जहाँ चाहे वहाँ रहा neena asrani द्वारा लघुकथा में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

जहाँ चाहे वहाँ रहा

क छोटे से गांव में पति पत्नी रहे करते थे

उनके पास उनकी अपनी जमीं थी और वो खेति करके अपना गुजरा करते

उस गांव का जमींदार बहुत जालिम था और किसानों को फसल बौहट कम कीमत देता था

दोनो पति पत्नी का गुजरा तो ठीक चल रहा था। लेकिन उनको अपने बच्चों की चिंता थी वो ये ही सोचते थे कि जब उनके बच्चे होंगे तब वो उन्हें अच्छी जिंदगी कैसे देंगे

एक दिन उस गांव में एक आदमी आया और किसानों की हाल देख कर बहुत उदास हुआ

उसके किसानों को बताया कि थोड़े दूर फसल बेचेने से उन्हें अच्छी कीमत मिलेगी

पति पत्नी ने सोचा क्यों ना हम फसल वहां बेचे तो अच्छे पैसे मिल जाएंगे

जमींदार ने सोचा आज ये जाएंगे कल दोस्री जाने लगेंगे तो उसकी कमाई रुक जाएगी तो उसकी पति पत्नी को जाने की अनुमति नहीं दे

कुछ दिन बाद अनहोने अपनी जमीं बेच दे। और कुछ पैसे से हमें गांव के तरफ चल पड़े

चलते चलते रात हो गई। और जो खाना अपने साथ लाए वो अपने साथ आए जैसे आए द कककर एक पेड़ के नीचे लेट गए। एस पेड में एक तोता रहता था जो बोलता भी था। तोते ने उन्हें दोनो को देका और कहा मेरा एक काम करोगे तो मैं तुम्हें बहुत सारे पैसे दूंगा। पति पत्नी दार गए और वो कुछ नहीं पाए

टोटे ने बोला डरो मत तुम्हें सिर्फ पेड़ के तहनी लाने वाली होगी

लेकिन जब भी वह किसी पेड़ की शाखा को तोड़ता तो वह शाखा और मजबूत हो जाती। इस तरह वह टहनी नहीं तोड़ सका इसलिए वह अपनी पत्नी के पास आया और कहा कि वह टहनी नहीं तोड़ सकता।

उसकी पत्नी बहुत समझदार थी उसने उसे मिट्टी का तेल दिया

एक आग, शायद एक टहनी बची है और हम तोते को दे देंगे। पति ने उस पेड़ पर तेल डालकर आग लगा दी। जैसे ही पेड़ में आग लगी, उस पेड़ में रहने वाला एक जादूगर जल गया।

तभी तोता अपने रूप में आया और उसने दोनों से कहा कि मैं एक राजकुमार हूं। इस जादूगर ने अपने जादू से मुझे तोता बना दिया

और वह मेरी राजकुमारी से शादी करना चाहता था। पर तुम दोनों ने मुझे बचा लिया

तुम दोनों मेरे महल में पधारो और तुम्हारी हर मनोकामना पूरी होगी

उस दिन के बाद पति-पत्नी वहीं रहने लगे।

बाद में दो बच्चों को जन्म दिया

और वे सुखमय जीवन व्यतीत करने लगे

एक आग, शायद एक टहनी बची है और हम तोते को दे देंगे। पति ने उस पेड़ पर तेल डालकर आग लगा दी। जैसे ही पेड़ में आग लगी, उस पेड़ में रहने वाला एक जादूगर जल गया।

तभी तोता अपने रूप में आया और उसने दोनों से कहा कि मैं एक राजकुमार हूं। इस जादूगर ने अपने जादू से मुझे तोता बना दिया

और वह मेरी राजकुमारी से शादी करना चाहता था। पर तुम दोनों ने मुझे बचा लिया

तुम दोनों मेरे महल में पधारो और तुम्हारी हर मनोकामना पूरी होगी

उस दिन के बाद पति-पत्नी वहीं रहने लगे।

बाद में दो बच्चों को जन्म दिया

और वे सुखमय जीवन  जिया