरत हो
चेहरे से ही नहीं अपने ह्रदय से भी
मैं तुमसे ये बार-बार कहना चाहता था
मेरा ह्रदय पहले से बहुत कठोर हो चूका है
पर ना जाने तुमसे बात करते वक़्त ये कठोरता
मोम के भाती पिघल जाती थी
ये मोम पिघलते हुए,मेरे ह्रदय पर ना जाने
कब तुम्हारे नाम की आकृति बना गया मुझे पता ही नहीं
मुझे माफ करना मैं तुमसे प्रेम करते हुए
अपने ह्रदय को पत्थर के भाती कठोर रखना चाहता हूँ
ताकी मेरा दुःख तुम तक ना पहुंच सके
मैं तुमसे बात करते हुए, तुम्हें स्वतंत्र देखना चाहता हूँ
ताकी तुम मेरे प्रेम के प्रतिबंध मे ना बँधी रहो
मैं नहीं चाहता तुम कभी रोओ मेरे लिए
मैं तुमसे प्रेम करना चाहता हूँ
मगर खुद पे लगे प्रतिबंधो के
कारण तुम्हें पीड़ित नहीं करना चाहता
मैं तुम्हें स्वतंत्र देखना चाहता हूँ।