एहसास है जिंदगी...... TULSI RAM RATHOR द्वारा कविता में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

एहसास है जिंदगी......

1. खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी है।

2. जिंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ,
पर किसी की मजबूरी का नहीं,
अगर जिंदगी मौका देती है,
तो धोखा भी देती हैl

3. कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से,
बस उन्हें ख़ूबसूरती से निभाना सीखो।

4. जो बदला जा सके उसे बदलिये,
जो बदला न जा सके उसे स्वीकारिये,
और जो स्वीकारा ना जा सके,
उससे दूर हो जाइए,
लेकिन खुद को खुश रखिए,
वह भी एक बड़ी जिम्मेदारी है।

5. एक खूबसूरत एहसास है जिंदगी,
एक खुली किताब है जिंदगी,
जिंदगी जरा सही से जी कर तो देखो,
एक अनसुनी हकीकत है जिंदगी।

6. जिंदगी में किसी से उम्मीद नहीं रखनी चाहिए,
जो कि धोखा मनुष्य नहीं देता,
बल्कि उनकी वो उम्मीदें धोखा देती है,
जो वह दूसरों पर रखता है l

7. मिली थी जिन्दगी किसी के काम आने के लिए,
पर वक्त बित रहा है,
कागज के टुकड़े कमाने के लिए। 

8. जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा,
याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा। 

9. एक पल के लिए मान लेते हैं कि,
किस्मत में लिखे फैसले बदला नहीं करते,
लेकिन आप फैसले तो लीजिए,
क्या पता किस्मत ही बदल जाए। 

10. काबिल लोग ना तो किसी से दबते है
और ना ही किसी को दबाते हैं,
जवाब देना उन्हें भी खूब आता है,
पर कीचड़ में पत्थर कौन मारे,
ये सोचकर चुप रह जाते हैं।

 

"हम सोचते थे ज़िन्दगी बदलने में बहुत समय
लगेगा !
पर क्या पता था बदलता हुआ समय ज़िन्दगी
बदल देगा !!"

2. "अपनी ज़िन्दगी में वही इंसान कामयाब है !
जिसे टूटे को बनाना और रूठें को मनाना आता
हैं !!"

3. "जिन्हें किसी चीज़ का लालच नहीं होता है !
वो ज़िन्दगी में अपना काम बहुत ज़िम्मेदारी से
करते हैं !!"

4. "अगर आपमें अहंकार है और आपको बहुत गुस्सा
आता है !
तो ज़िन्दगी में आपको किसी और दुश्मन की कोई
ज़रूरत नहीं !!"

5. "ज़िन्दगी जिन्हें खुशी नहीं देती !
उन्हें तजुर्बे बहुत देती है !!"

6. "ज़िन्दगी में आदमी को केवल अमीर नहीं होना
चाहिए !
उसके पास ज़मीर भी होना चाहिए !!"

7. "अपनी ज़िन्दगी में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद
करो !
जिनका दिल चेहरे से ज़्यादा खूबसूरत हो !!"

8. "अपनी ज़िन्दगी से मैं बहुत ख़ुश हूँ !
क्योंकि मुझे सपनो से ज़्यादा अपनों की फ़िक्र
है !!"

9. "हर रिश्ते का नाम हो ये ज़रूरी तो नहीं !
कुछ बेनाम रिश्ते रुकी हुई ज़िन्दगी को सांसे दें
जाते हैं !!"

10. "कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता है !
पर कोई निखर जाता है तो कोई बिखर जाता
है !!"

11. "ज़िन्दगी की हक़ीक़त बस इतनी सी है दोस्तों !
इंसान पल भर में याद बन जाता है !!

12. "तूफ़ान का आना भी बहुत ज़रूरी है ज़िन्दगी में !
पता तो चलता है कौन हाथ पकड़े रहता है कौन
छोड़ देता है !!

13. "ज़िन्दगी में इतनी शिद्दत के साथ अपने किरदार
को निभाओ !
कि पर्दा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहें !!"

14. "ज़िन्दगी में मित्र और चित्र अगर दिल से
बनाओगे !
तो उनके रंग ज़रूर निखर कर आएंगे !!"

15. "ज़िन्दगी जीने के लिए नज़रो की नहीं !
नज़ारो की ज़रूरत होती है !!"

16. "अपनी ज़िन्दगी को अक्सर वही लोग बदलते हैं !
जिन्हें दुनिया कुछ करने काबिल नहीं
समझती !!"

17. "हमें अपनी ज़िन्दगी में अक्सर वही चीज़े पसंद
आती हैं !
जिनका मिलना बहुत मुश्किल होता है !!"

18. "इतना आसान नहीं होता जीवन का किरदार
निभा पाना !
इंसान को बिखरना पड़ता है रिश्तों को समेटने
के लिए !!"

19. "नाराज़गी कभी वहाँ मत रखिये !
जहाँ आपको बताना पड़े कि आप नाराज़ हो !!"

20. "तुम्हारी यादों से है मेरी ज़िन्दगी में रौनक !
इसलिए अपनी नहीं तुम्हारी ज़िन्दगी की दुआ
करते हैं !!"

 

 AUTHOR - DR. T.R. RATHOR

9799637127