मुस्कान - एक अधूरी प्रेम कहानी - 26 DINESH DIVAKAR द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • I Hate Love - 11

    दिव्या की बात सुनाने नहीं नहीं मैं ठीक हूं ,,,इसकी कोई जरूरी...

  • My Devil CEO

    तो चलिए शुरू करते है लखनऊ जिसको आप सभी उत्तर प्रदेश की राजधा...

  • प्यार तो होना ही था

    रूचि  .. रूचि  ... मेरी बात तो सुनो बेटा , मैं तुम्हारे भले...

  • आशा की किरण - भाग 2

    अरे, कौफी कहां है, मां?’’ रचना ने आवाज लगा कर पूछा, ‘‘यहां त...

  • शक्तिपुंज

    पृथ्वी से बहुत दूर,क्रॉडियम - पृथ्वी से अलग एक खूबसूरत दुनिय...

श्रेणी
शेयर करे

मुस्कान - एक अधूरी प्रेम कहानी - 26

हैप्पी- आप मेरी मर्जी के बिना वो सब करोगे क्या

दिनेश- नहीं बाबा मैं तो मजाक कर रहा था मैं आपको टच भी नहीं करूंगा आप की मर्जी के बिना

हैप्पी- सच्ची में

दिनेश- हा सच्ची में... किस्सी भी नहीं दूंगा आपको

हैप्पी- किस्सी तो चाहिए वह भी फोरहेड पर

दिनेश- ना कुछ नहीं मिलेगा आपको

हैप्पी- ओके फिर आऊंगी ही नहीं

दिनेश- अब टाइम खतम हो गया बच्चू

हैप्पी- अच्छा

दिनेश- मजाक कर रहा था

हैप्पी- पता है मुझे

दिनेश- पहले आपके फोरहेड में किस करूंगा फिर धीरे-धीरे नीचे जाऊंगा आपके होठों की तरफ फिर.....

हैप्पी- बस बस

दिनेश- आप खुद बोलोगे आ जाओ जान

हैप्पी- नहीं चैट पर अलग बात है जब फेस टू फेस की बात होती है तब........

दिनेश- समझ गया अजनबी की तरह मिलेंगे

हैप्पी- अब मुंह क्यों फुला लिए

दिनेश- मुझे पता है आप उसे ही किस दोगे मुझे नहीं

हैप्पी- ऐसा क्यों बोल रहे हो किसी को नहीं दूंगी आपके सिवा

दिनेश- हा हा बोलने में क्या जाता है

हैप्पी- आप खुद भी नफरत करने लग जाओगे मेरी हालत देख कर... कोई और क्या करेगा मेरे साथ कुछ

दिनेश- प्यार में हालत नहीं देखा जाता हैप्पी

हैप्पी- यह भी बोलने की बात है

दिनेश- मैं आपको बस देखना चाहता हूं कि आप अभी ठीक हो या नहीं न्यू लाइफ मिली है आपको

हैप्पी- मैं बात सेक* की बात कर रही हूं जब मिलूंगी तो ये सब होगा क्या... मेरी बॉडी देख पाओगे आप

दिनेश- आपकी मर्जी है हैप्पी, मैं आपको बस अभी परेशान कर रहा था

हैप्पी- इसलिए बोलती हूं शादी नहीं करनी मुझे अब

दिनेश- क्या हो गया आपको बताओ हैप्पी, मुझसे कुछ छुपा रहे हो

हैप्पी- मुझे पता है कि आप मजाक कर रहे थे बट मैं मजाक नहीं कर रही

दिनेश- क्या हो गया आपकी बॉडी को ! बहुत कुछ छुपाती हो ना मेरे से

हैप्पी- कुछ नहीं... हा बता कर परेशान नहीं करना चाहती और एक डर भी है आपको खो देने का

दिनेश- मैं आपकी लाइफ में उतना इंर्पोटेंट भी कहां जो मुझे बताओ

हैप्पी- अब यह बात बहुत आगे बढ़ गई है कि आप क्या हो मेरे लिए इसलिए अब मैं कोई सफाई नहीं दूंगी

दिनेश- हा फिर बताया करो ना सब कुछ। अपनी जान से छुपाओगे आप

हैप्पी- नहीं जिससे आप परेशान हो वह बात नहीं बता सकती आपको

दिनेश- मुझे सिर्फ सुख में शामिल नहीं होना दुख में भी होना है चलो बताओ

हैप्पी- सब कुछ बताने की हिम्मत ना पहले थी ना अब है

दिनेश- ओह मेरी हैप्पी

हैप्पी- पहले भी नहीं बताया था जब दिल में छेद की बात बतानी थी

दिनेश- यही तो आपकी गलती हैं

हैप्पी- अगर आप किसी और आईडी से मैसेज ना करते तो, मुझे पता था कि वह आप हो आपकी टाइपिंग से ही समझ गई थी

दिनेश- सच में फिर क्यों बताया मुझे वहां

हैप्पी- पता नहीं दिल में आया और बता दिया, उस दिन रो-रोकर टाइपिंग कर रही थी घर में सब रो रहे थे मुझसे रहा नहीं गया.... घर वालों ने तो रोक कर एक दूसरे से बात शेयर कर ली बट मैं अंदर ही अंदर तड़प रही थी... बहुत गिल्टी फील हुआ कि क्यों बताया नहीं बताना था 😐

दिनेश- ओह.... बताने के बाद थोड़ा राहत फील हुआ

हैप्पी- बट एक डर भी था कि आप छोड़ दोगे

दिनेश- हट पागल मुझसे जो एक बार जुड़ जाता है वह भगवान के पास जाकर ही अलग होता है मेरे से। मैं आपसे इसलिए तो बोलता रहता हूं कि आप बताओ कुछ आप बताओ, मुझे अच्छा नहीं लगता आप बस मेरे से प्यार ही करो.. हैप्पी ही रखो मुझे... मुझे आपके सारे दुखों को भी जानना है कि आप किस मुश्किल हालात से गुजर रहे हो

हैप्पी- नहीं मेरे दुख सिर्फ मेरे हैं

दिने-श चुप उस पर भी मेरा भी हक है

हैप्पी- नहीं वह मैंने नहीं दिया आपको

दिनेश- वह ऑटोमेटेकली मिल गया है मुझे अब चलो बताओ

हैप्पी- खाना खाओ जाओ और नहा लो

दिनेश- फिर वादा करो बताओगे

हैप्पी- नहीं बताना यार

दिनेश- बाय मैं सोने चला फिर मुझसे दिल से जान नहीं मानते

हैप्पी- आपको लगता है आपके ऐसा करने से मैं बता दूंगी तो सॉरी बॉस मैं कुछ नहीं बताऊंगी अब जाओ नहा लो खाना खा लो तब मैसेज करना नहीं तो मैसेज ही मत करना, मुझे फिर बात नहीं करनी.. रही बात आपको जान मानने की तो आपको कभी ट्रस्ट नहीं होगा

दिनेश- जब तक बताओगे नहीं तब तक नहीं खाऊंगा

हैप्पी- ओके फिर तब तक मैसेज भी नहीं करना मुझे

दिनेश- मैं मजाक के मूड में नहीं हूं

हैप्पी- मैं भी नहीं... नहाओ और खाना खाकर मैसेज करो

दिनेश गुस्से में सो गया इधर हैप्पी कुछ देर बाद मैसेज करती हैं

हैप्पी- नहा लिए क्या! बताओ भी नहा लिया या नहीं.. ओके मतलब आप नहीं सुनेंगे मेरी बात ठीक है आपने मेरा प्यार देखा है मेरी जिद नहीं 3 बजे तक वेट करूंगी आपके मैसेज का उसके बाद जो होगा देखा जाएगा

दिनेश 3 बजे से पहले मैसेज करता है

दिनेश- सुबह से अच्छा नहीं लग रहा था अभी 1 बजे बेड पर लेटा हूं तो उठने का मन नहीं हो रहा अजीब सा लग रहा है मैं सो गया था मम्मी का फोन आया तो देखा आपका मैसेज आया है भूख नहीं लग रहा है मैं सो रहा हूं शायद अच्छा लगे बॉडी भी गरम हो गया है

हैप्पी यह सुनकर नाराज हो गई और बोली अब कभी नहीं बोलूंगी आपको कुछ भी करने के लिए बाय 😐

यह कहकर हैप्पी ने दिनेश को ब्लॉक कर दिया वही दिनेश भी हैप्पी से नाराज होकर सो जाता है लेकिन वह ज्यादा देर तक हैप्पी से नाराज नहीं रह पाता शाम के 5 बजे हैप्पी को दूसरी आईडी से मैसेज करता है

दिनेश- चल अब नाटक बंद कर नाराज मैं हूं मनाने के बदले खुद ही ब्लॉक कर के बैठी हो 🙄

जिस पर हैप्पी बोलती हैं- मैंने मना किया था ना मत करो मेरे से बात.... हेलो कुछ बोलो ना... ओके मैं यह एप्स डिलीट कर रही हूं.... जो मर्जी करो बाय

दिनेश- वेट वेट बात क्यों नहीं कर रहे थे

हैप्पी- नहीं करनी बात🙄

दिनेश- ओहो खडूस लड़की गुस्सा नाक पर रहता है.. खुद को बड़ा गुंडा समझती हो... बट आई नो आप नारियल की तरह हो बाहर से हार्ड अंदर से कोमल और शाफ़्ट. अब कुछ बोलोगे या मुंह तोडूं आपका... कहां गई गब्बर सिंह मेरे से बात नहीं करनी तो और किससे करोगी

अगले दिन, 24 अप्रैल

अगले दिन हैप्पी का मैसेज नहीं आया दिनेश काफी देर तक वेट करता रहा फिर 2 बजे मैसेज किया हेलो साली साहिबा अपनी दोस्त को समझा दो हम उनसे बहुत नाराज हैं मनाने भी नहीं आई मैं वेट कर रहा हूं कल से 🙄

हैप्पी- कोई बात नहीं करेगा अब आपसे.. भूल जाओ और आगे बढ़ो

दिनेश- आप कौन हो मेरी हैप्पी मुझे मैसेज नहीं करेगी ऐसा हो ही नहीं सकता वह बस पागल है इसलिए नाराज हो जाती है जल्दी पर मुझे पता है पुराने दिल में भी मैं उसकी जान था और न‌ए दिल में भी मैं उसकी जान हूं बस मैडम के नखरे बहुत हैं एक बार सामने आए फिर बताता हूं

हैप्पी- अब कोई नहीं मिलेगा इसलिए टाइम वेस्ट मत करो

दिनेश- हमें "कोई" थोड़ीना चाहिए हमें तो हैप्पी चाहिए

हैप्पी- कोई हैप्पी नहीं मिलेगी अब

दिनेश- बस भी करो ना जानू इतना भी क्या नाराजगी

हैप्पी- यह नाराजगी नहीं है

दिनेश- नाराजगी नहीं फिर क्या है 🙁

हैप्पी- आप अब आगे बढ़ जाइए

दिनेश- मैं तो आपके सुख-दुख सबको जानना चाह रहा था

हैप्पी- नहीं

दिनेश- यह सब छोड़ो यह बताओ खाना खाया और दवाई ली कि नहीं

हैप्पी- पता नहीं... यार मत करो मैसेज मैं ब्लॉक कर रही हूं फिर

दिनेश- बताओ ना मैं कसम वसम नहीं देना चाहता हूं जल्दी बताओ खाना खाया या नहीं

हैप्पी- बाय

दिनेश- ब्लॉक किए तो अच्छा नहीं होगा हैप्पी प्लीज

हैप्पी- अब अच्छा बुरा कुछ नहीं देखना

दिनेश- ऐसा क्यों कह रहे हो

हैप्पी- आप जाओ

दिनेश- यही प्यार है आपका

हैप्पी- हा बाय

दिनेश- रुको बोला ना... समझ में नहीं आती बात... बिना मतलब के मुंह फुला कर बैठे हो... यह कोई बात होती है... नाराज हो तो मनाने के लिए बोलो... ऐसी भी क्या नाराजगी जान हूं पूछ लिया मैं भी तो नाराज था बट कितनी देर आपसे नाराज रह सकता हूं बस एक-दो घंटे ना बस

लेकिन हैप्पी ने दिनेश को ब्लॉक कर दिया दिनेश अपनी दूसरी आईडी से शाम को मैसेज किया

दिनेश- आपकी जीद को भी मान गया जानू वह भी आपके प्यार की तरह मजबूत है... अब जीद छोड़ो मैं हार मानता हूं सॉरी बाबा गलती हो गई माफ कर दो ना... जीद के पीछे अपनी सेहत को खराब करना अच्छी बात नहीं... मैंने बोला था खाने से नाराजगी नहीं... टाइम पर दवाई गोली खाना और अपनी फैमिली साथ हैप्पी रहना... मैं बस यही चाहता हूं और अगर मुझे छोड़कर जाने का सोच लिया है तो मेरी एक विश भी पूरी कर देना जिंदगी बहुत लंबी और कठिन है मेरी जान इसलिए इस रिश्ते में चलने के लिए एक साथी की जरूरत होती है लाइफ का यही रूल है हम कभी अकेले हैप्पी नहीं रह सकते।

मेरा क्या है आपको रोज याद करूंगा कॉलेज से आने के बाद आकर मैसेज देख लूंगा यह सोच कर कि मेरी हैप्पी ने मैसेज किया होगा तो उसके साथ बात करूंगा अपने दिल की बात बताऊंगा कोई और तो है नहीं जिससे मैं यह सब बात कर सकता हूं मैं इंतजार करूंगा आपके मैसेज का लव यू हैप्पी खाना खा लेना और दवाई भी

लेकिन हैप्पी ने कोई जवाब नहीं दिया दिनेश ने रात को फिर मैसेज किया

दिनेश- यह क्या बात हुई जानू सॉरी तो बोल रहा हूं ना.. नहीं बोलूंगा आपको कुछ बताने के लिए ठीक है लेकिन ऐसे छोड़कर ना जाओ आपको तो पता है मैं नासमझ हूं... इसीलिए कल फाइट कर लिया अब इतनी सी बात के लिए खुद भी दुख हो रहे हो और मुझे भी दुखी कर रहे हो.. ऐसा थोड़ीना होता है.. आप तो बोलते थे कि आपको मैसेज किए बिना एक पल नहीं रह सकती... फिर आज ऐसा क्यों कर रहे हो... अपने जान को रुलाने में मजा आता है आपको... रुलाओ और रुलाओ आप भी रुलाओ मुझे 🥺 कुछ बोलो भी आपका जीद हमारे प्यार से भी बड़ा है क्या🙁 क्या हुआ हैप्पी इतना भी क्या जीद यार.. छोड़ो ना बाबा गुस्सा... अब मान भी जाओ ना.. तेरे बिन नहीं लगता दिल मेरा सोनिया

लेकिन हैप्पी का कोई मैसेज नहीं आया दिनेश निराश शा बैठा हैप्पी के मैसेज का इंतजार कर रहा था... इंतजार करतें करते उसे कब नींद आ गया पता ही नहीं चला.......

लगता है हैप्पी बहुत ज्यादा नाराज हो गई है क्या दिनेश उसे मना पाएगा.......

®®®DINESH DIVAKAR "MASTER"

कमेंट करके जरूर बताइएगा कि यह भाग कैसी लगी आपको, साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर किजिए 😁 मिलते हैं अगले भाग में....... धन्यवाद 😊🤙